
राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से प्रशासन दिल्ली सरकार के रोज़मर्रा के काम में पहले की तरह सक्रिय नज़र नहीं आ रहा था जिसके चलते दिल्ली की जनता के बहुत से काम प्रभावित हो रहे थे। लिहाज़ा दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ शुक्रवार की शाम दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाक़ात की और उनसे उन कार्यों की लिस्ट सौंपी जिनमें दिल्ली की प्रशासनिक व्यवस्था का साथ नहीं मिल पा रहा।
सरकार के साथ मुलाक़ात में दिल्ली के उपराज्यपाल ने सरकार को भरोसा दिया कि दिल्ली की प्रशासनिक व्यवस्था पहले की माफ़िक काम करेगी और दिल्ली के लोगों के हित में काम करेगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने प्रैस कॉंफ्रेंस करते हुए एलजी के साथ बैठक में बातचीत के बारे में जानकारी दी।