Scrollup

 

AAP/PR-3

आम आदमी पार्टी के महिला संगठन का संघर्ष रंग लाया है और दिल्ली विधानसभा में “Anti stalking bill resolution” पास हो गया है। मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में नाबालिग से रेप के मामले में मौत की सज़ा का प्रावधान करने का प्रस्ताव पास किया गया है और इसके साथ ही महिलाओं का बदनीयति के साथ पीछा करने के अपराध को ग़ैर-ज़मानती बनाने और इसमें कड़ी सज़ा का प्रावधान करने का प्रस्ताव पास किया गया।

आम आदमी पार्टी के महिला संगठन की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रिचा पांडे मिश्रा ने कहा कि ‘आम आदमी पार्टी का महिला संगठन दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीरता पूर्वक प्रयासरत था जिसमें दिल्ली की महिलाओं को सम्पूर्ण सुरक्षा हेतु एंटी स्टॉकिंग बिल/ बदनीयत से पीछा करने को एक ग़ैर ज़मानती अपराध घोषित करने की मांग थी। मंगलवार को इस बिल पर आप विधायक अलका लांबा ने विस्तारित रूप से चर्चा की और विधायक श्री सौरभ भारद्वाज ने प्रस्तावित किया जिसका सभी विधायकों ने ध्वनिमत से समर्थन किया, जिसके बाद दिल्ली विधानसभा में बिल को पास हो गया।’

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के महिला संगठन की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रिचा पांडेय मिश्रा के साथ महिला संगठन के अन्य पदाधिकारी सदन की दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे। यह ‘आप’ महिला संगठन की एक बड़ी जीत है। आम आदमी पार्टी का महिला संगठन इसे दिल्ली की महिलाओं को मिली एक सौगात के रूप में देखता है।

नवभारत टाइम्स, 28 मार्च 2018

अमर उजाला, 28 मार्च 2018

आपको बता दें कि हाल ही में महिला दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी के महिला संगठन की दिल्ली प्रदेश यूनिट ने राजधानी में एक परिचर्चा का भी आयोजन किया था जिसमें विस्तार से एंटी स्टॉकिंग बिल पर चर्चा की गई थी और इसे लेकर कुछ सुझाव और प्रावधान पर भी गहनता से बात हुई थी।

Times of India, 28 March 2018

Hindustan Times, 28 March 2018

 

 

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir