
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा द्वारा की जा रही धांधली को रोकने और पटपड़गंज से प्रत्याशी अवध ओझा का वोट दिल्ली में शिफ्ट करने का आदेश देने की मांग को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की। उन्होंने चुनाव आयोग को दोनों ही मुद्दों को विस्तार से बताया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में भाजपा की धांधली जारी है। हमने चुनाव आयोग से इस गड़बड़ी में शामिल स्थानीय डीएम को तुरंत हटाने की मांग की है। भाजपा फर्ज़ी वोट बनवाने के साथ ही पैसे, चादरें और चश्मे बांटने का खेल भी डीएम की मिलीभगत से कर रही है। चुनाव आयोग ने हमें एक-एक वोट की गहन छानबीन करने और किसी भी हाल में फर्जी वोट नहीं बनने देने का आश्वासन दिया है। चुनाव आयोग से मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से सुबह ही टाइम मांगा था। उन्होंने इतनी शॉर्ट नोटिस पर हमें मिलने के लिए बुलाया, इसके लिए हम चुनाव आयोग का शुक्रिया अदा करते हैं। एक अच्छी खबर यह है कि चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी से पटपड़गंज विधानसभा के उम्मीदवार अवध ओझा के वोटर आईडी को दिल्ली में शिफ्ट करने के आदेश दे दिए हैं। अब उनका वोट दिल्ली में बन जाएगा और वह अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे। इसके लिए भी मैं चुनाव आयोग का शुक्रिया अदा करता हूं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को बताया कि किस तरह नई दिल्ली विधानसभा में पिछले 15 दिनों के अंदर बीजेपी के एक-एक सांसद के यहां 30 से 40 वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी गई है। चुनाव आयुक्त ने हमें आश्वासन दिया है कि किसी भी हाल में एक भी गलत वोट नहीं बनने दिया जाएगा और एक-एक वोट की गहरी छानबीन करके ही कोई एक्शन लिया जाएगा।अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि नई दिल्ली विधानसभा के अंदर भाजपा का उम्मीदवार खुलेआम चादरें बांट रहा है। रविवार को किदवई नगर में चादरें बंटी हैं। एक दूसरी कॉलोनी के अंदर जूते बांटे गए हैं। एक कॉलोनी में जैकेट बांटी गई हैं। पैसे और चश्मे बांटे जा रहे हैं। जिस पर चुनाव आयोग ने कहा कि उनके पास स्थानीय डीएम की रिपोर्ट आई है। उस रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। इस पर हमने चुनाव आयोग से कहा कि इससे साफ जाहिर है कि स्थानीय डीएम भी मिला हुआ है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चादरों के ट्रक आ रहे हैं। खुलेआम दोपहर में चादरें बंट रही हैं और पूरी दुनिया को दिखाई दे रहा है लेकिन डीएम को दिखाई नहीं दे रहा है। इससे साफ जाहिर है कि डीएम भी मिला हुआ है। हमने आज फिर से कहा है कि डीएम को सस्पेंड किया जाए और उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। साथ ही सारी गैरकानूनी गतिविधियां बंद की जाएं। चुनाव आयोग ने हमें यह आश्वस्त किया है कि इन सभी गतिविधियों पर रोक लगाई जाएगी।