Scrollup

अंतर्राष्ट्रीय सर्टिफ़िकेट के लिए फ़ीफ़ा विशेषज्ञों ने किया मैदान का दौरा 

बाहरी दिल्ली की नजफ़गढ़ विधानसभा में दिल्ली सरकार अंतर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल मैदान बनवा रही है। हाल ही में फ़ीफ़ा के मैदान विशेषज्ञों ने इस फुटबॉल मैदान का दौरा किया और मैदान की गुणवत्ता से लेकर उसके डिज़ाइन का मुआयना किया एंव उसके निर्माण से जुड़े कुछ ज़रुरी निर्देश भी दिए। फ़ीफ़ा के विशेषज्ञ इस निरीक्षण के बाद इस मैदान को अंतर्राष्ट्रीय सर्टिफ़िकेट जारी करेंगे।

आपको बता दें कि यह फुटबॉल मैदान नजफ़गढ़ विधानसभा के क़ैर गांव में बन रहे खेल परिसर में स्थित है। अभी हाल ही में इस मैदान का निरीक्षण स्थानीय विधायक एंव दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोट ने भी किया था। इससे पहले बाहरी दिल्ली के इसी इलाक़े में एक और गांव घुम्मनहेड़ा में दिल्ली सरकार ने अपने स्कूल मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बेहद शानदार एस्ट्रो-टर्फ़ बनवाया है जिसका इस्तेमाल इलाक़े के प्रतिभावान खिलाड़ी कर रहे हैं। इसके अलावा यमुना पार के इलाक़े में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हाल ही में एक सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का उद्घाटन भी किया है।

खेलों के विकास पर आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार विशेष ध्यान दे रही है जिसके तहत ग्रास रुट लेवल पर एक के बाद एक खेल के मैदान बनवाए जा रहे हैं ताकि खेल से जुड़ी प्रतिभा के साथ न्याय हो सके और भारत के लिए अच्छे खिलाड़ी तैयार हो सकें।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir