Scrollup

· CM lays foundation stone for development work in Nangloi Jaat
· Project worth Rs. 86.47 Cr for 13 unauthorised colonies to start in December 18
· Drains, road & streets to be constructed and completed by October 2019

Chief Minister of Delhi Sh. Arvind Kejriwal laid the foundation stone for development works in 13 unauthorised colonies in Nangloi Jaat assembly constituency on Tuesday December 25. The work includes streets, roads and drains in these 13 colonies. Local MLA Sh. Raghuvinder Shokeen was also present on the occasion.

The total budget of the project is Rs. 86.47 crores and will be completed by October 2019. The project includes a total of 623 roads/streets, total of length 124 kilometres and 172 kilometres of drain in the 13 colonies. The total numbers of beneficiaries from the project are 4 lakh.

Once completed the area would be better sanitised, clean and will have good & quality roads. This comes in line with the vision of the Arvind Kejriwal government to give better life to the residents of these unauthorised colonies. The government, since it came to power, have been working tirelessly for the betterment of the living conditions in these colonies. Delhi Government has invested a major chunk of its budget for these colonies for providing them with drains, street lights, roads and pipelines.

Previous government’s which ruled Delhi never cared for these colonies and poor condition of life in these colonies.

Chief Minister Sh. Arvind Kejriwal personally monitors the projects being carried out in these areas with review meetings, site visits, quality checks and public feedback.

The colonies which will benefit from the project are Shivram Park, Hanuman Enclave, Ashok Mohalla, Rao Vihar, Vandana Vihar, Amanpuri, Adhyapak Nagar, Laxmi Park, Shiv Park, Kavita Colony, Yadav Park, Nihal Park and Shivram Park (Reg. No-336).

 

मुख्यमंत्री ने नांगलोई जाट में विकास कार्यों का शिलान्यास किया

– दिसम्बर, 2018 में 13 कच्ची कालोनियों में 86.47 करोड़ रुपये का काम शुरू हो रहा है

– इन कालोनियों में अक्तूबर 2019 तक सड़कों, नालियों और गलियों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा

 

क्रिसमस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नांगलोई जाट विधानसभा के लोगों को स्पेशल गिफ्ट दिया। मुख्यमंत्री ने यहां की 13 कच्ची कालोनियों में विकास कार्यों की आधारशिला रखी।
स्थानीय विधायक रघुवींद्र शौकीन भी इस मौके पर मौजूद रहे। इन कालोनियों में सड़कों, नालियों और गलियों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इन कामों के लिए 86.47 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। ये विकास कार्य अक्तूबर 2019 तक पूरे कर लिये जाएंगे।

इन 13 कालोनियों में 623 सड़कों/गलियों का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा जिनकी कुल लंबाई 124 किलोमीटर होगी। इसके अलावा अनेक नालियों का भी निर्माण कार्य कराया जाएगा जिनकी कुल लंबाई
172 किलोमीटर है। इस प्रोजेक्ट से 4 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचेगा।

इन विकास कार्यों के पूरा होने के बाद यह पूरा क्षेत्र साफ-सुथरा हो जाएगा और यहां के लोगों को बेहतर सड़कें मिल सकेंगी। ये विकास कार्य अरविंद केजरीवाल सरकार के उस विजन के तहत कराये जा रहे हैं जिसमें कच्ची कालोनियों में रहने वाले लोगों को बेहतर जीवन देने और हर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का संकल्प है।

सत्ता में आने के बाद से केजरीवाल सरकार कच्ची कालोनियों में रहने वाले लोगों के बेहतर जीवन स्तर के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार अपने बजट का एक बड़ा हिस्सा इन कालोनियों में सड़कों, नालियों, स्ट्रीट लाइट्स, पाइपलाइनों के बिछाने पर लगा रही है।

दिल्ली की सत्ता पर काबिज रहीं पिछली सरकारों ने इन कालोनियों की ओर कभी ध्यान नहीं दिया। इन कालोनियों में हो रहे विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद नजर रख रहे हैं। इसके लिए वह समीक्षा बैठकें करते हैं, विकास कार्यों की साइट्स पर जाते हैं, कामों की गुणवत्ता देखते हैं और जनता से फीडबैक भी हासिल करते हैं।

इस प्रोजेक्ट से शिवम पार्क, हनुमान एन्क्लेव, अशोक मोहल्ला, राव विहार, वंदना विहार, अमनपुरी, अध्यापक नगर, लक्ष्मी पार्क, शिव पार्क, कविता कालोनी, यादव पार्क, निहाल पार्क और शिव राम पार्क के लोगों को विशेष तौर पर फायदा होगा।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir