Scrollup

· Chief Minister inaugurates development works in 25 unauthorised colonies in Narela
· Drains and lanes to be constructed in these 25 colonies at a cost of Rs. 76.10 crores
· Once completed it will benefit 5 lakh residents of the area

Chief Minister of Delhi Sh. Arvind Kejriwal inaugurated the development works in 25-unauthorised colonies of Narela assembly constituency on Friday, February 08.

Lanes and drains would be constructed under the project in these 25-colonies at an expense of Rs. 76.10 crores. The inauguration was also attended by the Flood & Irrigation Minister Sh. Satyendar Jain and local MLA Sh. Sharad Chauhan.

Delhi Government has been striving for a better life for the residents of the unauthorised colonies of Delhi since it came to power. Work of roads-lanes, drains, sewer lines, water pipelines and street lights have been carried out in huge number of colonies in the last four years by the Delhi Government.

A total of 507 lanes and 1044 drains would be constructed under the project in these 25-colonies. The total length of the lanes is 47 kilometres, while the total length the drain to be constructed is 82.3 kilometres. The work will be completed phase-wise between July and December 2019.

The total number of residents to benefit from the project once completed is 5 lakh.

-मुख्यमंत्री केजरीवाल ने नरेला में 25 अनाधिकृत कालोनियों में निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।
-लगभग 76.10 करोड़ की लागत से इन 25 कालोनियों में सड़कों और नालियों का निर्माण कार्य किया जाएगा।
-इस निर्माण कार्य से इलाके में रहने वाले लगभग 5 लाख लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा।

 

नई दिल्ली, 8 फरवरी, शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने नरेला की 25 अनाधिकृत कालोनियों में विकास कार्यों का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें इसीलिए चुनकर दिल्ली की सत्ता में भेजा था ताकि हम उनको मूलभूत सुविधाएँ मुहैया करा सकें। उन्होंने कहा की सत्ता में आने से पहले हमने दिल्ली की जनता से वादा किया था की पूरी ईमानदारी के साथ जनता के लिए काम करेंगे। हम अपने वादों पर 100% कायम हैं।

केजरीवाल ने कहा कि निर्माण कार्यों के तहत इन 25 कालोनियों में लगभग 507 गलियों और 1044 नालियों को बनाने का काम होगा। लगभग 76.10 करोड़ की लागत से इन 25 कालोनियों में 47 किलोमीटर लम्बी गलियों और 82.3 किलोमीटर लम्बी नालियों को बनवाने का काम किया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इलाके में रहने वाले लगभग 5 लाख लोगो को इसका फायदा होगा।

केंद्र सरकार पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से दिल्ली में हमारी सरकार बनी है तब से केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने हमारे कामो में टांग अड़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया। भाजपा दिल्ली की जनता से 2015 में हुई हार का पूरा बदला ले रही है। हमने दिल्ली की जनता के लिए मोहल्ला क्लिनिक बनाने का काम शुरू किया, मोदी जी ने उसकी फ़ाइल रुकवा ली, हमने स्कूल बनाने का काम शुरू किया तो मोदी जी ने उसकी भी फ़ाइल रुकवा ली।

आपने पिछली बार लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा के सांसदो को जिताया, लेकिन इन सांसदों ने जनता के काम करने की बजाए, उल्टा दिल्ली सरकार द्वारा किये जा रहे जनहित की कार्यों में अडचने लगाने का काम किया। मेरी आप लोगो से विनती है कि इस बार दिल्ली की सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी के सांसदों को जिताना, ताकि दिल्ली की जनता के लिए दिल्ली सरकार जो काम कर रही है उनको और 10 गुना तेजी से किया जा सके, और विधानसभा की भांति लोकसभा में भी जनहित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया जा सके।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir