Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

Delhi’s AAP government will once again celebrate Chhath Puja with the people of UP, Bihar, and Purvanchal in a grand manner: Sanjay Singh

  • October 24, 2024

The Aam Aadmi Party has sharply criticised the BJP’s politics around Chhath Ghat in Delhi. Senior AAP leader and Rajya Sabha MP Sanjay Singh stated that while Arvind Kejriwal supports Purvanchal by providing the best possible facilities for Chhath Puja, BJP leaders insult people from Bihar and UP. He also mentioned how BJP leader Ramesh Bidhuri abused and assaulted a Purvanchali from his own party.

Sanjay Singh said, “The BJP is against Chhath; its councillors demolished a Chhath Ghat in Greater Kailash. The BJP has no answer to how many ghats were previously available for Chhath Puja in Delhi and how many exist now. Delhi’s AAP government will once again celebrate Chhath Puja properly with the people of UP, Bihar, and Purvanchal.”

He further stated, “BJP leaders abuse people from UP and Bihar and insult those from Purvanchal. BJP MP Ramesh Bidhuri had abused and beaten a Purvanchal official. How many Chhath Ghats were there in Delhi earlier, and how many exist today? BJP has no answer regarding the facilities available at Chhath Ghats. A BJP councillor demolished Chhathi Maiya’s Ghat in Greater Kailash. The same people who demolished the Ghat are now talking about Chhath Puja. I sat in protest the entire day, and only then was the Ghat saved.”

Sanjay Singh said that Arvind Kejriwal has consistently provided all necessary facilities for Chhath Puja in Delhi and ensured its grand celebration . He added, “This time the Aam Aadmi Party government will fully cooperate with the people of Delhi, UP-Bihar and Purvanchal in organizing the grand Chhath Puja and Chhath Puja will be completed in a good way.”

Even the court has now stated that the BJP government in Haryana is increasing pollution while the AAP government in Punjab is reducing it: Sanjay Singh

Sanjay Singh stated that the court is now recognizing that Haryana is contributing to rising pollution, while Punjab is reducing it. He added that the BJP and PM Modi have issues with the Aam Aadmi Party. He said, “They do not like us. They can send us to jail. They can file cases and use lathi charge. But why do they have so much enmity with the people of Delhi?”

Sanjay Singh questioned the Prime Minister, JP Nadda, and the BJP, asking whether the people of Delhi did not vote for them. He continued, “Seven BJP MPs have won; did they win out of thin air? The price they are paying for the victory of these seven MPs is that they are sending poisonous air to Delhi. The BJP-ruled Haryana government wants to see Delhi destroyed, and incidents of stubble burning have increased in Haryana.”

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

योगी के‘Farzi Model’ की हक योगी के‘Farzi Model’ की हक़ीक़त —

👉स्कूल किए जा रहे बंद 
👉अस्पताल हैं बदहाल 
👉बेटियों के साथ रोज हो रहे बलात्कार 
👉भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ रही योगी सरकार
अनंगपुर गांव बचाने अनंगपुर गांव बचाने के लिए ग्रामीणों की लड़ाई में साथ है AAP🔥
रेखा गुप्ता कहाँ चुप्पी साधे बैठीं हैं जिन्होंने दिल्ली में जलभराव पर प्रॉपर मैनेजमेंट की बड़ी-बड़ी डींगे हांकी थी?
बिहार में मतदाताओं बिहार में मतदाताओं के Form जो जमा करके Upload किए जा रहे हैं, उनमें तमाम जानकारियां ही नहीं हैं 

♦️ Election Commission जो स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) क़ानून के अंतर्गत होने के दावे कर रहा है, जमीनी स्तर पर वैसा कुछ नहीं है

♦️ कर्मचारी आधी अधूरी व बिना जानकारियों वाले भी Form Submit कर रहे हैं
‘गरीब विरोधी बीजेप ‘गरीब विरोधी बीजेपी’ फिर करेगी गरीबों को बेघर‼️

मद्रासी कैंप और वजीरपुर की झुग्गियों के बाद अब बीजेपी गरीबों को बेघर करने के लिए नंगली डेयरी की झुग्गियों पर चलाएगी बुलडोजर

गरीबों से नफ़रत ही, BJP की राजनीति की पहचान है 💯
From ₹42 crore to rubble — the Hatkeshwar brid From ₹42 crore to rubble — the Hatkeshwar bridge is not a structure, it’s a symbol of BJP’s corruption.

Built in 2023, demolished in just 2 years.
Public money looted, public safety ignored.
And guess what? ₹4 crore more to break what never stood strong.

Welcome to the BJP’s model of “development.”
Bridges fall, but commissions rise.
यह रीवा का ₹300 करोड़ यह रीवा का ₹300 करोड़ में नवनिर्मित Airport है। इस Airport का उद्घाटन अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। 

कल रात में रीवा में बारिश हुई और इस Airport की Boundary wall मिट्टी में मिल गई। यह टूटी हुई Boundary wall बता रही है कि Airport के निर्माण में जबरदस्त भ्रष्टाचार हुआ है।
महाराष्ट्र सरकार म महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना (शिंदे) गुट के विधायक संजय शिरसाट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके बिस्तर के पास अधखुले बैग में नोटों की गड्डियाँ रखी हुई दिखाई दे रही हैं।

विपक्षी नेताओं के यहां हर रोज पहुंचने वाली ED-CBI इन मंत्री जी के यहां अभी तक क्यों नहीं पहुंची है?
दिल्लीवालों, आपके घर में बच्चों और बुजुर्गों की तबियत ख़राब हो रही है क्या? अगर आप इसका कारण बदलता मौसम समझ रहे हैं तो आप ग़लत हैं…

जी हाँ, तबियत बदलते मौसम से कम इस सड़े हुए कीड़े वाले पानी की वजह से ख़राब हो रही है। यह सड़ा हुआ पानी आपके घरों में BJP की दिल्ली जल बोर्ड द्वारा सप्लाई किया जा रहा है।
अरबों रुपए खर्च करके भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाये जा रहे रोड के हाल, यह कहीं और नहीं बल्कि वर्षों से बीजेपी शासित राज्य गुजरात में हो रहा है। 

मोदी जी संसद में जिस Space Technology का इस्तेमाल करके सड़क निर्माण की बात कर रहे थे, वह शायद यही है।
बीजेपी और आरएसएस ने बनाया था नियम - “75 साल का होने के बाद किसी भी नेता को किसी भी पद की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी”

तो क्या अब मोदी जी दो महीने बाद 75 वर्ष का होते ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा देंगे❓
दिल्ली के लाखों गरीबों की झुग्गियाँ तोड़कर, अपने लिए मायामहल और रंग महल बना रहे हैं बीजेपी की मुख्यमंत्री और मंत्री
दिल्ली के गाँव देहात को बीजेपी के बुलडोजर से बचाने के लिए होगी महापंचायत‼️

360 गाँवों के युवा 13 July को अनंगपुर में अपने बुजुर्गों की विरासत बचाने के लिए होंगे इकट्ठा🔥
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सोमवार की रात को एक महिला को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उसने 112 और 108 टोल फ्री नंबरों पर कॉल किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

इसके बाद महिला ख़ुद ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बकेवर पहुंची, लेकिन वहां ताला पड़ा हुआ था। महिला दर्द से कराहती रही और मजबूर बाहर ही बच्चे को जन्म दे दिया।
अब RSS प्रमुख मोहन भागवत भी यही कह रहे हैं कि 75 साल के बाद आपको पद छोड़ देना चाहिए। तो अब मोदी जी जब 17 सितंबर 2025 को आप 75  वर्ष के हो जाएँगे तो प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफ़ा देंगे ना?
Supreme Court ने निष्पक्ष Chie Supreme Court ने निष्पक्ष Chief Election Commissioner की नियुक्ति के लिए एक प्रक्रिया तय की थी लेकिन केंद्र सरकार ने इस आदेश को पलट दिया और अपने ‘Yes Man’ को Chief Election Commissioner बना दिया।

@mlasaurabhgk.official
BJP सरकार के जुमलों से डूब रही दिल्ली‼️
क्या ऐसे ही बनेगा भारत विश्वगुरु⁉️
यह है BJP सरकार का असल यह है BJP सरकार का असली इंफ्रास्ट्रक्चर मॉडल —
Balaghat में NHAI की 1100 करोड़ की सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाई!

ना क्वालिटी, ना जवाबदेही — सिर्फ ठेके, कमीशन और भ्रष्टाचार।
जनता के टैक्स का पैसा बहा दिया, जैसे खुद की जागीर हो।

जब सड़क उद्घाटन से पहले ही उखड़ जाए, तो समझ लीजिए निर्माण नहीं हुआ — घोटाला हुआ है।
केंद्रीय परिवहन मं केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने मोदी सरकार को उनकी ग़लत नीतियों पर दिखाया आईना —

👉 दिल्ली में प्रदूषण इतना है कि वो यहाँ तीन दिन नहीं रुक सकते 
👉गरीबों की संख्या बढ़ती जा रही है और सारा पैसा कुछ लोगों के हाथों में जा रहा है
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us