Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

अब दिल्ली की जनता को भी सावधान रहना है कि अगर दिल्ली में गलती से भी भाजपा आ गई तो यहां भी लोगों को महंगी बिजली मिलेगी- संजय सिंह

  • November 21, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र अडानी को लेकर आम आदमी पार्टी ने गुरुवार के बड़ा खुलासा किया। यह खुलासा पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अडानी के ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट को लेकर किया है। संजय सिंह का कहना है कि मोदी जी के मित्र गौतम अडानी ने पूरी दुनिया में भारत को शर्मशार किया है। अडानी ने भारत में 12 हजार मेगावॉट बिजली सप्लाई का ठेका अधिकारियों को हजारों करोड़ रुपए की रिश्वत देकर लिया है। इसमें अमेरिकी कंपनियों ने भी 25 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया है। अमेरिकी निवेशकों का पैसा डूब न जाए, इसलिए अमेरिकी अदालत ने जांच की है। जांच में खुलासा हुआ है कि गौतम अडानी के भतीजे सागर अडानी ने ये भरी भरकम रिश्वत दी है और इसके साक्ष्य भी मौजूद है। लिहाजा अमेरिकी अदालत ने गौतम अडानी और उसके बेटे सागर अडानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। उन्होंने मांग की कि इस मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच हो, प्रधानमंत्री से पूछताछ हो और रिश्वत देने वाले गौतम अडानी व सागर अडानी व रिश्वत लेने वाले अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि प्रधानमंत्री के दोस्त गौतम अडानी ने भारत को शर्मसार किया है। पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके दोस्त की वजह से भारत की बेइज्जती हुई है। यह बहुत अफसोस की बात है। मैंने एक फिल्म का गाना सुना था, तू जहां-जहां चलेगा, मेरा साया साथ होगा। प्रधानमंत्री मोदी अडानी के लिए यही गाना गाते हैं। जिस देश में जाते हैं, जिस कार्यक्रम में जाते हैं, जिस योजना की शुरुआत करते हैं, उसमें पहला फायदा वो भारत का नहीं देखते बल्कि अडानी का देखते हैं।

संजय सिंह ने आगे कहा कि अमेरिका की अदालत की जांच के बाद जो खुलासा हुआ है, उसने पूरे देश को हैरान कर दिया है। पूरा देश अचंभित है कि इतना बड़ा भ्रष्टाचार और इतना बड़ा लूट का धंधा प्रधानमंत्री और भाजपा के नेतृत्व में पूरे देश में चल रहा है। सारे सबूत होने के बावजूद कहीं कोई जांच नहीं, कहीं कोई कार्रवाई नहीं। ऐसा क्यों हो रहा है? प्रधानमंत्री ने पूरा देश लूटने की छूट दे रखी है। मोदी जी के दोस्त अडानी को भारत में अडानी ग्रीन एनर्जी के नाम पर 12 हजार मेगावॉट बिजली सप्लाई का ठेका मिला। मोदी जी ने अपने दोस्त के लिए राज्य सरकारों पर दबाव बनाया कि आप महंगी बिजली खरीदिए लेकिन दोस्त का फायदा होना चाहिए। जनता भले ही लुट जाए, उसकी जेब कट जाए तो कट जाए, उसे महंगी बिजली मिलती है तो मिले लेकिन अडानी को फायदा पहुंचाइए।

संजय सिंह ने कहा कि वो बारह हजार मेगावॉट का ठेका 2,125 करोड़ रुपए की रिश्वत खिलाकर मिला। गौतम अडानी ने भारत में अधिकारियों 2,125 करोड़ रुपए की रिश्वत दी, जिसके कारण उन्हें बारह हजार मेगावॉट का ठेका मिला। बिजली सप्लाई करने का अलग-अलग राज्यों में ठेका मिला। हिंदुस्तान की जनता को महंगी बेचने का ठेका मिला। हिंदुस्तान की जनता से कितनी लूट हो रही है। प्रधानमंत्री और अडानी मिलकर इस ठेके में कितनी लूट कर रहे हैं। करीब-करीब 25 हजार करोड़ की लूट भारत की जनता से कर रहे हैं। भारत की जनता से बढ़े हुए बिजली के दाम के नाम पर 25 हजार करोड़ रुपए की लूट नरेंद्र मोदी और अडानी कर रहे हैं। और उसके लिए 2,100,25 करोड़ रुपए की रिश्वत खिलाई गई।

संजय सिंह ने कहा कि यह मैं हवा में बात नहीं कर रहा हूं। इस बारह हजार मेगावॉट के प्रोजेक्ट में अडानी के साथ लगभग 25 हजार करोड़ रुपए का निवेश अमेरिका की कंपनियों को अमेरिका के लोगों को करना था। तो अमेरिका में अगर निवेशकों का नुकसान होता है, अमेरिका में अगर कोई भ्रष्टाचार का तंत्र चलाकर कोई ठेका हासिल करता है, जिसमें निवेशकों के पैसों की डुबने की संभावना होती है तो उसकी गहनता से जांच होती है। पिछले दो साल से अमेरिका में इस मामले की जांच चल रही है कि जहां हमारे देश के निवेशकों ने 25 हजार करोड़ रुपए लगाए, उस कंपनी ने कोई घोटाला, घपला, भ्रष्टाचार और रिश्वत तो नहीं खिलाई है। तो उनको यह पता चला कि गौतम अडानी के भतीजे सागर अडानी ने जिन अधिकारियों को रिश्वत दी थी, उसने उनकी फोटो के नीचे अमाउंट लिखा हुआ था कि किस अधिकारी को कितनी रिश्वत खिलाई गई। उसके मोबाइल वो सारे साक्ष्य मिले। उसका पावर पॉइंट प्रेजेंटेंशन तैयार था। उसे दिखाया जाता था कि किस अधिकारी को कितनी रिश्वत दी गई है। ये सारे साक्ष्य मिले हैं। दो साल से इस मामले की जांच चल रही है लेकिन भारत में कोई कार्रवाई नहीं हुई।

संजय सिंह ने कहा कि अमेरिका की अदालत ने पूरे मामले की जांच की और पाया कि ये 2,1,25 करोड़ रुपए की रिश्वत भारत में अधिकारियों को खिलाकर ठेके हासिल गए। जिसमें अमेरिका के निवेशकों के 25 हजार करोड़ लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री के अमेरिका के दोस्त भी अडानी को नहीं बचा पाए। गौतम अडानी और सागर अडानी के खिलाफ अमेरिका में वॉरंट जारी हुआ है। भाजपाई बेईमानी, भ्रष्टाचार करने वाले और बिजली के नाम पर जनता को लूटने वाले अडानी के साथ खड़े होते हैं, जिनके खिलाफ अमेरिका में वॉरंट जारी हो गया है।

संजय सिंह ने आगे कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी को गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में ठेला मिला। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार में भी उन्होंने घुसपैठ करने की कोशिश की। यहां भी रिश्वत खिलाकर अडानी ग्रीन एनर्जी के माध्यम से बिजली की सप्लाई करने की कोशिश की। लेकिन अरविंद केजरीवाल जैसे ईमानदार व्यक्ति दिल्ली के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने अडानी को दिल्ली में घुसने नहीं दिया। वरना आपको पहले भी महंगी बिजली मिलती और आगे भी बिजली महंगी मिलती। अरविंद केजरीवाल यहां पर थे इसलिए अडानी ग्रीन एनर्जी की घुसपैठ नहीं हो पाई। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को महंगी बिजली नहीं बेचने दी। अगर गलती से भाजपाई आ गए तो दिल्ली की जनता को महंगी बिजली के नाम पर फिर से लूटेंगे। इसलिए भी दिल्ली की जनता को सावधान हो जाना चाहिे।

संजय सिंह ने कहा यह वॉरंट सिर्फ गौतम अडानी और सागर अडानी पर हुआ। मैं तो कहता हूं कि वॉरंट भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ होना चाहिए और वॉरंट वो अमेरिका में नहीं बल्कि भारत में होना चाहिए। कम से कम भारत की कोई अदालत सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट या कोई भी कोर्ट मोदी को बुलाकर पूछताछ करे कि आखिर उन्होेंने बिजली के नाम पर भारत की जनता का बीस हजार करोड़ रुपए क्यों लूटे? यह उनकी मिलीभगत के बगैर संभव नहीं है। डबल इंजन की सरकारों और उनके अधिकारियों ने पैसा खाया है। उन्होंने जनता को महंगी बिजली बेची है, कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। अमेरिका में गौतम अडानी और सागर अडानी की जांच चल रही है, वो एक बिजनेसमैन हैं, उनके खिलाफ जो तथ्य पाएं जाएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई होगी। लेकिन भारत की अदालत को किसी ना किसी जांच एजेंसी को ऑथराइज करना चाहिए ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी पूछताछ हो कि इस घोटाले में उनकी क्या भूमिका है? क्योंकि भारत के निवेशकों का लाखों-करोड़ों रुपए डूब जाते हैं। प्रधानमंत्री, अमित शाह और वित्त मंत्री के बयान उसके लिए जिम्मेदार होते हैं लेकिन यहां उसकी कोई जांच नहीं होती है।

संजय सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार में सेबी की प्रमुख का नाम आता है लेकिन कोई जांच और कार्रवाई नहीं होती। अभी इतना बड़ा खुलासा हुआ है कि जहां-जहां प्रधानमंत्री जाते हैं, वहां अडानी का ठेका पहुंच जाता है। इतना बड़ा रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया। भारत में अधिकारियों को 2,100,25 करोड़ रुपए की रिश्वत दी गई। अडानी को अलग -अलग राज्यों में बारह हजार मेगावॉट का बिजली का ठेका दिया गया। यह प्रधानमंत्री और भाजपा की मिलीभगत के बगैर संभव नहीं है। इसलिए भारत के अंदर भी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए। एक अडानी है, मोदी ने उसके नाम पूरे भारत को नीलाम कर दिया। आकाश में चले जाइए, तो एयरपोर्ट अडानी का। पाताल में चले जाइए, तो कोयला और गैस अडानी का। जमीन पर आ जाइए, रेल और सेल अडानी की। सड़क, बिजली और पानी अडानी का। सबकुछ अडानी का। आकाश से लेकर पाताल तक इन्होंने सब कुछ अडानी को दे दिया। इसलिए इस मामले में पूरे देश का सिर शर्म से झुक गया है कि एक रिश्वतखोर, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली कंपनी देश के अंदर राज कर रही है, जिसके संरक्षक, मुखिया, जिसके भाई और दोस्त कोई और नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी की पूरी भाजपा है।

संजय सिंह ने कहा कि अभी इसमें दो तीन मांगे हम लोग आम आदमी पार्टी की ओर से कर रहे हैं। पहली यह है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस मामले की जांच हो और प्रधानमंत्री से भी पूछताछ हो क्योंकि वो सीधे तौर पर इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं। जहां-जहां अडानी को ठेका मिला, जिन-जिन अधिकारियों ने ठेका लिया, जिन-जिन अधिकारियों ने रिश्वत ली, उनके नाम मौजूद हैं, उनकी फोटो मौजूद है। उसका पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन मौजूद है। उन सब साक्ष्यों के आधार पर उन अधिकारियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। इस रिश्वतखोरी के मामले में गौतम अडानी जिसने रिश्वत खिलाई। सागर अडानी जिसकी पूरी भूमिका थी। इन दोनों को तत्काल भारत के अंदर गिरफ्तार किया जाए और पूछताछ करके इनसे पूरे सच का पता लगाया जाए। यह कोई सामान्य मामला नहीं है, यह भारत की जनता का हजारों करोड़ों रुपए महंगी बिजली के नाम पर लूटने का मामला है, जिसमें प्रधानमंत्री, अडानी और भाजपा शामिल है।

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के अंदर अरविंद केजरीवाल ने अडानी ग्रीन एनर्जी को घुसने नहीं दिया। दिल्ली के अंदर अरविंद केजरीवाल ने महंगी बिजली बेचने और जनता को लूटने की छूट नहीं दी। अगर गलती से दिल्ली में भाजपा आ गई तो दिल्ली में भी महंगी बिजली होगी और दिल्ली की जनता से भी पैसे लूटे जाएंगे।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

पहलगाम आतंकी हमले का ऐसे जवाब दे रही मोदी सरकार....
नशा मुक्त पंजाब बनाने के लिए संकल्पित है AAP सरकार💯
Moye-Moye 🤡 Moye-Moye 🤡
दिल्ली में बिहारवा दिल्ली में बिहारवासियों के घरों पर बुलडोजर चलवाकर, मोदी जी आजकल बिहार में जुमले दे रहे हैं…‼️
Industry लगने से पंजाब के युवाओं को मिलेगा रोज़गार, रंगला पंजाब का सपना होगा साकार💯
क्या मोदी सरकार बेगुनाह साबित हुए नेताओं को झूठे मुकदमें में फँसाने वाली एजेंसियों के प्रमुख मंत्रियों को Jail में डालेगी⁉️
जब Vote चोरी की पोल खुल गई तो अब सरकार चोरी का खेल खेलना चाह रही BJP‼️
UP में सरकारी अस्पता UP में सरकारी अस्पतालों की बदहाली किसी से छुपी नहीं है। यहां मजबूरी में लोग निजी अस्पतालों जाते हैं, जहां लोगों के स्वास्थ्य से ज़्यादा पैसों को अहमियत दी जाती है।

ऐसा ही लखीमपुर में हुआ है, जहां एक युवक अपनी गर्भवती बीवी की डिलीवरी कराने के लिए निजी अस्पताल ले जाता है। यहां अस्पताल पहले पैसे जमा कराने और उसके बाद गर्भवती महिला का ऑपरेशन करने पर अड़ा रहता है। इस दौरान गर्भ में ही बच्चे की मौत हो जाती है।
दिल्ली में क़ानून बीजेपी का ग़ुलाम⁉️
चोरों की पहली पसंद- चोरों की पहली पसंद- Washing Powder Modi
इस वीडियो को देखकर समझिए💯
श्री आचार्य भिक्षु श्री आचार्य भिक्षु अस्पताल में कल BJP MLA हरीश खुराना ने एक डॉक्टर से मारपीट की। इस प्रकरण की 40 से ज़्यादा डॉक्टरों ने MS को शिकायत दी। लेकिन अस्पताल की MS पुलिस में FIR तक दर्ज कराने को तैयार नहीं हैं।

दिल्ली में RG कार अस्पताल, कोलकाता जैसा कुछ कुकृत्य ना हो, इसके लिए गुंडों पर कार्रवाई बेहद आवश्यक है और पुलिस इस मामले में कार्रवाई करे, उसके लिए AAP दिल्ली के संयोजक @mlasaurabhgk.official जी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल अस्पताल में विरोध प्रदर्शन कर रहा है।
Morality much Amit Shah Ji? 😪 Morality much Amit Shah Ji? 😪
कल BJP MLA हरीश खुराना न कल BJP MLA हरीश खुराना ने श्री आचार्य भिक्षु अस्पताल में घुसकर डॉक्टर के साथ मारपीट की। इस मामले की 40 से ज़्यादा डॉक्टरों ने लिखित शिकायत अस्पताल प्रशासन को दी। 

👉आज जब इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के साथ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष @mlasaurabhgk.official जी अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल की MS ने बताया कि उन्होंने यह मामला खुद ही सुलझा दिया है और वह FIR दर्ज नहीं करायेंगी।
दिल्ली में क़ानून की नहीं गुंडों की सरकार😡
Thank you Modi Ji for bringing Moon Craters to Ind Thank you Modi Ji for bringing Moon Craters to India 🙌
पंजाब यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में ASAP यूनिट का हुआ ऐलान🔥

ASAP उठा रही छात्रों के हक़ की आवाज़, हज़ारों की संख्या में छात्र जुड़ रहे हैं ASAP के साथ💯

✊ #ASAP #PunjabUniversity #StudentPower #NayiSoch
माननीय चुनाव आयोग, माननीय चुनाव आयोग,

फुलवारी शरीफ के लक्ष्मी दास जी 30 वर्ष से ज़्यादा से एक ज़िम्मेदार नागरिक का फ़र्ज़ निभाते हुए सभी चुनावों में मतदान कर रहे हैं। 

लेकिन इस बार आपने इन्हें मृत बताकर इनका वोट काट दिया है।

चुनाव आयोग की चोरी हर दिन पकड़ी जा रही है ‼️
काम करने की नियत में फ़र्क़ साफ़ है💯
पंजाब में AAP सरकार का कमाल💯

🔷 पंजाब में बिना किसी सिफारिश और रिश्वत के युवाओं को मिल रही सरकारी नौकरी 

🔷 अब तक 55,000 से ज़्यादा युवाओं को मिली नौकरी
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us