Scrollup

  • राज्यसभा सदस्य संजय सिंह व अन्य पार्टी नेताओं ने दिलाई सदस्यता

नई दिल्ली, 12 जनवरी 2020

दिल्ली के चुनावों में मात्र कुछ दिन का समय बाकी रह गया है और आम आदमी पार्टी का कारवां लगातार बढ़ने की ओर अग्रसर है। पिछले 5 सालों में दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, सीवर तथा अन्य क्षेत्रों में जो विकास के कार्य किए, उनसे प्रभावित होकर, विभिन्न राजनीतिक दलों एवं समाजसेवी संगठनों के प्रख्यात लोग आम आदमी पार्टी के कारवां से जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में आज पार्टी मुख्यालय में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता एवं कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की मौजूदगी में, कई विख्यात नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राज्यसभा सांसद संजय सिंह एवं राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने सभी गणमान्य लोगों को आम आदमी पार्टी की टोपी एवं पटका पहनाकर, सभी का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया।

शामिल होने वाले मुख्य लोगों की सूची निम्न प्रकार से है….

1) कुमारी प्रियंका गौतम ( बहुजन समाज पार्टी की युवा नेता हैं, 2012-17 में कोंडली के वार्ड 215 (7ई) की पार्षद रह चुकी हैं, वकील है, अपनी समाज सेवा के कार्यों एवं महिला सशक्तिकरण के लिए समय-समय पर आवाज बुलंद करने के लिए, क्षेत्र में एक लोकप्रिय छवि रखती हैं).

2) दुष्यंत यादव ( पश्चिमी दिल्ली लोकसभा, युवा कांग्रेस के महासचिव हैं समाज सेवी संगठन निस्वार्थ जोकि स्वच्छ हरित पर्यावरण पर केंद्रित है और प्रदूषण से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है, का संचालन कर रहे हैं).

3) अतुल शर्मा ( 15 वर्षों से समाज सेवा के कार्य कर रहे हैं, दिल्ली की क्षेत्रीय राजनीति में एक विख्यात चेहरे हैं। शैक्षिक और कल्याणकारी ट्रस्ट श्री विजय मेमोरियल राष्ट्रीय शिक्षा समिति के संस्थापक और अध्यक्ष हैं, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय न्याय पार्टी और राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के साथ वरिष्ठ स्तर पर जुड़े रहे हैं, वर्तमान में नमो-नमो मोर्चा के दिल्ली राज्य सचिव हैं).

इनके साथ जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Press Release :

Leaders from Congress and BSP join Aam Aadmi Party.

  • Formally inducted into the party by RS MP Sanjay Singh and other leaders

New Delhi, 12 January 2020

With just a few days to go before Delhi goes to polls, the Aam Aadmi Party is today a rapidly growing tribe and seems to be the place to be, attracting talent from across the political spectrum. The five year reign of the Arvind Kejriwal government has witnessed a never before seen intent and integrity in public representation and several leaders cuttung across party lines and social organisations have noted the efficiency with which this govt has delivered services in education, health, power and created access to water, sanitation and dignity for the common man. Its not surprising then, that they now want to be a part of this growing bandwagon of innovators and policy makers.

Rajya Sabha MP and senior party leader Sanjay Singh today inducted several new members into the AAP, in the presence of the national secretary of AAP Shri Pankaj Gupta and cabinet minister Shri Rajendra Pal Gautam. All new inductees were welcomed into the party with a donning of the most endearing symbol of AAP, the cap.

Those that joined include :

  1. Kunari Priyanka Gautam, ( Lawyer and youth leader, BSP and former councillor from Kondli ward, powerful voice in the realm of women empowerment )
  2. Dushyant Yadav : ( West Delhi Youth Cong Gen Secy, environmental activist )

3 Atul Verma : ( Renowned social activist for over a decade and a half, founder and chairperson of the Shri Vijay Memorial National Education Society, associated with BSP, Bharatiya Nyay Party and National Brahman Youth Sabha )

Several activists and volunteers associated with these leaders also formally joined the Aam Aadmi Party today.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir