आम आदमी पार्टी की सरकार हटते ही दिल्ली में लंबे-लंबे पावर कट लगने शुरू हो गए हैं। पूरी दिल्ली में घंटों हो रही बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। “आप* की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी कहा कि दिल्ली के लिए भाजपा विपदा बन गई है। भाजपा के सत्ता में आने मात्र तीन दिन में ही दिल्ली का पावर सेक्टर ध्वस्त हो गया है। आम जनता के साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता भी एक्स पर ट्वीट कर इसकी शिकायत कर रहे हैं। पॉवर कट से परेशान दिल्लीवाले अब इनवर्टर खरीदना शुरू कर दिए हैं और मान रहे हैं कि इस बार चुनाव में उनसे गलती हो गई, जो वो भाजपा की सरकार ले आए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तीन दिनों में ही दिल्ली को उत्तर प्रदेश बनाना शुरू कर दिया है। अगर फरवरी में इतने लंबे-लंबे पावर कट हो रहे हैं तो जब मई, जून, जुलाई में 8.50 हजार मेगावॉट बिजली की पिक डिमांड होगी, तब क्या होगा?
*दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लोग सोशल मीडिया पर पावर कट की शिकायतें कर रहे हैं – आतिशी*
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि 8 फरवरी के बाद से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लगातार लंबे-लंबे पावर कट की शिकायत आ रही है।लोग सोशल मीडिया पर पावर कट की शिकायत कर रहे है। 9 फरवरी को मोहन गार्डन के सैनिक एनक्लेव में 4 घंटे के लिए पावर कट लगा। 8 फरवरी को आश्रम स्थित सनलाइट कॉलोनी में रात भर बिजली गुल रही। 10 फरवरी को पूर्वी दिल्ली के राधेपुर में 2 घंटे के लिए पावर कट हुआ। 10 फरवरी को केजी 2 के विकासपुरी इलाके में 4 घंटे पावर कट हुआ। 11 फरवरी को रोहतक रोड स्थित आनंद पर्वत में 2 घंटे से ज्यादा पावर कट हुआ। 11 फरवरी को मलका गंज एरिया में 5 घंटे पावर कट हुआ। 12 फरवरी को तिलक नगर में 1 घंटे का पावर कट हुआ। 12 फरवरी को उत्तम नगर के विकास नगर एक्सटेंशन में रात भर बिजली गायब रही। उन्होंने कहा कि बड़ी दिलचस्त बात है कि भाजपा के एक पदाधिकारी ने भी एक्स पर ट्वीट कर कहा कि संगम विहार इलाके में 6 घंटे से ज्यादा पावर कट हुआ।
*आम आदमी पार्टी की सरकार के हटते ही दिल्ली में गुल होने लगी बिजली – आतिशी*
आतिशी ने बताया कि पिछले तीन दिन में पावर कट के ऐसे सैकड़ों उदाहरण सामने आए हैं। दिल्ली के ईस्ट दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली, साउथ दिल्ली समेत अलग-अलग हिस्सों से लोग बीएसईएस और टाटा पावर को अपने कनेक्शन नंबर के साथ ट्वीट कर के बता रहे हैं कि उनके यहां पावर कट हो रहा है। बीएसईएस और टाटा पावर की ऐसे और कई शिकायतें पावर कट की आई हैं। मात्र 3 दिन में पावर सेक्टर, 24 घंटे बिजली आपूर्ति का ध्वस्त होना यह दिखता है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार रोजाना एक-एक घंटे पर पूरे बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर और पावर सेक्टर को मॉनिटर कर रही थी, ताकि दिल्ली की जनता को 24 घंटे बिजली मिल सके। जैसे ही आम आदमी पार्टी की सरकार गवर्नेस से हटी है, दिल्ली का पूरा पावर सेक्टर सिर्फ 3 दिन में ही ध्वस्त हो गया है।
*भाजपा की सरकार आते ही पावर कट से परेशान दिल्ली के लोग इनवर्टर खरीदने लगे हैं – आतिशी*
आतिशी ने बताया कि मुझे पूरे दिल्ली से अलग-अलग इलाकों से लोगों के फोन कॉल्स आ रहे हैं। बुधवार रात को मयूर विहार फेस 3 में बिजली कटी। वहां पर डीडीए फ्लैट का एक बहुत बड़ा इलाका है। वहां से गुरुवार को सुबह मेरे पास कई लोगों के फोन आए। उन्होंने बताया कि 10 साल के बाद वो इनवर्टर खरीद कर लाए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का बोर्ड एग्जाम है। उनकी बेटी का एग्जाम प्रभावित न हो, इससे बचने के लिए वो इनवर्टर खरीद कर लाए हैं। वहां बुधवार रात को डेढ़ घंटे से ज्यादा बिजली गुल रही। इसलिए उन्होंने इनवर्टर खरीदा। इसी तरह, भाजपा की जीत के मात्र तीन दिन के बाद ही संगम विहार, उत्तम नगर, विकासपुरी के लोग इनवर्टर खरीद रहे हैं।
*दिल्ली के लोग कहने लगे हैं कि भाजपा से सरकार नहीं चल पा रही है – आतिशी*
आतिशी ने बताया कि कई लोगों ने मुझे फोन करके बताया कि 3 दिन में ही उन्हें एहसास हो गया कि शायद हमसे चुनाव में इस बार गलती हो गई। उन लोगों ने मुझे बताया कि दिल्ली से आम आदमी पार्टी की सरकार जाते ही हमें पता चल गया है कि भाजपा से सरकार नहीं चल रही है। किसी ने मुझसे कहा कि आज तो हम इनवर्टर खरीद कर ले आए, लेकिन अभी तो फरवरी का महीना है। फरवरी के महीने में एसी-कूलर नहीं चलते हैं। अगर फरवरी के महीने में ही इतने लंबे-लंबे पावर कट हो रहे हैं तो मई, जून, जुलाई में क्या होगा, जब 8.50 हजार मेगावॉट से ज्यादा बिजली की पिक डिमांड होगी। भाजपा को सरकार चलाने नहीं आती है।
*भाजपा की 20 राज्यों में सरकार है और उन सभी राज्यों में लंबे – लंबे पावर कट लगते हैं – आतिशी*
आतिशी ने कहा कि 1993 से 1998 तक भाजपा दिल्ली की सत्ता में थी, तब भी पावर सेक्टर का बुरा हाल था। आज भाजपा की 20 राज्यों में सरकार है और उन सभी राज्यों में बिजली का यही हाल है। बहुत दुख की बात है कि भाजपा चुनाव जीतने के बाद दिल्ली को अब उत्तर प्रदेश बना रही है। जिस तरह से उत्तर प्रदेश में घंटों के पावर कट लगते है, 3 दिन के अंदर ही उत्तर प्रदेश जैसा हाल दिल्ली का हो गया है। यह शायद यही दिखाता है कि पढ़े-लिखे लोगों की सरकार, जहां अरविंद केजरीवाल एक इंजीनियर हैं, जिन्हें पावर सेक्टर चलाना आता है और दूसरी तरफ बिना पढ़े लिखे, फर्जी डिग्री और गाली-गलौज करने वालों की सरकार है। दिल्ली वाले यह अंतर 3 दिन में ही देख रहे हैं।
*मात्र तीन दिन में ही दिल्ली में पावर कट की 40 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं- आतिशी*
मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए आतिशी ने कहा कि 8 फरवरी को ही काउंटिंग के समय इन लोगों ने आदेश निकाल दिया था कि मंत्रियों के ऑफिस पर ताला लगा दो। मंत्रियों और उनके स्टाफ को सचिवालय में प्रवेश न करने दिया जाए, उनको कोई कागज और फाइल ना देखने दी जाए। इसलिए यह बिल्कुल साफ है कि 8 फरवरी से ही भाजपा खुद दिल्ली की सरकार चला रही है और उसका नतीजा दिल्ली वाले 3 दिन में ही देख रहे हैं। मात्र तीन दिन में ही पावर कट की 40 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं। दिल्लीवालों को अब साफ हो रहा है कि भाजपा की सरकार लाने का क्या मतलब है?