Scrollup

आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक

नई दिल्ली 27 जून 2019

कल बुधवार 26 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी के निवास स्थान पर सभी विधायकों की बैठक का आयोजन हुआ। आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम पर चर्चा को लेकर हुई बैठक।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों को निर्देश दिए, कि आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी विधायक अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच जाएं, जनता की जो स्थानीय समस्याएं हैं, मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं हैं, उनको सुनें। जनता से उनकी समस्याओं पर चर्चा करें और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु काम करें।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले साढे 4 सालों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और डोर-स्टैप-डिलीवरी जैसे कामों के क्षेत्र में जो अद्भुत परिवर्तन किए हैं, उन कामों की रिपोर्ट जनता के बीच लेकर जाएं। जनता के बीच इन सभी कामों पर चर्चा करें और इन सभी सुविधाओं से संबंधित कोई भी समस्या अगर है तो तुरंत प्रभाव से उसका समाधान करें।

उन्होंने विधायकों को निर्देश दिए कि यह काम सभी विधायकों को प्रतिदिन करने हैं। प्रतिदिन अपनी विधानसभा के किसी एक क्षेत्र में निकलना है, घर घर जाकर जनता से मुलाकात करनी है, दिल्ली सरकार के कामों की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है और उससे जुड़ी समस्याओं के समाधान पर काम करना है।

बैठक में मौजूद दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस कार्यक्रम की निगरानी के लिए एक टीम का गठन किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा में एक टीम गठित की जाएगी, जो इस पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग का काम करेगी।

दिल्ली संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं में से कुछ लोगों की एक टीम बनाकर उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। प्रतिदिन यह टीम अपनी विधानसभा के संबंध में आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम की एक रिपोर्ट बनाकर पार्टी कार्यालय में जमा कराएगी। तत्पश्चात प्रतिदिन यह रिपोर्ट शाम के समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

रिपोर्ट के आधार पर, समय-समय पर आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के संबंध में आगे की रणनीतियां तय की जाएंगी।

CM Kejriwal chairs meeting on ‘Aapka Vidhayak Aapke Dwar’ program’

 *New Delhi 27 June 2019 *

On Wednesday, June 26, a meeting of all the legislators was held at the residence of Delhi Chief Minister and National Convenor of Aam Aadmi Party Arvind Kejriwal. The meeting was called to discuss the ‘Aapka Vidhayak Aapke Dwar’ program.

During the meeting, Chief Minister Arvind Kejriwal directed all MLAs to meet the people in their assembly constituencies, listen to the problems of their area, problems related to basic amenities. The MLAs have been asked to discuss solutions with the public and resolve their concerns.

The chief minister said in the meeting that the Aam Aadmi Party government has brought fundamental change in the water, power, education, health and with projects like doorstep delivery of services in the last four and a half years. The CM asked the MLAs to take this work to the people, discuss all the progress with the public and if any problems related to all these initiatives surface, then resolve them with immediate effect.

The AAP legislators have been asked to do this every day in their respect constituencies. “Every day, in one part of your assembly constituency, go door to door, meet your constituents and present to them a report of the Delhi government’s work, and resolve people’s complaints if they report any problems.”

Delhi State Convenor and Cabinet Minister Gopal Rai was also present in the meeting. He said that a team will be formed by the state unit to monitor this program. A team shall be constituted at each Vidhan Sabha to track the progress on a local level.

A team of volunteers associated with the Delhi unit of the party will be appointed for day-to-day tracking of the various AAP MLAs ik the city. The team will prepare a report of the ‘Aapka Vidhayak Aapke Dwar’ program for the chief minister at the end of every day. On the basis of the report, from time to time, the future strategy for ‘Aapka Vidhayak, Aapke Dwar’ will be revised.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir