
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई 1 नवम्बर से 20 नवम्बर तक पूरे प्रदेश में “बदलबो छत्तीसगढ़” संकल्प यात्रा निकालेगी। इस यात्रा के तहत आम आदमी पार्टी के नेता एंव कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ की जनता को जागरुक करेंगे और लोगों को बताएंगे कि कैसे वर्तमान की बीजेपी सरकार की वजह से छत्तीसगढ़ आज भी पिछड़ा हुआ है।
आम आदमी पार्टी की यह यात्रा प्रदेश के सभी ज़िलों से होते हुए निकलेगी और जनता से आह्वान करेगी कि छत्तीसगढ़ के बदलाव में आम आदमी पार्टी का साथ दें।
छत्तीसगढ़ में वदलाब के लिए 1 से 20 नवंबर तक @AamAadmiParty पूरे प्रदेश में निकालेगी "बदलबो छत्तीसगढ़" संकल्प यात्रा। pic.twitter.com/AAJJK3Gam8
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) October 31, 2017