आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर सवाल खड़ा करते हुए भाजपा और अमित शाह पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की कानून व्यवस्था ऐसी हो गई है कि अगर आप किसी की शिकायत करेंगे तो आपके ऊपर ही केस हो जाएगा। विधायक नरेश बाल्यान की शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय दिल्ली पुलिस ने झूठा केस बनाकर उनको ही गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब आम आदमी पार्टी के नेता की गिरफ्तारी हो रही है, लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं हैं। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की बदहाल कानून व्यवस्था पर अमित शाह से सवाल पूछा तो उन्होंने इसको ठीक करने के बजाय उन पर ही हमला करा दिया।
आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि नरेश बाल्यान वो व्यक्ति हैं, जो हमेशा उत्तम नगर की जनता के हर सुख-दुख में साथ रहे हैं। नरेश बाल्यान को फिरौती की कॉल्स आ रही थीं, जिसकी उन्होंने पांच लिखित शिकायत भी दी। उल्टा उनके ऊपर एक झूठा केस बनाकर उनको अरेस्ट कर लिया गया है। नरेश बाल्यान, अरविंद केजरीवाल के सच्चे सिपाही हैं और हम सब उनके साथ खड़े हैं। यह कोई पहली बार आम आदमी पार्टी के नेता की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। हम इससे डरने वाले नहीं हैं। लेकिन इस गिरफ्तारी से आज क्या संदेश दिया जा रहा है कि अगर तुम एक्सटॉर्शन और उगाही की शिकायत करोगे तो तुम्हारी शिकायत पर एक्शन नहीं होगा बल्कि उल्टा तुम पर ही केस डालकर तुम्हें जेल भेज दिया जाएगा।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल बार-बार दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर अमित शाह से सवाल पूछ रहे थे। तो कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने के बजाए उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को हमला करा दिया, उन्होंने नरेश बाल्यान को अरेस्ट करवा दिया। आप सोचिए कल को घर में कोई घटना हो जाए। दुर्भाग्य से किसी का कोई मर्डर कर दे, किसी बहन-बेटी के साथ कोई दुर्घटना हो जाए तो अगर आप थाने जाएंगे तो आपके ऊपर ही केस हो जाएगा। विक्टिम के ऊपर ही केस हो जाएगा और कोई न्याय नहीं मिलेगा। यह कानून-व्यवस्था है? इसपर सवाल पूछे जाने चाहिए।