Scrollup

” Aap Traders wing protest at Manoj Tiwari’s residence”

Delhi’s businessmen led by the Trade Wing of the Aam Aadmi Party, “Sealing ki Feeling” campaign, today reached home of BJP President and Lok Sabha MP Manoj Tiwari.
Brijesh Goyal, convenor of Aap Trade Wing and in charge of New Delhi Lok Sabha seat, also asked a question on behalf of the traders that by breaking the seal of a dairy by Manoj Tiwari, all the traders of Delhi sealing Has the problem been solved? Did Manoj Tiwari assume that he has overcome the problem of all traders by breaking the seal of a dairy?
Where did he promise that he would give relief to all traders from sealing?

Brijesh Goyal said that under Sealing’s Feeling Campaign, we are demanding bill for all seven MPs in Parliament session to stop sealing.
Manoj Tiwari had made big claims of relief to traders, but nothing has been done so far. Merchants also had great expectations from them, which are now breaking down.
This is the reason that hundreds of merchants from Amar Colony, Defense Colony, Mansarovar, Ragarpura, Bidanpura etc. reached the house today.
If seven BJP MPs become serious on the issue of sealing, then the problem of sealing can be solved in a week.
The main purpose of the Sealing ki FeeIiNG campaign is that seven MPs of BJP can understand that no matter what situation a person is feeling after locking his roast, and how he is feeling.
Sealing started in Delhi on December 22, 2017.
From 2017 till today, thousands of people have lost their jobs in Delhi, they include not only businessmen but also workers working here.
In this one year, seven MPs from Delhi, who are from the BJP ruled by the central government, did not take any concrete steps for traders. Neither the Central Government has put pressure on the ordinance to stop ceiling, nor stressed on bringing the bill in Parliament.

 

“सीलिंग से पीड़ित व्यापारियों का मनोज तिवारी के आवास पर प्रदर्शन ”

आम आदमी पार्टी के ट्रेड विंग के नेतृत्व में दिल्ली के व्यापारियों का ”सीलिंग की फीलिंग” अभियान आज दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष व लोकसभा सांसद मनोज तिवारी के घर पहुंचा।
अभियान की अध्यक्षता कर रहे आप ट्रेड विंग के संयोजक व नई दिल्ली लोकसभा सीट से आप के प्रभारी बृजेश गोयल ने इस अवसर व्यापारियों की तरफ से एक सवाल भी पूछा कि मनोज तिवारी के द्वारा एक डेयरी की सील तोड़ने से क्या दिल्ली के सभी व्यापारियों की सीलिंग की समस्या सुलझ गई है? क्या मनोज तिवारी ने यह मान लिया है कि एक डेयरी की सील तोड़ने से उन्होंने समस्त व्यापारियों की परेशानी को दूर कर दिया है?
कहां गया उनका वादा की वह सभी व्यापारियों को सीलिंग से राहत दिला देंगे?

बृजेश गोयल ने बताया कि सीलिंग की फीलिंग अभियान के तहत हम सभी सातों सांसदों से सीलिंग रुकवाने के लिए संसद सत्र में बिल लाने की मांग कर रहे हैं।
मनोज तिवारी ने व्यापारियों को राहत दिलाने के बड़े बड़े दावे किए थे, लेकिन अभी तक किया कुछ नहीं है। व्यापारियों को भी उनसे बड़ी उम्मीद थी, जो अब दम तोड़ रही हैं।
यही कारण है कि आज सैकड़ों की संख्या में अमर काॅलोनी , डिफेंस काॅलोनी , मानसरोवर , रैगरपुरा , बीडनपुरा आदि बाजारों के व्यापारी उनके घर पहुंचे ।
अगर बीजेपी के सातों सांसद सीलिंग के मुद्दे पर गंभीर हो जायें तो एक हफ्ते में सीलिंग की समस्या का समाधान हो सकता है ।
सीलिंग की फीलिंग अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि बीजेपी के सातों सांसद इस बात को समझ सकें कि अपनी रोजी रोटी पर ताला लगने के बाद कोई व्यक्ति किस हाल में होता है और कैसा महसूस कर रहा होता है।
दिल्ली में सीलिंग 22 दिसंबर 2017 को शुरू हुई थी ।
वर्ष 2017 से लेकर आज तक दिल्ली में हजारों लोग अपनी रोजी रोजगार से हाथ धो बैठे हैं, उनमें न केवल व्यापारी बल्कि उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं।
इस एक साल में दिल्ली के सातों सांसद, जो केंद्र सरकार में शासित बीजेपी से हैं ने व्यापारियों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। न तो केंद्र सरकार पर सीलिंग को रुकवाने के लिए अध्यादेश लाने का दबाव बनाया और न ही संसद में बिल लाने पर जोर दिया .

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir