Scrollup

  • मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत होगी यात्रा; किसी भी तरह की फीस नहीं देनी होंगी: CM
  • श्री गुरु नानक देव जी के 550वे प्रकाश पर्व के अवसर पर ऐतिहासिक फैसला

नई दिल्ली – मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली सरकार गुरुद्वारा करतारपुर साहिब की यात्रा भी कराएगी। यात्रा पर आने वाले सभी खर्च का वहन दिल्ली सरकार करेगी। इसके लिए दिल्ली-अमृतसर-वाघा बॉर्डर-श्री आनंदपुर साहिब रूट को विस्तार दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कैबिनेट से मंजूरी के बाद प्रस्ताव की बारीकियों पर काम करने के लिए इसे राजस्व विभाग के पास भेजा गया है। जिससे जल्द से जल्द पंजीकरण प्रारंभ हो सके।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, श्री गुरु नानक देव जी के 550वे प्रकाश पर्व के अवसर पर दिल्ली सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अब दिल्ली के बुजुर्गों को करतारपुर साहिब के भी दर्शन कराए जाएंगे। इस यात्रा में लगनेवाली हर तरह की फीस दिल्ली सरकार देगी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है की हर तीर्थ यात्री के साथ एक जवान व्यक्ति अटेंडेंट के रूप में करतारपुर भी जा सकेगा।

दिल्ली सरकार के कैबिनेट ने दिल्ली-अमृतसर-वाघा बॉर्डर-श्री आनंदपुर साहिब को करतारपुर पाकिस्तान तक विस्तार कर दिया है। इस योजना के तहत जो भी इस रूट पर जाएगा, वह अब करतारपुर साहेब के दर्शन भी करेंगे।कोई भी पैसा भारत या पाकिस्तान सरकार को देना होगा तो वह दिल्ली सरकार देगी। करतारपुर कोरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान सरकार के बीच कुछ चीजें तय होनी है। कैबिनेट ने रूट विस्तार को मंजूरी देकर आगे की कार्रवाई के लिए राजस्व विभाग को भेज दिया है, जहां से सभी चीजें फाइनल होने के बाद पंजीकरण खोल दिया जाएगा। जिससे 550 प्रकाश पर्व के अवसर पर लोगों को करतारपुर के दर्शन हो सके।

गुरु नानक देव जी के 550वे प्रकाश पर्व पर दिल्ली सरकार ऑड ईवन से देगी छूट

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरू पर्व को देखते हुए 11 व 12 नवंबर को आँड ईवन से छूट देनी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि श्री गुरूनानक देव जी का 550 वांं प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। 12 को गुरू पर्व है, 11 को नगर कीर्तन निकल जाएगा। इस दौरान काफी सिख संगठनों ने मुझसे मुलाकात की। सिख समुदाय के लाखों लोग इसमें शामिल होंगे। उन्हें कोई परेशानी न हो, इसके लिए 11 व 12 नवंबर को आँड ईवन से छूट मिलेगी। कई सिख संगठन की मांग के आधार पर निर्णय लिया गया है।

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर दिल्ली में 11 व 12 नवंबर को ऑड ईवन से छूट देने के संबंध में सिखों का एक प्रतिनिधिमंडल तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह के साथ परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मिला। श्री गुरु नानक देव जी का 550 वा प्रकाश पर्व पूरी दुनिया में बहुत बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। दिल्ली में रहनेवाले सिख सुमदाय के लोगों के लिए भी ये एक ऐतिहासिक और महत्त्वपूर्ण मौका है। ११ नवंबर को पूरे श्हर में भव्य नगर कीर्तन की तैयारियां हो रही है जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के हिस्सा लेने की संभावना है. इस मौके पर ११ और १२ नवंबर को लाखों लोग पूरे शहर के अलग-अलग गुरुद्वारों में भी जाएंगे।

Kartarpur Sahib included in CM Kejriwal’s Tirth Yatra Scheme

  • All fees charged by either Indian or Pakistani govt will be borne by Delhi govt: CM Kejriwal
  • Historic decision on occasion of 550th Prakash Parv of Shri Guru Nanak Dev JI: CM Kejriwal

New Delhi: Chief minister Arvind Kejriwal today announced the inclusion of the Gurudwara Kartarpur Sahib under the Mukhyamantri Teerth Yatra Yojana. Delhi’s senior citizens will now be able to visit the sacred site free of cost under the scheme. CM Kejriwal said that all charges, whether by the Indian government or the Pakistani government will be borne by the Delhi government. The Delhi Cabinet gave its in principle approval to this effect today. The Revenue department has been directed to work out the details based on the final arrangement between the Indian and Pakistani governments.

Tweeting about the decision, CM Kejriwal said, “On the occasion of the 550th Prakash Parv of Shri Guru Nanak Dev ji, the Delhi government has taken the historic decision of including Kartarpur Corridor in the Mukhyamantri Teerth Yatra scheme.”

Announcing this in a press conference held today at the Delhi Secretariat, he said, “The Delhi-Amritsar-Wagah border-Sri Anandpur Sahib route will be extended to Gurudwara Kartarpur Sahib. The Cabinet has approved this extension today and it has been sent to the Revenue department to work out all the details. There are many uncertainties about the fees that will be charged from pilgrims, etc. Once those details are finalised, we will also work out the program under our scheme. As on other routes, senior citizens will be entitled to take one younger attendant with them.”

On the request of Sikh organisations, CM Kejriwal suspends Odd Even for 11-12 Nov in light of Prakash Parv celebrations

Chief Minister Arvind Kejriwal announced the suspension of Odd Even scheme for two days, 11 and 12 November in view of the 550th Prakash Parv celebrations. CM Kejriwal said, “The 550th Prakash Parv of Shri Guru Nanak Dev Ji is being celebrated through a grand Nagar Kirtan on the 11th and the Guru Parv on the 12th. Lakhs of people from the Sikh community are expected to join the celebrations. Several Sikh organisations came to me with a request to suspend Odd Even for these two days and we have decided to do that.”

A delegation of Sikh leaders had met Transport Minister Kailash Gehlot led by MLA Jarnail Singh from Tilak Nagar yesterday as well. The 550th Prakash Parv of Shri Guru Nanak Dev Ji will be celebrated on a very large scale all over the world.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir