Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

While AAP provides free electricity, water, education, healthcare, and bus travel for women, BJP wants to revoke all these benefits: Gopal Rai

  • November 25, 2024

AAP Delhi State Convenor and Cabinet Minister Gopal Rai addressed a Karyakarta Sammelan in the Chhatarpur Assembly constituency on Monday. The event witnessed the participation of a large number of party workers and supporters. Gopal Rai emphasized that the people of Delhi have resolved to re-elect Arvind Kejriwal for the city’s development. Chhattarpur Candidate Brahm Singh Tanwar was also present on the occasion with other party leaders.

Criticizing the BJP, Gopal Rai said, “While the Aam Aadmi Party is providing free electricity, water, quality education, healthcare, and bus travel for women, the BJP seeks to take away all these facilities. Through his ‘free ki revdis’, — Arvind Kejriwal is merely returning the people’s money to them.”

Gopal Rai also highlighted that AAP is the only party that has announced its first list of candidates for the upcoming Delhi Assembly elections, naming Brahm Singh Tanwar as the candidate from Chhatarpur. He added, “Over the past decade, the Kejriwal government has worked tirelessly for the people of Delhi, be it in providing free electricity, water, better schools, hospitals, women’s safety, senior citizens’ pilgrimages, or the development of unauthorized colonies and villages. These accomplishments, however, have irked BJP leaders, who have attempted to disrupt Delhi’s governance through political schemes like Operation Lotus.”

Gopal Rai accused the BJP of targeting AAP leaders with false charges to derail the government. He said, “They jailed our Health Minister Satyendar Jain, Education Minister Manish Sisodia, and Rajya Sabha MP Sanjay Singh, but they failed to stop our work. They even imprisoned Arvind Kejriwal, hoping the party would crumble, but they underestimated the strength of Delhi’s people and the resolve of AAP.”

Gopal Rai declared that while the BJP has CBI, ED, and monetary power, AAP has the blessings and trust of the people of Delhi. He urged Chhatarpur residents to elect Brahm Singh Tanwar with a historic majority, ensuring the continuation of the Kejriwal government’s work.

Further criticizing the BJP, he remarked, “While Arvind Kejriwal provides free electricity and water to the people, BJP leaders used to enjoy these privileges for free, and no one called it a ‘freebie.’ But when it benefits the people, they suddenly label it as ‘freebies.’ Arvind Kejriwal is committed to giving people their rightful share, ensuring that the government budget serves the public rather than the privileged few.”

He concluded by asserting that despite offering extensive free services, Delhi’s budget has grown from ₹30,000 crores to ₹75,000 crores under AAP’s governance, thanks to eliminating corruption and leakage. He emphasized that across Delhi, from villages to urban areas, the unanimous sentiment is that the next government will once again be led by Arvind Kejriwal.

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

बीजेपी चाहे जितना भी जुल्म करे, AAP के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी का भ्रष्टाचार गुजरात की जनता के सामने लाने से नहीं डरेंगे 🔥
गुजरात में बारिश होते ही सड़कों पर गड्ढे नहीं, झीलें बन जाती हैं।
लोगों ने खुद भाजपा का झंडा गाड़कर सरकार को उसका “विकास” दिखाया।

अब जो गड्ढे हैं, पानी है, बदहाल सड़कें हैं —
इनका क्रेडिट भी भाजपा को ही मिलना चाहिए!
पंजाब की जनता की सालों पुरानी माँग अब होगी पूरी‼️

👉 भगवंत मान सरकार धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के ख़िलाफ़ कड़ा क़ानून लेकर आ रही है

👉 10-11 जुलाई को विधानसभा के विशेष सत्र में ऐतिहासिक बिल पर लगेगी मुहर

अब कोई भी किसी भी धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी करेगा तो उसके ख़िलाफ़ किया जाएगा सख़्त Action💯
UP में स्वास्थ्य व्य UP में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल किसी से छिपा नहीं है, अस्पतालों के बुरे हाल हैं। अब मामला इससे आगे बढ़ चुका है, अस्पताल Auto Pilot Mode में चल रहे हैं। मरीज ख़ुद ही ख़ुद का इलाज कर रहे हैं। 

महोबा के एक सरकारी अस्पताल में टीवी के मरीज़ को ना ही अलग कोई वॉर्ड मिला और ना ही उसे डॉक्टर और नर्स से इलाज मिल सका। जिसके बाद मरीज ने ख़ुद को ही इंजेक्शन लगा लिया।
चीन ने भारत के दुश्मन देश को हथियार और Live Input देकर भारत की सुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ किया है। शी जिनपिंग को गुजरात बुलाकर झूला झुलाने वाले मोदी जी बताएं कि आखिर चीन को लाल आंख कब दिखाएंगे?
💔 💔
बिहार पुलिस क़ानून बिहार पुलिस क़ानून व्यवस्था को ठीक करने की बजाय वसूली करने और अपराधियों को सुरक्षित रखने में जुटी हुई है। उनके लिए प्राथमिकता जनता की सुरक्षा नहीं बल्कि गुंडे और बदमाशों की सुरक्षा है।
महिला सेल में तैनात DSP ने भ्रष्टाचार के मामले को दबाने के लिए ₹1 लाख की रिश्वत मांगी थी।

भगवंत मान सरकार भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी अधिकारी को नहीं बख्शेगी 🔥
विसावदर के चुनाव ने BJP और कांग्रेस के प्रेमी-प्रेमिका के रिश्ते को किया Expose‼️

अब गुजरात की जनता आम आदमी पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही और AAP की सरकार बनवाने जा रही💯
मोदी सरकार में छात्र अपनी जान जोखिम में डाल कर स्कूल जाने को मजबूर हैं‼️
A new era for Bihar begins now 💯 A new era for Bihar begins now 💯
ये मोदी का विनाश मॉडल है‼️

महाराष्ट्र के पालघर में बच्चे स्कूल जाने के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर बहते बांध पार कर रहे हैं।

बीजेपी सरकार में ना बच्चों को अच्छी शिक्षा हासिल है और ना ही सुरक्षित स्कूल पहुँचने के लिए पुल।

ये शर्म की बात है कि अपने लिए राजमहल बनाने वाले मोदी, देश के बच्चों के लिए पुल नहीं बना सकते।
BJP सरकार के मंत्री जब पुरानी गाड़ियों को तेल देने से मना करने की बात कर रहे थे तब बीजेपी चुप्पी साधे बैठी थी। इस दौरान दिल्ली की जनता और AAP ने जबरदस्त विरोध किया। 

बीजेपी सरकार अपने इस तुगलकी फरमान को जारी करने के लिए NGT और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देने लगी। लेकिन बीजेपी अपने ही चंगुल में फँस गई। 

कोर्ट और NGT का यह आदेश 2015 में आया था और इस दौरान दस साल हमारी सरकार थी और हमने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया।

@mlasaurabhgk.official
धौलपुर में हर दिन स्कूल के मासूम बच्चों सहित 2000 लोग जान हथेली पर रखकर ट्यूब से नदी पार करते हैं, ताकि 2 किमी दूर कस्बे में पहुंच सकें।

हजारों करोड़ टैक्सपेयर्स का पैसा विदेश यात्राओं और रोड शो में उड़ाने वाली मोदी सरकार एक पुल तक नहीं बना सकी।

अब देश की जनता को इन भ्रष्टाचारी पार्टियों से आज़ादी चाहिए।
Danka to baj raha hai 💯 Danka to baj raha hai 💯
मोदी जी द्वारा बनाई देश की पहली Under Water और Smart City सूरत में आपका स्वागत है
दिल्लीवालों का बीज दिल्लीवालों का बीजेपी से सवाल —

आख़िर कब तक दिल्ली के Middle Class को यूं ही लूटते रहोगे❓
जनता और AAP के दबाव से जनता और AAP के दबाव से झुकी BJP सरकार, पुरानी गाड़ियां हटाने का फरमान लिया वापस‼️
दिल्ली में पुरानी गाड़ियों के ज़ब्ती के आदेश देकर बीजेपी सरकार ने अपने जनविरोधी होने का प्रमाण दे दिया था। BJP के तुगलकी फरमान का दिल्ली की जनता ने जबरदस्त विरोध किया था। 

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी सरकार के इस फरमान के ख़िलाफ़ आवाज बुलंद की थी। जिसके बाद अब सरकार ने झुकते हुए अपने तुगलकी फरमान को वापस ले लिया है। 

यह AAP और जनता की जीत की शुरुआत है💯

@Saurabh_MLAgk
BJP ने गुजरात को किया BJP ने गुजरात को किया बर्बाद‼️

भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गुजरात को बर्बाद कर दिया है। सूरत समेत कई शहर पानी में डूबे हुए हैं। किसान, युवा और व्यापारी समेत सभी वर्ग परेशान हैं। 

इसके बाद भी बीजेपी गुजरात में जीतती आ रही है क्योंकि लोगों के पास विकल्प नहीं था। कांग्रेस पार्टी को बीजेपी को जीत दिलाने के लिए ठेका दिया जाता है।
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us