Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

हम टैक्स के पैसे से फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, महिलाओं को बस यात्रा देते हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर खर्च करते हैं- केजरीवाल

  • January 28, 2025

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मटियाला, पालम और बिजवासन विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उमड़ी जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जनता का पैसा जनता पर लुटाती है और भाजपा अपने दोस्तोें पर लुटाती है। हमने दिल्ली की जनता से मिले टैक्स के पैसे जनता को फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज, महिलाओं को बस यात्रा समेत अन्य सुविधाएं दी। स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, सड़कें, मेट्रो लाइन बनवाई। सीवर और पानी की पाइप लाइन डलवाई। लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार ने पिछले 5 साल में अपने 400 दोस्तों में 10 हजार करोड़ रुपए बांट दिया। अब ये लोग दिल्ली में मिल रही मुफ्त सुविधाओं को बंद करके सरकारी खजाना अपने अरबपति दोस्तों को देना चाहते हैं। दिल्ली की जनता ने 10 साल में जो काम देखा है, उसी भरोसे के साथ इस बार भी आम आदमी पार्टी को ही चुनेगी।

दिल्ली में 73 फीसदी लोगों का बिजली बिल जीरो आता है- केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मटियाला से प्रत्याशी सुमेश शौकीन, पालम से जोगेंद्र सोलंकी और बिजवासन से प्रत्याशी सुरेंद्र भारद्वाज के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में आप लोगों ने हमें बहुत प्यार और विश्वास दिया। आपने मुझे 10 साल पहले दिल्ली की जिम्मेदारी दी थी। तब से हम दिन रात मेहनत कर रहे हैं। हमने आप लोगों को बहुत सारी सुविधाएं दीं। दिल्ली में बहुत सारे काम किए। आप लोगों की जिंदगी में तरह-तरह से राहत दिलवाई। पहले दिल्ली में बिजली बहुत जाती थी। अब पूरे देश में दिल्ली अकेला शहर है जहां 24 घंटे बिजली आती है। पूरे देश में सबसे सस्ती बिजली भी दिल्ली में है। बाकी राज्यों में कई हजार रुपए के बिजली के बिल आते हैं। लेकिन दिल्ली में 73 फीसदी लोगों का बिजली बिल जीरो आता है और बाकियों का काफी कम बिल आता है। भाजपा की 20 राज्यों की सरकार है, किसी भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं आती है। गुजरात में 30 साल से इनकी सरकार है। वहां पर भी 24 घंटे बिजली नहीं आती है। झाड़ू का बटन दबाएंगे तो 24 घंटे बिजली आएगी और कमल का बटन दबाएंगे तो दिल्ली में भी 6-6 घंटे पावर कट लगने चालू हो जाएंगे। भाजपा शासित राज्यों में 5-5 हजार रुपए का बिल आता है। 

मुफ्त शिक्षा और इलाज मिलने से लोगों का पैसा बचने लगा है- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली में सरकारी स्कूल बहुत अच्छे कर दिए। पहले सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब थी। अब दिल्ली के सरकारी स्कूल बहुत शानदार हो गए हैं। अब स्कूलों के टीचर भी बहुत अच्छे हैं। अब गरीबों के बच्चे भी इंजीनियर और डॉक्टर बन रहे हैं। मुझे बेहद खुशी है कि मैंने इस काम में जितनी मेहनत की, उससे ज्यादा अच्छे नतीजे आए हैं। अब रिक्शावाला का बच्चा रिक्शवाला नहीं बनता, बल्कि अब वह डॉक्टर और इंजीनियर बनता है और अपने परिवार की गरीबी दूर करता है। आपके बच्चों के लिए रोजगार का भी इंतजाम कर दूंगा। भाजपा की 20 राज्यों में सरकार है। वहां सरकारी स्कूल कबाड़ा पड़े हैं। पहले दिल्ली के भी सरकारी स्कूल खराब थे। हम लोगों ने बड़ी मेहनत करके सरकारी स्कूल ठीक किए है। मतदान के दिन गलत बटन मत दबा देना, नही ंतो सारे सरकारी स्कूल खराब हो जाएंगे। आपके बच्चों का भविष्य खराब हो जाएगा।

बस में सफर फ्री होने से महिलाओं को बहुत सुविधा मिली है- केजरीवाल

हमने पूरी दिल्ली में जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक बना दिए, जिनमें लोगों का फ्री इलाज होता है। फ्री टेस्ट और दवाइयां भी मिलती हैं। पहले लोगों को अपने इलाज में काफी पैसे लगाने पड़ते थे, अब उनका पैसा बचने लगा है। चुनाव बाद हर वार्ड में तीन-तीन मोहल्ला क्लीनिक और बनवा दूंगा। भाजपा वाले कह रहे हैं कि उनकी सरकार आएगी तो मोहल्ला क्लीनिक बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की बसों में महिलाओं का सफर फ्री कर दिया। इससे महिलाओं को बहुत सुविधा हो रही है। अब महिलाएं काम करने के लिए दूर के क्षेत्रों में भी जा सकती हैं। मेरी बेटियां बिना किसी दिक्कत के कॉलेज जा सकती हैं। मैं कई बच्चियों को जानता हूं जिनका बस का किराया ना होने के कारण कॉलेज छूट गया था। अब बस में किराए की जरूरत नहीं है। महिलाओं का बस का सफर मुफ्त है। भाजपा वाले कह रहे हैं कि महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री नहीं होनी चाहिए।

सरकार बनते ही महिला सम्माल और संजीवनी योजना लागू करेंगे- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले एक साल तक लोगों के पानी के बिल जीरो आते थे। फिर इन्होंने षणयंत्र करके मुझे जेल में डाल दिया। मेरे पीछे इन्होंने पता नहीं क्या षणयंत्र किया कि लोगों के पानी के बिल बहुत ज्यादा आने लगे हैं। आपको पानी के गलत बिल भरने की जरूरत नहीं है। चुनाव होने के बाद जिनके भी पानी के गलत बिल आए हैं, उन्हें माफ कर दिया जाएगा। हम सरकार बनने के बाद सबसे पहले महिलाओं को 2100-2100 रुपए की सम्मान राशि देने वाली ‘महिला सम्मान योजना’ लागू करेंगे। साथ ही, ‘संजीवनी योजना’ भी लागू करेंगे। जिसके तहत 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों का सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में पूरे इलाज का खर्चा दिल्ली सरकार देगी। दिल्ली में जितने भी किराएदार हैं, उन्हें फ्री बिजली, पानी का फायदा नहीं मिलता था। अब हम ऐसी योजना लेकर आएंगे कि उन्हें फ्री बिजली और पानी का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा। पिछले कई सालों से राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया बंद पड़ी हुई थी। सरकार बनाने के बाद राशन कार्ड खुलवाए जाएंगे। जिन भी गरीब लोगों को राशन की जरूरत है, वह अपने राशन कार्ड बनवा सकते हैं। 

‘‘आप’’ की सरकार किराएदारों को भी मुफ्त बिजली-पानी देगी- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं की तरह ही सभी छात्रों की बस यात्रा भी फ्री कर देंगे। मेट्रो के किराए में 50 फीसद की रियायत मिलेगी। मुझे पता चला है कि कई किराएदारों को फ्री बिजली और पानी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। चुनाव के बाद ऐसा सिस्टम लागू करेंगे कि किराएदारों को भी इसका लाभ मिलना चालू हो जाएगा। कई जगहों पर सीवर की समस्या हो रही है। सीवर ओवर फ्लो और चोंक हो रहे हैं। चुनाव खत्म होने के बाद 15 दिन के अंदर सीवर की सफाई करा देंगे। पुरानी सीवर लाइनों को बदल कर नई सीवर लाइन डलवाएंगे। जिनके राशन कार्ड नहीं बने हुए हैं, उनके नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे। कई साल से राशन कार्ड बनने बंद है। चुनाव बाद इसे खोल देंगे।

मेरी सबसे बड़ी प्रथमिकता युवाओं के लिए रोजगार का इंतजाम करना होगा- केजरीवाल

हमारे कई बच्चे बेरोजगार बैठे हैं। उनके पास रोजगार नहीं है। ऐसा लगता है कि अपने घर में बच्चे बेरोजगार बैठे हैं। दिल्ली में बेरोजगारी खत्म करेंगे। एक-एक बेरोजगार बच्चे के लिए रोजगार का इंतजाम करूंगा। सरकार बनने के बाद मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी कि बेरोजगार बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम करें। सभी लोग कहते हैं कि पैसा कहां से आएगा? उसकी चिंता मत करना। मैंने जब 2014 के चुनाव में फ्री बिजली और पानी करने का वादा किया था, तब भी ये कहते थे कि पैसा कहां से आएगा। मैंने पहले भी सारी योजनाएं लागू कीं और अब भी जो वादे करके जा रहा हूं उन्हें लागू करूंगा। पैसे की चिंता मत करना। हम सारा इंतजाम करेंगे। 

अगले दो-तीन साल में पूरी दिल्ली में साफ पानी पहुंचा दूंगा- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरा सपना था कि दिल्ली के हर घर को 24 घंटे साफ पानी मिलना चाहिए। दिल्ली में इसकी शुरूआत राजेंद्र नगर विधानसभा के पांडव नगर कॉलोनी से हो गई है। वहां अब 24 घंटे पानी आना शुरू हो गया है। चौथी मंजिल तक बिना पंप के पानी चढ़ता है। वहां टोंटी से साफ पानी आता है। सीधे पानी पी सकते हैं और आरओ की जरूरत नहीं है। अब पूरी दिल्ली के अंदर अगले दो-तीन साल के अंदर साफ पानी पहुंचा दूंगा। 

कमल का बटन दबा दिया तो हर परिवार पर 25-30 हजार रुपए का बोझ बढ़ जाएगा- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने एलान कर दिया है कि अगर उनकी सरकार आएगी तो वो फ्री बिजली-पानी, सारे सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और महिलाओं की फ्री बस यात्रा भी बंद कर देंगे। इन्होंने राजस्थान में 850 सरकारी स्कूल बंद कर दिया है। दिल्ली में एक हजार स्कूल हैं। ये सारे एक साथ बंद कर देंगे और इसकी जमीन उठाकर अपने दोस्त को दे देंगे। एक बच्चे को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने पर 5 हजार रुपए लगते हैं। दो बच्चे हैं तो 10 हजार रुपए। इसी तरह बिजली के 5 हजार रुपए खर्च होंगे। मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे तो हर परिवार पर 4-5 हजार रुपए महीने का खर्च बढ़ा जाएगा। महिलाओं की बस यात्रा बंद करने से दो से ढाई हजार रुपए का खर्च बढ जाएगा। फ्री मानी बंद करने से दो हजार रुपए का खर्च बढ़ जाएगा। ये लोग 2100-2100 रुपए की योजना को लागू नहीं करेंगे। इसके कारण हर परिवार पर लगभग 30 हजार रुपए महीने का अतिरिक्त बोझ पड़ जाएगा। इतने पैसे कहां से आएंगे। जनता वैसे ही बहुत गरीब है। अगर कमल का बटन दबाओगे तो 25-30 हजार रुपए की चपत लगेगी। कमल का बटन बड़ा खतरनाक है। कमल कीचड़ में खिलता है। कमल का बटन दबा दिया तो चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ हो जाएगा। झाडू घर की लक्ष्मी है। घर में सीधे-सीधे 25-30 हजार रुपए महीने की बचत होगी। 

भाजपा वाले अपने दोस्तों को कर्जा देते हैं और फिर उसे माफ कर देते हैं- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वाले फ्री बिजली, पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक समेत सारी सुविधाएं क्यों बंद करना चाहते हैं? देश का गरीब से गरीब आदमी भी टैक्स देता है। एक भिखारी भी टैक्स देता है। जब आप बाजार से माचिस, दूध, पानी, खाने की चीजें कुछ भी खरीदते हो, उस पर टैक्स लगता है। जनता टैक्स देती है, उसी से सरकारी पैसा आता है। केजरीवाल सरकार सरकारी पैसा दिल्ली की जनता पर खर्च करती है। दिल्ली सरकार के पास जितना पैसा आता है, उस पैसे से मैं स्कूल बनवा देता हूं, आपकी बस यात्रा फ्री कर देता हूं, अस्पताल बनवा देता हूं, पानी की लाइन डलवा देता हूं, मेट्रो की लाइन बनवा देता हूं। सीवर की पाइप लाइन डलवा देता हूं। पूरी दिल्ली के अंदर सुविधाएं देता हूं। वहीं जो टैक्स का पैसा भाजपा के पास जाता है। भाजपा के 400-500 अरबपति दोस्त हैं। ये लोग उन दोस्तों को कर्जा देते हैं और चार-पांच साल में उस कर्जे को माफ कर देते हैं। ये लोग जनता से मिला टैक्स का सारा पैसा अपने 400 दोस्तों पर उड़ा रहे हैं।

पिछले 5 साल में भाजपा की केद्र सरकार ने टैक्स से मिले 10 लाख करोड़ रुपए अपने 400 अरबपति दोस्तों में बांट दिए- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इनका एक अरबपति दोस्त है। उसने 47000 करोड़ रुपए का कर्जा केंद्र सरकार से लिया। उस अरबपति के 46 हजार करोड़ रुपए का कर्ज इन्होंने माफ कर दिया। मैं जब अपनी माताओं-बहनों की बस की यात्रा फ्री करता हूं, उस पर मात्रा 400 करोड़ रुपए खर्च करता हूं। इस पर ये लोग मुझे गालियां देते हैं कि केजरीवाल पैसे खराब कर रहा है। इनके एक और अरबपति दोस्त पर 6500 करोड़ रुपए का कर्ज है। उसके 5 हजार करोड़ रुपए माफ कर दिया। मैं पूरी दिल्ली में लोगों का फ्री इलाज 5 हजार करोड़ रुपए में कराता हूं तो ये मुझको गाली देते हैं। पिछले 5 साल में भाजपा वालों ने 10 लाख करोड़ रुपए अपने 400 अरबपति दोस्तों में बांट दिए। दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि आप लोग यह समझें कि आम आदमी पार्टी आम लोगों की पार्टी है। आम आदमी पार्टी ही गरीबों और मिडिल क्लास की पार्टी है। भाजपा धन्नासेठों और अरबपतियों की पार्टी है। भाजपा का आम लोगों से कोई लेना देना नहीं है। इनका एक ही मकसद है कि दिल्ली की सारी सुविधाओं को बंद करके दिल्ली का भी सरकारी खजाना अपने अरबपति दोस्तों पर लुटाना चाहते हैं। दिल्ली का सरकारी खजाना दिल्ली के लोगों पर खर्च होना चाहिए। 

भाजपा के पास दिल्ली के लिए कोई योजना नहीं है- केजरीवाल

उन्होंने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली के लिए कोई योजना नहीं है। ये केवल मुझे गंदी गालियां देते रहते हैं। गालियों से काम नहीं चलने वाला है। काम करना पड़ेगा। आज आपके पास एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और एक तरफ गालियां देने वाली पार्टी है। काम करने वाली पार्टी को चुनना। गालियां देने वाली पार्टी को मत चुनना, उससे दिल्ली को विकास नहीं होगा। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को भारी मत देकर जीताना। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। जिसकी सरकार होगी अगर उसी का एमएलए होगा तो सारे काम होंगे। अगर आपने भाजपा का प्रत्याशी चुन लिया तो वह हमसे 5 लड़ेगा लेकिन काम एक भी नहीं करेगा। इसलिए भारी संख्या में आम आदमी पार्टी को वोट दें।

झुग्गीवाले भाजपा से सतर्क रहें, इनकी नजर आपकी जमीन पर है- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने झुग्गीवालों को सतर्क करते हुए कहा कि गलती से भी आप लोग भाजपा को वोट मत देना। भाजपा वालो ने पूरा षड़यंत्र रच रखा है कि अगर ये सत्ता में आ गए तो एक साल मे दिल्ली की झुग्गियां तोड़ देंगे। इनकी नजर आपकी जमीन पर है। जिन जमीनों पर झुग्गियां बनी हुई हैं, वो अरबों-खरबों की हैं। ये लोग उस जमीन को बिल्डरों, अरबपति दोस्तों को देना चाहते हैं। अगर आपने कमल का बटन दबा दिया तो ये आपको सड़क पर ला देंगे। अगर आपने कमल का बटन दबा दिया तो आपकी झुग्गी टूट जाएगी। जब तक केजरीवाल है, आपके सिर से आपकी छत नहीं टूटने दूंगा। जब तक आपको पक्के मकान नहीं मिलते, कोई झुग्गी नहीं टूटने दूंगा।

भाजपा की हरियाणा सरकार ने जहरीला पानी दिल्ली में भेजा है, ये मुझे बदनाम करने और वोट लेने के लिए लोगों को मारना चाहते हैं- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वालों ने आज एक बहुत गंदा काम किया है। दिल्ली में हरियाणा से यमुना के जरिए दिल्ली में पानी आता है। दिल्ली के पास अपना पानी नहीं है। हरियाणा से यमुना के जरिए और उत्तर प्रदेश से गंगा के जरिए पानी आता है। इसी पानी को साफ करके हम पूरी दिल्ली मे बांटते हैं। भाजपा की हरियाणा सरकार ने वहां से आने वाले पानी में जहर मिलाकर दिल्ली में भेजा है। हरियाणा सरकार ने पानी में जहर मिला दिया है। यह तो अच्छा हुआ कि हमने पकड़ लिया और पानी को दिल्ली के अंदर नहीं आने दिया। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को शक हुआ कि हरियाणा से आ रहे पानी में कुछ गड़बड़ है। हमने टेस्ट किया तो पता चला कि पानी जहरीला है। क्या भाजपा दिल्ली के लोगों को मारना चाहती है। इन्होंने क्यों किया। इनको लगा कि अगर दिल्ली में कई लोग मर गए तो इसका इल्जाम केजरीवाल पर जाएगा। मुझे बदनाम करने के लिए वोट लेने के लिए ये दिल्ली के लोगों को मारना चाहते हैं। इतने गिर जाएंगे, यह तो ठीक नहीं है। यह गलत है। ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए। हम सुनते थे कि दो देशों में जब युद्ध होता था। तो पता चलता था कि किसी ने किसी के उपर एटम बम छोड़ दिया। किसी ने नदी में जहर मिला है। किसी ने बॉयोलॉजिकल हथियार फेंक दिया। हम तो एक ही देश के हैं। हरियाणा भी हमारा है, दिल्ली भी हमारा है। चुनाव लडने के लिए एक-दूसरे की जान लोगे क्या? यह ठीक नहीं है। मैं जब तक हूं, आपके पानी में जहर नहीं आने दूंगा। आपको कोई आंच नहीं आने दूंगा। 

भाजपा वाले खूब पैसा बांट रहे हैं, दे तो ले लेना, लेकिन वोट सिर्फ झाड़ू को देना- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजकल ये लोग खूब पैसे बांट रहे हैं। पैसे बांटने आए तो ले लेना, मना मत करना। लेकिन वोट सिर्फ झाड़ू पर डालना। पिछली बार 70 में से 62 सीटें आम आदमी पार्टी की आई और 8 सीटें भाजपा के पास चली गई। जहां भी भाजपा का विधायक चुना गया, वहां के लोगों की जिंदगी नरक बनी पड़ी है, क्योंकि उसने कोई काम ही नहीं किया। ये पंाच साल लड़ते रहे। मैंने कई बार मोहल्ला क्लीनिक, सीसीटीवी, सड़कें बनवाने को कहा, लेकिन नहीं काम करवाया। भाजपा वाले बोले कि क्रेडिट आम आदमी पार्टी को मिल जाएगा। मैंने कहा कि सारा क्रेडिट ले लेना, लेकिन जनता को दुखी मत करो। इन्होंने एक भी काम नहीं किया। जिसकी सरकार होती है, उसी का विधायक बनाना। दिल्ली में आम आदमी की सरकार बन रही है। अब तो भाजपा वाले भी कह रहे हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है तो आम आदमी पार्टी का विधायक बनाना।

राजस्थान के जाट समाज को केंद्रीय संस्थानों में आरक्षण मिलता है, लेकिन दिल्ली के जाट समाज को नहीं मिलता- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ओबीसी समाज में 54 जातियां हैं। केंद्र की लिस्ट में दिल्ली की केवल 50 जाति हैं। दिल्ली में जाट समाज को आरक्षण मिलता है लेकिन केंद्र में नहीं मिलता है। राजस्थान के जाट समाज को दिल्ली यूनिवर्सिटी में आरक्षण मिलता है। लेकिन दिल्ली के जाट समाज को दिल्ली यूनिवर्सिटी में आरक्षण नहीं मिलता है। ऑल इंडिया मेडिकल में राजस्थान के जाट समाज को नौकरी मिलती है लेकिन दिल्ली के जाट समाज को दिल्ली के अंदर नौकरी नहीं मिलती है। यह गलत है। आज तक भाजपा वालों ने धोखा दिया। कुछ दिन पहले मेरे पास दिल्ली के जाट समाज के लोग आए। मैंने उन्हें वादा किया है कि चाहे मुझे इनसे लड़ना पड़े, मैं अगले 5 साल में अपने दिल्ली के जाट समाज को उनका हक दिलाकर रहूंगा। ये कहते हैं कि केजरीवाल लड़ता बहुत है। मैं अपने लिए नहीं लड़ता हूं, बल्कि लोगों के हक के लिए लड़ता हूं।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

Computer Lab को लेकर झूठ बोलने पर बुरे फँसे BJP सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद‼️

AAP MLA Kuldeep Kumar और सरकारी स्कूल के बच्चों ने ही आशीष सूद के झूठ की धज्जियां उड़ा कर रख दी
जिस पाकिस्तान ने कराया पहलगाम, अब उसी धोखेबाज पाकिस्तान से क्रिकेट के ज़रिए फिर मिलाया जा रहा हाथ‼️

मोदी जी को भारत के मान-सम्मान की नहीं है कोई चिंता…
मोदी सरकार की प्राथमिकता में बच्चों के स्कूल नहीं, बल्कि देश के हर जिले में BJP के शानदार Five Star कार्यालय हैं
Going with Trend 🔥🔥🔥 #punjabgovtschools # Going with Trend 🔥🔥🔥 #punjabgovtschools #aappunjab
राजस्थान में स्कूल राजस्थान में स्कूल की बिल्डिंग गिरने से मारे गए बच्चों की हत्यारी है बीजेपी सरकार‼️
अगर BJP ने फाइव स्टार अगर BJP ने फाइव स्टार दफ्तरों की जगह अच्छे स्कूल बनाए होते, तो आज बच्चों की जान न जाती‼️
बिहार में घोटालों की बहार है‼️

CAG ने भी माना - Taxpayers के 70,000 Crore डकार गई बीजेपी और नीतीश सरकार
राजस्थान में एक और स्कूल की छत गिरी‼️

कल झालावाड़ में हुए दर्दनाक हादसे में कई बच्चों की मौत हुई थी और आज नागौर जिले के डेगाना खारियावास गांव में भी ऐसा हादसा होते-होते बच गया। 

यहां के प्राथमिक स्कूल की भी छत गिर गई। वो तो गनीमत थी कि हादसे के समय बच्चे और अध्यापक प्रार्थना के लिए मैदान में खड़े थे। 

प्रदेश के तमाम सरकारी स्कूलों के भवन जर्जर हैं लेकिन BJP सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। उसे केवल अपने आलीशान दफ्तर बनवाने से मतलब है।
स्थानीय निवासी बार स्थानीय निवासी बार-बार अपने विधायक से इसकी शिकायत कर रही है लेकिन विधायक जी को रीलबाजी और नौटंकी करने से फुर्सत ही नहीं मिल रही है।
सीतापुर जिला अस्पत सीतापुर जिला अस्पताल में कल एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया लेकिन अस्पताल प्रशासन जच्चा बच्चा को एक बेड तक नहीं दे सका। 

जिसके बाद मजबूरी में महिला को अपने नवजात बच्चे के साथ वहीं जमीन पर लेटना पड़ा।
झालावाड़, राजस्थान झालावाड़, राजस्थान में कल सरकारी स्कूल की छत गिरी और 7 बच्चों की मौत हो गई तथा कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कूल की Building जर्जर हालत में थी लेकिन BJP सरकार को इसकी कोई फिक्र ही नहीं थी। 

अब इस हादसे के बाद जिस अस्पताल में बच्चों को ले जाया गया, वहाँ आनन फ़ानन में सड़क बनवाई गई, क्योंकि वहाँ CM साहब को आना है।
It is all about priorities 💯 It is all about priorities 💯
जय शिव शंकर! जय माता जय शिव शंकर! जय माता पार्वती! 🙏🏻
आम आदमी पार्टी के नेता बब्बर शेर हैं, 
BJP की जांच एजेंसियों और पुलिस से डरने वाले नहीं हैं 🔥
बीजेपी सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद Live TV पर Computer Lab को लेकर झूठ बोलते पकड़े गए हैं‼️

बीजेपी सरकार और शिक्षा मंत्री में थोड़ी भी शर्म बची है तो वो अपने झूठ के लिए दिल्लीवालों से माफ़ी मांगे।
BJP-NDA के राज में घुट-घुट कर दम तोड़ रहा बिहार‼️
दिल्ली में चुनाव के दौरान PM मोदी और BJP द्वारा ‘जहाँ झुग्गी-वहाँ मकान’ की गारंटी दी गई लेकिन सरकार में आते ही गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है

♦️ अब CM रेखा गुप्ता की विधानसभा में इंदिरा कैंप की झुग्गियों पर 15 दिन में बुलडोजर चलाने का नोटिस लगा दिया गया है

♦️ इसके अलावा शाहदरा की लाल बाग की झुग्गियों पर 31 जुलाई को बुलडोजर चलाने का नोटिस लगा दिया गया है। जबकि यह लोग यहाँ 1990 से रह रहे हैं

@atishi.aap
UP के गाजियाबाद की एक Jewellery Shop पर दो बदमाश आते हैं और दिन दहाड़े लूटकर भाग जाते हैं 😨
CAG के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार की तरफ़ से खर्च किए गए बजट में से 49 हज़ार 649 करोड़ रुपये का कोई हिसाब ही नहीं है। 

मोदी जी, यह करोड़ों रुपये की रकम खाई गयी या खिलाई गयी?
BJP ने गुरुग्राम को बनाया कूड़े का शहर‼️

North India की IT City कहे जाने वाले गुरुग्राम को BJP सरकार ने कूड़े और गंदगी वाले शहर में बदल दिया है। 

गुरुग्राम में रह रही फ़्रांस की एक महिला ने इसे ‘सुअरों का शहर’ की संज्ञा दी है। North India की IT City की दुनियाभर में बेइज्जती हो रही है लेकिन सरकार को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ रहा है। 

#gurugram #gurgoan #bjp #milleniumcity
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us