पंजाब विधानसभा उपचुनाव के शनिवार को आए नतीजों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पंजाब के लोगों में आम आदमी पार्टी और उसकी सरकार के प्रति प्यार और विश्वास पूरी तरह कायम है और यह पहले से और मजबूत हुआ है। “आप” ने चार सीटों पर हुए उपचुनाव में से तीन सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। इन तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीत दर्ज की है। इस ऐतिहासिक जीत ने पूरी पार्टी में उत्साह और नई ऊर्जा भर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बधाई दी है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पंजाब विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत, 4 में से 3 सीटों पर कब्जा। यह भगवंत मान जी की मेहनत और अरविंद केजरीवाल जी की ईमानदार राजनीति और नेतृत्व का नतीजा है। पंजाब की जनता ने साफ संदेश दिया है कि अब सिर्फ काम की राजनीति चलेगी, झूठ और भ्रष्टाचार नहीं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री “आतिशी ने एक्स पर कहा कि पंजाब उपचुनावों में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। ये जीत अरविंद केजरीवाल जी के काम की राजनीति की जीत है। रंगला पंजाब का सपना देखने वाले हर पंजाबी की जीत है।
राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने ट्वीट के कहा, “विधानसभा उपचुनाव में 3 सीटें जीतने पर आप पंजाब के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को हार्दिक बधाई। अरविंद केजरीवाल जी और भगवंत मान जी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारी कल्याणकारी नीतियों और ईमानदार राजनीति में लोगों का विश्वास मजबूत हो रहा है। आगे और बड़ी जीत की ओर बढ़ते रहें।