Scrollup
  • आम आदमी पार्टी ने किया बीजेपी के झूठ और  निगम में उनकी नाकामियों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन 
  • कूड़े के ढेर की वजह से इलाके के लोगों की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी

पूर्वी दिल्ली के घोंडा गुजरान और सोनिया विहार में लैंडफिल के लिए जमीन देने के मामले में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी जनता के बीच जाकर झूठ बोल रहे हैं। कूड़ा निस्तारण मामले में ज़मीन देने वाली भाजपा शासित DDA है, ज़मीन लेने वाली BJP शासित एमसीडी है। लेकिन मनोज तिवारी ने बड़ी बेशर्मी के साथ इसके लिए दिल्ली सरकार को दोषी ठहरा दिया। मनोज तिवारी के इसी गैरजिम्मेदाराना रवैये और झूठ बोलने की राजनीतिक करने के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी ने खजूरी खास में जोरदार प्रदर्शन किया।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडे ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि “कूड़े का पहाड़ इलाके के लोगों के लिए कई कारणों से खतरनाक साबित हो रहा है। रोज़गार में कमी तो आएगी, किराए पर जिनका जीनव आश्रित है वो भी खत्म हो जाएगा।

“गाजीपुर में लैंडफिल बनने के बाद जब इलाके का अध्यनन किया गया तो पता चला है कि इलाके में कई तरह की बीमारियों की बढ़ोत्तरी हुई है। त्वचा कैंसर, लंग कैंसर, स्किन कैंसर, अस्थमा के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जिसकी वजह से आम लोगों का जीना दुभर हो गया है। कूड़े के पहाड़ के रुप में मनोज तिवारी अपने लोकसभा की जनता को अब बीमारियां क्यों गिफ्ट करना चाहते हैं?

उन्होंने कहा कि “इलाके की जनता बीजेपी के बहकावे में नहीं आएगी। आम आदमी पार्टी ने बीड़ा उठाया है कि इस मुहिम को घर-घर तक ले जाएंगे और इलाके में हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे”। आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर एनजीटी( NGT) में अपील भी दायर कर रही है”।

वहीं, सोनिया विहार से आम आदमी पार्टी के पार्षद मनोज त्यागी ने कहा कि “बीजेपी ने इलाके की जनता को धोखा दिया है। मनोज तिवारी कहते थे ऐसा विकास करेंगे कि लोग देखते रह जाएंगे। अब तो क्षेत्र की जनता समझ चुकी है कि ये विकास नहीं बल्कि विनाश है।

आम आदमी पार्टी के इस प्रदर्शन में पार्टी के सीलमपुर के विधायक हाजी इशराक खान, पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष और पार्षद अब्दुल रहमान, पार्षद कुलदीप, हाजी ताहिर हुसैन, पार्षद विमलेश सहित तमाम पार्षद मौजूद रहे।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir