Scrollup

Why does BJP want to withdraw free electricity till 200 unit scheme which is benefiting poor people: Sanjay Singh

Is there any agreement between BJP leaders and power companies: Sanjay Singh

Why BJP doesn’t give free 200 units of electricity in any BJP ruled states: Sanjay Singh

NEW DELHI

The Aam Aadmi Party on Tuesday slammed the BJP over their comment to withdraw the free electricity till 200 unit scheme of the Delhi government. Rajya Sabha MP and Aam Aadmi Party’s Vidhan Sabha election in-charge Mr Sanjay Singh wrote a letter to Union Minister and Delhi BJP’s in charge Mr Prakash Javadekar asking him to clarify BJP’s stand on withdrawing the free electricity till 200 unit scheme.

“People of Delhi are confused after the statement from BJP that if they come to power the BJP will withdraw the scheme of giving 200 unit free electricity to the people. After the launch of the scheme lakhs of residents of Delhi were benefited by this. These people are looking for an answer from the BJP. After the launch of the scheme, many people got the benefit of the scheme and they have received zero electricity bills last month. The people are happy with the decision of the Delhi government to give them 200 unit free electricity because it is helping them to save money,” said Mr Singh.

He added that he has written a letter to the Union Minister Mr Prakash Javadekar who is also the uncharge of Delhi BJP. He said, “I have written this letter to clarify BJP’s stand on the three following points:

  1. Why does the BJP want to end the decision to provide up to 200 units of free electricity in Delhi? Why do you want to end the relief given to the people of Delhi by eliminating half price rebate up to 400 units?
  2. Please make it public that what is the confidential agreement between the leaders of the BJP and the power companies?
  3. Will the BJP end the relief which the common people of Delhi are getting, by increasing electricity prices in Delhi like other BJP ruled states? If not, then when will the electricity be free up to 200 units in BJP ruled states?”

Mr Singh added that the people of Delhi are angry with this decision of the BJP. “When in every state like Maharashtra, Karnataka, Assam, Bihar, UP, Jharkhand, Tripura or Uttaranchal the electricity price is rising then the AAP Government is giving free electricity and why is the BJP opposing that. When an MP can get 5,000 unit free electricity per month then why cannot a general person of Delhi get 200 unit electricity in free of cost,” said Mr Singh.

भाजपा दिल्ली की जनता को मिलने वाले लाभ को खत्म क्यों करना चाहती है :संजय सिंह

क्या भाजपा के नेताओं और बिजली कंपनियों के बीच कोई समझौता हुआ है :संजय सिंह

भाजपा अपने किसी भी राज्य में 200 यूनिट बिजली फ्री क्यों नही करती: संजय सिंह

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर 2019

पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि जब से भाजपा के नेता एवं राज्यसभा सांसद विजय गोयल जी ने यह बयान दिया है कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो दिल्ली की गरीब जनता को मिलने वाली 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 400 यूनिट तक आधे दामों में मिलने वाली बिजली योजना को समाप्त कर देंगे तब से दिल्ली की जनता के बीच एक अजीब सी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ तो दिल्ली की केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 400 यूनिट तक आधे दामों में बिजली मुहैया करा रही है, जिससे आज दिल्ली के लाखों परिवारों को लाभ मिल रहा है, जिससे दिल्ली के लाखों गरीब परिवारों के पैसों की बचत हो रही है, जिसे वह घर के अन्य कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के नेता इस बात का ऐलान खुलेआम कर रहे हैं कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार आई, तो भाजपा जनता को मिलने वाले इस लाभ को समाप्त कर देगी।

इस असमंजस की स्थिति को साफ करने के लिए मैंने केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के दिल्ली प्रदेश प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर जी को पत्र लिखकर उनसे कुछ प्रश्न पूछे हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं….

1- दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी 200 यूनिट तक फ्री बिजली दिए जाने के फैसले को खत्म क्यों करना चाहती है? 400 यूनिट तक आधे दाम की छूट को खत्म करके दिल्ली की जनता को मिलने वाली राहत क्यों खत्म करना चाहती है?

2- भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और बिजली कंपनियों के बीच क्या गोपनीय समझौता हुआ है? सार्वजनिक करने की कृपा करें।

3- क्या दूसरे भाजपा शासित राज्यों की तरह दिल्ली में भी बिजली के दाम बढ़ाकर भाजपा आम आदमी की राहत को खत्म कर देगी? यदि नहीं तो भाजपा शासित राज्यों में कब तक 200 यूनिट तक बिजली फ्री हो जाएगी?

संजय सिंह ने कहा कि आज दिल्ली की जनता में भाजपा के इस बयान से घोर निराशा है जनता के मन में भाजपा के प्रति बेहद गुस्सा है। उन्होंने कहा कि यदि एक सांसद को 50 हजार यूनिट सालाना मुफ्त बिजली मिल सकती है तो एक गरीब आदमी को मात्र 2400 यूनिट मुफ्त बिजली क्यों नहीं दी जा सकती? संजय सिंह ने कहा कि आज जब देश के सभी राज्यों में बिजली के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसी परिस्थिति में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 400 यूनिट तक आधे दामों में बिजली, दिल्ली की गरीब जनता को मुहैया कराने का जो ऐतिहासिक कदम उठाया है, भारतीय जनता पार्टी इसे क्यों समाप्त करना चाहती है? अगर दिल्ली में एक इमानदार सरकार बिजली के दाम आधे कर सकती है तो भाजपा शासित राज्यों में यह संभव क्यों नहीं है?

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir