Scrollup

 60 Delhi govt school principals to go to Cambridge in October

·         So far 119 principals have been to Cambridge since February 2015

·         Deputy CM appeals to principals to learn about autonomy and accountability  

Delhi government is sending 60 principals of its government schools to the prestigious Cambridge University for Leadership Programme training this month, Deputy Chief Minister and Education Minister, Shri Manish Sisodia announced on Monday.

The Deputy Chief Minister said the principals will be sent in two batches of 30 each.

The first batch will be at Cambridge between October 8 and 17. The training for the next batch will be from 19th to 28th October.

Addressing the principals, Shri Sisodia said the Delhi government has increased it teachers training budget more than 11 times from Rs nine crore to Rs 102 crore.

After the improvement in infrastructure in Delhi government schools, the next desire of the society and parents is that children studying in government schools should get world class education, therefore an important step in this direction is that teachers should be trained at the best level, Mr Sisodia said.

“Teachers should have first hand experience of best education practices of the world and it is with this perspective that our government stresses on teachers training at best institutes of the world,” Mr Sisodia said.

Recalling what teachers training meant when he had taken over as Education Minister of Delhi, Shri Sisodia said at that time it was widely thought training meant attending seminars and there was no concept of teachers training, however, now meaningless seminars have been replaced by real training.

He also touched upon the obstacles in arranging the international training programmes for government schools teachers and principals. “The system has shown resistance to this initiative of sending you to premier institutes across the world. The only way to beat that resistance is to make your visit meaningful by learning from best practices across the world. Let’s ensure that no decision by any Education Minister faces resistance to send educationists for such exposures, and that can happen only if there is visible change in your schools after your learnings. We fundamentally believe that unless teachers & principals are not exposed to world class education, we cannot expect the same or better from them,” Mr Sisodia said.

Shri Sisodia appealed to the principals not to confine themselves to merely training seekers at Cambridge, but as Education Administrators, and should understand the administrative functioning also.

“My suggestion is go with prior preparation, be properly prepared and be completely focused during your training tenure,” the Deputy Chief Minister said.

“All of you are being sent on tax payers money, therefore in return I expect you to be harbingers of change in making Delhi government schools education world class. This will be a great service,” Mr Sisodia said.

The Deputy Chief Minister told the principals they would get a chance to visit schools there and they should form an understanding about the autonomy and accountability of schools.

“I am in favour that schools and heads of schools should be given complete autonomy, the autonomy however, comes with accountability. I would like to know your views about autonomy and accountability there,” Mr Sisodia said.

Mentioning about the School Management Committees (SMCs), Mr Sisodia asked the principals to learn about the concept, role and decision making abilities of such committees in the United Kingdom.

Mr Sisodia encouraged the teachers and principals to be active on social media platforms. “Please share your Cambridge experiences on Facebook and Twitter. This will help your colleagues and other teachers across the country to pick up best education practices across the world,” he said.

During last three and a half years, Delhi government has been consistently and regularly sending teachers and principals for world class training to the best institutes of the world.

So far, 119 Delhi government school principals have attended the 10-day Inspiring Leadership Improving Performance at Cambridge.

 

ट्रेनिंग के लिए 60 प्रधानाचार्य जाएंगे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी

– दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इन प्रधानाचार्यों से बातचीत की

– पहला बैच 8 से 17 अक्टूबर और दूसरा 19 से 28 अक्टूबर के बीच प्रशिक्षण प्राप्त करेगा

नई दिल्ली। दिल्ली के सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य ट्रेनिंग के लिए कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी जा रहे हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से 60 प्रधानाचार्यों को अक्टूबर, 2018 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लीडरशिप प्रोग्राम की ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। प्रत्येक बैच में 30 लोगों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है। पहला बैच 8 से 17 अक्टूबर के बीच कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। जबकि दूसरे बैच की ट्रेनिंग 19 से 28 अक्टूबर के बीच होगी।

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 1 अक्टूबर, सोमवार को दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इन प्रधानाचार्यों या स्कूल प्रमुखों से बातचीत की। इस दौरान उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के दूसरे ही साल हमने टीचर्स ट्रेनिंग के बजट को 9 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 102 करोड़ रुपये कर दिया। सरकारी स्कूलों में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के बाद दिल्ली, देश, समाज, सरकार  सबकी ख्वाहिश है कि हमारे बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा मिले, तो इसके लिए ये भी जरूरी है कि आप सबको दुनिया में एजुकेशन सेक्टर में होने वाली बेहतरीन ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाए। आप सबको दुनिया की बेहतरीन एजुकेशन प्रैक्टिसेस से रूबरू कराया जाए। इसीलिए हमारी सरकार टीचर्स ट्रेनिंग पर इतना जोर दे रही है।

उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनी थी, उस समय टीचर्स से ट्रेनिंग के बारे में बात की जाती थी तो वे समझते थे कि सेमिनार में जाना है। उस समय तक टीचर्स ट्रेनिंग का कॉन्सेप्ट ही नहीं था। हमने सेमिनार को ट्रेनिंग में बदला।

दोनों बैच को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि आपको वहां सिर्फ एक टीचर के तौर पर ही ट्रेनिंग नहीं लेना है बल्कि एक एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर वहां की एडमिनिस्ट्रेटिव फंक्शनिंग को समझना होगा। उन्होंने ये भी कहा कि पहले से तैयार होकर जाएं। पहले से वहां के बारे में अच्छी तरह से सूचनाएं जुटाकर जाएं। अपने कौतूहल शांत करके जाएं। पूरी तरह से फोकस्ड होकर कैम्ब्रिज ट्रेनिंग के लिए जाएं।

उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि आप सभी टैक्स पेयर के पैसे से ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं। इसके बदले में देश के लिए वहां से काफी कुछ लेकर आना है जिसे यहां की शिक्षा व्यवस्था को वास्तव में विश्वस्तरीय बनाने में मदद मिले। 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आपको वहां स्कूलों की भी विजिट कराई जाएगी। आप वहां के स्कूलों की ऑटोनॉमी और एकाउंटबिलिटी के बारे में समझ बनाकर आइए। मैं इस पक्ष में हूं कि स्कूलों और स्कूल प्रमुखों को पूरी ऑटोनॉमी देनी चाहिए लेकिन ऑटोनॉमी हमेशा एकाउंटबिलिटी के साथ मिलती है। आप पता करके आइएगा कि वहां के स्कूल प्रमुखों को कितनी ऑटोनॉमी दी गई है और उनकी एकाउंटबिलिटी क्या-क्या हैं।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट कमेटीज के काम-काज का जिक्र करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि आप लोग वहां के स्कूलों की मैनेजमेंट कमेटीज की भूमिका, डिसीजन मेकिंग और फंक्शनिंग को जरूर समझकर आइएगा। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि आप सभी को सोशल मीडिया पर एक्टिव होना चाहिए। जब आप कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी जाएं तो वहां के अनुभवों को फेसबुक और ट्विटर पर दुनिया के साथ अवश्य साझा करें। आप वहां जो कुछ भी करें, जो कुछ भी सीखें, जो कुछ भी समझें, उसके बारे में खुलकर सोशल मीडिया पर लिखियेगा। साथ ही, उप-मुख्यमंत्री ने ये भी अपील की कि हमारे एजुकेशन सिस्टम में प्रिंसिपल्स, टीचर्स और स्टूडेंट्स के कॉन्फिडेंस लेवल और कैसे बढ़ाया जा सकता है, इस बारे में भी वहां से कुछ जरूर सीखकर आइएगा।

विश्वस्तरीय प्रशिक्षण के लिए दिल्ली सरकार अपने सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को लगातार देश और विदेश के अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों में भेज रही है। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में 10 दिन के इन्सपाइरिंग लीडरशिप इम्प्रूविंग परफार्मेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इससे पहले 119 प्रधानाचार्य प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।  

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir