Scrollup

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक कार्यकर्ताओं से संवाद करने राजस्थान पहुंच रहे हैं। वह आगामी चुनाव के मद्देनजर 22 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक राजस्थान के कई क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। 22 फरवरी को उदयपुर, 23 फरवरी को कोटा, 24 फरवरी को अजमेर और पाली, 25 फरवरी को जोधपुर, 26 फरवरी को बीकानेर और आखिर में 27 फरवरी को झुंझुनू और जयपुर में संवाद कार्यक्रम होगा।

‘आप’ राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने कहा कि राजस्थान में बदलाव की जरूरत है और यह तभी संभव है जब हमारा संगठन मजबूत होगा। जबसे हमने राजस्थान में सदस्यता अभियान की शुरुआत की है, लगातार लोग ‘आप’ से जुड़ रहे हैं और संगठन को मजबूत कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि राजस्थान से ज्यादा से ज्यादा लोग इस संगठन का हिस्सा बनें और जनता के हित के लिए राजस्थान में बदलाव की ओर काम करें।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पारदर्शिता में विश्वास रखती है इसलिए हम चाहते हैं कि सभी कार्यकर्ता इस संवाद के जरिए अपने मन की बात खुलकर हमसे साझा करें। इस संवाद कार्यक्रम के जरिए हमें कार्यकर्ताओं को समझने में मदद मिलेगी और वह भी हमें समझ सकेंगे। किसी भी मजबूत संगठन के लिए तालमेल बहुत जरूरी है। तालमेल अच्छा होगा तभी चुनाव की नीव मजबूत बनेगी।

राजस्थान चुनाव प्रभारी एवं ‘आप’ विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि अभी चुनाव में एक साल का समय है इसलिए इस पूरे समय में सकारात्मकता बनाए रखना जरूरी है। संगठन के एक-एक साथी से सुझाव लेंगे और फिर बैठकर चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा करेंगे।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia