आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को किलोकरी स्थित अंगूरी देवी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर जंगपुरा विधानसभा में चुनाव प्रचार का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने बजरंग बली से प्रार्थना की कि हर समय हमारे दिल में इंसानियत की ज्योति जलती रहे। हम जहां भी रहें, जो भी करें, सब ईश्वर के स्मरण के साथ ही करें। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग जब वोट मांगने जाते हैं तो जनता केजरीवाल के बनाए शानदार स्कूल और बिजली के जीरो बिल दिखाकर कहती है कि हम आपको क्यों वोट दें? साथ ही, यह भी पूछती हैं कि दिल्ली में कानून व्यवस्था इतनी खराब क्यों है, हर तरह दहशत का माहौल क्यों है? तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक शिक्षा मंत्री और उप-मुख्यमंत्री के तौर पर पूरी दिल्ली का प्यार मुझे मिला है। अरविंद केजरीवाल को पूरी दिल्ली का प्यार मिला है। चुनाव कहां से लड़ते हैं, यह मायने नहीं रखता है। मैं जब पटपड़गंज से विधायक और दिल्ली का उपमुख्यमंत्री था, तब भी जंगपुरा के लिए खूब काम किया। जंगपुरा में जितने स्कूल बने, मैंने खुद खड़े होकर बनवाए। आज जंगपुरा के लोग मुझे विधायक के रूप में चुनेंगे फिर भी पूरी दिल्ली के लिए काम होगा और पूरी दिल्ली के लिए ही काम होना है। उसमें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा वाले बेेचारे फंस गए हैं। वो जनता के पास वोट मांगने जाते हैं, जनता कहती है कि अरविंद केजरीवाल ने हमारे लिए इतने स्कूल बनवाए। लोग उन्हें अपने बच्चों के वीडियो दिखाते हैं कि देखो हमारे बच्चे इतने बढ़िया स्कूल में पढ़ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने हमारे बच्चों के लिए इतने बढ़िया स्कूल बनवा दिए हैं। फिर लोग उन्हें बिजली के जीतो बिल दिखाते हैं कि देखो हमारे बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं तो हम आपको क्यों वोट दें। तो ये अरविंद केजरीवाल का घर दिखाने लगते हैं। अरविंद केजरीवाल के घर पर थोड़ी ना चुनाव हो रहा है। स्कूल, अस्पताल का चुनाव है। यह बताओ कि तुमने गुजरात में क्या किया? गुजरात में 24 घंटे बिजली क्यों नहीं आ रही है? यह बताओ कि हरियाणा में सरकारी स्कूल ठीक क्यों नहीं हुए? यह बताओ कि उत्तर प्रदेश में इतना झंझट क्यों चल रहा है? यह बताओ कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की इतनी खराब स्थिति क्यों है? बच्चे स्कूल जाते हैं तो अभिभावक डर रहे हैं कि उनका बच्चा सुरक्षित लौटेगा या नहीं। व्यापारी डर रहे हैं। हर गली मोहल्ले में घूमते हुए लोग डर रहे हैं कि पता नहीं कहां से कोई गुंडा आएगा और गोली चला देगा। लोग इस बात से डर रहे हैं। इनका जवाब भाजपा वालों के पास नहीं है। जनता पूछती है कि कानून-व्यवस्था इतनी खराब क्यों है? वो कहते हैं कि केजरीवाल के पास बंगला क्यों है?
मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जंगपुरा विधानसभा से चुनाव प्रचार का आगाज़…बजरंगबली महाराज के चरणों में हनुमान चालीसा के पाठ के साथ। “जय जय हनुमान गोसाई, कृपा करहु गुरुदेव की नाई।” हे हनुमान जी महाराज, आपके चरणों में यही विनती है कि हम जो भी करें, उसमें आप गुरु की भांति हम पर कृपा बनाए रखें। हर समय हमारे दिल में इंसानियत की ज्योति जलती रहे। हम जहां भी रहें, जो भी करें, सब ईश्वर के स्मरण के साथ ही करें। ऐसी कृपा हम पर सदैव बनाए रखें|