Scrollup

While the PM Modi ji is busy with Mann ki Baat, AAP is doing Mudde Ki baat*
AAP started Muddhe ki baat, a trend on Twitter to counter Narendra Modi’s Mann ki Baat and bring focus back to issues.
This trend was highly appreciated by the Twitterati which is evident from the following figures :
As per statistics the potential reach of the campaign was more than eight million during the six hours of trending.
This campaign was to keep the focus on national and core issues which need consideration and not to be befooled by emotional tricks and fighting among our own kind.
People also questioned matters raised by BJP, which are merely based on caste, religion, temple and mosque whereas the focus should be on education, health, employment and development.
While BJP and all its IT cell continues to fill the internet with hate and communal venom; the AAP will continue to expose their dirt and bring back informed and logical debate to Twitter and other SM platforms.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ मन की बात करते हैं, और आम आदमी पार्टी मुद्दों की बात करती है*
आम आदमी पार्टी ने ट्विटर के माध्यम से #MuddeKiBaat मुहिम की शुरुआत की, ताकि भाजपा द्वारा जनता को असल मुद्दों से भटकाने के लिए चलाए जा रहे प्रोपोगेंडा #ManKiBaat से जनता का ध्यान वापस असल मुद्दों की ओर लाया जा सके।
ट्विटर पर जनता द्वारा आम आदमी पार्टी की इस मुहिम की भरपूर सराहना की जा रही है। 6 घंटे के भीतर लगभग 80 लाख लोगों तक #MuddeKiBaat मुहिम पहुंची, और लगभग दिन भर यह मुहिम टि्वटर पर टॉप ट्रेंड में रही।
आम आदमी पार्टी ने यह मुहिम देश के असल मुद्दों पर ध्यान बनाए रखने के लिए शुरू की। ताकि किसी भी प्रकार से जनता को मूर्ख बनाकर, आपस मे लड़वाकर तथा अन्य दूसरे हथकंडों से, जनता का ध्यान देश में विद्यमान असल समस्याओं से भटकाया ना जा सके।
इस मुहिम के माध्यम से जनता ने भाजपा द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों जैसे जात-पात का मुद्दा, मंदिर-मस्जिद का मुद्दा, हिंदू-मुसलमान का मुद्दा आदि पर कड़े स्वरों में भाजपा को फटकार लगाई। जनता ने ट्विटर के माध्यम से भाजपा को सलाह दी, कि देश के असल मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, विकास आदि हैं। भाजपा को अपने विकास विरोधी मुद्दों को छोड़कर इन असल मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।
एक और जहां भाजपा की सोशल मीडिया टीम दिन भर टि्वटर एवं अन्य सोशल प्लेटफार्म पर धार्मिक उन्माद, गाली गलौज एवं धमकी भरे मैसेजों से सोशल प्लेटफॉर्म को गंदा करने में लगी रहती है। वहीं आम आदमी पार्टी ने यह तय किया है, कि समय समय पर भाजपा की गंदी राजनीति को देश की जनता के सामने बेनकाब करेंगे, और देश मे जो असल राजनीतिक मुद्दे हैं, उन्हें दौबारा से जनता के बीच उठाने और जनता का ध्यान इन मुद्दों की और आकर्षित करने का काम करते रहेंगे।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir