आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज गोविंदपुरी गली न. 9 से 13 में पदयात्रा की। पदयात्रा में जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आगामी चुनाव में “आप” को समर्थन देने का वादा किया। साथ ही आज राजीव गांधी कॉलोनी बी-ब्लॉक में आयोजित नुक्कड़ सभा में भी लोगों ने भारी संख्या में शिरकत की।
पदयात्रा के दौरान सीएम आतिशी ने कहा, “गोविंदपुरी की जनता ने तय कर लिया है कि यहां गाली-गलौच और गुंडागर्दी करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। यहाँ जनता काम करने वाली सरकार को ही चुनेगी और गुंडागर्दी की राजनीति को बाहर का रास्ता दिखाएगी।”
सीएम आतिशी ने कहा कि, “अरविंद केजरीवाल जी इकलौते ऐसे नेता है जिन्होंने दिल्ली के लोगों को 24 घंटे बिजली दी, वर्ल्ड क्लास सरकारी स्कूल दिए, मोहल्ला क्लिनिक में बेहतरीन इलाज दिया, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए फ्री बस यात्रा दी, बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करवाई।”
उन्होंने कहा कि, “दिल्ली के लोग जानते है कि अरविंद केजरीवाल जी जो कहते है उसे पूरा करके दिखाते है। उन्होंने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया है कि प्रतिमाह ₹2100 की सम्मान राशि देंगे, दिल्ली के बुजुर्गों को अपनी संजीवनी योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में भी फ्री इलाज देंगे।”
“दिल्ली में सिर्फ आम आदमी पार्टी ने काम किया है”
सीएम आतिशी ने कहा कि “हमने दिल्ली के हर परिवार को 24 घंटे सस्ती और मुफ्त बिजली दी, मोहल्ला क्लीनिक के ज़रिए हर घर तक इलाज पहुंचाया, सरकारी स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाया और महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी। यह सब काम अरविंद केजरीवाल जी की सरकार ने किया।”
उन्होंने कहा कि “भाजपा ने सिर्फ नफरत और गाली-गलौच की राजनीति की है। उनके पास जनता को देने के लिए जुमलों के अलावा और कुछ नहीं है। इसलिए इस बार भी दिल्ली की जनता उनका उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी।”
“गुंडागर्दी के खिलाफ जनता ने ठान लिया है”
सीएम आतिशी ने कहा, “भाजपा के नेताओं का रिकॉर्ड गाली-गलौच और गुंडागर्दी से भरा हुआ है। उनका प्रत्याशी महिलाओं का अपमान करता है और गंदी भाषा का इस्तेमाल करता है। जनता अब इसे और सहन नहीं करेगी। इस बार गोविंदपुरी की जनता सिर्फ काम करने वालों को वोट देगी, गाली-गलौच और गुंडागर्दी करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाएगी।”
“झाड़ू का बटन दबाइए और विकास की राजनीति को जिताइए”
सीएम आतिशी ने आगे कहा कि, “अब भाजपा और कांग्रेस वाले पैसे, जूते, कंबल, कपड़े और घड़ी बांटेंगे। वो जो कुछ भी बांटेंगे, ले लेना। ये उनकी ईमानदारी की कमाई नहीं है, बल्कि जनता का ही पैसा है। उनकी सारी चीज़ ले लेना, लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को देना। भाजपा और कांग्रेस वाले जनता को डराएंगे और कहेंगे कि उन्हें पता चल जाएगा कि कौन किसे वोट दे रहा है। यह सब झूठ है। जनता किसे वोट देती है, यह जनता के अलावा किसी को नहीं पता होता है। इसलिए डरना मत।
सीएम आतिशी ने लोगों से अपील की कि “5 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाकर ईमानदारी और विकास की राजनीति को जिताइए। भाजपा को यह संदेश दीजिए कि गुंडागर्दी और गाली-गलौच दिल्ली में नहीं चलेगी।