दिल्ली के एक और नामी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज एक और स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अपराधियों और धमकी देने वालों के हौसले इसलिए बुलंद हैं क्योंकि आज तक धमकी देने वाला कोई पकड़ा ही नहीं गया है।अमित शाह दिल्लीवालों को सुरक्षा देने में नाकाम हैं। उन्हें दिल्ली की जनता के बीच आकर जवाब देना चाहिए। दिल्ली में एक नामी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह एक सिलसिला बनता जा रहा है। पिछले 9-10 दिनों में यह चौथी बार हो रहा है कि दिल्ली के इतने नामी गिरामी स्कूलों को धमकियां मिल रही हैं। मैं पदयात्रा पर जहां भी जाता हूं तो अभिभावक और बच्चे मुझे घेर लेते हैं कि स्कूल जाने में हमें डर लगता है। रोज स्कूल जाते हैं, स्कूल खाली करवा दिया जाता है। अभी तक एक भी आदमी गिरफ्तार नहीं हुआ है। क्योँ? अमित शाह कहां हैं? अमित शाह जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं? उन्हें दिल्ली आना चाहिए। उन्हें दिल्ली के लोगों के बीच में बैठना चाहिए। उन्हें दिल्ली के लोगों के जवाब देने चाहिए। दिल्ली के लोग केवल सुरक्षा ही मांग रहे हैं, यह उनका अधिकार है। अमित शाह जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं?अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि आज एक और स्कूल को धमकी मिली है। अपराधियों और धमकी देने वालों के हौसले इसलिए बुलंद हैं क्योंकि आज तक धमकी देने वाला कोई पकड़ा ही नहीं गया है।