Scrollup

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वाॅरियर डाॅ. जोगिंदर चौधरी के परिजनों को दी एक करोड़ की सहायता राशि

  • हमारे कोरोना वाॅरियर्स डाॅ. जोगिंदर चौधरी ने अपनी जान की बाजी लगाकर मरीजों की सेवा की- अरविंद केजरीवाल
  • डाॅ. जोगिंदर के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी, भविष्य में भी परिवार की हर संभव मदद करेंगे- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, 03 अगस्त, 2020

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज डाॅ. बाबा साहब अंबेडकर मेडिकल हाॅस्पिटल एंड काॅलेज में एड-हाॅक पर जूनियर रेजिडेंट रहे कोरोना योद्धा डाॅ. जोगिंदर चौधरी के निधन पर उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी। आज शाम 4 बजे डाॅक्टर जोगिंदर चौधरी के परिजनों ने सिविल लाइंस स्थित सीएम के सरकारी आवास पर पहुंच कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डाॅ. जोगिंदर की असामयिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और परिवार को सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली सरकार के अस्पताल में तैनात हमारे कोरोना वाॅरियर्स डाॅ. जोगिंदर चौधरी जी ने अपनी जान की बाजी लगाकर मरीजों की सेवा की। हाल ही में कोरोना संक्रमण से डाॅ. चौधरी का निधन हो गया था। आज उनके परिजनों से मिल कर एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी। भविष्य में भी परिवार की हर संभव मदद करेंगे।’’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डाॅ. जोगिंदर चौधरी दिल्ली सरकार के बाबा साहब अंबेडकर मेडिकल हाॅस्पिटल एंड काॅलेज में डाॅक्टर थे। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना के मरीजों का इलाज किया। कोरोना मरीजों की सेवा करने के दौरान वे भी उसकी चपेट में आ गए। उनका करीब एक महीने तक इलाज चला, लेकिन उनका देहांत हो गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डाॅ. जोगिंदर के देहांत का हमें बहुत दुख है। आज उनके परिवार से मुलाकात की और उन्हें एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी की जान की कोई कीमत नहीं हो सकती है, लेकिन इस छोटी सी राशि से उनके परिवार को कुछ सहूलियत जरूर मिलेगी। हम उनके परिवार की चिंता करते हैं भविष्य में भी यदि कोई जरूरत पडती है, तो हम उनके साथ खड़े हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से संक्रमित डाॅ. जोगिंदर चौधरी की एक सप्ताह पहले सर गंगा राम अस्पताल में देहांत हो गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट 27 जून को पॉजिटिव आई थी। 27 जून को डाॅ. जोगिंदर को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण एलएनजेपी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उन्हें 8 जुलाई को सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

वह अक्टूबर 2019 से दिल्ली सरकार के डाॅ. बाबा साहब अंबेडकर मेडिकल हाॅस्पिटल एंड काॅलेज में एड-हाॅक पर जूनियर रेजिडेंट थे। वह तबीयत बिगड़ने से पहले 23 जून तक अस्पताल के फ्लू क्लीनिक विभाग में और फिर कैजुअल्टी वार्ड में काम कर रहे थे। वह मूलरूप से मध्य प्रदेश के नीमच जिले के एक गांव के रहने वाले थे और वह परिवार में एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। घर में उनके माता-पिता और दो छोटे भाई-बहन हैं। उसके पिता राजेंद्र चौधरी के पास थोड़ी सी जमीन है, जिसमें वे खेती करते है।

August 3, 2020

CM Arvind Kejriwal provides Rs 1 crore financial assistance to the family of Corona warrior Dr Joginder Chaudhary

CM Arvind Kejriwal expresses his gratitude to Dr Chaudhary’s sacrifice and service for the people of Delhi

The Delhi government will do whatever it can to support the family of Dr Chaudhary: CM Arvind Kejriwal

New Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal on Monday met with the family of Corona warrior Late Dr. Joginder Chaudhary and handed over a cheque of Rs. 1 crore as financial assistance. After a month-long struggle, 27-year-old Dr. Chaudhary succumbed to the deadly novel coronavirus Delhi last week. Dr. Chaudhary had been battling the infection since June 28 after he was tested positive a day earlier. While meeting the family of Dr. Chaudhary at his residence CM Arvind Kejriwal expressed his gratitude to Dr. Chaudhary’s sacrifice and sacrifice for the people of Delhi. He also said that the Delhi government will do whatever it can to support the family of Dr Chaudhary.

“Our Corona Warrior Dr. Joginder Chaudhary, posted in Delhi Government Hospital, served the patients by putting his life at stake. Dr. Chaudhary had passed away recently due to corona infection, today I met his family and handed over a cheque of Rs. 1 crore as financial assistance. Will help the family in every possible way,” tweeted Delhi CM Arvind Kejriwal.

During the COVID pandemic, the doctors are treating patients day and night without caring for their lives. Dr. Chaudhary was one such COVID warrior of Delhi. The relentless work of the doctors, nurses, sanitation workers and other medical officers have worked significantly as the number of cases is coming down every day. The positivity rate and the number of deaths have also come down in the capital.

Dr. Chaudhary was a junior resident and worked on an ad hoc basis at the Delhi government-run Dr Baba Saheb Ambedkar (BSA) Medical Hospital and College since October 2019. He worked in the flu clinic and then in its casualty ward until he developed a fever on June 23. Four days later, he also tested positive and was admitted to a hospital, where he complained about the difficulty in breathing. A day later, he was admitted to Lok Nayak Jai Prakash Hospital (LNJP).

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir