Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए रिश्वत लेकर भाजपा ने लोगों की जान खतरे में डाला, संसद का निर्माण करने वाली कंपनी की जांच हो- संजय सिंह

  • August 1, 2024

आम आदमी पार्टी ने मयूर विहार फेस-3 में केंद्र सरकार के डीडीए द्वारा बनाए जा रहे नाले में डूबने से हुई मां-बेटे की मौत पर एलजी वीके सक्सेना का इस्तीफा मांगा है। ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का कहना है कि बुधवार को हुई भारी बारिश के बाद निर्माणाधीन नाले में पानी भर गया। डीडीए ने वहां कोई बोर्ड तक नहीं लगा रखा था, ताकि लोगों को पता चल सके। उस नाले में ढाई साल का बच्चा गिर गई। उसे डूबता देख बचाने आई उसकी मां भी पानी में डूब गई और दोनों की दुखद मौत हो गई। यह हादसा नहीं, हत्या है। इसके लिए सीधे तौर पर एलजी के अधीन डीडीए जिम्मेदार है, लेकिन इस पर भाजपा और एलजी पूरी तरह मौन हैं। वहीं, स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार का कहना है कि डीडीए ने जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन नहीं किया। इसलिए यह हादसा हुआ। एलजी को दिल्ली सरकार के काम रोकने का बड़ा शौक है, लेकिन अपने अधीन विभागों पर कोई ध्यान नहीं है।

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह, वरिष्ठ नेता कुलदीप कुमार और मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मयूर विहार में मां-बेटी की नाले में डूबने से हुई दुखद मौत को लेकर गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में संयुक्त प्रेसवार्ता की। संजय सिंह ने कहा कि बुधवार को दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भयंकर बारिश हुई। जिसके कारण कई जगहों पर जलभराव हुआ। हमारे मंत्री, विधायक और पार्षदों ने अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार मौके पर जाकर काम किया। अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाकर जो भी जरूरी इंतजाम किए जा सकते थे, वो किए गए। लेकिन इस बीच एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई और भाजपा और दिल्ली के एलजी इस पर पूरी तरह से मौन हैं। इन लोगों के मुंह से एक शब्द नहीं निकल रहा है। इसकी वजह ये है कि दिल्ली बॉर्डर पर मयूर विहार फेज 3 में एलजी और केंद्र के अधीन डीडीए नाले का पुनर्निर्माण करा रहा था। डीडीए ने घोर लापरवाही करते हुए नाले को नहीं ढका। वहां किसी तरह का बोर्ड नहीं लगाया गया, ताकि लोगों को पता चले कि वहां निर्माण कार्य चल रहा है। इस बीच एक ढाई साल का बच्चा इस नाले में गिर गया और उसे बचाने के लिए गई उसकी मां भी नाले में गिर गई, और मां-बेटे दोनों की मौत हो गई। यह हादसा नहीं, हत्या है। और इस हत्या के लिए डीडीए के वे लोग जिम्मेदार हैं जिन्होंने यह निर्माण कार्य करते हुए जरा सी भी सावधानी नहीं बरती।

संजय सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं चल सकता कि जहां भाजपा और एलजी की जिम्मेदारी होगी, वहां वे पूरी तरह से खामोश रहेंगे और कोई एक शब्द भी नहीं बोलेंगे। इस घटना की जानकारी मिलते ही आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार मौके पर पहुंचे। उनसे जितना भी हो सका, मौके पर जाकर उन्होंने सारे प्रयास किए। इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? क्या इसके लिए जिम्मेदारी तय नहीं होनी चाहिए? भाजपा बार-बार मेयर को गिरफ्तार करने की बात करती है। मुख्यमंत्री को पहले से ही फर्जी मामले में जेल में डाल रखा है, अब कहती है कि वो इस्तीफा दे दें। इस घटना के लिए दिल्ली के एलजी को बर्खास्त करना चाहिए। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। एक मासूम बच्चे और उसकी मां की जान गई है। केंद्र की भाजपा सरकार और डीडीए क्या काम कर रहे हैं?

संजय सिंह ने कहा कि अब तो देश की संसद लीक हो गई है। बाहर पेपर लीक होता है, अंदर संसद लीक होती है। इस सरकार में हर जगह केवल लीक ही हो रहा है। मोदी हैं तो हर जगह लीक, रिश्वतखोरी मुमकिन है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से लेकर पूर्वांचल और द्वारका एक्सप्रेस वे में हर जगह गड्ढे हैं। कभी दिल्ली, कभी राजकोट, तो कभी जबलपुर का एयरपोर्ट गिर जाता है। कहीं अटल सेतु में दरार पड़ रही है, तो गुजरात में मोरबी का पुल गिर गया है और बिहार में कई पुल गिर गए। ये इस देश में क्या हो रहा है? भाजपाइयों ने इलेक्टोरल बॉन्ड से कितनी रिश्वत खा ली है? और कितने पैसे खाकर ये लोगों की जान जोखिम में डालेंगे? पैसे लेते वक्त यह भी सोचना चाहिए था कि जिस संसद की छत लीक हो रही है, वहां प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह भी बैठते हैं। संसद भवन में जिन कंपनियों ने काम किया उन्होंने भाजपा को इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए कितनी रिश्वत और चंदा दिया, इसकी जांच होनी चाहिए। संसद भवन का डिजाइन एचसीपी डिजाइन प्लानिंग और मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक बिमल पटेल ने तैयार किया है, जो गुजरात से आते हैं। अगर देश की नई संसद पहली बारिश भी नहीं झेल पा रही है तो आप समझ सकते हैं कि किस हद तक भ्रष्टाचार किया गया है। भाजपा सिर से लेकर पांव तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। इन्हें हर जगह, हर निर्माण में रिश्वत चाहिए। भाजपा ने करीब 3.2 लाख करोड़ रुपए का ठेका उन कंपनियों को दिया जिन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए इन्हें रिश्वत दी है। लोगों का जीवन जोखिम में डालकर भाजपा के लोग रिश्वत खा रहे हैं। कम से कम इन्हें इतना तो सोचना चाहिए कि संसद में मोदी जी और अमित शाह भी बैठते हैं, वहां भी रिश्वत खा ली। भ्रष्टाचार करने में भाजपा ने भगवान राम को भी नहीं छोड़ा। भगवान राम के मंदिर का गर्भ गृह की छत पहली बारिश में ही टपकने लगी थी।

इस दौरान कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि डीडीए की नाकामी की वजह से एक मां और मासूम बच्चे की मौत हो गई। मेरे कई बार आग्रह करने और पत्र लिखने के बाद डीडीए ने आखिरकार दिल्ली और यूपी की खोड़ा कॉलोनी के बीच इस नाले का पुनर्निर्माण का कार्य शुरू करवाया। लेकिन इसके बावजूद इसमें इतनी लापरवाही बरती गई कि निर्माण कार्य के दौरान वहां एक बोर्ड तक नहीं लगाया गया, न ही वहां कोई बैरिकेडिंग की गई, वह एरिया पूरी तरह से खुला था। बुधवार रात को बारिश के समय एक ढाई साल का बच्चा उस नाले में गिर गया, जब उसकी मां उसे बचाने के लिए गई तो वह भी उसमें गिर गई। जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई। डीडीए विभाग सीधे तौर पर दिल्ली के एलजी के अधीन आता है। हम बार-बार कहते हैं कि उन्हें दिल्ली जल बोर्ड के मामले में दखल देने, अधिकारियों को धमकाने और दिल्ली के कामों में रोड़े पैदा करने का बहुत शौक है। लेकिन जो विभाग सीधे तौर पर उनके अधीन आते हैं, उस पर उनका रत्ती भर भी ध्यान नहीं है। यह कोई आम हादसा नहीं, बल्कि हत्या है जो डीडीए के अधिकारियों की लापरवाही के चलते हुई है। एलजी ऐसे अफसरों को कब सजा देंगे? उस परिवार को न्याय मिलना चाहिए और उन अधिकारियों को निलंबित करके उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उपराज्यपाल सबके सामने आकर इसकी जिम्मेदारी लें कि उनकी लापरवाही के कारण एक मां और मासूम बच्चा इस दुनिया से चले गए। इस घटना के दौरान मैं पीड़ित परिवार के साथ पूरे समय मौजूद था। इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं। लेकिन जो लोग बात-बात पर राजनीति करते थे, वो लोग गायब हैं।

आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि हम सब जानते हैं कि दिल्ली में कई सारी एजेंसियां काम करती हैं। एलजी को दिल्ली सरकार के काम रोकने का तो बहुत शौक है लेकिन अपने काम समय से और जिम्मेदारी से करने के लिए वे कभी नजर नहीं आते। सुप्रीम कोर्ट ने भी अक्टूबर 2023 में कहा था कि केवल अपने हाथ में पावर लेने की होड़ में दिल्ली की हालत खराब की जा रही है। डीडीए सीधे तौर पर एलजी के तहत आता है। यह घटना बेहद दुखद है, लेकिन इसे टाला जा सकता था। जब इतनी बारिश हो रही है और पता है कि दिल्ली और उत्तराखंड में बादल फटा है, जिसकी वजह से जलभराव की पूरी संभावना है, तो इतना बड़ा नाला खुला कैसे छोड़ दिया गया? उसे क्यों नहीं ढका गया? उस नाले को ढकना चाहिए था, वहां बोर्ड लगाया जाना चाहिए था। डीडीए और एलजी को केवल इतना करना है कि वे अपना काम ढंग से कर लें। दिल्ली सरकार के कामों को रोकना उनकी प्राथमिकता तो है ही, लेकिन वे अपना काम सही से करें। दिल्ली में ही नहीं भाजपा के तहत पूरे भारत में जहां-जहां निर्माण कार्य हुए हैं, चाहे वो जम्मू की ऑल वेदर सड़क हो, एयरपोर्ट टर्मिनल हो या एक्सप्रेस वे हो। इन सबमें इन्होंने केवल अपनी जेबें भरी हैं। इन्हें लोगों की जान की कोई परवाह नहीं है। ये केवल 2 लाख का मुआवजा देकर अपनी जान छुड़ा लेते हैं। ऐसे लोगों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए, तभी इनकी जवाबदेही तय होगी। आज ये लोग मीडिया के सामने नहीं आ रहे हैं, लेकिन उनसे सवाल पूछा जाना चाहिए कि क्या इस हादसे को टाला जा सकता था?

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

बीजेपी के मंत्रियो बीजेपी के मंत्रियों, विधायकों और नेताओं के बच्चों को मिलेगी नौकरियां,

गरीब किसान, जवान और मज़दूर के बच्चे नौकरी मांगने पर खाएँगे लाठियाँ।
देश के Tax Payers से टैक्स देश के Tax Payers से टैक्स लेकर, BJP सरकार ये सब दे रही है
जो बात नींद से जागकर राहुल गांधी अब बता रहे हैं वही बात अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली चुनाव से 2 महीने पहले सुबूतों के साथ देश के सामने रख दी थी....‼️
मुख्यमंत्री भगवंत मुख्यमंत्री भगवंत मान जी का #MissionChardikala 🙏

पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद करें —

👉 QR Code Scan करें या इस लिंक पर जाएं: link in bio

#RebuildPunjab
पंजाब पूरे देश का पेट भरता है, लेकिन आज बाढ़ की त्रासदी से लड़ रहा है। अब पंजाब दोबारा अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है💯

AAP सरकार ने शुरू किया है ‘मिशन चढ़दीकला’, इस अभियान में आप भी हिस्सा लें और पंजाब की मदद करें🙌

सहयोग के लिए Link पर जाएँ - link in bio
कांग्रेस पार्टी के कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने आज कर्नाटक की एक विधानसभा सीट पर ग़लत तरीके से वोट काटे जाने के संबंध में प्रेस वार्ता की और कई बातें रखीं। 

लेकिन आज से लगभग 9 महीने पहले अरविंद केजरीवाल जी ने सबूतों के साथ यह बात कही थी कि दिल्ली में भी हजारों वोट काटे गए हैं। 

जो बात राहुल गांधी जी ने आज बताई है, वह बात हम दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के सामने सबूत पेश करके कह चुके हैं।

@mlasaurabhgk.official
नीतीश जी, क्या इन का नीतीश जी, क्या इन कामों के लिए बिहार की जनता मोदी जी को प्रणाम करे⁉️
BJP शासित असम में सरकारी Buildings पर कब्ज़ा कर रहे माफिया‼️

♦️ प्रदेश के दिमाहासाओ में अनाथ बच्चों के लिए ₹3 करोड़ का अनाथालय बनवाया गया। लेकिन एक साल बाद ही बच्चों को बेहद घटिया स्थान पर भेज दिया गया। 

♦️ इस अनाथालय की Building में Luxury Hotel खोल दिया गया और इसका उद्घाटन Debolal Gorlosa ने किया

♦️ Debolal Gorlosa गृह मंत्री अमित शाह और हिमंता बिस्वा सरमा का करीबी है और इसके ऊपर अवैध खनन के मामले में कई मुकदमे दर्ज हैं
मान सरकार का “मिशन चढ़दी कला” – बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़े होने का संकल्प है। 

बाढ़ आपदा के लाखों पीड़ितों को उबारने और पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाने में मदद के लिए —

👉इस लिंक पर जाएँ: link in bio
👉या फिर QR Code Scan करके सहयोग करें।

#RebuildPunjab
गडकरी जी तो अपने गुरु मोदी जी के ही बराबर निकले…
Happy Jumla Diwas Friends 😂 Happy Jumla Diwas Friends 😂
Punjab always rises, no matter how big the challen Punjab always rises, no matter how big the challenge. 💪

A journey of hope, unity & rebuilding, Mission Chardikala is our promise of a brighter tomorrow. Your one donation = one step forward towards rebuilding Punjab. 

Visit the link in bio or scan the QR to contribute. 

#RebuildPunjab
The real #mymodistory 🙌 The real #mymodistory 🙌
पंजाब ने बाढ़ की त्रासदी से मिलकर लड़ाई लड़ी और संकट को हराया💯

अब पंजाब में शुरू हो रहा ‘मिशन चढ़दीकला’, इस मिशन से पंजाब को फिर से रंगला बनायें। 

आप भी इस कठिन समय में पंजाब का हाथ थामें और दिल खोलकर पंजाब की मदद करें🙏

सहयोग करने के लिए इस लिंक पर जाएँ - link in bio

#RebuildPunjab
बिहार की BJP-NDA सरकार क बिहार की BJP-NDA सरकार को एक चेतावनी जारी कर देनी चाहिए- सरकार और मंत्री से सवाल पूछना आपके लिये जानलेवा हो सकता है।
पंजाब के मुख्यमंत् पंजाब के मुख्यमंत्री @bhagwantmann1 जी ने देश और विदेश में रहने वाले पंजाबियों से की अपील —

“हम ‘मिशन चढ़दीकला’ की शुरुआत करने जा रहे हैं।

प्रिय पंजाबियों, पिछले समय पंजाब ने सिर्फ़ बाढ़ का भयानक मंज़र ही नहीं देखा बल्कि लाखों लोगों के सपने बाढ़ के पानी में बह गए। 

आइए हम सब मिलकर इस कठिन समय में पंजाब का हाथ थामें और दिल खोलकर पंजाब की मदद करें।

सहयोग करने के लिए इस लिंक पर जाएँ - link in bio
दिल्ली में हमारी गौ माता कूड़ा खा रही हैं‼️

मोदी जी के जन्मदिन पर बीजेपी वाले केक खा रहे हैं और गाय कूड़ा खा रही हैं, यह बेहद शर्म की बात है। 

हम गौ माता को रेखा गुप्ता जी के पास ले जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि रेखा गुप्ता जी को थोड़ा तरस आयेगा गौ माता को उनका घर मिल सकेगा। 

@mlasaurabhgk.official
अयोध्या जी में डेढ़ साल पहले ही Airport का उद्घाटन नरेंद्र मोदी जी के हाथों हुआ। 

इस Airport को बनाने में लगभग ₹1500 करोड़ खर्च हुए लेकिन डेढ़ साल बाद ही इसकी छतें टपकने लगी हैं।

ये है BJP के भ्रष्टाचार का एक और सबूत 👇
If he is exported, it’d be the greatest things d If he is exported, it’d be the greatest things done for Indian roads after the invention of concrete. 😂
Modi ji ne 11 saal me kya-kya kiya hai? On the occ Modi ji ne 11 saal me kya-kya kiya hai? On the occasion of PM Modi’s Birthday, tell us more in the comments 👇
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us