Scrollup

दिल्ली के वन एवं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को विंटर एक्शन प्लान के तहत शास्त्री पार्क स्थित गढ़ी मांडू से पौधारोपण अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली को हरा भरा करने के लिए इस साल 40 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं, जबकि 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पौधारोपण का कार्य 21 विभागों की हरित एजेंसियो के द्वारा पूरा किया जा रहा है। अभी तक करीब 77 फीसद पौधारोपण का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है। इसके अलावा 50 लाख पौधे/झाड़ी एनडीएमसी द्वारा लगाए जा रहे हैं। वन मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से उठाए गए तमाम उपायों के परिणाम स्वरूप दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर) में काफी इजाफा हुआ है। 2013 में दिल्ली में हरित क्षेत्र करीब 20 फीसदी था। वहीं केजरीवाल सरकार के प्रयासों के कारण 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया।

शास्त्री पार्क स्थित गढ़ी मांडू में पौधारोपण अभियान की शुरूआत करने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस वर्ष विंटर एक्शन प्लान के बिन्दुओ में शामिल पौधारोपण अभियान को गति देने के लिए 9 जुलाई को आईएआरआई पूसा से शुरू हुए वन महोत्सव कार्यक्रम दिल्ली के सातों लोकसभा में मनाया गया। वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान दिल्लीवासियो को निःशुल्क औषधीय पौधे बांटे गए, ताकि लोग अपने-अपने घरों में वृक्षारोपण कर दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने में अपनी सहभागिता दे सकेंगे।

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 2020 में जबसे हमारी सरकार बनी है, तब से 2022-23 तक 1 करोड़ 18 लाख पौधे लगाए गए हैं। इस वर्ष भी हमारी सरकार ने 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसे 21 संबंधित विभागों की हरित एजेंसियो के द्वारा पूरा किया जा रहा है। अभी तक 40 लाख पौधे लगाए और वितरित किए जा चुके हैं और करीब 77 फीसद वृक्षारोपण का लक्ष्य पूरा किया जा चूका है। इसके अलावा 50 लाख पौधे /झाड़ी एनडीएमसी द्वारा लगाए जा रहे है। अभी पौधारोपण अभियान जारी है।

उन्होंने कहा कि आज से पौधारोपण अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत हो रही है। हम सभी दिल्लीवासियों से अपील करते है कि सभी लोग पौधारोपण अभियान में शामिल हों। सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। लेकिन मैं समझता हूं कि अगर हम सभी पौधारोपण को अपनी संस्कृति और रोजाना की जिंदगी में शामिल करेंगे, इस प्रदूषण की समस्या से निजात पा सकेंगे। साथ ही, जाड़े के मौसम में प्रदूषण की जो समस्या आती है, उसके लिए भी दिल्ली सरकार ने काम शुरू कर दिया है। मुझे भरोसा है कि हम सब मिलकर इस पौधारोपण अभियान को सफल बनाएंगे और दिल्ली के अंदर प्रदूषण के खिलाफ जो लड़ाई है, उसे और भी मजबूती के साथ लड़ेंगे।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia