Scrollup

नई दिल्ली, 28 अप्रैल 2024

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने रविवार की शाम दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के देवली और संगम विहार विधानसभा में ‘जेल का जवाब वोट से’ संकल्प सभा की। इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सहीराम पहलवान के समर्थन में आयोजित सभा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान गोपाल राय ने लोगों को ‘जेल का जवाब वोट से’ देने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल इसलिए तिहाड़ जेल में बंद हैं, क्योकि वो दिल्ली की जनता के लिए दिन-रात काम करते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों ने भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों को 10 साल काम करने का मौका दिया। पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने दिल्ली की 10 विधानसभाओं में जितना काम किया होगा, उससे कहीं ज्यादा अरविंद केजरीवाल ने केवल एक विधानसभा में काम किया है। अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल कर भाजपा ने दिल्ली की जनता का अपमान किया है। इसलिए हम सबको मिलकर ‘जेल का जवाब वोट से’ देना है।

गोपाल राय ने कहा कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। दो चरण के मतदान हो चुके हैं। 25 मई को दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर यह फैसला होना है। दिल्लीवालों ने एक दो साल नहीं 10 साल अपना वोट देकर बीजेपी के सांसद को जिताया। केंद्र में बीजेपी और नरेंद्र मोदी को 10 साल सरकार बनाने, चलाने और काम करके दिखाने का मौका दिया। दूसरी तरफ दिल्लीवालों ने दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को वोट देकर दिल्ली में सरकार बनाने, चलाने और काम करके दिखाने का मौका दिया। दिल्लीवालों ने दोनों पार्टियों को मौका दिया। लेकिन 10 साल में भाजपा ने दिल्ली वालों के लिए कुछ नहीं किया। अब बीजेपी के प्रत्याशी 10 साल बाद भी आपसे वोट मांगने आ रहे हैं। जब वो वोट मांगने आएं तो उनसे जरूर पूछना कि तुमने इतने सालों में क्या काम किया? बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार ने बदरपुर से लेकर बिजवासन तक दक्षिणी दिल्ली की सभी 10 विधासभा क्षेत्रों में मिलाकर जितना काम किया होगा, उससे कहीं ज्यादा काम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सहीराम पहलवान ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अकेले कर दिया होगा। केजरीवाल के काम की बराबरी नहीं की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने सरकार में आने के बाद वादा किया था कि अच्छे दिन आएंगे। नौजवानों को हर साल 2 करोड़ रोजगार मिलेंगे। काला धन वापस लाएंगे। नौजवानों को रोजगार तो नहीं मिला लेकिन जब भी भर्ती निकलती है और वो फॉर्म भरता है, तो परीक्षा रद्द हो जाती है। नौजवान कई बार फॉर्म भरता है, और बार-बार पेपर रद्द हो जाता है, लोकिन नौजवानों को रोजगार नहीं मिलता है। इन्होंने काला धन वापस लाने का वादा किया था, लोगों के खातों में जो 15 लाख रुपए आने थे वो तो नहीं आए, लेकिन बीजेपी के खाते में दो नंबर की कंपनियों से 8 हजार करोड़ रुपए का चंदा आ गया। ऐसी-ऐसी कंपनियों से चंदा आया है जो करोड़ों रुपए के घाटे में चल रही है। जो कंपनी 10 करोड़ के घाटे में चल रही है वो बीजेपी को 100 करोड़ रुपए का चंदा दे रही है। ये करिश्मा आज तक कोई पार्टी नहीं कर पाई। ये सारा काला धन जनता के पास तो नहीं आया, लेकिन ये काला धन बीजेपी के खाते में आ गया।

गोपाल राय ने कहा कि दिल्लीवासियों ने जिस अरविंद केजरीवाल को अपने प्यार और आशीर्वाद से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया। आज वो मुख्यमंत्री तिहाड़ जेल में बंद है। वो जेल में इसलिए बंद हैं क्योंकि वो आपके लिए काम करते हैं। अरविंद केजरीवाल का एक ही गुनाह है कि वो जनता के लिए दिन-रात काम करते हैं। भाजपाई कहते हैं कि केजरीवाल इसलिए बंद हैं क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है। लेकिन अगर इस राजनीति में पूरे देश में कोई ईमानदारी से काम करता है तो उसका नाम केवल अरविंद केजरीवाल है, जिसे आज षड़यंत्र करके जेल में बंद कर दिया गया है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को 24 घंटे मुफ्त बिजली, पानी दी, महिलाओं की बस यात्रा, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा फ्री दिया। अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाया। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की हर महिला को हर महीने एक हजार रुपए सम्मान राशि देने का बजट पास किया। जैसे ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में हर परिवार की हर महिला 1000 हजार रुपए हर महीने देने का बजट पास किया, भाजपा वालों के पेट में दर्द शुरु हो गया और इन्होंने उन्हें उठाकर जेल में डाल दिया।

गोपाल राय ने कहा कि बात केवल जेल में डालने की नहीं है। आज चुने हुए मुख्यमंत्री को तिहाड़ जेल में बंद कर दिया। अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं है, वो दिल्ली के लोगों की दिलों की धड़कन हैं। दिल्ली के लाखों लोगों ने उन्हें अपने वोट से मुख्यमंत्री बनाया है। आज उन्हें अपनी पत्नी और बच्चों से जेल में नहीं मिलने दिया जा रहा है। एक महीने तक अरविंद केजरीवाल को दवा के लिए तड़पाया गया। ये अपमान केवल अरविंद केजरीवाल का अपमान नहीं है, ये पूरे दिल्ली के लोगों का अपमान है, जिन्होंने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया है। ये देवली और संगम विहार का अपमान है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए दिलों जान से काम किया है, आज वो जेल में हैं तो हमारा फर्ज है कि हम उनके लिए काम करें। आज हमें एक ही जिम्मेदारी लेनी है कि आने वाले 25 मई को इस जेल का जवाब वोट से देना है। हमारे पास वोट की ताकत है।

उन्होंने जनता से कहा कि इस संगम विहार की पतली सी गली में अगर कोई सबसे गरीब आदमी रहता है तो उसके वोट की भी ताकत उतनी ही है जिनता इस देश के तानाशाह प्रधानमंत्री के वोट की ताकत है। हम वोट की ताकत में उनके बराबर हैं। एक तरफ बीजेपी के पास सत्ता की ताकत है तो दूसरू तरफ संगम विहार, देवली वालों के पास वोट की ताकत है। हमें इस तानाशाही का जवाब वोट से देने के लिए तैयार रहना है। ये लड़ाई हम सब मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।

बदरपुर में कार्यकर्ताओं ने ‘जेल का जवाब वोट से’ देने की ली शपथ

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने रविवार को दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर विधानसभा में ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन किया। इस दौरान बदरपुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के नेतृत्व में शपथ ली कि वो 25 मई को दिल्ली के बेटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हुए अन्याय का बदला अपने वोट से लेकर दक्षिणी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित करवाएंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक राम सिंह नेता, विधायक ऋतुराज गोविंद, तुगलकाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक शीशपाल, विधायक संजीव झा, सभी वार्ड के पार्षद, पूर्व पार्षद एवं पूर्व पार्षद प्रत्याशी व संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia