Scrollup

अरविंद केजरीवाल के काम और आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आप में शामिल हुए नेता

आप के दिल्ली चुनाव प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और PAC सदस्य दुर्गेश पाठक ने सभी नेताओं को दिलाई पार्टी की सदस्यता

नई दिल्ली, 14 नवंबर 2019

कांग्रेस, भाजपा और बसपा को छोड़कर दिल्ली के कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। सभी नेताओं ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली चुनाव प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। पिछले काफी दिनों से विभिन्न पार्टी के नेताओं का आम आदमी पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी है।

आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं में प्रमुख रूप से टीकाराम गौतम (दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष, बसपा), भोलेशंकर (लक्ष्मीनगर जिलाध्यक्ष, बसपा), नत्थू सिंह (पूर्व लोकसभा कॉर्डिनेटर दिल्ली, बसपा), राजकुमार (पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी, बसपा), राजरानी ( पूर्व निगम प्रत्याशी, कोंडली दिल्ली, बसपा), भागवत सिंह ( जिला सचिव, बसपा), देवेश कौशिक (पूर्व निगम प्रत्याशी एवं जिला कार्यकारिणी डेलीगेट कांग्रेस), बंटी शर्मा ( प्रदेश कार्यकारिणी डेलीगेट, कांग्रेस) व भाजपा के करावल नगर से उत्तराखंड प्रकोष्ठ के सह संयोजक राहुल गैरोला अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान आप नेता दुर्गेश पाठक एवं उत्तम नगर से आप विधायक नरेश बाल्यान भी मौजूद रहे। पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल जी के एतिहासिक काम व आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आए हैं।

संजय सिंह ने सभी प्रतिष्ठित लोगों को आम आदमी पार्टी का पटका और टोपी पहना कर सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इन सभी लोगों का हम आम आदमी पार्टी में दिल से स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में केजरीवाल सरकार जो विकास के कार्य कर रही है उससे प्रभावित होकर सभी दलों के लोग भारी मात्रा में आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। संजय सिंह ने कहा के इन सभी लोगों के जुड़ने से पार्टी को दिल्ली में मजबूती मिलेगी, पार्टी संगठन और मजबूत होगा।

आप विधायक नरेश बालियान ने कहा कि आज दिल्ली के कोने कोने में भिन्न-भिन्न राजनीतिक दलों के लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। आज उत्तम नगर विधानसभा से भी कांग्रेस के प्रतिष्ठित लोग यहां आम आदमी पार्टी में शामिल होने आए हैं, मैं सभी का दिल से स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के कारण स्थिति यह है कि उत्तम नगर विधानसभा मे 52 स्कूल हैं जिसमें की 50 जगहों पर कांग्रेस पार्टी की टेबल पर बैठने के लिए कार्यकर्ता नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का जो पिछली बार का ज़ीरो का रिकॉर्ड था, वह फिर से दोहराया जाएगा और इस बार पहले से भी ज्यादा सीटों के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

कांग्रेस नेता देवेश कौशिक ने कहा कि मैं पिछले 20 साल से दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हूं। अपने राजनीतिक जीवन काल में मैंने आज तक कभी किसी भी राज्य की पार्टी को इतने बड़े स्तर पर विकास कार्य करते हुए नहीं देखा, जितना पिछले 5 साल में अरविंद केजरीवाल जी की सरकार ने दिल्ली में किए हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी की सरकार द्वारा जो जनहित के कदम उठाए जा रहे हैं उसका लाभ दिल्ली के समूचे गरीब वर्ग को मिल रहा है। देवेश कौशिक ने कहा कि केजरीवाल जी की इन्हीं सकारात्मक रणनीतियों का परिणाम है कि हम लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए और केजरीवाल जी के साथ मिलकर दिल्ली की जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित हुए।

Many prominent leaders of Congress, BJP and BSP join Aam Aadmi Party

Leaders joined AAP after getting influenced by Arvind Kejriwal’s work and Aam Aadmi Party govt’s policies

AAP’s Delhi election in-charge and Rajya Sabha member Sanjay Singh gave memberships of the party to all the new joiners

New Delhi, 14 November 2019

Many prominent political leaders of Delhi joined the Aam Aadmi Party from Congress, BJP and BSP. All the leaders took membership of the party in the presence of Aam Aadmi Party’s Delhi election in-charge and Rajya Sabha member Mr Sanjay Singh. For the last several days, various prominent leaders from other political parties are joining AAP.

Prominent leaders who have joined the Aam Aadmi Party are Mr Tikaram Gautam (Delhi Pradesh Vice President, BSP), Mr Bholeshankar (Laxminagar District President, BSP), Mr Nathu Singh (Former Lok Sabha Coordinator of Delhi, BSP), Mr Rajkumar (Former Corporator, BSP) , Ms Rajrani (former MCD candidate, Kondli Delhi, BSP), Mr Bhagwat Singh (district secretary, BSP), Mr Devesh Kaushik (former MCD candidate and district executive delegate Pete Congress), Mr Bunty Sharma (State Executive Delegate, Congress) and Mr Rahul Garola, co-convenor of Uttarakhand Cell from BJP’s Karawal Nagar, joined the Aam Aadmi Party along with hundreds of their workers. During this, AAP leader Mr Durgesh Pathak and MLA Mr Naresh Balyan from Uttam Nagar were also present. The leaders who joined the party said that they have been influenced by the historic work done by Arvind Kejriwal and the policies of the Aam Aadmi Party.

Mr Sanjay Singh welcomed all the eminent people offering them party caps and said, “We warmly welcome all these people to the Aam Aadmi Party. People from the other parties are joining the Aam Aadmi Party in a large amount by getting influenced by the development work that the Arvind Kejriwal government is doing in Delhi. The joining of these leaders will strengthen the party.”

AAP MLA Mr Naresh Balian said, ” Today, the prominent leaders of the Congress party from Uttam Nagar Vidhan Sabha have come here to join AAP and I welcome everyone.” He said that due to the development work done by AAP government in Delhi the situation of the Uttam Nagar has changed and all the political parties have witnessed how the place got developed in the past few years which have impacted these leaders and their politics thereafter they have decided to join the AAP.

Congress leader Mr Devesh Kaushik said, ” I have been active in Delhi politics for the last 20 years. In my political life, I have never seen any party doing development work on such a large scale as the AAP government has done in Delhi in the last 5 years.” He said that the development work of the AAP government has influenced his political work too, therefore, he chose to join the AAP to work for the betterment of the people.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir