Scrollup

नई दिल्ली, 6 फरवरी। बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पटेल नगर विधानसभा के T-10 बलजीत नगर झुग्गी बस्ती में 200 गलियों के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने बताया की इन विकास कार्यों के तहत 200 सड़कें/नालियां आदि बनाने के काम किए जाएंगे और यह कार्य जून 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा। उदघाटन कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के बाढ़ एवं सिंचाई मंत्री सत्येंद्र जैन एवं अन्य सरकारी अधिकारी भी मौजूद रहे।

आम आदमी पार्टी की सरकार जिस दिन से दिल्ली की सत्ता में आई है, उसी दिन से दिल्ली की अनियमित कॉलोनियों एवं झुगी बस्ती में रहने वाले लोगों की जिंदगी को बेहतर और सुगम बनाने के लिए सभी संभव प्रयास करती रही है। पिछले 4 सालों में दिल्ली सरकार ने दिल्ली की बहुत सारी अनियमित कॉलोनियों एवं झुग्गी बस्तियों में गलियां, सड़कें, नालियां, सीवर लाइन बनवाने का काम किया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत लगभग 200 गलियों/सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा। इससे पहले भी पटेल नगर विधान सभा में विकास कार्यो के तहत 7 सुलभ शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। Z-ब्लॉक रणजीत नगर में गलियाँ एवं नालियां बनकर तैयार हो चुकी हैं। प्रेम नगर में गली न. 13, 14, 15, 16 में निर्माण कार्य चल रहा है। आने वाले कुछ समय में हरिजन कालोनी, X-ब्लॉक, Y-42, मुंशीराम बाग़, और प्रेम नगर में भी गलियाँ और नालियां बानने का काम शुरू होने जा रहा है। इस विकास कार्य के पूरा होने के बाद इलाके में रहने वाले लाखों लोगों को इसका फायदा पहुंचेगा।

आज दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों की हालत बदल दी है। पिछली सरकारों की राज में प्राइवेट स्कूलों ने आतंक मचा रखा था। हर साल अनाप-शनाप फीस बढ़ा देते थे। जब से हमारी सरकार दिल्ली में आई है हमने प्राइवेट स्कूल को एक पैसा नहीं बढाने दिया। शीला दीक्षित के समय में जिन स्कूलों ने गलत तरीके से फीस बढ़ाई थी, उस सबसे जनता के लगभग 360 करोड़ रूपए वापस दिलवाए। आज लोग प्राइवेट स्कूलों से अपने बच्चों का नाम कटवाकर सरकारी स्कूलों में उनका दाखिला करवा रहे हैं।

पिछले 70 सालों में भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने मिलकर कुल 17 हज़ार क्लास रूम बनवाने का काम किया। आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 4 साल के अन्दर 8 हज़ार क्लास रूम बना दिए और 11 हज़ार क्लास रूम बनवाने का काम चल रहा है जो कि एक साल में पूरा हो जाएगा, अर्थात लगभग 4 साल में 19 हज़ार क्लास रूम बनवाने का काम किया। हमने दिल्ली की जनता पर कोई अधिक टेक्स नहीं लगाया। लेकिन उतने ही पैसों में हमने पिछली सरकारों से 10 गुना ज्यादा काम करके दिखाया।

पिछले 4 सालों में केंद्र सरकार ने हमारे हर विकास कार्य में टांग अडाने का काम किया है। दिल्ली की जनता ने मुझे चुनकर मुख्यमंत्री बनाया। मैं दिल्ली की जनता के लिए स्कूल बनाना चाहता हूँ तो मोदी जी उस प्रोजेक्ट की फ़ाइल् मंगवा लेते हैं, और दो-दो साल तक उसको दबा कर रखते हैं। मै दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली के कौने कौने में सीसीटीवी लगवाना चाहता था, मोदी जी ने उसकी भी फ़ाइल मंगवा ली और तीन साल तक उस फ़ाइल को दबा कर बैठे रहे। मैंने दिल्ली की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए देने के लिए मोहल्ला क्लिनिक बनाने का प्रस्ताव रखा तो मोदी जी ने वो फ़ाइल भी मंगवा ली और तीन साल तक दबा कर बैठे रहे।

पिछली 70 सालों से जो भी सरकारें दिल्ली की सत्ता में आई उन्होंने केवल और केवल अपनी जेबे भरने का काम किया। ये पार्टियाँ प्राइवेट कंपनियों के साथ सेटिंग करके अपनी जेबे भरने का काम करती रही हैं। भाजपा और कांग्रेस ने टेंकर माफियाओं के साथ मिलकर करोडो रूपए बनाए हैं। हमने पिछले 4 साल में दिल्ली की लगभग 400 कालोनियों में पाइपलाइन बिछा कर पानी पहुँचाने का काम किया है। अभी कुछ कालोनियां जो रह गई है, उनमे भी बहुत तेजी से काम चल रहा है, जल्दी ही दिल्ली के कौने कौने में पानी पहुंचा दिया जाएगा। हमारी किसी से कोई सेटिंग नहीं है। हमारी सेटिंग जनता के साथ है, जनता के लिए काम कर रहे हैं, और आने वाले समय में भी इसी इमानदारी के साथ जनता के लिए काम करते रहेंगे।

पिछली बार दिल्ली की जनता से एक भूल हुई थी। दिल्ली के जनता ने गलती से भाजपा के सांसदों को चुन लिया था। इन सातों सांसदों ने केवल और केवल दिल्ली सरकार के कामों में अड़ंगे लगाने का काम किया। मैं आप सब लोगो से निवेदन करता हूँ, कि इस बार ऐसी गलती मत करना। आने वाले लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सातो सांसदों को जिताना, मैं आपसे वादा करता हूँ कि पिछले 4 साल में हमने जो काम किए हैं, आने वाले एक साल में इससे भी 10 गुना ज्यादा काम और करके दिखाएँगे।

अगर मोदी और शाह की इस तानाशाह सरकार को सत्ता से हटाना है, तो आप सबको एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लड़ रही पार्टी को वोट देना, और दिल्ली में केवल आम आदमी पार्टी ही है जो भाजपा को हरा सकती है। दिल्ली की जनता को अपने हिस्से का काम करना होगा। आप सबको मिलकर झाडू को वोट देना होगा, और दिल्ली की सातो सीटों पर आम आदमी पार्टी के सांसदों को जिताना होगा।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir