Scrollup

प्रेस विज्ञप्ति – 26 जून 2019

वाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोगों ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता

–    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सभी का आम आदमी पार्टी परिवार में किया स्वागत

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 26 जून, 2019, बुधवार को वाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई। मुख्यमंत्री आवास पर सबको संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आप सबका आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है। आप सबने आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। दिल्ली और देश को बदलने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे।”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ” हमारी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, कच्ची कॉलोनियों के विकास इत्यादि में शानदार काम किया है।पिछले 70 साल से जो अव्यवस्था चली आ रही थी, जो भ्रष्टाचार चला आ रहा था, शोषण की जो व्यवस्था चली आ रही थी, उसको हमने काफी दुरुस्त किया है। ऐसा इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि दिल्ली में एक ईमानदार सरकार है। लेकिन इस सबके लिए चार साल बहुत कम हैं। अगला चुनाव जीतने के बाद हम इस व्यवस्था को बेहतर करने के लिए काम करते रहेंगे। दिल्ली के लोगों के बेहतर और गरिमामय जीवन के लिए हम वचनबद्ध हैं।” 

इस मौके पर डॉ. अशोक पाहीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से सफाई कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई। साथ ही मुख्यमंत्री ये भी आग्रह किया कि आजादपुर कॉलोनी के मकानों व अन्य निगम कॉलोनियों को तोड़फोड़ व उजड़ने से बचाया जाए। उन्होंने शीघ्र ही सफाई कर्मचारियों व समाज की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए समाज के प्रतिनिधिमंडल को अपने आवास पर बुलाने का आश्वासन दिया।

महऋषि वाल्मीकि अम्बेडकर नवयुवक संघ के हरकिशन टांक ने कहा कि शिक्षा के मामले में वाल्मीकि समाज पिछड़ा हुआ है। आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के क्षेत्र में शानदार काम किया है। हमारे बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। सरकारी स्कूल अब प्राइवेट स्कूलों से किसी मायने में कम नहीं हैं।

वहीं, सुभाष वाल्मीकि ने कहा कि केजरीवाल सरकार के कामकाज की चर्चा दिल्ली में नहीं पूरे देश में हो रही है। इससे पहले किसी भी सरकार ने सरकारी स्कूलों की सुध नहीं ली थी क्योंकि सरकारी स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं। अब गरीब के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है तो वह तरक्की भी करेंगे। इसका सारा श्रेय अरविंद केजरीवाल को जाता है। इसलिए हमारा पूरा समाज अरविंद केजरीवाल के साथ है। इस मौके पर महर्षि वाल्मीकि अंबेडकर नवयुवक संघ, धर्मपाल वाल्मीकि चेतना मंच, अखिल भारतीय श्रमिक संघ, वाल्मीकि महापंचायत के अनेक सदस्यों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

किराड़ी कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ताओं ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता

किराड़ी कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। किराड़ी के विधायक रितुराज झा के साथ आए ये  लोग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर आम आदमी पार्टी परिवार के सदस्य बने।

अब तक कांग्रेस से जुड़ी रहीं किराड़ी के रत्न विहार में रहने वाली आशा वर्मा ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपके काम से प्रभावित होकर मैं आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रही हूं। किराड़ी में बहुत काम हुआ है। अगर कोई2015 के बाद किराड़ी आए तो कई इलाकों को पहचान भी नहीं सकता। हमारे यहां के ज्यादातर बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। अब हमारे यहां के सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों से ज्यादा अच्छी पढ़ाई होती है। सरकारी स्कूलों में सुधार करके आपने हमारे बच्चों का भविष्य उज्जवल कर दिया है। इसलिए आम आदमी पार्टी की अगली सरकार बनवाने के लिए हम सब पूरी निष्ठा से24 घंटे काम करेंगे। 

किराड़ी के हरि एन्क्लेव की रहने वाली आशा गुप्ता भी पहले कांग्रेस के लिए काम करती थीं। मुख्यमंत्री के सामने आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने कहा कि हमारे इलाके में पानी की बहुत समस्या थी। टैंकर से पानी लेना पड़ता था। सड़कों, नालियों,गलियों, सीवर की तरफ कोई सरकार ध्यान नहीं देती थी। आपने इन समस्याओं पर ध्यान देकर हमारे इलाके के लोगों का जीवन बदला है। इसलिए अगर हम लोग आपका साथ ना दें तो यह पाप होगा। इसलिए आज मैं आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रही हूं।

Press Release – 26 June 2019

Congress workers, Valmiki groups join party in presence of CM Arvind Kejriwal

New Delhi: Several political activists and members of social organisations took membership of the Aam Aadmi Party on Wednesday in the presence of Chief Minister and AAP National Convenor Arvind Kejriwal.

A group of former Congress leaders and workers joined the AAP who were brought into the fold by Kirari MLA Rituraj Jha. Members of three Valmiki groups also joined the party today, who were brought into the party by East MCD alderman Dr Ashok Kumar, also in the presence of Arvind Kejriwal. “Welcome to the family,” said the chief minister to the new members, adding, “We have to work together for the development of the city and the country.”

“The AAP government has worked in the education, health, water, electricity, sewer, transport, development of unauthorised colonies over the last five years. We have fixed to a large extent the corrupt an exploitative system that has existed for the last 70 years. This has been possible because Delhi elected am honest government. But this project is much longer than just four years. After winning the next election in Delhi, we have to continue to work towards a better country, a better system. We are committed to ensuring a dignified life for all Delhi-ites,” said CM Kejriwal.

Dr Ashok Pahiwal said after the meeting that the meeting with the Chief Minister was positive. “Issues of sanitation workers were discussed. We also requested the CM to ensure that no demolitions take place in Azadpur and and other MCD colonies. He has assured us he will meet with the delegation of sanitation workers and immediately work towards resolving their issues.”

Leader of the Maharishi Valmiki Ambedkar Navyuvak Sangh, Harkisan Tank joined the party today, along with his supporters. The group from Rohtash Nagar has been working on social issues in the area and are impressed with the social justice agenda of the AAP government. Tank said, “The Valmiki community is a very backward group in terms of education. Aam Aadmi Party is the only party that makes education a top priority and works on improving government schools. Our children mostly study in government schools and we have learnt that Delhi’s government schools are the best in the country, even competing with private schools.”

Dharam Pal Valmiki of the Valmiki Chetana Manch from Seema puri Vidhan Sabha and Advocate Kulwant Rana of the Akhil Bharatiya Samajik Sangh of the New Delhi Assembly also joined the party today.

Asha Verma, a Congress member from Kirari who joined the party today said, “Kirari is unrecognizable after you (Arvind Kejriwal) have come to power. So much work has happened in our area in the last 5 years. That’s why I’ve decided to strengthen your movement and join Aam Aadmi Party. We will work with all our energy and enthusiasm to ensure you are re-elected next year.”

Another Congress worker from the area, Asha Gupta said, “The water crisis in our area before 2015 was acute. The only source of water was tanker. No government would care about roads, sewers in our part of the city. Your government has worked for people who were out of the radar of earlier governments. This is why I’m with you in your mission to make life better for people. It will be a sin not to support such work.”

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir