Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

अगर भाजपा को दिल्ली की जनता के दिलों में अपनी जगह बनानी है, तो काम करे, इस तरह की हरकत ठीक नहीं है- सोमनाथ भारती

  • September 1, 2024

दिल्ली नगर निगम की ‘‘आप’’ सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा रोज नए हथकंडे अपना रही है। ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता एवं मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने रविवार को भाजपा की एक नई करतूत का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ‘‘आप’’ सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा सड़क पर रही कूड़ा डलवा रही है। बीते शनिवार को एमसीडी के कर्मचारी ने अरविंदो कॉलेज के सामने सड़क पर एक ट्रक को कूड़ा डालते हुए देखा तो उसे रोक दिया। इस पर ट्रक चालक उससे बहस करने लगा। तभी पीछे से कार में दो लोग आए और चाकू व पिस्टल दिखाकर कर्मचारी को धमकी देने लगे। यह घटना स्थल मालवीय नगर थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर है। इसके बावजूद इनकी इतनी हिम्मत हो गई कि सरकारी कर्मचारी को ड्यूटी करने से रोका। उन्होंने कहा कि अगर कूड़ा डालने में भाजपा और एलजी का हाथ नहीं है, तो वो अपनी दिल्ली पुलिस से इन अपराधियों को ढूंढकर बाहर निकलवायें।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती ने वार्ड 149 की पार्षद लीना कुमार जी के साथ रविवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में और एमसीडी के माध्यम से हमने दिल्ली को विश्व का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का सपना देखा है। इस सपने को साकार करने के लिए हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं और काम कर रहे हैं। लेकिन भाजपा और अन्य राजनीतिक पार्टियां दिल्ली को स्वच्छ शहर बनाने के हमारे मिशन को रोकने की साजिशें कर रही हैं। 7 दिसंबर 2022 को एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी। मालवीय नगर में तीनों पार्षद आम आदमी पार्टी से चुने गए और हमने अपना काम शुरू किया, लेकिन भाजपा वालों ने सोचा कि अगर दिल्लीवालों ने उन्हें नहीं चुना है, तो वो आम आदमी पार्टी को भी काम नहीं करने देंगे।

सोमनाथ भारती ने बताया कि अचानक से मालवीय नगर विधानसभा के कई इलाकों में कूड़ा, कचरा और मलबे की शिकायतें आने लगीं। इसके बाद हम एमसीडी के डीसी के पास गए और उनसे कहा कि जिन जगहों पर लोग मलबा डाल रहे हैं, उनकी निगरानी की जाए। इस तरह की शिकायतें आने के बाद यह एमसीडी का कर्तव्य है कि वह इन इलाकों की निगरानी करे। मैं और मेरे विधानसभा क्षेत्र के तीनों पार्षद अरविंद केजरीवाल के सपने को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं, जिसके तहत इलाके में पूरी सफाई, भ्रष्टाचार को खत्म करने और बारिश के पानी की निकासी पर काम किया जा रहा है। 19 दिसंबर 2022 को बैठक करके हमने एमसीडी के डीसी को अपने कामों की पूरी सूची देते हुए उनसे सहयोग की मांग की। इसके बाद एमसीडी डीसी ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई।

सोमनाथ भारती ने बताया कि अरबिंदो कॉलेज से 50 मीटर की दूरी पर मालवीय नगर पुलिस थाना है। वहीं, अरबिंदो कॉलेज के सामने एमएमटीसी रोड, जो एमसीडी के अधीन है, वहां रात को अचानक मलबा इकट्ठा हो जाता है जिससे लोगों को काफी समस्या होती है। शनिवार रात करीब 12 बजे मुझे एमसीडी के एक्सईएन का फोन आया और उसने बताया कि हमारे कर्मचारी पर चाकू और पिस्टल से हमला करने की कोशिश की गई। यह सुनकर मैं तुरंत मौके पर पहुंचा और देखा कि एमसीडी का कर्मचारी डर के मारे कांप रहा था। उसने कहा कि मेरा परिवार है, मैं चाकू और पिस्टल के हमले झेलने के लिए नौकरी नहीं कर रहा।

सोमनाथ भारती ने कहा कि इसके बाद मैंने पुलिस को बुलाया और मौके पर एसएचओ समेत पुलिस के अधिकारी आए। कर्मचारी ने बताया कि रात में एक मलबा गिराने वाला ट्रक वहां आया और जब उसने उस ट्रक वाले को मलबा गिराने से रोका तो ट्रक चालक ने कहा कि तू मुझे रोकने वाला कौन होता है। इस पर कर्मचारी ने कहा कि मैं एमसीडी का कर्मचारी हूं। इसके बाद पीछे से दो लोग कार में आए और कर्मचारी से कहने लगे कि तू यहां मलबा गिराने से कैसे रोक सकता है? लेकिन वे लोग नहीं माने और कहने लगे कि हम तो मलबा गिराएंगे। जब उन लोगों ने कर्मचारी की बात नहीं मानी तो वह अपना कैमरा निकालकर वीडियो बनाने लगा। उसी समय एक आदमी ने चाकू निकाला और दूसरे ने पिस्टल निकाली और एमसीडी कर्मचारी को धमकी देने लगा।

सोमनाथ भारती ने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि पुलिस थाने से 50 मीटर की दूरी पर दिल्ली में किसी की इतनी हिम्मत है कि एक एमसीडी कर्मचारी को उसकी ड्यूटी करने से रोकने के लिए चाकू दिखाया गया। जब से एमसीडी में आम आदमी पार्टी आई है, तब से भाजपा ने ठान लिया है कि न तो तुमको करने देंगे और न हम करेंगे। मैं भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों से कहना चाहता हूं कि दिल्ली की सफाई हम सबकी जिम्मेदारी है। आम आदमी पार्टी के पार्षद और मेयर एमसीडी के जरिए दिल्ली में जो काम करना चाहते हैं, उन्हें करने दीजिए। कम से कम इस तरह की हरकत न करें कि वे हमारे कर्मचारियों को चाकू और पिस्टल दिखाएं। मैंने पुलिस को कहा है कि पूरा सीसीटीवी खंगालें और पता करें कि किसकी इतनी हिम्मत है जो वह देश की राजधानी में थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर एमसीडी के कर्मचारी को उसके काम से रोकने के लिए पिस्टल और चाकू दिखाने की जुर्रत कर रहा है, ताकि मलबा गिराकर आम आदमी पार्टी, उसके विधायक सोमनाथ भारती और उसके पार्षदों की बदनामी कराई जा सके।

सोमनाथ भारती ने कहा कि इस तरह की हरकतें हमारे लोकतंत्र के लिए सही नहीं हैं। अगर भाजपा को जनता के दिलों में अपनी जगह बनानी है, तो दिल्ली के लिए काम करें। दिल्लीवालों ने 10 साल से भाजपा के सांसदों को मौका दिया है। आप काम करके दिखाओ। अपराधियों में पुलिस का ऐसा डर होना चाहिए कि वे कोई अपराध करने से पहले सौ बार सोचें। एलजी साहब को भी देखना चाहिए कि उनके अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस की क्या हालत है। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा तो दूर की बात है, यहां काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा तक भी सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। अगर इस कृत्य में भाजपा और एलजी का हाथ नहीं है, तो वे अपनी पुलिस के माध्यम से इन अपराधियों को पकड़कर बाहर निकालें। वरना यह संभव नहीं है कि इनकी भागीदारी के बिना इस तरह की घटना घटित हो जाए।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

PM Modi may be visiting around the world, but CM B PM Modi may be visiting around the world,
but CM Bhagwant Mann just handed him a mic drop moment! 🎤
BJP सरकार की लापरवाही की वजह से 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई
हर हफ्ते गिरता कोई पुल, टूटता कोई फ्लाईओवर, बहती कोई सड़क, ये हादसे नहीं हैं, ये BJP सरकार की घातक लापरवाही और भ्रष्टाचार का नतीजा हैं।

ठेके अपने लोगों को, निर्माण में घटिया माल, और निगरानी का नामोनिशान नहीं।

BJP ने भ्रष्टाचार से सिर्फ अपनी जेबें भरीं — और जनता के हिस्से आई लाशें।
यह UP के ऊर्जा मंत्री और PM मोदी के खास AK शर्मा जी हैं। प्रदेश की जनता भयंकर बिजली कटौती से परेशान होकर अपना दुख इन्हें सुना रही है। 

लेकिन समस्या का समाधान करने की बजाय मंत्री जी चुपके से गाड़ी में बैठकर भाग गए।
Note that this flyover has not even been inaugurat Note that this flyover has not even been inaugurated YET
मध्य प्रदेश की BJP सरकार के मंत्री राकेश सिंह समेत पूरी बीजेपी ने हार मान ली है। बीजेपी वाले अब यह ख़ुद कह रहे हैं कि उनके वश में अब कुछ नहीं रह गया है। 

इनकी इसी सोच की वजह से आज पूरा देश बदहाल है। सड़कों में भयंकर गड्ढे हैं, जलभराव है।
Just BJP things 😂 Just BJP things 😂
बधाई गुरुग्राम🚨

कई वर्षों की मेहनत और अथक परिश्रम से BJP ने गुरुग्राम को बनाया वेनिस‼️
जरा सी बारिश और दिल्ली-NCR का बुरा हाल‼️
एक घंटे की बारिश में ही पूरी दिल्ली पानी में डूब चुकी है, लेकिन मुख्यमंत्री, मंत्री सब जनता को भगवान भरोसे छोड़कर अपने महलों में आराम फ़रमा रहे हैं।
AAP और BJP के ‘शिक्षा मॉ AAP और BJP के ‘शिक्षा मॉडल’ में फ़र्क़ साफ़ है ‼️
Presenting PM Narendra Modi 👏👏👏👏 Presenting PM Narendra Modi 👏👏👏👏
What is it now Modiji? Act of God or Act of Fraud? What is it now Modiji? Act of God or Act of Fraud?
आज भी करोड़ों भारतीय ₹62 रोज़ कमाते हैं — यानी एक टाइम का खाना भी मुश्किल।
मोदी सरकार ने 10 साल में अरबपतियों की दौलत को चौगुना किया, लेकिन गरीबों को फूटी कौड़ी नहीं दी।

जब 7 करोड़ लोग भुखमरी के कगार पर हों, और सत्ता सिर्फ उद्योगपतियों की सेवा में लगी हो —
तो ये ‘अमृतकाल’ नहीं, गरीबों के लिए ‘अंतकाल’ है।
बीजेपी सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने 1 मार्च को कहा था कि 31 मार्च से पुरानी गाड़ियों को तेल नहीं देंगे 

♦️ 31 मार्च तक यह तैयारी नहीं कर पाये तो 30 जून के बाद यह तुगलकी फरमान जारी कर दिया गया, जिसका जमकर विरोध हुआ 

♦️ जिसके बाद इन्होंने दिल्ली की जनता को बेवक़ूफ़ बनाने के लिए इधर उधर चिट्ठीबाजी शुरू कर दी
डोंबिवली फ्लाईओवर डोंबिवली फ्लाईओवर को बनवाने में 20 करोड़ खर्च रुपए खर्च किए गये, जनता ने परेशानी उठाते हुए 8 साल तक इंतज़ार किया लेकिन उद्घाटन के 24 घंटे बाद ही इसे बंद कर दिया गया।

इस फ़्लाइओवर पर बीजेपी सरकार का ‘विकास’ 24 घंटे में ही फिसलने लगा और उसमें गड्ढे बन गये। अब इसे ‘घोटालों की इंजीनियरिंग’ कहें या ‘गड्ढे में पड़ा हुआ विकास’
गुजरात की BJP सरकार जनता के लिए अभिशाप बन चुकी है‼️

गुजरात में महीसागर नदी पर बना पुल आज सुबह गिर गया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर है। इसके साथ ही कई वाहन नदी में गिरकर डूब गए हैं। 

गुजरात में BJP की सरकार 30 वर्षों से है और इस दौरान निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। किसी चीज का कोई भरोसा नहीं है कि कब कहां गिरकर टूट जाए और लोगों की जान चली जाये।
राजस्थान के झुंझुन राजस्थान के झुंझुनू जिले में उद्घाटन से पहले ही सड़क ऐसे बह गई, जैसे वो रोड़े-पत्थर से नहीं बल्कि कागज की बनी हुई हो।
Reel मंत्री जी का सारा Reel मंत्री जी का सारा ध्यान अपनी रील की क्वालिटी पर है😳
पंजाब के हर व्यक्ति को इलाज करवाने के लिए अब खर्च की है No Tension

🏥 क्योंकि मुख्यमंत्री सेहत योजना के तहत अब हर परिवार का 10 Lakh/साल से हो सकेगा मुफ्त इलाज
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us