पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया, कि आज ग्रेटर कैलाश विधानसभा के सावित्री नगर इलाके में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल जी की पदयात्रा थी I उन्होंने बताया हजारों की तादाद में बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाएं अरविंद केजरीवाल जी को देखने के लिए, उनसे मिलने के लिए, उन्हें आशीर्वाद देने के लिए अपने घरों से बाहर निकलकर गलियों में खड़े हुए थे I उन्होंने बताया कि जिस समय अरविंद केजरीवाल जी गलियों में खड़े लोगों से मिलते हुए गुजर रहे थे, तो भीड़ में खड़े एक व्यक्ति ने अचानक से अरविंद केजरीवाल जी पर हमला कर दिया I उन्होंने बताया कि भीड़ में खड़े उस व्यक्ति ने अचानक से स्प्रिट की बोतल खोलकर अरविंद केजरीवाल जी के ऊपर बहुत सारा स्प्रिट फेंका I सौरभ भारद्वाज ने बताया कि मैं बिल्कुल अरविंद केजरीवाल जी के पीछे-पीछे चल रहा था, उस स्प्रिट की कुछ बूंदे मेरे कपड़ों पर भी गिरी I
इस घटना के संबंध में बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा करते हुए सौरभ भारद्वाज ने पत्रकारों को बताया, कि जब उस व्यक्ति को पदयात्रा में मौजूद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने और वहां के स्थानीय लोगों ने पकड़ा तो उस व्यक्ति के एक हाथ में स्प्रिट की बोतल और दूसरे हाथ में माचिस पाई गई I सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह सीधे-सीधे अरविंद केजरीवाल जी को जलाकर मारने की साजिश की गई है I उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति अरविंद केजरीवाल जी पर स्प्रिट डालकर और माचिस से उन्हें जलाकर मारना चाहता था, परंतु हमारे कार्यकर्ताओं ने और स्थानीय लोगों ने उसे ऐसा करने से पहले ही दबोच लिया I सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह बेहद ही चिंता का विषय है, कि आज दिन दहाड़े हजारों लोगों की मौजूदगी में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल जी को जलाकर मारने की कोशिश की गई I सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, कि जब कोई खिलाड़ी किसी खेल में हारने लगता है तो वह अक्सर बेईमानी पर उतर आता है I इसी प्रकार से भारतीय जनता पार्टी को तीसरी बार दिल्ली में अपनी हार होते नजर आ रही है I यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी बेईमानी पर उतर आई है I उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी कई बार अरविंद केजरीवाल जी को मारने की कोशिश की गई है I उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि विकासपुरी में भी इसी प्रकार से अरविंद केजरीवाल जी पर हमला हुआ और केंद्र के अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही, मुस्कुराती रही I अरविंद केजरीवाल जी जब नांगलोई गए, उस रोशन हलवाई के परिवार से मिलने जिस पर गुंडो ने रंगदारी न देने के कारण हमला किया था, तब भी भाजपा के गुंडो ने अरविंद केजरीवाल जी पर हमला किया और उन्हें रोशन हलवाई की दुकान तक भी नहीं पहुंचने दिया I इसी प्रकार से बीते कल बुराड़ी विधानसभा में भी अरविंद केजरीवाल जी पर हमले की कोशिश की गई I
आज जिस व्यक्ति ने सावित्री नगर में अरविंद केजरीवाल जी पर हमला कर उनको जलाकर मारने की कोशिश की, उसके बारे में जानकारी देते हुए सौरभ भारद्वाज ने बताया, कि इस व्यक्ति का नाम अशोक कुमार झा है I उन्होंने बताया कि जब इसका फेसबुक प्रोफाइल हमने चेक किया तो पता चला, कि यह व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी का औपचारिक सदस्य है और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं जैसे नरेंद्र मोदी जी, योगी आदित्यनाथ जी, संगीत सोम और हमले की जगह से ही भाजपा की स्थानीय सांसद बांसुरी स्वराज आदि को फॉलो करता है I इसके फेसबुक पेज पर बहुत सारे भाजपा समर्थन वाले पोस्ट भी देखे जा सकते हैं I सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज एक बार फिर पूरे देश के सामने भारतीय जनता पार्टी का चाल चरित्र और चेहरा बेनकाब हो गया है I उन्होंने कहा कि आज जब एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में खुद को हारता हुआ देख रही है तो अब बौखलाहट में अरविंद केजरीवाल जी को जान से मारने पर उतर आए हैं I
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज पूरी दिल्ली में माफिया राज चल रहा है, खुलेआम व्यापारियों से रंगदारी की मांग की जाती है और रंगदारी न देने पर खुलेआम लोगों के घरों पर, उनकी दुकानों पर, होटल पर, शोरूम पर गोलियां चलाई जा रही हैं I उन्होंने कहा की साउथ दिल्ली जैसे पॉश इलाके में खुलेआम एक जिम के मालिक की उसके जिम के बाहर पांच गोलियां मार कर हत्या कर दी गई I पंचशील पार्क जैसे पॉश इलाके में एक बुजुर्ग को उसके ही घर में घुसकर चाकू से गोद दिया गया और उसका गला काटकर मार दिया गया I आज पूरी दिल्ली में हाहाकार मचा हुआ है I सौरभ भारद्वाज ने कहा की दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल जी को दिल्ली की सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी दी थी और पिछले 10 सालों से अरविंद केजरीवाल जी अपनी जिम्मेदारियां को भली-भांति निभाते आ रहे हैं I उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी थी, आज दिल्ली में चारों तरफ गुंडाराज चल रहा है, भाजपा शासित केंद्र सरकार दिल्ली की जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह असफल साबित हुई है I दिल्ली की जनता की सुरक्षा सीधे तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी के अधीन आती है I आज दिल्ली की जनता भाजपा शासित केंद्र सरकार से सवाल पूछ रही है और भाजपा शासित केंद्र सरकार को इस बात का जवाब दिल्ली की जनता को देना पड़ेगा I