आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को भी पदयात्रा कर जनता से सीधा संवाद किया। मालवीय नगर विधानसभा में हुई पदयात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में अरविंद केजरीवाल से मिलने, उनसे बात करने का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस दौरान जनता ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के साथ मजबूती से खड़ी हैं और इस बार फिर उनको ही मुख्यमंत्री की शपथ दिलाएंगे। जनता से मिले अपार प्यार और आशीर्वाद पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 10 साल में हमने ईमानदारी से काम करके दिल्ली को बदल दिया है। हमने बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम किया और आगे भी आपके आशीर्वाद से करते रहेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि पिछली बार की तरह इस बार भी हमें दिल्ली की जनता भारी बहुमत से अपना आशीर्वाद देगी, ताकि जो काम चल रहे हैं, वह जारी रहें।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में थोड़े दिन बाद चुनाव हैं और पिछले दस साल से हमने पूरी मेहनत से पूरी दिल्ली के दो करोड़ लोगों के साथ मिलकर दिल्ली में बहुत सारे काम किए हैं। पहले दिल्ली में बिजली के लंबे-लंबे पावर कट लगते थे, अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। पहले दिल्ली में हर महीने हजारों रुपए के बिजली के बिल आया करते थे, अब बहुत सारे लोगों के जीरो बिल आते हैं और बाकी लोगों को बहुत सस्ती बिजली मिलती है। दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। सरकारी स्कूल बहुत अच्छे हुए हैं। अब कई मिडिल क्लास के लोग भी अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने लगे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी अस्पतालों की हालत में भी काफी सुधार हुआ है। पूरी दिल्ली में चारों तरफ मोहल्ला क्लीनिक बने हैं। मुझे पता चला है कि पानी के बिल काफी ज्यादा आए हुए हैं और काफी गलत हैं। उन्हें भरने की जरूरत नहीं है। जिन लोगों को लगता है कि उनके बिल गलत हैं। इस बार सरकार बनेगी तो उन बिलों को भी माफ कर दिया जाएगा। हमने वैसे भी हर महीने बीस हजार लीटर पानी फ्री किया हुआ है। जहां पानी नहीं आता है, वहां भी लाएंगे। हमने कई सारे काम किए हैं। दिल्ली की जनता ने तीन बार हमारी सरकार बनाई। पिछली बार 70 में से 62 सीट दी। उससे पहले 70 में से 67 सीट दी। मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार भी हमें दिल्ली की जनता भारी बहुमत से अपना आशीर्वाद देगी ताकि जो काम चल रहे हैं, वह जारी रहें।
केजरीवाल के स्वागत में उमड़ा लोगों का हुजूम
अरविंद केजरीवाल शनिवार शाम को पदयात्रा के लिए जैसे ही मालवीय नगर विधानसभा में पहुंचे, उनसे मिलने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने फूल माला और शॉल पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। पदयात्रा में आगे बढ़ने के दौरान उन्होंने एक-एक करके सभी दुकानदारों, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों से मुलाकात की। कई लोगों उनसे हाथ मिलाया और सेल्फी ली। इस दौरान आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक सोमनाथ भारती समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद
बुजुर्ग केजरीवाल को खूब आशीर्वाद दे रहे हैं। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला केजरीवाल को देखकर भावुक हो गईं। जिसके बाद केजरीवाल ने उनके आंसू पोछते हुए उनसे बात की और हमेशा उनकी सेवा करने का भरोसा दिया। वहीं कई बुजुर्गों ने केजरीवाल को गले लगा लिया।
लोगों का मिल रहा खूब प्यार, सेल्फी लेने की लगी रही होड़
पदयात्रा में अरविंद केजरीवाल को जनता का खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। पदयात्रा में भारी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं। कई महिलाओं ने केजरीवाल को फूल मालाएं पहनाईं। तो वहीं कई महिलाएं सेल्फी लेने में भी पीछे नहीं रहीं। इस दौरान कई बच्चों ने भी अपने प्रिय नेता के साथ फोटो खिचवाई और उनसे हाथ मिलाया।