Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

मतगणना से पहले ही भाजपा ने हार मानी, ‘‘आप’’ विधायकों को तोड़ने के लिए शुरू किया ऑपरेशन लोटस- संजय सिंह

  • February 6, 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी हार मान ली है। इसलिए अब भाजपा ने ‘‘आप’’ विधायकों की खरीद-फरोख्त करके दिल्ली में अपनी सरकार बनाने के लिए ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है। भाजपा ने ‘‘आप’’ विधायकों को तोड़ने के लिए उनसे संपर्क करना शुरू कर दिया है। अभी तक भाजपा के लोगों ने ‘‘आप’’ के सात विधायकों/ प्रत्याशियों से संपर्क करके उनको 15-15 करोड़ रुपए लेकर भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया है। ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को यह बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हमने अपने सभी प्रत्याशियों को सचेत कर दिया है और उनसे कहा है कि उन्हें भाजपा से जितनी भी कॉल आएं, उसकी रिकॉर्डिंग कर लें। अगर कोई उनसे मुलाकात करके पैसे का ऑफर देता है, तो हिडन कैमरे से उसकी वीडियो बना लें।

गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर सांसद संजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र को कुचलने, विधायकों की खरीद-फरोख्त करने और सरकारों को गिराने में सबसे माहिर भाजपा ने दिल्ली के चुनाव में अपनी हार मान ली है। गुरुवार को सुबह से हमारे कई विधायकों ने मुझे फोन करके सूचना दी कि उनके पास भाजपा की तरफ से 15-15 करोड़ रुपए लेकर पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने का ऑफर आ चुका है। भाजपा के लोगों ने अब तक आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे सात विधायकों/ प्रत्याशियों को यह ऑफर दिया है। भाजेपा के कुछ तत्वों ने इन विधायकों से संपर्क किया और कुछ से मुलाकात करके भी यह ऑफर दिया गया है। जिसमें हमारे विधायकों से कहा गया कि वे 15 करोड़ रुपए ले लें और आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा के साथ तोड़-फोड़ करके सरकार बनाने के लिए राजी हो जाएं।

संजय सिंह ने आगे कहा कि इस पूरे मामले में हमने अपने मौजूदा विधायकों, जो चुनाव लड़ रहे हैं, उनसे कहा है कि उन्हें इस तरह की जितनी भी कॉल आएं, वे उसकी रिकॉर्डिंग करें और इसकी सूचना दें। दूसरा, अगर कोई उनसे मुलाकात करके इस तरह का ऑफर देता है, तो वे हिडन कैमरे से उसकी वीडियो बनाएं। बाद में इसकी सूचना मीडिया और बाकी जगहों पर दी जाएगी। हमने अपने विधायकों को सचेत कर दिया है। सभी लोगों से सजग रहने के लिए कहा है। इससे दो बातें बिल्कुल स्पष्ट हो गई हैं। पहला, 8 फरवरी को वोटों की गिनती से पहले भाजपा ने अपनी हार मान ली है। दूसरा, ऑपरेशन लोटस के तहत भाजपा पूरे देश में विधायकों की खरीद-फरोख्त और लोकतंत्र को कुचलने का जो तरीका अपनाती है, वही प्रयोग अब उसने दिल्ली में भी शुरू कर दिया है।

संजय सिंह ने कहा कि 2013 के विधानसभा चुनाव के बाद शेर सिंह डागर नाम के एक व्यक्ति ने पहले हमारे एक विधायक को खरीदने की कोशिश की थी। इसके बाद भी भाजपा द्वारा कई विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई थी। बीच-बीच में भाजपा ने इस प्रकार के कई प्रयोग किए, जिसमें से दो-चार मामलों में वे सफल भी हुए। ये लोग विधायकों को तोड़ने के लिए पैसे और जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं। इसमें से जिस चीज से भी बात बन जाए, वह तरीका इस्तेमाल करके विधायकों को तोड़ते हैं। पंजाब में भी इन्होंने हमारे एमपी तोड़ लिए। दिल्ली में हमारे दो मंत्रियों को तोड़ लिया। हमने बहुत कोशिश और संघर्ष के बाद दिल्ली को बचाया है, जबकि भाजपा ने हमेशा सरकार गिराने की कोशिश की।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

👉अमेरिकी कपास पर Impo 👉अमेरिकी कपास पर Import Duty हटाने से उन इलाकों में सबसे ज्यादा असर पड़ेगा, जहां पहले ही किसान सबसे ज़्यादा आत्महत्या करते हैं

👉 Donald Trump ने गुंडागर्दी करके भारत पर 50% Tariff लगाया है। इसके जवाब में हमें भी कपास पर 50% Tariff कर देना चाहिए था

👉 अमेरिका ने अन्य देशों पर भी Tariff लगाया तो उन देशों ने भी अमेरिका पर जवाबी Tariff लगाया, जिसके बाद ट्रंप को झुकना पड़ा लेकिन मोदी जी ऐसा नहीं कर पाए

@arvindkejriwal
बाढ़ पीड़ितों की मदद करने में BJP और AAP में फ़र्क़ साफ़ है💯
जब मोदी जी ख़ुद कहते हैं कि उन्होंने पढ़ाई ही नहीं की तो अब डिग्री कहाँ से दिखायेंगे⁉️
जब ED ने ख़ुद ही कर लि जब ED ने ख़ुद ही कर लिया अपने झूठ और षड्यंत्र को Expose
नरेंद्र मोदी जी, जब नरेंद्र मोदी जी, जब आप मुख्यमंत्री थे तब कहा करते थे कि जब डॉलर के मुक़ाबले रुपया गिरता है तो प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा गिरती है। 

अब तो आप पिछले 11 साल से प्रधानमंत्री हैं और रुपया गिरता ही चला जा रहा है। अमेरिका के वित्त मंत्री Scott Bessent Live TV पर रुपए की स्थिति का मजाक बना रहे हैं।
The Action - The Reason - The Impact🔥 The Action - The Reason - The Impact🔥
बिहार की जनता का मूड बता रहा, प्रदेश BJP और NDA मुक्त होने जा रहा है💯
देश के जनतंत्र को बचाने के लिए AAP का एक-एक कार्यकर्ता BJP की गुंडागर्दी से लड़ रहा है🔥
AAP’s @mlasaurabhgk.official exposes BJP’s ven AAP’s @mlasaurabhgk.official exposes BJP’s vendetta politics and misuse of ED🔥🔥
ED ने 19-20 घंटे तक मेरे घर पर छापेमारी की और इन्हें कुछ नहीं मिला। इनके छापेमारी का रिजल्ट Zero रहा। 

अगर मैं होता तो इनकी तनख़्वाह और काट लेता। 19-20 घंटे मेरे घर पर तलाशी लेते रहे और मिला कुछ नहीं।

@mlasaurabhgk.official
मोदी जी, डिग्री तो द मोदी जी, डिग्री तो दिखानी ही पड़ेगी.....
जनता का CM, जनता के बी जनता का CM, जनता के बीच💯
👉 ED के Assistant Director मयंक अ 👉 ED के Assistant Director मयंक अरोड़ा ने मेरे द्वारा दिए गए Statement पर मेरे Sign करने से पहले अपने Laptop से Google Drive और Whatsapp पर मेरे ही Wi-Fi से कहीं मेरा Statement Share किया

👉 कुछ देर बाद उसका जवाब आया और वो मेरे पास कुछ बातों को Highlight करके लाए कि आपके Statement से यह बातें हटानी पड़ेंगी। मैंने यह करने से मना कर दिया

👉 मयंक अरोड़ा 8 बजे से रात 2 बजे तक फ़ोन पर बात करते रहे। इस बात की जांच होनी चाहिए कि वह किससे बात कर रहे थे?

मैं चुनौती देता हूँ कि अगर मैं यह बात झूठ बोल रहा हूँ तो मुझे जेल भेज देना🔥
BJP सरकार का दिल्लीवालों को एक और तोहफा‼️

हरियाणा-दिल्ली UER-2 पर वसूला जा रहा तगड़ा Toll Tax, दिल्लीवालों की काटी जा रही जेब
BJP की केंद्र सरकार हमेशा ही अपने तोते ED-CBI का दुरुपयोग करती रही। देश के प्रमुख मुद्दों और ख़बरों से ध्यान भटकाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल किया जाता है। 

इन एजेंसियों को सुप्रीम कोर्ट कई बार लताड़ लगा चुके हैं। लेकिन ना ही यह जांच एजेंसियां और ना ही तानाशाही मोदी सरकार सुधरने का नाम ले रही है।
“हम अरविंद केजरीवा “हम अरविंद केजरीवाल जी के चेले हैं, गिरफ़्तार करना है तो कर लो। ED के कहने से काम नहीं करूँगा।”

ED द्वारा 18 घंटे की Raid के बाद AAP के सच्चे सिपाही Saurabh Bhardwaj जी का जोश 🔥
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपके My Dear Friend और अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने अब कहा है कि उन्होंने आपको जंग रोकने की धमकी दी थी।

Trump भारत-पाक जंग रोकने की बात कई बार कह चुके हैं, इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए ना जाने क्या-क्या कहा है। लेकिन आपकी ज़ुबान से एक शब्द तक नहीं निकला है।

मोदी जी, आख़िर आपकी ऐसी क्या मजबूरी है?
मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए BJP कुछ भी कर सकती है…

पूरे देश में मोदी जी की फ़र्ज़ी डिग्री की चर्चा हो रही थी तब ध्यान भटकाने के लिए AAP नेता सौरभ भारद्वाज के यहाँ ED की Raid करवा दी‼️
ED द्वारा 18 घंटे की Raid ED द्वारा 18 घंटे की Raid के बाद 
AAP नेता व दिल्ली संयोजक Saurabh Bhardwaj जी ने क्या कहा, सुनिए-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के My Dear Friend और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50% Tariff का भारत पर असर दिखाना शुरू हो चुका है। 

Textiles से जुड़े तमाम Order Cancel होना शुरू हो गए हैं, जिससे Production ठप्प हो चुका है। इससे भारतीय व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान होना शुरू हो गया है। 

लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक ट्रम्प के बारे में एक शब्द नहीं बोले हैं‼️
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us