Skip to content
Facebook-f Instagram Youtube
  • Join AAP
  • Donate
  • About Us

    Our History

    Our Leadership

    Constitution

    Election Symbol

  • Media Gallery

    Press Release

    Official Spokespersons

  • Election Corner

    Delhi Elections 2025

  • Get Involved

    Join AAP

    Become a Member

    Careers

    Internship

    Fellowship

  • आप का रामराज्य

अगर किसी का शुगर लेवल 80-70 से घटकर 50 तक चला जाए तो वो कोमा में जा सकता है, उसकी जान जा सकती है- संजय सिंह

  • July 21, 2024

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर झूठ फैला रही भाजपा, केंद्र सरकार और एलजी पर आम आदमी पार्टी ने रविवार को सबूतों के साथ पलटवार किया। ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल को जेल में जान से मारने की साजिश रची जा रही है। क्योंकि पहले भाजपा, एलजी और जेल प्रशासन ने कहा कि केजरीवाल पूड़ी-मिठाई खाकर अपनी शुगर बढ़ा रहे हैं। इन्होंने उन्हें इंसुलिन तक नहीं दी। वहीं, अब कह रहे हैं कि वो भूखे रहकर अपनी शुगर घटा रहे हैं। क्या कोई व्यक्ति अपनी शुगर कम करके खुद को मारने का प्रयास करेगा? उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट से साफ है कि केजरीवाल को वेट लॉस, कमजोरी, हाइपोग्लाइसिमिया की शिकायत है। 3 जून से अब तक 26 बार से ज्यादा उनका शुगर लेवल 50 के आसपास पहुंचा है। यह जानकर भी एलजी और जेल प्रशासन बार-बार उनके स्वास्थ्य को लेकर झूठ बोल रहे हैं। यह हत्या के प्रयास का मामला हो सकता है और ‘‘आप’’ इस साज़िश में शामिल लोगों के खिलाफ मुक़दमा भी दर्ज करा सकती है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि भाजपा, केंद्र सरकार और दिल्ली के एलजी मिलकर अरविंद केजरीवाल की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जेल में उनको मारने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने जो कागजात कानूनी रूप से अरविंद केजरीवाल के वकील को उपलब्ध कराए हैं, उससे इस साजिश का पता चलता है। एम्स के डॉक्टर्स की मेडिकल रिपोर्ट ये बताने के लिए काफी है कि अरविंद केजरीवाल के साथ जेल में किसी भी दिन कोई अनहोनी घटना हो सकती है। एलजी और पूरी भाजपा जिस तरह से अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य पर गलत बयानबाजी कर रही है, गलत रिपोर्ट जारी कर रही है और केंद्र सरकार के साथ मिलीभगत करके केजरीवाल की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उससे ये शक और पुख्ता होता है।

संजय सिंह ने कहा कि पहले इन लोगों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल डाइट चार्ट फॉलो नहीं कर रहे हैं, वो पूड़ी और मिठाई खा रहे हैं। अपनी कैलोरी और शुगर बढ़ा रहे हैं। उनको इंसुलिन की जरूरत नहीं है, हम इंसुलिन नहीं देंगे। फिर कोर्ट के आदेश पर डॉक्टर्स ने जांच की और उनकी इंसुलिन शुरू हुई। अब ये नई कहानी ले कर आ रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल कुछ नहीं खा रहे हैं, वो बिल्कुल भूखे रहकर अपना शुगर कम कर रहे हैं। ये क्या मजाक बनाकर रखा है? इन लोगों ने अरविंद केजरीवाल को मारने की गहरी साजिश रची है। ये कभी कहते हैं कि मिठाई खाकर शुगर बढ़ा लिया और कभी कहते हैं कि भूखे रहकर शुगर घटा लिया। और वो भी रात को सोते समय 50 से कम शुगर लेवल लाकर क्या कोई अपनी जिंदगी को खतरे में डालने के लिए खुद ऐसे प्रयास करेगा? भाजपा अरविंद केजरीवाल के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है और उन्हें जेल में मारने की गहरी साजिश रच रही है।

संजय सिंह ने केजरीवाल की तीन अलग-अलग मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ये रिपोर्ट भाजपा की साजिश का पर्दाफाश करती हैं। पहली रिपोर्ट के अनुसार, केजरीवाल को डायबिटीज, वजन घटना, कमजोरी और हाइपो ग्लाइसीमिया की शिकायत है। इस रिपोर्ट के बाद भाजपा और एलजी साहब बेचौन हो जाते हैं और वो एक झूठी कहानी रचते हैं। उन्होंने एक फर्जी मेडिकल रिपोर्ट जारी करवाई, लेकिन उसमें भी पूरी तरह सच्चाई छिपाने में नाकामयाब रहे। इस रिपोर्ट के माध्यम से बताने की कोशिश की जा रही थी कि अरविंद केजरीवाल बिल्कुल ठीक हैं, उन्हें कुछ नहीं हुआ। इस रिपोर्ट को एलजी दफ्तर से जानबूझकर मीडिया में लीक किया जाता है। लेकिन ये रिपोर्ट भी बता रही है कि उनका वजन लगातार घट रहा है। एम्स के डॉक्टर्स के पैनल ने उनका चेकअप किया है और रिपोर्ट में लिखा है कि केजरीवाल को हाइपो ग्लाइसीमिया की शिकायत है। हमने कई बार इस बात को उठाया है कि जेल में केजरीवाल का शुगर लेवल करीब 5 बार रात में अचानक 50 से नीचे जा चुका है। लेकिन तब हमारे पास इसका सबूत नहीं था, डॉक्टर की रिपोर्ट नहीं थी। इसके बाद अरविंद केजरीवाल के मांगने पर तीसरी रिपोर्ट दी गई। हम जानते हैं कि किसी व्यक्ति का शुगर लेवल अगर 80 या 70 से नीचे चला जाए तो वो खतरनाक अवस्था में जा सकता है। उसके साथ कोई भी घटना घटित हो सकती है और वो कोमा में भी जा सकता है। जेल प्रशासन से मिली रिपोर्ट के अनुसार अब तक कई बार केजरीवाल का शुगर लेवल गिरकर 50 के आसपास या इससे नीचे जा चुका है।

संजय सिंह ने एलजी से पूछा कि वो क्यों बार-बार सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य से जुड़ी झूठी प्रचारित कर रहे हैं? जेल प्रशासन झूठी खबरें क्यों फैला रहा है? मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर भी वो झूठ बोल रहे हैं, अगर केजरीवाल के साथ कोई अनहोनी हो गई तो ये हत्या के प्रयास का मामला हो सकता है। हम वकीलों से सलाह ले रहे हैं कि जो लोग इस साजिश में शामिल हैं, उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जाए। क्योंकि अगर किसी की मेडिकल रिपोर्ट के बारे में आप गलत जानकारी देते हैं तो ये हत्या का प्रयास है। यानी आप जानबूझकर अरविंद केजरीवाल की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ये रिपोर्ट सबके सामने है। कभी आप कहते हो जानबूझकर शुगर बढ़ा लिया तो कभी कहते हो शुगर घटा लिया। आपने तमाशा बनाकर रखा है। क्या कोई व्यक्ति खुद अपना शुगर इतना कम कर लेगा जिससे उसकी जान चली जाए? एलजी साहब ये कैसी बात कर रहे हैं? आपके घर में रिश्तेदारी में या दफ्तर में भी शुगर के मरीज होंगे। आप ज़रा उनसे पूछना कि 50 से शुगर लेवल नीचे जाने पर कोई भी व्यक्ति कोमा में जा सकता है, उसकी जान जा सकती है, क्या फिर कोई आदमी जानबूझकर खुद के साथ ऐसा करेगा?

संजय सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की मिलीभगत से जेल प्रशासन, एलजी कार्यालय और पूरी भाजपा मिलकर अरविंद केजरीवाल को मारने की साजिश रच रही है। यही कारण है कि जब उनको लोअर कोर्ट से जमानत मिल गई तो बिना आदेश की कॉपी के ही ईडी ने हाई कोर्ट से स्टे ले लिया। उसके बाद सीबीआई का फर्जी मुकदमा बनवाकर उन्हें जेल में डालवा दिया, ताकि जेल में केजरीवाल की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा सके, उन्हें मारने की गहरी साजिश रची जा सके। क्योंकि अगर वो ज्यादा दिन तक जेल में रहेंगे तो उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा सकता है। ये साफ दिख रहा है। ईडी कोर्ट से जमानत मिल गई, सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई, लेकिन फिर भी नया और बेबुनियाद मुकदमा बनाकर, मुलजिमों को गवाह बनाकर अरविंद केजरीवाल को जेल में डालवा दिया गया, ताकि उन्हें और समय तक जेल में रखा जा सके। ये सारी रिपोर्ट चिल्ला-चिल्लाकर इस गहरी साजिश की गवाही दे रही हैं।

कब-कब सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल गिरकर 50 तक पहुंचा

दिनांक समय
3 जून रात में 3 बजे
4 जून रात 2ः30 बजे
6 जून रात 12 बजे
7 जून रात 3 बजे
8 जून रात 2ः30 बजे व दोपहर 1 बजे
9 जून रात में 1 बजे व शाम 6 बजे
10 जून दोपहर 1 बजे व रात में 1 बजे
11 जून रात 1 बजे
15 जून रात 1 बजे
16 जून रात 3 बजे
17 जून दोपहर 1 बजे
18 जून रात 3 बजे
19 जून रात 12 बजे व सुबह 6 बजे
20 जून सुबह 5 बजे
21 जून रात 3 बजे
22 जून सुबह 4 बजे
23 जून रात 2 बजे व सुबह 5 बजे
24 जून रात 12 बजे व सुबह 3 बजे
25 जून रात 2 बजे
26 जून रात 12 बजे
29 जून रात 1 बजे
01 जुलाई रात 1 बजे
3 जुलाई रात 12 बजे व 2 बजे
5 जुलाई सुबह 6 बजे
6 जुलाई रात 1 बजे व सुबह 5 बजे
7 जुलाई रात 12 बजे व सुबह 5 बजे।

नोट-ः यह तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई डिटेल है। इसके अनुसार सीएम अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 50 के आसपास या इससे कम रहा है।

Social Stream

Tweets by AamAadmiParty
Aam Aadmi Party | AAP

aamaadmiparty

The Fastest Growing Political Startup 🚀 Leading Alternative Politics for a Better India 🇮🇳

Is the value of human life in Modi’s regime so l Is the value of human life in Modi’s regime so low?
Facts 💯 Facts 💯
गुजरात में 30 साल कांग्रेस ने राज किया, भाजपा ने 30 साल राज किया है।

अब समय का चक्र घूम गया है और बीजेपी के जाने का टाइम आ गया है। अब एक ईमानदार पार्टी आएगी जो अच्छा काम करेगी।

विसावदर की जीत से भगवान ने संदेश दे दिया है।

@arvindkejriwal
विसावदर उपचुनाव मे विसावदर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार @gopal_italia जी की प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी को डर लगने लगा है। इसी का परिणाम है कि वह गुंडागर्दी पर उतर आई है।

AAP के राष्ट्रीय संयोजक @arvindkejriwal जी गुजरात के प्रवास पर हैं और आज अहमदाबाद में पार्टी का सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया है। इस कार्यक्रम के लिये शहर के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगवाए गये हैं। 

लेकिन बीजेपी और उनके प्रशासन ने डर की वजह से चुन-चुनकर AAP के झंडे, होर्डिंग और पोस्टर हटवाना शुरू कर दिये हैं। 

BJP आम आदमी पार्टी के पोस्टर आदि तो हटवा सकती है लेकिन गुजरातवासियों के दिल में अरविंद केजरीवाल के लिए बनी जगह को नहीं हटा पाएगी।
CM साहिबा के दावे और हक़ीक़त में है ज़मीन-आसमान का फ़र्क़‼️
🤡🤡 🤡🤡
केंद्र सरकार ने MP को जल जीवन मिशन के तहत ₹30,000 करोड़ आवंटित किए थे।

मंत्री संपतिया उइके ने इस योजना में ₹1000 करोड़ की रिश्वत ली — जिसके बाद उनके ही विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।

बीजेपी और उनके नेताओं का मकसद सिर्फ देश को लूटना भर रह गया है।
उबला चावल और पानी जैसी आलू की सब्ज़ी — यही है आज ओडिशा के स्कूलों में मिड डे मील।
ना पोषण, ना इज़्ज़त — बच्चों के हक़ का भी पैसा खा गई बीजेपी सरकार।

सिर्फ़ बीजेपी जैसी संवेदनहीन पार्टी ही बच्चों के खाने का भी पैसा हज़म कर सकती है।
कुपोषण में धकेलकर, बीजेपी भारत के भविष्य की हत्या कर रही है।
मोदी जी की Smart Cities पानी में डूब रही हैं‼️
But ye smart cities to Kyoto and Otsu kaise banne But ye smart cities to Kyoto and Otsu kaise banne wale the na 🤔
मध्य प्रदेश में 18 करोड़ की सड़क बनवाई गई — और नतीजा?
सड़क नहीं, जलभराव और गड्ढों से बना स्विमिंग पूल मिल गया।

पैसे बहा दिए, जवाबदेही गायब है।
जनता तैर रही है… और सरकार तमाशा देख रही है।

यही है BJP का चमकता विकास मॉडल।
बीजेपी सरकार ने गरीबों की छत बुलडोजर चलाकर छीन ली, और जब 29 June को गरीब लोगों ने अपनी ताक़त का ट्रेलर दिखाया तो पैनिक बटन दबा दिया।

जो बीजेपी विधायक अपनी विधानसभा में सैंकड़ों झुग्गियाँ टूटने पर नहीं गए, वो आज वहाँ हाथ जोड़े घूम रहे हैं।

-
@mlasaurabhgk.official
BJP और उसके मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का झूठ हुआ एक्स्पोज
दिल्ली वाला खेल दोबारा — अब बिहार में भी BJP का ‘वोट‑कटवा’ षड्यंत्र! 😨
Haters will say this video is from smart city Vara Haters will say this video is from smart city Varanasi 🫶
अगर सरकार दिल्ली की सड़कों से पुरानी गाड़ियां हटाना चाहती है, तो पेट्रोल पंपों पर अराजकता फैलाने के अलावा इनको कोई और तरीका नहीं सूझा?

ये लोग बारिश के मौसम में कृत्रिम बारिश करवायेंगे। जो अफसर कामों में टांग अड़ाते थे, आज वही अफ़सर ऊलजलूल कामों की अनुमति दे रहे हैं। मौक़ा आने पर इन अफसरों की भी जाँच कराई जाएगी।
बीजेपी शासित उड़ीस बीजेपी शासित उड़ीसा में भी पहुंचा जंगलराज‼️

BJP नेता अपरूपा राउत अपने गुंडों के साथ सरकारी दफ्तर पहुंचता है और वहाँ मौजूद भुवनेश्वर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर (IAS) को घसीटकर बुरी तरह पीटने लगता है। 

अब आप सोचिए, बीजेपी के नेता और गुंडे IAS अधिकारी को सरेआम इस तरह से पीट रहे हैं, वहाँ आम जनता के साथ कैसा व्यवहार किया जाता होगा।
पंजाब से नशे का नामो-निशान मिटाकर रहेगी AAP सरकार💯
The BJP’s love for Pakistan is public now! “I The BJP’s love for Pakistan is public now!

“India Lost Aircraft, Because of Constraints By Political Leadership” - Defence Official

BJP must answer, why did the Modi government constraint our Indian Forces to attack Pakistan’s military infrastructure, when it was crucial for their safety?
अपने रोड शो में एम्बुलेंस को रास्ता देने की नौटंकी करने वाले मोदी जी की असली सच्चाई यही है —-

👉 NO Entry में BJP MLA को एंट्री मिल जाती है 
👉 लेकिन एम्बुलेंस को एंट्री ना मिलने के कारण मरीज को एक किलोमीटर तक पैदल ले जाना पड़ता है।
Load More Follow on Instagram

“First, they ignore you, then they laugh at you, then they fight you and then you win.” - Mahatma Gandhi

AAM AADMI PARTY

1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane, (1 – Canning Lane)
New Delhi – 110001

  • Helpline No : 97185 00606
  • Timing : 9:00 am - 6:00 pm
  • Email ID: contact@aamaadmiparty.org

About

  • Our History
  • AAP Leadership
  • Constitution
  • Election Symbol
  • C2/C7 Documents
  • Archive Website

Media Resources

  • Press Release
  • Official Spokespersons

Follow us on

Facebook-f Instagram Youtube X-twitter
©2025 Aam Aadmi Party. All rights reserved.
  • Privacy Policy
  • Terms of Service
  • Contact Us