Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

सीईओ ने पहले आदेश में 7 जनवरी तक वोट ट्रांसफर की बात कही थी, लेकिन बाद में आदेश जारी कर कहा कि 6 जनवरी तक ही होगा- केजरीवाल

  • January 13, 2025

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा द्वारा किए जा रहे वोट घोटाले पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा धांधली करके और बेईमानी से दिल्ली का चुनाव लड़ना चाहती है। इस मुद्दे पर हम दोपहर तीन बजे मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेंगे। भाजपा के कई सांसदों के सरकारी बंगले के पते से 30-40 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गई है, जबकि पहले यहां पर 2 से 4 वोट ही थे। अचानक इतने वोट कैसे बढ़ गए? भाजपा के इस वोट घोटाले में स्थानीय डीएम भी शामिल हैं। वह आए आवेदनों को सही बता रहे हैं। इसका मतलब है कि वह भी इन लोगों का वोट बनाने का मन बना चुके हैं। अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और राघव चड्ढा भी चुनाव आयोग से मिलने जाएंगे।*नामांकन की अंतिम तारीख से 10 दिन पहले तक वोट ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकते हैं- केजरीवाल*पार्टी मुख्यालय में सोमवार को प्रेसवार्ता कर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और राघव चड्ढा दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग से जाकर मिलेंगे। हमारे दो मुद्दे हैं। पहला, पटपड़गंज से हमारे उम्मीदवार अवध कुमार ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा में बना हुआ था। उन्होंने दिल्ली में वोट बनवाने के लिए 26 दिसंबर को फॉर्म 6 भरकर आवेदन दिया था। लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं आया। किसी ने उनसे कहा कि क्योंकि उनका ग्रेटर नोएडा में वोट बना हुआ है तो उन्हें वोट ट्रांसफर के लिए फॉर्म 6 नहीं, फॉर्म 8 भरना पड़ेगा। इसलिए उन्होंने 7 जनवरी को फॉर्म 8 भर दिया। कानून के मुताबिक, फॉर्म 8 भरने की 7 जनवरी आखिरी तारीख थी। इलेक्शन कमीशन के मैनुअल यह कहते हैं कि नामांकन की अंतिम तारीख से 10 दिन पहले तक फॉर्म 6, फॉर्म 7, फॉर्म 8 भरे जा सकते हैं। *क्या यह आदेश जानबूझकर अवध ओझा को चुनाव से बाहर करने के लिए निकाला गया?- केजरीवाल*अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की निर्वाचन अधिकारी ने एक आदेश निकालकर कहा है कि फॉर्म 8 भरने की 7 जनवरी आखिरी तारीख है। लेकिन रहस्यमय ढंग से एक दिन बाद उन्होंने दोबारा आदेश निकालकर कहा कि 6 जनवरी आखिरी तारीख है। यह दूसरा आदेश क्यों निकाला गया? यह कानून के खिलाफ है। यह चुनाव आयोग की गाइडलाइंस और मैनुअल के खिलाफ है। गाइडलाइंस और मैनुअल यह कहता है कि नामांकन की अंतिम तारीख से 10 दिन पहले तक फॉर्म 8 स्वीकार किए जाएंगे। नामांकन की अंतिम तारीख 17 जनवरी के हिसाब से 10 दिन पहले की तारीख 7 जनवरी है। 7 जनवरी आखिरी तारीख होनी चाहिए। निर्वाचन अधिकारी ने भी आदेश निकाला था कि 7 जनवरी आखिरी तारीख होगी। लेकिन फिर अचानक से ऐसा प्रतीत होता है कि पीठ पीछे कुछ हुआ है। अचानक से यह आदेश आता है कि 7 जनवरी नहीं 6 जनवरी आखिरी तारीख मानी जाएगा। 24 घंटे के अंदर ही आदेश पलट दिया जाता है। क्या यह आदेश जानबूझकर अवध ओझा को चुनाव से बाहर करने के लिए निकाला गया? *आखिरी तारीख के बाद भी आए आवेदन को चुनाव आयोग स्वीकार कर सकता है- केजरीवाल*अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग का मैनुअल कहता है कि अगर कोई फॉर्म 8 यानि वोट ट्रांसफर कराने की एप्लिकेशन आखिरी तारीख के बाद भी आती है तो चुनाव आयोग उस पर गौर कर सकता है। लेकिन हमारे लिए यह उम्मीदवार के उम्मीदवारी का सवाल है और इसमें किसी भी तरह की कोई गड़बड़ नहीं है। अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा से दिल्ली ट्रांसफर होना है। इसलिए आज हम मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलेंगे और उनसे निवेदन करेंगे कि अवध ओझा के वोट को ट्रांसफर कराया जाए ताकि वह अपना नॉमिनेशन फाइल कर सकें। *भाजपा सांसदों के घर के पते पर वोट बनाने में चुनाव आयोग भी मिला हुआ है- केजरीवाल*अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारा दूसरा मुद्दा है कि नई दिल्ली विधानसभा के अंदर भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा, सीपी जोशी, कमलेश पासवान, पंकज चौधरी, जय प्रकाश, रेबती, ज्योतिर्मय महतो समेत कई सांसदों के घर से 30-40 नए वोट बनने के लिए एप्लिकेशन गई हुई हैं। यह बहुत रहस्यमयी है। मुझे एक पत्रकार ने बताया कि उन्होंने स्थानीय डीएम से पूछा कि वह इस मामले पर क्या कर रहे हैं? इस पर डीएम ने जवाब दिया कि सांसद के घर में माली, नौकर भी होते हैं। इसका मतलब है कि स्थानीय डीएम मन बना चुका है कि इस खेल में वह भी शामिल है। प्रवेश वर्मा अपने मौजूदा पते पर 11 साल से रह रहे हैं तो क्या वह 11 साल से वह बिना नौकर, माली और रसोइएं के काम चला रहे थे? उस पते पर तब 3 वोट बने हुए थे। वह 3 वोट से काम चला रहे थे। अब अचानक 15 दिन में उन्हें सारे रसोइएं और माली याद आ गए। यह क्या है? इसमें चुनाव आयोग भी मिला हुआ है। भाजपा भी मिली हुई है। *दिल्ली की जनता भाजपा के वोट फर्जीवाड़ा को स्वीकार नहीं करेगी- केजरीवाल*अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर सांसदों के घरों से 30-40 वोट 10-15 दिन पहले बनने शुरू हो जाएंगे और स्थानीय डीएम उसका जस्टिफिकेशन देगा तो चुनाव की प्रक्रिया में पवित्रता कहां बच गई? फिर चुनाव करवा क्यों रहे हो? घोेषित कर दो भाजपा जीत गई और अब देश के अंदर तानाशाही होगी। हम यह किसी भी हालत में नहीं होने देंगे। ये हरियाणा, महाराष्ट्र जैसे मर्जी जीते होंगे लेकिन दिल्ली की जनता भाजपा का यह फर्जीवाड़ा स्वीकार नहीं करेगी। यह भाजपा की धांधली चल रही है। यह दिल्ली के लोग किसी भी हालत में नहीं होने देंगे। अभी हमें समय नहीं मिल पाया है क्योंकि हमने कल रात को ही निवेदन भेजा है। हम चुनाव आयोग के शुक्रगुजार हैं कि जब भी हमने उनसे वक्त मांगा उन्होंने हमें वक्त दिया। यह मामला अति आवश्यक है। अगर तुरंत अवध ओझा के वोट का ट्रांसफर नहीं हुआ तो वह नॉमिनेशन पेपर नहीं भर पाएंगे। अगर इनके साथ स्थानीय डीएम मिला हुआ है और उसने सारे वोट जोड़ दिए तो उन्हें रिजेक्ट कराना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि अब आखिरी तारीख खत्म हो चुकी है।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

Who’s the biggest thief of em all? Tell us in co Who’s the biggest thief of em all? Tell us in comments 👇
BJP के कानून के ख़िलाफ़ दिल्ली के अभिभावकों को जागरूक करने के लिए ASAP ने पर्चा बाँटने का शुरू किया अभियान!! 

हर रोज़ निजी स्कूलों के बाहर बांटे जाएँगे पर्चे💯
BJP विकास को शायद पाताल लोक तक पहुंचाना चाहती है…
BJP की दिल्ली सरकार के तय पैमाने से कम के झंडे सप्लाई किए गये, जिसमें ₹4 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ

इन झंडों का इस्तेमाल 15 अगस्त को होना था लेकिन इसका टेंडर ही 16 अगस्त को खोला गया
यह RSS और संविधान के ब यह RSS और संविधान के बीच की लड़ाई है। BJP का उम्मीदवार RSS से आता है और विपक्षी दलों के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी जी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रहे हैं। वे आंध्र प्रदेश से आते हैं और अब यह टीडीपी व आंध्र प्रदेश की अन्य पार्टियों पर निर्भर है कि वे जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी जी का समर्थन करेंगी या नहीं।

हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी ने स्पष्ट कर दिया है कि आम आदमी पार्टी उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी जी का समर्थन करेगी।
BJP सरकार ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को किया बदहाल‼️

♦️ दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कभी भी दवाओं की Private दुकानें नहीं थीं। बीजेपी की सरकार आई और अस्पतालों में दवा की प्राइवेट दुकानें खुल गईं 

♦️ अब अस्पतालों की Labs और Report Room के बाहर ताला समय से पहले ही डाल दिया जाता है
Election commission ने ख़ुद कहा Election commission ने ख़ुद कहा है कि बिहार में 22 लाख से ज़्यादा वोटों को मृत बताकर काट दिया और कहा कि यह 20 वर्षों में मरे हैं। इसका मतलब यह है कि बिहार में मृतकों को लिस्ट में रखकर चुनाव कराया जा रहा था। 

दिल्ली में तो हमने वोट चोरी के सबूत चुनाव आयोग को दिए, लिखित में शिकायत तक की थी लेकिन आयोग ने आजतक कोई एक्शन नहीं लिया। 

@sanjaysinghaap
चंडीगढ़ मेयर चुनाव चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP का अनिल मसीह वोट चोरी करते हुए CCTV में पकड़ा गया था…

अब और अनिल मसीह ना पकड़े जाएं, इसके लिए CCTV Footage जल्द ही Delete कर दी जाएगी‼️

माननीय चुनाव आयोग, कुछ शर्म हया बची है⁉️
🚨शर्मनाक🚨 शिक्षा 🚨शर्मनाक🚨

शिक्षा माफियाओं और निजी स्कूलों के हितैषी दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आज Parents को बुलाया। इस दौरान अभिभावकों ने निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई फीस पर सवाल पूछ लिया…

इसके बाद शिक्षा मंत्री जी की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई और गुस्से से तमतमा उठे
दिल्ली में BJP के विधायक काम नहीं केवल रीलबाज़ी कर रहे🎥
Just another pawn of BJP? The answers speak for th Just another pawn of BJP? The answers speak for themselves!!
BJP की संस्था चुनाव आयोग को AAP ने सरेआम किया Expose💯
या तो मुख्य चुनाव आयुक्त मूर्ख हैं या फिर मूर्ख बनने का नाटक कर रहे हैं‼️
दिल्ली में प्रधानम दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी की रैली हुई Flop‼️

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दिल्ली में रैली हुई लेकिन इस रैली में किसी भी मीडिया चैनल की एंट्री नहीं थी। 

किसी भी समाचार पत्र में भीड़ की कोई फोटो नहीं थी, क्योंकि इस रैली में भीड़ पहुंची ही नहीं थी। यह बताता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह रैली Flop हो गई।
दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी फिर से मिली है। यह सिलसिला पिछले कई महीनों से चल रहा है। लेकिन दिल्ली पुलिस समेत तमाम जाँच एजेंसियाँ इसका कोई सुराग नहीं ढूँढ सकी हैं। 

BJP सरकार ने सभी एजेंसियों को विपक्ष के पीछे लगा रखा है। इनके पास इन धमकियों की जांच करने का समय ही नहीं है।
🔷 गुजरात के आगामी न 🔷 गुजरात के आगामी निकाय व पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी पंचायतों और निकायों में अपने उम्मीदवार उतारेगी 

🔷 प्रदेश अध्यक्ष @isudan_gadhvi जी ने प्रदेश के युवाओं को उम्मीदवार बनने के लिए किया आमंत्रित
रूस से सस्ते दामों पर तेल ख़रीदा गया लेकिन उसका फ़ायदा देश की आम जनता को नहीं मिला।

6 महीने में लाखों मिलियन बैरल कच्चा तेल भारत में आया और इसका ज्यादातर हिस्सा अंबानी की कंपनी को मिला। 

अंबानी ने यह कच्चा तेल पक्के में बदलकर बाहर बेचा और ₹50 हज़ार करोड़ कमाए और आम जनता के हिस्से में केवल जुमला आया।

@sanjaysinghaap
UP में क़ानून व्यवस् UP में क़ानून व्यवस्था का बेहद बुरा हाल है। प्रदेश में भारतीय सेना के जवान तक सुरक्षित नहीं हैं, उनके साथ भी मारपीट की जा रही है। 

मेरठ का यह Video एक टोल प्लाजा का है, जहां कहासुनी होने पर सेना के जवान कपिल को टोलकर्मी बुरी तरह से पीट रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के सरकारी स्कूल बंद करने के फरमान के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किए। 

हमारे प्रदर्शन के दबाव में योगी सरकार कुछ झुकी है और जब तक एक-एक स्कूल खुल नहीं जाता है, तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे।
बारिश में बीजेपी सरकार की लापरवाही की वजह से लोगों की जा रही जान‼️

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी, कहां छुपी बैठी हैं आप⁉️
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us