Scrollup

 

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ग्रहण की पार्टी की सदस्यता

 

मंगलवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की उत्तरी-पूर्वी लोकसभा के प्रभारी दिलीप पांडे की उपस्थिति में बाल्मीकि समाज के बड़े नेता कर्म सिंह कर्मा अपने हज़ारों समर्थकों समेत आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कर्म सिंह कर्मा को पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर आम आदमी पार्टी में उनका स्वागत किया। करण सिंह कर्मा ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दिल से आभार व्यक्त किया।

कर्म सिंह कर्मा बाल्मीकि समाज के एक जाने-माने चेहरे हैं। उन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा बाल्मीकि समाज की सेवा करते हुए गुज़ारा है। अखिल भारतीय सफ़ाई मज़दूर संघ के साथ जुड़कर एक लंबे समय से सफ़ाई कर्मचारियों के हित के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं। ऑल इंडिया बाल्मीकि समाज चेतना संगठन के साथ मिलकर करण सिंह कर्मा ने भारत के बाल्मीकि समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

वर्तमान में कर्म सिंह कर्मा भारतीय बाल्मीकि समाज के अध्यक्ष होने के साथ-साथ बाल्मीकि मेला समिति के चेयरमैन, एशियन थ्रो बॉल फेडरेशन के अध्यक्ष, फिस्ट-बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, और श्री रामलीला कमेटी रोहिणी के चेयरमैन भी हैं।

कर्म सिंह कर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने पिछले लगभग 4 साल में जो अद्भुत काम करके दिखाए हैं, दिल्ली की जनता के जीवन स्तर में जो बदलाव किए हैं, दिल्ली के ग़रीब तबके के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो आमूलचूल परिवर्तन किया है, उसके लिए मैं अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि, मैं अरविंद केजरीवाल जी को आश्वासन देता हूं कि, जीवन भर पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पार्टी की नीतियों पर चलूंगा, और दिल्ली और देश की जनता के हित में कार्य करता रहूंगा।”

 

 

President of Delhi Balmiki Mela Samiti Karm Singh Karma joins AAP with thousands of members

· Received party membership in the presence of AAP National Convenor Arvind Kejriwal

Delhi Balmiki Mela Samiti President Mr Karm Singh Karma joined the Aam Aadmi Party with thousands of members in the presence of AAP National convenor Arvind Kejriwal, AAP Delhi State convenor Gopal Rai, party’s North West Lok Sabha incharge Guggan Singh and party’s North East Lok Sabha Incharge Dilip Pandey.

Mr Kejriwal welcomed Mr Karma by honouring him with a turban and party cap which signifies the handing over of responsibilities of the party to him.

Mr Karma is the President of Balmiki Samaj (Delhi). He has served the Akhil Bhartiya Safai Mazdoor Sangh and All India Balmiki Samaj Chetna Sangathan for a very long time.

He has also been the Chairman of Balmiki Mela Samiti (Delhi).

He has also contributed to sports by serving the Asian Throwball Federation and Fist Ball Federation of India as the President. His involvement in the Ramleela Committee of Rohini as the Chairman is also one of his biggest achievements.

Mr Karma expressed a very heartfelt gratitude towards Mr Kejriwal for accepting him in the AAP family. He also mentioned in his speech that the incredible work of AAP in the last four years has brought a drastic change in Delhi.

He assured Mr Kejriwal that he would follow the principles and will also contribute in maintaining the position of the party.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir