Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

मनीष सिसोदिया ने देशभर के कार्यकर्ताओं से ऑनलाइन संवाद में कहा, “हमारे कार्यकर्ताओं ने यह चुनाव, आंदोलन की तरह लड़ा “

  • February 12, 2025

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को पार्टी के देश भर के कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन संवाद कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से पार्टी की भविष्य की रणनीतियों की जानकारी साझा की और उनके सुझाव भी लिए। मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक तरफ़ हमारा लक्ष्य है सरकार बनाकर व्यवस्था ठीक करना लेकिन हम सिर्फ़ सत्ता के लिए नहीं आए हैं, बल्कि बदलाव के लिए आए हैं और हमें खुशी है कि देश की सबसे बड़ी पार्टी को भी आज शिक्षा – स्वास्थ्य पर बात करनी पड़ रही है। यह बदलाव की शुरुआत है। हमारी लड़ाई सत्ता पाने के लिए नहीं है, बल्कि दूसरी पार्टियों की सोच और उनकी प्राथमिकताओं को बदलना भी हमारे आंदोलन का हिस्सा है। 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी समेत जनहित के अन्य क्षेत्रों में बदलाव करके दिखाया है। अगर भाजपा की सरकार इसे आगे बढ़ाती है तो यह भी हमारी जीत होगी, क्योंकि हम खुद को सत्ता में बनाए रखने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी समेत जरूरी मुद्दों पर परिवर्तन करने के लिए आए हैं। अगर दूसरी पार्टियां अपनी परंपरागत राजनीति, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, जाति व धर्म की लड़ाइयां छोड़ कर इस दिशा में बात भी करने लगती हैं, तो इसे भी हमें अपनी सफलता के रूप में देखना चाहिए। हालांकि अभी इनके लिए इस पर काम करना बहुत दूर की बात है।

मनीष सिसोदिया ने देशभर के “आप” सोशल मीडिया टीम के साथ ऑनलाइन बात करते हुए कहा कि भले ही चुनाव के नतीजे हमारे मुताबिक नहीं आए, लेकिन सबने खूब मेहनत की है। कई वॉलंटियर्स दिल्ली की गलियों में उतरे हुए थे। हम सब मिलकर एक चुनाव नहीं, बल्कि एक आंदोलन के लिए लड़ रहे थे। हम अपने उस सपने को जी रहे थे कि राजनीति ईमानदारी और काम की भी हो सकती है। जब इस देश की राजनीति जाति, धर्म और गुंडागर्दी से घिरी हुई है, ऐसे में कोई एक पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी के दम पर चुनाव लड़ सकती है। 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारी लड़ाई केवल एक चुनाव तक सीमित नहीं है। यह लड़ाई केवल इसलिए नहीं है कि हमें सत्ता चाहिए, बल्कि हमारी लड़ाई इसलिए है कि इस देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले। हर गरीब को अमीर होने का हक मिले। देश की राजनीति गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार, धर्म और जाति के ठेकेदारों से मुक्त हो और एक व्यक्ति के विकास के लिए जो मुद्दे जरूरी हैं, उसकी राजनीति हो। हमने चुनाव में केवल वोट नहीं मांगे थे, बल्कि बदलाव की नींव रखी थी। इस नींव को हमने सफलतापूर्वक रखा है। इस बदलाव की नींव रखने में हम कामयाब हुए हैं। 

मनीष सिसोदिया ने वॉलंटियर्स से कहा कि आप सब इसे सत्ता के लिए लड़े गए चुनाव के रूप में देखने के बजाय एक विचार की लड़ाई के रूप में देखिए। विचार की लड़ाई में, विचार कभी नहीं हारता। वह और मजबूत होकर उठता है। जब विचार बार-बार मजबूत होकर उठता है, तभी इतिहास बनता है। आज हमारी लड़ाई एक मोड़ पर आ गई है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब हमने दिल्ली में शिक्षा की क्रांति शुरू की थी, तो किसी ने सोचा नहीं था कि सरकारी स्कूल भी ठीक हो सकते हैं। लोग मजाक उड़ाते थे कि अब सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देंगे! उन लोगों ने मजाक बनाया और हमने करके दिखा दिया। मोहल्ला क्लीनिक बनाने को लेकर कई लोगों ने अरविंद केजरीवाल का मजाक बनाया था। लेकिन हमने देखा कि उनका मजाक उन पर ही भारी पड़ा और आज मोहल्ला क्लीनिक ऐसा मॉडल है जिसे पूरी दुनिया और देश के कई राज्य फॉलो कर रहे हैं। जब हमने बिजली-पानी फ्री किया, तब भी ये लोग मजाक उड़ाते थे, लेकिन आज अपने आप को देश की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली पार्टी भी आम आदमी पार्टी के मॉडल को फॉलो कर रही है।

 मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम एक चुनाव में हार से उदास हो जाएं, ऐसे कमजोर लोग नहीं हैं। किसी की मेहनत बेकार नहीं गई। हम देश के भविष्य के लिए काम कर रहे थे। भले ही एक चुनाव में मन मुताबिक नतीजे नहीं आए हैं, लेकिन हमारी लड़ाई आगे बढ़ी है। इसको और आगे बढ़ाएंगे और अगले चुनाव में और शिद्दत से लड़ेंगे। अभी तो मैं दिल्ली में शिक्षा पर काम कर रहा था, लेकिन अब मैं देशभर में शिक्षा पर काम करने के लिए समय निकाल पाऊंगा। पंजाब के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। हमें नई ऊर्जा के साथ अपनी लड़ाई को जारी रखना है। लड़ाई खत्म नहीं हुई है। हम जिस विचार के लिए लड़ने के लिए आए थे, वह लड़ाई जारी है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस बार दिल्ली के चुनाव में स्वतंत्रता और निष्पक्षता को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। खुलेआम पैसे, साड़ी और शॉल बांटे जा रहे थे लेकिन चुनाव आयोग का कहना था कि उसे कुछ नहीं दिखा। पुलिस उनका साथ दे रही थी। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हुए लेकिन नतीजे जो भी हैं आज सबके सामने हैं। हम सबकी जिम्मेदारी है कि अगले चुनाव में यह सारी गड़बड़ियां न हों। इससे सीख लेते हुए कि अगले चुनाव में ये लोग फिर ऐसी गड़बड़ियां न कर सकतें उसके लिए आज से ही तैयारी करनी पड़ेगी।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि शिक्षा को लेकर हमारे पास कई आइडिया हैं। दिल्ली में हमारी सरकार को जितना समय मिला उसमें हमने कई काम किए। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और वेलफेयर की जो बुनियाद रखी अगर आने वाली भाजपा सरकार उसे आगे बढ़ाएगी तो हमें खुशी होगी कि हमने काम की राजनीति की जो बुनियाद रखी उसे बाकी पार्टियां भी आगे बढ़ाने के लिए मजबूर है। यह हमारे लिए सबसे बड़ी जीत है। देश की और पार्टियों को भी हम शिक्षा पर काम करने के लिए जोर देंगे।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

बिहार पुलिस क़ानून बिहार पुलिस क़ानून व्यवस्था को ठीक करने की बजाय वसूली करने और अपराधियों को सुरक्षित रखने में जुटी हुई है। उनके लिए प्राथमिकता जनता की सुरक्षा नहीं बल्कि गुंडे और बदमाशों की सुरक्षा है।
महिला सेल में तैनात DSP ने भ्रष्टाचार के मामले को दबाने के लिए ₹1 लाख की रिश्वत मांगी थी।

भगवंत मान सरकार भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी अधिकारी को नहीं बख्शेगी 🔥
विसावदर के चुनाव ने BJP और कांग्रेस के प्रेमी-प्रेमिका के रिश्ते को किया Expose‼️

अब गुजरात की जनता आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही और AAP की सरकार बनवाने जा रही💯
मोदी सरकार में छात्र अपनी जान जोखिम में डाल कर स्कूल जाने को मजबूर हैं‼️
A new era for Bihar begins now 💯 A new era for Bihar begins now 💯
ये मोदी का विनाश मॉडल है‼️

महाराष्ट्र के पालघर में बच्चे स्कूल जाने के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर बहते बांध पार कर रहे हैं।

बीजेपी सरकार में ना बच्चों को अच्छी शिक्षा हासिल है और ना ही सुरक्षित स्कूल पहुँचने के लिए पुल।

ये शर्म की बात है कि अपने लिए राजमहल बनाने वाले मोदी, देश के बच्चों के लिए पुल नहीं बना सकते।
BJP सरकार के मंत्री जब पुरानी गाड़ियों को तेल देने से मना करने की बात कर रहे थे तब बीजेपी चुप्पी साधे बैठी थी। इस दौरान दिल्ली की जनता और AAP ने जबरदस्त विरोध किया। 

बीजेपी सरकार अपने इस तुगलकी फरमान को जारी करने के लिए NGT और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देने लगी। लेकिन बीजेपी अपने ही चंगुल में फँस गई। 

कोर्ट और NGT का यह आदेश 2015 में आया था और इस दौरान दस साल हमारी सरकार थी और हमने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया।

@mlasaurabhgk.official
धौलपुर में हर दिन स्कूल के मासूम बच्चों सहित 2000 लोग जान हथेली पर रखकर ट्यूब से नदी पार करते हैं, ताकि 2 किमी दूर कस्बे में पहुंच सकें।

हजारों करोड़ टैक्सपेयर्स का पैसा विदेश यात्राओं और रोड शो में उड़ाने वाली मोदी सरकार एक पुल तक नहीं बना सकी।

अब देश की जनता को इन भ्रष्टाचारी पार्टियों से आज़ादी चाहिए।
Danka to baj raha hai 💯 Danka to baj raha hai 💯
मोदी जी द्वारा बनाई देश की पहली Under Water और Smart City सूरत में आपका स्वागत है
दिल्लीवालों का बीज दिल्लीवालों का बीजेपी से सवाल —

आख़िर कब तक दिल्ली के Middle Class को यूं ही लूटते रहोगे❓
जनता और AAP के दबाव से जनता और AAP के दबाव से झुकी BJP सरकार, पुरानी गाड़ियां हटाने का फरमान लिया वापस‼️
दिल्ली में पुरानी गाड़ियों के ज़ब्ती के आदेश देकर बीजेपी सरकार ने अपने जनविरोधी होने का प्रमाण दे दिया था। BJP के तुगलकी फरमान का दिल्ली की जनता ने जबरदस्त विरोध किया था। 

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी सरकार के इस फरमान के ख़िलाफ़ आवाज बुलंद की थी। जिसके बाद अब सरकार ने झुकते हुए अपने तुगलकी फरमान को वापस ले लिया है। 

यह AAP और जनता की जीत की शुरुआत है💯

@Saurabh_MLAgk
BJP ने गुजरात को किया BJP ने गुजरात को किया बर्बाद‼️

भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गुजरात को बर्बाद कर दिया है। सूरत समेत कई शहर पानी में डूबे हुए हैं। किसान, युवा और व्यापारी समेत सभी वर्ग परेशान हैं। 

इसके बाद भी बीजेपी गुजरात में जीतती आ रही है क्योंकि लोगों के पास विकल्प नहीं था। कांग्रेस पार्टी को बीजेपी को जीत दिलाने के लिए ठेका दिया जाता है।
BJP सरकार ने मिडिल क्लास पर किया एक और हमला‼️

BJP के फरमान से आम लोग और परिवार परेशान हो रहे हैं। लाखों लोगों में अपनी गाड़ियों को मेंटेन करके रखा है, उसका पेंट तक नहीं उतरा है। 

कई गाड़ियाँ तो 10,000 किलोमीटर तक नहीं चली हैं, वह प्रदूषण नहीं कर रही हैं। अब इन गाड़ियों को बीजेपी सरकार ख़राब बताकर हटाने के लिए कह रही है। BJP का मिडिल क्लास पर यह एक और हमला है।
‘महामानव’ के राज में कमजोर हुआ भारतीय Passport‼️
दिल्ली को बर्बाद करके अपना ‘मायामहल’ बनवा रही हैं CM साहिबा‼️
यह सड़कें खोल रहीं B यह सड़कें खोल रहीं BJP सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल‼️

यह कोई आम सड़क नहीं बल्कि ‘ग्वालियर रियासत के महाराज’ कहलाने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के राजमहल के पास बनी सड़क है।

यह सड़क पिछले 10 दिन में 7 बार धंस चुकी है और इस शानदार सड़क को बनाने में बीजेपी सरकार ने लगभग 18 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
This is Varanasi right after a few splashes of rai This is Varanasi right after a few splashes of rain. It is PM Modi’s parliament seat and one of his most PR’d development project too. If such is the condition of the Prime Minister’s own constituency, what must be of the country? One can only imagine. 😪
MP की जनता गंदा पानी पीने को मजबूर और BJP सरकार जल जीवन मिशन में कर रही करोड़ों रुपए का घोटाला‼️
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us