Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

BJP leaders are openly distributing money, blankets, sarees, shoes, jackets, shawls, gold chains; yet, Punjab CM is being raided: Arvind Kejriwal

  • January 30, 2025

The Aam Aadmi Party (AAP) has strongly condemned the raid on Punjab Chief Minister Bhagwant Mann’s official residence in Delhi’s Kapurthala House by a team from the Election Commission of India (ECI) and the Delhi Police. The party has termed the raid as yet another politically motivated move by the Bharatiya Janata Party (BJP), slamming the ruling party for misusing government agencies to target opposition leaders while turning a blind eye to blatant violations of the Model Code of Conduct by BJP leaders.

AAP National Convenor Arvind Kejriwal questioned the selective targeting of opposition leaders, highlighting that while BJP leaders are openly distributing cash, blankets, sarees, shoes, jackets, shawls, and even gold chains ahead of the elections, it is the Punjab CM who is being subjected to a raid. Punjab Chief Minister Bhagwant Mann also strongly condemned the raid, stating that Delhi Police and the Election Commission were working under BJP’s influence to malign the image of Punjab and its people. Senior AAP leaders, including Delhi CM Atishi and Punjab President Aman Arora, have slammed the BJP for resorting to such tactics, asserting that the people of Delhi and Punjab will give a befitting response to this political witch-hunt in the upcoming elections.

Speaking to the media, AAP National Convenor Arvind Kejriwal said, “The Chief Minister of Punjab resides in Delhi at Kapurthala House, which is his official residence. It seems that a raid is being conducted on the Chief Minister of Punjab. I don’t understand—it’s BJP leaders who are openly distributing money, blankets, sarees, shoes, jackets, shawls, and even gold chains. Yet, the raid is happening on the Chief Minister of Punjab. What kind of governance is this?”

He added, “There is an old saying: ‘Ramchandra Keh Gaye Siya Se Aisa Kalyug Aayega, Hans Chugega Daana Dunka, Kauvva Moti Khaayega.’ That is exactly the state of governance in our country today.”

Punjab CM Bhagwant Mann reacted to the development on X and wrote, “Today, a team from the Election Commission, along with Delhi Police, arrived at my residence, Kapurthala House, in Delhi to conduct a raid. In Delhi, BJP members are openly distributing money, yet neither Delhi Police nor the Election Commission seems to notice anything. No action is being taken against this. In a way, Delhi Police and the Election Commission are tarnishing the image of Punjabis at the behest of the BJP, which is highly condemnable.

Meanwhile, Delhi CM Atishi took to X to say, “Delhi Police has reached CM Bhagwant Mann ji’s house in Delhi to raid it. BJP people are distributing money, shoes, sheets in broad daylight – but that is not visible to them. Instead they are going to raid the residence of an elected Chief Minister. People of Delhi will give their answer to the BJP on the 5th!”

AAP Punjab President and Cabinet Minister Aman Arora also lashed out at the BJP. He wrote on X: “BJP is unable to accept the truth written on the wall about AAP’s victory and their own defeat. The raid on the Delhi residence of the Chief Minister of Punjab, Bhagwant Mann, is next in the series of vendettas by the BJP against Punjab and Punjabis, which neither the people of Punjab nor those of Delhi will tolerate.”

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

मोदी जी ने ‘नमामि गंगे’ से लेकर ‘यमुना शुद्धिकरण’ तक बड़े-बड़े वादे किए थे।

बीजेपी ने हर बार यमुना जी को माँ कहने का ढोंग किया, लेकिन सच्चाई यह है कि हर बार यमुना मैया को धोखा दिया है।

मानसून के मौसम में जब नदियाँ खुद को शुद्ध करती हैं, तब भी यमुना मैया झाग,काला पानी और फ़ैक्ट्रियों से निकलने वाले ज़हर से भरी पड़ी है।

यमुना मैया भी बीजेपी सरकार के झूठ और धोखे का शिकार हो गई है।
मोदी और योगी की “डबल इंजन सरकार” की असलियत‼️

मैनपुरी के भोगांव में बच्चे जान जोखिम में डालकर कीचड़ से लथपथ और टूटी सड़कों से बचकर स्कूल जा रहे हैं।

एक बच्ची फिर भी कीचड़ में गिर गई, लेकिन बीजेपी सरकार के पास न जवाब है, न शर्म।

हर पोस्टर में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा लिखा है लेकिन बेटियों के लिए पढ़ना और बचना भी मुश्किल है।
मुख्यमंत्री रेखा ग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्री को शर्म आनी चाहिए—

पूरी दिल्ली जलभराव से त्रस्त है,
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्री बॉलीवुड फ़िल्म का प्रमोशन करने में मस्त हैं।
AAP ने जो कहा, वो करके दिखाया।
40 साल बाद किसानों के खेतों में नहरी पानी पहुंचाया।
यह 30 सालों में पहली बार है जब दिल्ली में कांवड़ यात्रा को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश हुई।

दिल्ली के क़ानून मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए 12 जुलाई को दावा किया कि कांवड़ मार्ग पर कांच बिछाया गया, 13 July को LG साहिब ने भी ट्वीट किया।

जबकि दिल्ली पुलिस ने साफ किया कि घटना 10 जुलाई की थी और एक ई-रिक्शा Vehicles में इस्तेमाल होने वाले Glass लेकर जा रहा था जिसे पीछे से किसी ने टक्कर मारी और Glass टूटकर सड़क पर बिखर गए।

जब सच सामने आ चुका है, तो क्या अब कपिल मिश्रा और LG को सही जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए?
Modi hai to mumkin hai 💯 Modi hai to mumkin hai 💯
60 लाख से ज़्यादा गाड़ियों को बंद कराकर Middle Class को तबाह करने का BJP ने रच लिया है षड्यंत्र‼️

बीजेपी के षड्यंत्र को नाकाम करके लाखों परिवारों को बचाएगी AAP💯
वाह मोदी जी क्या सड़क बनाई है....
अहंकार में चूर भाजपा की शर्मनाक हरकत‼️

सुमेरपुर के गुरदाई गांव के निवासियों ने BJP सरकार के मंत्री जोराराम कुमावत से सड़क को लेकर कुछ सवाल पूछ लिए। मंत्री जी बिना कुछ जवाब दिए ही वहाँ से निकल लिए। 

इसके बाद मंत्री जी अपनी ताक़त और सत्ता की हनक का बेजा इस्तेमाल करते हैं और गांव की बिजली और पानी ही बंद करवा देते हैं। उनकी इस गुंडागर्दी में स्थानीय जिला प्रशासन भी पूरा साथ देता है।
योगी के‘Farzi Model’ की हक योगी के‘Farzi Model’ की हक़ीक़त —

👉स्कूल किए जा रहे बंद 
👉अस्पताल हैं बदहाल 
👉बेटियों के साथ रोज हो रहे बलात्कार 
👉भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ रही योगी सरकार
अनंगपुर गांव बचाने अनंगपुर गांव बचाने के लिए ग्रामीणों की लड़ाई में साथ है AAP🔥
रेखा गुप्ता कहाँ चुप्पी साधे बैठीं हैं जिन्होंने दिल्ली में जलभराव पर प्रॉपर मैनेजमेंट की बड़ी-बड़ी डींगे हांकी थी?
बिहार में मतदाताओं बिहार में मतदाताओं के Form जो जमा करके Upload किए जा रहे हैं, उनमें तमाम जानकारियां ही नहीं हैं 

♦️ Election Commission जो स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) क़ानून के अंतर्गत होने के दावे कर रहा है, जमीनी स्तर पर वैसा कुछ नहीं है

♦️ कर्मचारी आधी अधूरी व बिना जानकारियों वाले भी Form Submit कर रहे हैं
‘गरीब विरोधी बीजेप ‘गरीब विरोधी बीजेपी’ फिर करेगी गरीबों को बेघर‼️

मद्रासी कैंप और वजीरपुर की झुग्गियों के बाद अब बीजेपी गरीबों को बेघर करने के लिए नंगली डेयरी की झुग्गियों पर चलाएगी बुलडोजर

गरीबों से नफ़रत ही, BJP की राजनीति की पहचान है 💯
From ₹42 crore to rubble — the Hatkeshwar brid From ₹42 crore to rubble — the Hatkeshwar bridge is not a structure, it’s a symbol of BJP’s corruption.

Built in 2023, demolished in just 2 years.
Public money looted, public safety ignored.
And guess what? ₹4 crore more to break what never stood strong.

Welcome to the BJP’s model of “development.”
Bridges fall, but commissions rise.
यह रीवा का ₹300 करोड़ यह रीवा का ₹300 करोड़ में नवनिर्मित Airport है। इस Airport का उद्घाटन अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। 

कल रात में रीवा में बारिश हुई और इस Airport की Boundary wall मिट्टी में मिल गई। यह टूटी हुई Boundary wall बता रही है कि Airport के निर्माण में जबरदस्त भ्रष्टाचार हुआ है।
महाराष्ट्र सरकार म महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना (शिंदे) गुट के विधायक संजय शिरसाट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके बिस्तर के पास अधखुले बैग में नोटों की गड्डियाँ रखी हुई दिखाई दे रही हैं।

विपक्षी नेताओं के यहां हर रोज पहुंचने वाली ED-CBI इन मंत्री जी के यहां अभी तक क्यों नहीं पहुंची है?
दिल्लीवालों, आपके घर में बच्चों और बुजुर्गों की तबियत ख़राब हो रही है क्या? अगर आप इसका कारण बदलता मौसम समझ रहे हैं तो आप ग़लत हैं…

जी हाँ, तबियत बदलते मौसम से कम इस सड़े हुए कीड़े वाले पानी की वजह से ख़राब हो रही है। यह सड़ा हुआ पानी आपके घरों में BJP की दिल्ली जल बोर्ड द्वारा सप्लाई किया जा रहा है।
अरबों रुपए खर्च करके भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाये जा रहे रोड के हाल, यह कहीं और नहीं बल्कि वर्षों से बीजेपी शासित राज्य गुजरात में हो रहा है। 

मोदी जी संसद में जिस Space Technology का इस्तेमाल करके सड़क निर्माण की बात कर रहे थे, वह शायद यही है।
बीजेपी और आरएसएस ने बनाया था नियम - “75 साल का होने के बाद किसी भी नेता को किसी भी पद की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी”

तो क्या अब मोदी जी दो महीने बाद 75 वर्ष का होते ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा देंगे❓
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us