Scrollup

केजरीवाल की 11मार्च18 की सभा की तैयारियों का लेंगे जायजा  – डॉ संकेत ठाकुर, प्रदेश संयोजक।

आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्री सुशील गुप्ता एवम राष्ट्रीय सचिव श्री पंकज गुप्ता का कल सुबह रायपुर पहुँच रहे है। अपने 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास  के दौरान नेताद्वय श्री अरविंद केजरीवाल की 11 मार्च को साइंस कॉलेज मैदान में होने वाली शंखनाद सभा के तैयारियों की जायजा लेंगे ।

अपनी यात्रा के दौरान सांसद श्री सुशील गुप्ता रायपुर,बिलासपुर , कोरबा, रायगढ़ एवं दुर्ग जाकर व अंत में रायपुर में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे ।

आम आदमी पार्टी ने उनके स्वागत के लिए वृहद तैयारी कर रखी है।जगह जगह कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा ।

प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने बताया कि 5  लोकसभा क्षेत्र में “आप के साथ सार्थक संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यकृम में उन लोकसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा सभी समाज प्रमुखों, पत्रकारों एवं एन जी ओ कार्यकर्ताओ के साथियों को आमंत्रित किया गया है।

राज्यसभा सदस्य श्री सुशील गुप्ता के साथ पूरे प्रवास के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संकेत ठाकुर,प्रदेशकोषाध्यक्ष अनिल सिंह,प्रदेश सह संगठन मंत्री भानु चंद्रा, दुर्गा झा, पूर्व सी बी आई जज प्रभाकर ग्वाल एवं युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ निर्वाणी साथ शामिल रहेंगे।

तय कार्यक्रम की सूची निम्नानुसार है,

 

21 फरवरी

  • सुबह 8:15 रायपुर आगमन
  • 9 बजे बिलासपुर प्रस्थान
  • यात्रा के दौरान स्वागत
  • धरसींवा
  • सिमगा
  • चकरभाठा
  • बिलासपुर में दोपहर 12 से 2 बजे
  • प्रेस क्लब में स्वागत एवं प्रेस वार्ता
  • सार्थक संवाद
  • कोरबा प्रस्थान
  • रतनपुर में स्वागत
  • कोरबा में शाम 4 से 6 बजे
  • कोरबा में सार्थक संवाद
  • लोकसभा कार्यालत उद्घाटन
  • रायगढ़ प्रस्थान
  • रायगढ़ में रात्रि 8.30 से 10 बजे
  • स्वागत एवम सार्थक संवाद
  • रायगढ़ में रात्रि विश्राम के पश्चात

22 फरवरी

  • सुबह 7.30 बजे रायपुर प्रस्थान
  • बरमकेला में स्वागत
  • बागबहरा में लोकसभा कार्यालय उद्घाटन
  • रायपुर में दोपहर 1.0 बजे से 3 बजे
  •  स्वागत एवम प्रेस वार्ता राज्य कार्यालय में
  • “सार्थक संवाद आप के साथ” दुर्ग प्रस्थान
  • दोपहर 4 से 6.30 बजे
  • स्वागत : अम्बेडकर चौक भिलाई
  • सार्थक संवाद – भिलाई
  • सार्थक संवाद – दुर्ग

रायपुर वापस लौटकर  शाम 7.30 से 9 बजे प्रदेश अग्रवाल समाज द्वारा अभिनन्दन

22 फरवरी को रात्रि विश्राम के पश्चात नेताद्वय 23 फरवरी की सुबह दिल्ली लौट जायेंगे ।

मीडिया टीम,

आम आदमी पार्टी,

जयंत गायधने

9200001119

प्रदेश मीडिया प्रभारी

छत्तीसगढ़।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir