भाजपा नेताओं द्वारा झुग्गियों में रह रहे गरीब लोगों के यहां एक रात गुजारने के कार्यक्रम पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता ‘‘झुग्गी टूरिज्म’’ करने जा रहे हैं। एक दिन झुग्गी में रहकर एक साल बाद यही लोग बुल्डोज़र लेकर उन गरीबों की झुग्गियां तोड़ने आएंगे। यह लोग गरीबों के साथ एक रात बिताकर उनकी गरीबी का मजाक उड़ा रहे हैं। अगर इनमें इतनी ही हिम्मत है तो 3-4 महीने उनके साथ झुग्गियों में रहकर देखें कि किस हालत में वो जीते हैं। मैंने कमिश्नर की नौकरी छोड़कर 2000 से 2010 तक दिल्ली की झुग्गियों में गुजारी है। मुझे पता है कि वो किस हालत में जीते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 6-7 साल में कई जगह इन्होंने झुग्गी तोड़ने की कोशिश की और हमारी सरकार ने अपनी पावर का इस्तेमाल कर कई झुग्गियों को तोड़ने से रोका। झुग्गीवालों से कहना चाहता हूं कि आज जो लोग झुग्गियों में आपके साथ रहने के लिए आ रहे हैं, इनसे सावधान रहने की जरूरत है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों का मॉडल ऑफ गर्वनेंस क्या है? आज इनके मॉडल ऑफ गर्वनेंस की झलक देखने को मिलेगी। मंगलवार को शाम को इनके कुछ नेता झुग्गियों के अंदर रहने के लिए जा रहे हैं। जैसे आप लोग जाते हो। एक दिन की छुट्टी लेकर, मन बहलाने के लिए कभी गोवा जाते हो। कोई कह रहा था झुग्गी टूरिज्म है। एक रात गरीबों के साथ बिताकर आप उनकी गरीबी का मजाक उड़ा रहे हो। मैं इनकम टैक्स में कमिश्नर होता था। मैंने कमिश्नर की नौकरी छोड़ी और 2000 से 2010 तक मैं दिल्ली की झुग्गियों के अंदर जाकर रहा था। अगर झुग्गियों में रहना है, हिम्मत है तो 3,4 महीने उनके साथ झुग्गियों में रहकर देखो कि किस अवस्था में वो लोग जीते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के झुग्गीवालों से यही कहना चाहता हूँ कि जो लोग आज आपकी झुग्गियों में रहने वाले हैं, उनसे सावधान रहना। यही लोग एक साल बाद आपकी उसी झुग्गी को तोड़ने के लिए आयेंगे। जिस झुग्गी में आज ये रहेंगे, उसी झुग्गी को उजाड़ने के लिए ये बुलडोज़र लेकर आयेंगे। पिछले 6,7 साल में कई जगह इन्होंने झुग्गी तोड़ने की कोशिश की। कई जगह मैंने, हमारी सरकार ने अपनी पावर का इस्तेमाल करके उन झुग्गियों को तोड़ने से रोका। दिल्ली में मकान बनाना बड़ा मुश्किल है। एक झुग्गी के अंदर बेचारा आदमी रह रहा है, किसी तरह से दो वक्त की रोटी खाकर अपने बच्चों के साथ रह रहा है। अगर उसके पास पैसे होते तो वो भी बड़े बड़े महल ले लेता, उसके पास पैसे ही तो नहीं है। एक गरीब आदमी ही तो है और ये लोग उसकी झुग्गियाँ तोड़ देते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं झुग्गी के लोगों को कहना चाहता हूं कि जो लोग आज आपके पास रहने के लिए आ रहे हैं, एक साल के बाद ये आपके बच्चों को सड़क के ऊपर तड़पता हुआ छोड़ देंगे। ये लोग आपके बच्चों को स्कूल के लिए तड़पा देंगे। कुछ साल के अंदर हमने कई झुग्गियां बचाईं, कुछ झुग्गियां नहीं भी बचा पाए, जहां इन लोगों ने झुग्गियां तोड़ दीं। तो इन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। जो आज झुग्गी टूरिज्म दिखाने के लिए झुग्गियों के अंदर एक दिन रहने के लिए आ रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी में हमारी सरकार बने अभी दो ही साल हुए हैं। दो साल के अंदर हमने दो बड़े काम कर दिए। एक, हमारी सरकार बनने के पहले 12 महीने सफाई कर्मचारी केवल अपनी तनख्वाह लेने के लिए हड़ताल पर रहते थे। जब से हमारी सरकार बनी है, एक दिन भी किसी सफाई कर्मचारी को हड़ताल पर जाने की जरूरत नहीं पड़ी। हर महीने के पहले हफ्ते में सबकी तनख्वाह उनके अकाउंट में चली जाती है। दिवाली के समय तो दिवाली से पहले, अगले महीने की तनख्वाह और बोनस उनके अकाउंट में चला गया था। दूसरा, साढ़े आठ हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारियों को हमने पक्का कर दिया। सफाई कर्मचारी हमारे समाज के एक तरह से गरीब तबके से आते हैं। इस मौके पर मैं सभी एमएलए और काउंसलर से अपील करना चाहता हूं कि अपने-अपने क्षेत्र के जितने सफाई कर्मचारी हैं, उनका सम्मान करने के लिए अपने-अपने घर पर चाय या खाने पर जरूर बुलाएँ। ये बड़े-बड़े नेता खाना खाने गरीबों के घर तो जाते हैं, अपने घर कोई नहीं बुलाता। आप अपने घर बुलाइए। उनका सम्मान कीजिए। उनके साथ बैठकर थोड़ा टाइम बिताइए।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे इलाके में जितने सफाई कर्मचारी रहते हैं, बुधावार को मैं उन्हें चाय के लिए अपने घर पर बुला रहा हूं। और परसों से सभी एमएलए अपने-अपने घर पर सभी कर्मचारियों को बुलाएं, उनके साथ समय बिताएं, उनकी समस्या को जानने की कोशिश करें। काम तो चलता रहता है, थोड़ा हंसी खेल के क्षण उनके साथ बिताएं।
यह लोग जिस झोपड़ी में रात में खाने के लिए जाते हैं, अगले दिन उसी को तोड़ने के लिए बुल्डोजर भेज देते हैं, यही इनकी राजनीति है- डॉ. संदीप पाठक
भाजपा नेताओं द्वारा दिल्ली की झुग्गियों में एक रात बिताने के ऐलान पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉक्टर संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। चुनाव करीब आते ही भाजपा के इस तरह के ड्रामे शुरू हो जाते हैं। यह लोग जिस झोपड़ी में रात में खाने के लिए जाते हैं अगले दिन उस झोपड़ी को तोड़ने के लिए बुलडोजर भेज देते हैं। यही इनकी राजनीति है। दिल्ली में 50 से भी ज्यादा झुग्गियां भाजपा द्वारा तोड़ी जा चुकी हैं। इसके अलावा 100 से ज्यादा झुग्गियों को तोड़ने का नोटिस भेजा जा चुका है। 50 से ज्यादा परिवारों को इन्होंने बेघर कर दिया। उनके सर से छत छीन ली। अब वह लोग खुले आसमान के नीचे इस ठंड में रात गुजारने पर मजबूर हैं। भाजपा दिल्ली की झुग्गियों में आतंक मचाए हुए है। भाजपा के अंदर कोई मानवता नहीं बची है। इनको इस बात से कोई मतलब नहीं है कि ठंड में, धूप में, गर्मी में, बारिश में यह गरीब लोग कहां जाकर रहेंगे। इनको बस दिल्ली की झुग्गियां तोड़कर अपना ईगो शांत करना है। मैं दिल्ली की झुग्गी में रहने वाले भाइयों से कहना चाहता हूं कि आप इनके ड्रामे में न फंसे। इनका कोई भरोसा नहीं किया जा सकता। पहले यह आपके यहां खाना खाएंगे, फिर यह आपकी झुग्गी को तोड़ देंगे। जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तबसे अरविंद केजरीवाल झुग्गी वालों के लिए लड़ते आ रहे हैं। बहुत सारी झुग्गियों को आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से लड़कर टूटने से बचाया है। अगर अरविंद केजरीवाल जी नहीं होते तो पता नहीं इन झुग्गियों का क्या होता। अभी तक भाजपा द्वारा इनको तोड़ दिया जा चुका होता। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया जी पार्टी की तरफ से जंगपुरा विधानसभा में जाएंगे। वह उन झुग्गी वालों से मिलेंगे जिनकी झुग्गी भाजपा ने तोड़ दी हैं। मनीष सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी के और भी कई नेता जाएंगे। मनीष सिसोदिया जी वहां जाकर भाजपा से सवाल पूछेंगे कि आपने दिल्ली में इतनी सारी झुग्गियों को क्यों तोड़ा? आगे आप कितनी और झुग्गियों को तोड़ने वाले हैं? एक तरफ आप इन झुग्गियों को तोड़ रहे हैं और दूसरी तरफ इन झुग्गियों में जाकर खाना खाने की नौटंकी क्यों कर रहे हैं?