Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

इतनी गंदी राजनीति देश ने आज तक नहीं देखी थी, अगर दिल्ली की जनता भाजपा को वोट नहीं दे रही, तो क्या जहर मिला पानी पिलाकर उन्हें मार दोगे?- केजरीवाल

  • January 27, 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी ऐतिहासिक हार करीब देखकर भाजपा बौखला गई है और वह अपनी हरियाणा सरकार से डीडी-8 नाले के जरिए अमोनिया युक्त जहरीला पानी यमुना नदी में छुड़वा रही है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने यह खुलासा करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इतनी गंदी राजनीति देश ने आज तक नहीं देखी थी। अगर दिल्ली की जनता भाजपा को वोट नहीं दे रही, तो क्या दिल्ली की जनता को ज़हर मिला पानी पिलाकर मार दोगे? हरियाणा से आने वाले पानी में वहां की भाजपा सरकार ज़हर मिलाकर भेज रही है। अगर ये पानी दिल्लीवालों ने पी लिया तो कई लोग मर जाएंगे। मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि जब तक केजरीवाल है, दिल्लीवालों को कोई नुकसान नहीं होने दूंगा। भाजपा वालों से अनुरोध है कि इतना भी मत गिरो। 

लोगों को प्यासा मारने से बड़ा पाप नहीं होता- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों को प्यासा मारने से बड़ा पाप नहीं होता। अपनी गंदी राजनीति के लिए भाजपा दिल्ली वालों को प्यासा मारना चाहती है। हरियाणा से भाजपा वाले पानी में ज़हर मिलाकर दिल्ली भेज रहे हैं। अगर ये पानी दिल्ली वालों ने पी लिया तो कई लोग मर जाएंगे। क्या इस से घिनौना काम कोई हो सकता है? जो ज़हर पानी में मिलाकर भेजा जा रहा है, वो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में साफ़ भी नहीं हो सकता। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा के लिए कई इलाक़ों में पानी बंद करना पड़ रहा है। हमारी कोशिश है कि लोगों को कम से कम तकलीफ हो। भाजपा वाले दिल्ली वालों का सामूहिक हत्या करना चाहते हैं। हम ये बिल्कुल नहीं होने देंगे।

पानी में इतना जहर है कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी उसकी सफाई नहीं हो सकती- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के आने वाले चुनाव में भाजपा ने ऐसी हरकत की है जो शायद दुनिया के इतिहास में कभी नहीं की गई होगी। दिल्ली के लोगों को हरियाणा और उत्तर प्रदेश से पीने का पानी मिलता है। हरियाणा से यमुना के रास्ते पीने का पानी आता है। हरियाणा की भाजपा सरकार दिल्ली में यमुना से आने वाले पानी में ज़हर मिलाकर भेज रही है। यह तो भला हो हमारे दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियर्स का कि उन्होंने इसे पकड़ लिया। उन्होंने दिल्ली के बॉर्डर पर ही उस पानी को रोक दिया और उस पानी को दिल्ली के अंदर नहीं आने दिया। अगर वह पानी दिल्ली के अंदर आ जाता और पीने के पानी में मिल जाता, तो दिल्ली के अंदर न जाने कितने लोगों की मौत हो जाती। दिल्ली में एक मास जेनोसाइड (सामूहिक नरसंहार) हो जाता। इस पानी के अंदर उन्होंने ऐसा ज़हर मिलाकर भेजा है कि दिल्ली के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी उसकी सफाई नहीं हो सकती है। इसकी वजह से दिल्ली में लगभग एक तिहाई पीने के पानी की कमी हो गई है।

भाजपा चाहती है कि दिल्ली में अफरा-तफरी मच जाए और उसका आरोप ‘‘आप’’ पर आ जाए- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से कहा कि इस किस्म की राजनीति बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। यह बहुत गंदी राजनीति है। ऐसा दुश्मन देश एक-दूसरे के साथ करते हैं, जैसे जब अमेरिका ने जापान के नागासाकी और हिरोशिमा में न्यूक्लियर बम फेंका था। कहीं दो देशों के युद्ध में बायोलॉजिकल हथियार का इस्तेमाल किया जाता है, तो कहीं दूसरे देश में जाने वाली नदी के पानी में ज़हर मिला दिया जाता है। इस तरह की चीज़ें हमने दो देशों के युद्ध के दौरान देखी हैं। लेकिन आज भाजपा ने दिल्ली आने वाले पानी में ज़हर मिलाकर भेज दिया है ताकि दिल्ली में अफरा-तफरी मच जाए, दिल्ली के लोग मर जाएं और उसका इल्ज़ाम आम आदमी पार्टी पर आ जाए। मैं भाजपा को कहना चाहता हूं कि वो इतनी हद तक न गिरे। ऐसा न करें। भाजपा के लोग दिल्लीवालों को पराया समझते होंगे, लेकिन हम दिल्लीवालों को अपना समझते हैं। दिल्ली हमारे परिवार का हिस्सा है।

चुनाव आयोग हस्तक्षेप कर दिल्ली को इतनी बड़ी त्रासदी से तुरंत मुक्ति दिलाए- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को कहना चाहता हूं कि मैं आपके साथ खड़ा हूं। मैं आपके ऊपर किसी भी तरह की अड़चन नहीं आने दूंगा। दिल्ली के लोग निश्चिंत रहें। दिल्ली की सीएम आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इस मामले में चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है और उनसे तत्काल मिलने का समय मांगा है। मैं उम्मीद करता हूं कि चुनाव आयोग इसमें तुरंत हस्तक्षेप करेगा और दिल्ली की जनता को इतनी बड़ी त्रासदी से तुरंत मुक्ति दिलाएगा।

भाजपा अपनी ऐतिहासिक हार की बौखलाहट से नीच हरकतों पर उतर आई है- सीएम आतिशी

उधर, आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कहा कि भाजपा दिल्ली का चुनाव बुरी तरह से हार रही है। भाजपा एक ऐतिहासिक हार की तरफ बढ़ रही है। इस बार उसकी हार 2015 और 2020 से भी ज्यादा बदतर होने वाली है। अपनी इस एतिहासिक हार की बौखलाहट से भाजपा कितनी नीच हरकतों पर उतर आई है, यह दिल्ली की जनता को भी पता चलना चाहिए। आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोग जो पानी पीते हैं वो सारा पानी यमुना नदी से आता है। दिल्ली के आठ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में यमुना नदी से पानी आता है। इसमें से वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट है, यमुना नदी का वजीराबाद बैराज में आए पानी से चलते हैं। हरियाणा की भाजपा की सरकार ने दिल्लीवालों की पानी की सप्लाई को डिस्टर्ब करने के लिए हरियाणा से अपनी फैक्ट्रियों का सारा प्रदूषण यमुना नदी में छोड़ना शुरु कर दिया है।

दिल्ली के इन इलाकों में पानी की सप्लाई हो रही प्रभावित

सीएम आतिशी ने कहा कि पिछले 10 दिन से लगातार भाजपा की हरियाणा सरकार डीडी-8 नामक नाले से प्याउ मनिहारी नाम की जगह से अमोनिया वाला प्रदूषित पानी यमुना नदी में छोड़ रही है। इससे यमुना नदी में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि आज दिल्ली के वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी का ट्रीटमेंट बंद होने की कगार पर आ गया है। इससे दिल्ली के बड़े हिस्से पर इसका असर पड़ेगा। इससे सिविल लाइंस, हिंदू राव, करोल बाग, पहाड़गंज, झंडेवालान, मोतिया खान, राजेंद्र नगर, पटेल नगर, शादीपुर, वजीरपुर, पंजाबी बाग, जहांगीर पुरी, आदर्श नगर, मॉडल टाउन, शकूर बस्ती, किंग्सवे कैंप, आजादपुर, कालकाजी, बाटला हाउस, सुखदेव विहार और कालिंदी कुंज का क्षेत्र प्रभावित होगा। साथ ही दिल्ली का एनडीएमसी जहां कई देशों को एंबेसी हैं, एमपी के आवास, राष्ट्रपति निवास है। इन इलाकों में भी पानी की सप्लाई बंद होनी की कगार पर है।

समान्य दिनों में वजीराबाद बैराज पर अमोनिया का स्तर 1-2 पीपीएम होता है, जो बढ़कर 7.2 हो गया है- सीएम आतिशी

सीएम आतिशी ने कहा कि सामान्य दिनों में वजीराबाद बैराज पर अमोनिया का स्तर 1 से 2 पीपीएम (प्रति मिलियन भाग) के आस-पास रहता है। लेकिन 14 जनवरी से जैसे ही हम चुनाव के करीब आ रहे हैं, पानी में अमोनिया का स्तर अचानक बढ़ रहा है। 14 जनवरी को अमोनिया का स्तर 3.3 पीपीएम, 18 जनवरी को 4.6 पीपीएम, 22 जनवरी को 5.6, 24 जनवरी को 6.4 पीपीएम, 25 जनवरी को 6.8 पीपीएम, 26 जनवरी को 7.2 पीपीएम और 27 जनवरी को भी यह 7.2 पीपीएम पर बना हुआ है। यह जहरीला पानी है जो भाजपा की हरियाणा सरकार दिल्लीवालों के लिए छोड़ रही है। हिंदू धर्म में पानी पिलाना पुण्य का काम होता है। हिंदू धर्म में किसी का पानी रोकने से बड़ा पाप कोई और नहीं होता है। आज भाजपा चुनाव के हार की बौखलाहट से दिल्लीवालों के पानी रोकने जैसा इतना नीच और गंदा काम कर सकती है, ये हम सोच भी नहीं सकते थे। भाजपा क्या चाहती है? क्या वो दिल्ली के 30 फीसद लोगों को प्यासा मारना चाहती है?

हम घर-घर जाकर दिल्लीवालों को भाजपा की नीच हरकत के बारे में बताएंगे- सीएम आतिशी

सीएम आतिशी ने कहा कि अगर यमुना में जहरीला पानी आएगा, तो दिल्ली के 30 फीसद लोगों को पीने का पानी नहीं मिलेगा। यह वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो जाएंगे। दिल्ली के लोग प्यासे मर जाएंगे। उनके पास पीने के लिए, खाना बनाने के लिए या घर चलाने के लिए भी पानी नहीं होगा। अब हार के डर से भाजपा दिल्लीवालों को मारना चाहती है। भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा जो यह नीच हरकत कर रही है और दिल्लीवालों को जहरीला पानी देने की कोशिश कर रही है, हम एक-एक दिल्लीवालों के घर जाकर तुम्हारे इस पाप और नीच हरकत के बारे में बताएंगे। दिल्लीवाले इसका बदला 5 फरवरी को भाजपा से लेकर रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली की मुख्यमंत्री होने के नाते और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुनाव आयोग को यह चिट्ठी लिखी है और उससे आज ही मिलने के लिए समय की मांग की है। इस मामले में चुनाव आयोग का हस्तक्षेप बहुत जरूरी है। क्योंकि जहरीला पानी छोड़कर दिल्लीवालों का पानी रोककर भाजपा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। 

दिल्ली के लोग भाजपा से इस नीच हरकत का बदला लेकर रहेंगे- सीएम आतिशी

सीएम आतिशी ने दिल्लीवालों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा आपके हक की लड़ाई लड़ी है। चाहे हरियाणा की सरकार जहरीला पानी छोड़ रही हो या पानी रोक रही है। इसके लिए भले ही हमें चुनाव आयोग जाना पड़े, सड़कों पर उतरना पड़े या सुप्रीम कोर्ट जाना पड़े लेकिन हम दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलवा कर रहेंगे और दिल्ली के लोग भाजपा से उसकी इस नीच हरकत और पाप का बदला लेकर रहेंगे।

दिल्ली के इतिहास में कभी भी यमुना में अमोनिया का स्तर इतना नहीं बढ़ा- सीएम आतिशी

सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली के इतिहास में कभी भी यमुना में अमोनिया का स्तर इतना नहीं बढ़ा है। सामान्य तौर पर यह 1 से 2 पीपीएम रहता है। दिसंबर के समय में कभी कभी दो चार दिन के लिए यह 3 से 4 पीपीएम तक भी चला जाता है। लेकिन पिछले 15 दिन से अमोनिया का स्तर लगातार बढ़ रहा है और अब 7.2 मिलीग्राम प्रति लीटर अमोनिया आ रहा है। यह पानी नहीं जहर है। हरियाणा की भाजपा सरकार दिल्ली के लोगों के लिए जहरीला पानी छोड़ रही है। दिल्ली के इतिहास में कभी इतना अमोनिया यमुना नदी में नहीं आया होगा जो आज भाजपा यमुना नदी में छोड़ रही है।

सीएम आतिशी ने कहा कि चुनाव तक सारी प्रशासनिक शक्ति चुनाव आयोग के पास होती है। पंजाब के मुख्यमंत्री और मैंने आज चुनाव आयोग से अर्जेंट समय मांगा है। चुनाव आयोग के हम मांग करेगे कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इमरजेंसी कदम उठाए और हरियाणा सरकार को इमरजेंसी निर्देश दे। डीडी 8 ड्रेन पर भाजपा की सरकार जो जहरीला पानी छोड़ रही है, चुनाव आयोग उसे तुरंत रोकने का आदेश दे।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

CM साहिबा के विधानसभ CM साहिबा के विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग में ख़ौफ़ में जी रहे हैं लोग😳
कपिल मिश्रा और BJP द्वारा Share किया Video कोर्ट में साबित हुआ फ़र्ज़ी🚨

गुरुओं और सिख समाज की बेअदबी के लिए कपिल मिश्रा और भाजपा मांगे माफ़ी…
दिल्ली में खुला गुंडाराज चल रहा है।

अपराधी बेलगाम होकर रोज़ सड़कों पर हत्याएँ कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत सब सत्ता के नशे में डूबे हैं।
Delhi’s air crisis makes headlines worldwide, ye Delhi’s air crisis makes headlines worldwide, yet the BJP keeps gaslighting instead of governing. When a capital is choking, excuses don’t work, accountability does.
प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री मोदी बातें करते हैं बड़ी-बड़ी,
लेकिन इनकी ख़ुद की झोली घोटालों से हैं भरी‼️
कपिल मिश्रा ने फर्जी विडियो पोस्ट कर बेअदबी की है, कोर्ट के फैसले के बाद अब ये बिल्कुल स्पष्ट हो गया है।
कपिल मिश्रा ने डाक्टर्ड विडियो पोस्ट कर बेअदबी की है अब ये बिल्कुल स्पष्ट हो गया है।

जालंधर कोर्ट ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को इस फ़र्ज़ी विडियो को डिलीट करने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि जिन भी प्लेटफॉर्म से यह फ़र्ज़ी वीडियो साझा किया गया है, वहाँ से हटाया जाये और शेयर करने वालों की जानकारी संभाल कर रखी जाये। 

@mlasaurabhgk.official
कपिल मिश्रा ने श्री गुरु तेग बहादुर जी से जुड़ी फ़र्ज़ी वीडियो शेयर की थी जिसे BJP के दूसरे नेताओं ने भी शेयर किया।
Got it?? Tell us who in the comments below 👇 Got it?? Tell us who in the comments below 👇
श्री अकाल तख़्त साहिब जी के आदेशानुसार विनम्र सिख के रूप में सिर झुकाने के लिए हाज़िर हुए पंजाब के मुख्यमंत्री Bhagwant Mann जी
चीन जम्मू कश्मीर में भारत की जमीन पर कर रहा कब्जा और महामानव पतंग उड़ाने में व्यस्त‼️
Just hours before voting, BJP is openly distributi Just hours before voting, BJP is openly distributing mixers to voters in Ward No. 3.

From blocking nominations to cash distribution, threats, and now household appliances, every trick has been used to manipulate this election.

Is the Election Commission watching, or is this now the new normal?
Isse bada secularism aur kya ho sakta hai? Isse bada secularism aur kya ho sakta hai?
प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री मोदी का ‘झूठों का सरताज’ का ताज छीनने के लिए बीजेपी नेताओं में चल रही है काँटे की टक्कर।

कभी मुख्यमंत्री दिल्ली में Bullet Train चला रही हैं तो कभी इनके मंत्री 1,000 सपनों में ही आरोग्य मंदिर खोल रहे हैं।🤣
मुख्यमंत्री रेखा ग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इतनी पत्थर दिल कैसे हो सकती हैं जो उन्हें इन बेटियों का दर्द दिखाई नहीं दे रहा है।

इन बेटियों की माँ की हत्या दिन दहाड़े कर दी जाती है लेकिन मुख्यमंत्री ना इन्हें इंसाफ़ दे रहीं हैं और ना ही सांत्वना।
BJP hosted Chinese Communist Party leaders at its BJP hosted Chinese Communist Party leaders at its headquarters.
The same China that openly backs Pakistan.

This isn’t diplomacy, it’s BJP’s double standard on nationalism. 💯
योगी जी के राज में उ योगी जी के राज में उत्तर प्रदेश में चूहे इतने योग्य बना दिए गए हैं कि अब वह अस्पताल में डॉक्टरों की जगह मरीजों का इलाज करते हैं। 

ख़बरदार, अगर किसी ने कहा कि यह चूहे BJP सरकार के शानदार स्वास्थ्य व्यवस्था का परिणाम हैं‼️
NGT कई बार दिल्ली सरकार को ग़ैर क़ानूनी रेत के खनन को लेकर कह चुका है लेकिन रेखा गुप्ता सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। 

हर रोज़ सैकड़ों ट्रक यमुना नदी से अवैध रूप से निकाला जा रहा है और चोरी की जा रही है। इस चोरी में BJP सरकार और प्रशासन का पूरा सहयोग किया जा रहा है।
नमामि गंगे मिशन को लेकर महामानव के दावे V/S हकीकत💯
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: [email protected]

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2026 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us
About Us

Our History

Our Leadership

Constitution

Election Symbol

Media Gallery

Press Release

Official Spokespersons

Election Corner

Delhi Elections 2025

Get Involved

Join AAP

Become a Member

Careers

Internship

Fellowship

आप का रामराज्य
Facebook-f Instagram Youtube