Scrollup

Poverty can only be eradicated when every child gets the best possible quality of education; just like Delhi, AAP will transform the education system of Gujarat and give an excellent education to every child: Arvind Kejriwal

We developed world-class schools in Delhi, and now children of laborers-rickshawallas are becoming doctors, engineers, and advocates, this is how you break the poverty cycle: Arvind Kejriwal

AAP Government to give 25% subsidy on Diesel as per market rates to fishermen; we will end corruption and deposit the subsidy directly into the accounts of fishermen: Arvind Kejriwal

Will give interest-free loans and MSP on fishes to fishermen; will make a plan to give them financial assistance in case of death during accidents: Arvind Kejriwal

Only Aam Aadmi Party talks of education-healthcare, electricity-water, roads, employment and inflation; BJP-Congress fear talking about them: Arvind Kejriwal

Throughout the globe, only Delhi and Punjab enjoy 24×7 free electricity; from March 1, Gujarat will also get 24×7 free electricity and zero bills: Arvind Kejriwal

BJP-Congress come here begging for one more chance every election, you gave them so many chances, why do you deserve more?: Arvind Kejriwal

You gave them 27 years, I am asking for only 5; I will fulfill every promise I’ve made to you: Arvind Kejriwal

NEW DELHI/GUJARAT:

AAP National Convenor and Delhi CM Shri Arvind Kejriwal hit the roads for the fourth consecutive day in Gujarat on Tuesday. The AAP has been on an intense campaign in the state this week with both its CMs and all of its senior state leadership traversing across Gujarat in a bid to pitch for change in the state. In this vein, Shri Arvind Kejriwal took out three massive roadshows in Junagadh, Keshod, and Mangrol on Tuesday. He said, “Poverty can only be eradicated when every child gets the best possible quality of education; just like Delhi, AAP will transform the education system of Gujarat and give an excellent education to every child. We developed world-class schools in Delhi, now children of laborers-rickshawallas are becoming doctors, engineers, and advocates, this is how you break the poverty cycle. AAP Government will give 25% subsidy on Diesel as per market rates to fishermen; we will end corruption and deposit the subsidy directly into the accounts of fishermen. Will give interest-free loans and MSP on fishes to fishermen; will make a plan to give them financial assistance in case of death during accidents. Throughout the globe, only Delhi and Punjab enjoy 24×7 free electricity; from March 1, Gujarat will also get 24×7 free electricity and zero bills. Only the Aam Aadmi Party talks of education-healthcare, electricity-water, roads, employment, and inflation; BJP-Congress fear talking about them. BJP-Congress come here begging for one more chance every election, you gave them so many chances, why do you deserve more? You gave them 27 years, I am asking for only 5; I will fulfill every promise I’ve made to you.”

24×7 free electricity a magic only I know; after Delhi and Punjab we’ll do it in Gujarat: Arvind Kejriwal

While in Junagadh, Shri Arvind Kejriwal said, “I feel like I’ve become Gujarat’s own son. The amount of love we’ve received in Gujarat is unfathomable. Some call me their brother, some their son. I want to assure everyone that I will pay back for your love and compassion. This brother of yours will take responsibility for your family’s well-being as soon as the AAP forms a government in Gujarat. Today, the situation of inflation is unbearably painful. It is difficult to manage household expenses, especially for those looking after kids. I will stand by your side now. After we come into power in December, you will not have to pay your electricity bills from March 1. We’ll look after it. Everyone will receive zero bills. Back in Delhi, everyone has a 24-hour power supply and zero bills. The Punjab government is doing the same thing. This is magic known only to me. Only Delhi and Punjab witness this miracle. Only Kejriwal knows how to do this. Gujarat is the next state to embark on this historic revolution. Gujarat will receive free electricity 24 hours a day, seven days a week. This is my promise.”

Will build 20,000 Mohalla Clinics in Gujarat, every village to get its own Mohalla Clinic: Arvind Kejriwal

He added, “Poverty can only be eradicated when every child gets the best possible quality of education. We will develop excellent schools for your children here. The educational revolution in Delhi is already very famous. Today, children from both rich and poor families sit on the same bench and study diligently. The sons of a judge, an IAS, and a rickshawallah all study together. Children of rickshaw drivers and labourers are becoming advocates, doctors and engineers in Delhi. I will take responsibility for the education of your children now. We have made a whole plan. We will build state of the art schools all over Gujarat. You won’t need to pay exorbitant fees of private schools. We will develop world-class hospitals in Gujarat, as we have in Delhi. Look at Delhi’s healthcare model. It is outperforming private hospitals. Excellent Mohalla Clinics are available in your area, as are hospitals that are better than private ones. Furthermore, everyone is entitled to free healthcare. We treat any problem for free, even if it necessitates the most expensive treatment. When we take power in Gujarat, I will take care of your healthcare. We have devised a comprehensive plan for the development of 20,000 Mohalla Clinics and hospitals. Everything will be provided for free, from crocin to cancer treatment. Your brother is here for you.”

If you want hooliganism, and abusive language go to them. If you want schools-hospitals, electricity-water, and roads, come to me: Arvind Kejriwal

He continued, “We will arrange employment for every youth. In the last 5 years, we have generated 12 lac employment opportunities in Delhi. I know how to create employment. We will do so in Gujarat as well. Till a youth does not find employment, we will give them Rs 3,000 per month as unemployment allowance. I only have one request. I don’t know how to do politics. I can’t make lofty speeches. I talk about issues that concern a common man. I am a well-educated man. I know how to work. I’m an Engineer. If you want schools-hospitals, electricity-water and roads, come to me. I don’t know how to do hooliganism. If you want hooliganism, corruption and abusive language go to them.”

Want the people who shout Modi-Modi to remember that Kejriwal will give you employment and free electricity: Arvind Kejriwal

He added, “On my way here, some boys were shouting Modi-Modi. I have no problem with what they want to say, or what they want to shout. They can vote for whoever they want. But I’ll let them know one thing. It is me who’ll give them employment. It is me who’ll put their children in school, give healthcare to their parents. It is me who’ll give them free electricity. I know there’ll be one day when we’ll win them over and make them join AAP. I want to ask them what this government has done for them in 27 years? Did they build schools and hospitals? No one talks about education and healthcare here. No one in the BJP or Congress cares for electricity, water, education, healthcare, roads, inflation and employment. They come here asking for chance after chance. They don’t deserve another chance.”

My bank account and my party’s bank account are empty. I want the cooperation of the people of Gujarat: Arvind Kejriwal

He concluded, “You gave the BJP 27 years, give AAP 5 years too. If we don’t live up to your expectations, I won’t come here again asking for votes. I don’t have money to contest elections. I am a common man. I have been the Chief Minister of Delhi for seven years, but did not earn a single penny out of it. My bank account and my party’s bank account are empty. I want the cooperation of the people of Gujarat. You must not have seen any Chief Minister roaming on the roads like this, but I have been going around on streets like this all over Gujarat. I am working hard and putting in my blood and sweat because I do not have money like them to contest elections. I need help from all of you. I request you all to message your friends and relatives through WhatsApp saying that Kejriwal should get one chance, let’s try AAP for once. Press the broom button so hard that all the candidates of the Aam Aadmi Party are sent to the assembly with the largest margin of votes, after winning.”

In Keshod, he said, “you have given BJP 27 years, I am asking for only five years from you. I will fulfil every promise I have made to you. I don’t have money to contest elections. I am walking through the streets of Gujarat. You would have never seen a Chief Minister sweating on the streets like this. I need your support.” While in Mangrol, Shri Arvind Kejriwal said, “I have met many BJP workers. There are many workers who are very angry with the BJP. They say that during the pandemic children were dying in their houses, their parents were dying. They called their leaders but no one even picked up the phone. This time all BJP workers are trying to bring the BJP down. I want to tell the supporters of BJP to give a chance to AAP once. If I don’t work, I won’t come next time to ask for votes. BJP and Congress are in cahoots. Earlier they used to meet secretly, now both of them have gone public displaying their love. This time defeat both these parties. Think of your children and your family. What did you get by following the parties?”

Fishermen don’t have houses in Gujarat, our government will arrange for houses for them: Arvind Kejriwal

At the same time, Shri Arvind Kejriwal said, “A lot of fishermen live here. I have come to know that there is a lot of corruption in the subsidy that fishermen get. When the Aam Aadmi Party government is formed, we will end corruption. The subsidy that will be given to the fishermen will be given directly to the fishermen in their account. There will be no middleman and fishermen will get 100% subsidy. No need to pay any broker. We will give 25% subsidy on the subsidy that fishermen get on diesel. Right now maybe they get 10 to 12 percent subsidy. When the rate of diesel goes up, the subsidy goes down. But under AAP, 25% subsidy will be given on the rate of diesel in the market. Loans will be given to the fishermen without interest and like the crops of the farmers, the MSP rates will be fixed on fish for the fishermen. There is no arrangement of houses for the fishermen here. We will arrange housing for them. Many times they face accidents in the sea and then there is no one to run their household. A plan will be made by the government to help the fishermen who die in these accidents. This is a guarantee from my side to all the fishermen.”

PRESS RELEASE IN HINDI

हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने से ही देश की गरीबी दूर होगी, दिल्ली की तरह गुजरात में भी शानदार स्कूल बनाकर आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा दूंगा – अरविंद केजरीवालदिल्ली में हमने शानदार स्कूल बनवा दिए हैं और अब गरीबों के बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर और वकील बन रहे हैं, ऐसे ही तो देश की गरीबी दूर होगी- अरविंद केजरीवाल

-“आप” की सरकार मछुआरों को डीजल के मौजूदा रेट पर 25 फीसद सब्सिडी देगी और भ्रष्टाचार खत्म कर सब्सिडी का पैसा सीधे उनके खाते में डालेगी- अरविंद केजरीवालमछुआरों को बिना ब्याज के लोन और मछली पर एमएसपी देंगे, हादसे में मौत पर आर्थिक मदद के लिए योजना बनाएंगे – अरविंद केजरीवाल सिर्फ आम आदमी पार्टी ही स्कूल-अस्पताल, बिजली-पानी, सड़क, रोजगार और महंगाई पर बात करती है, भाजपा -कांग्रेस वाले कभी नहीं करते – अरविंद केजरीवाल

पूरी दुनिया में केवल दिल्ली-पंजाब में 24 घंटे बिजली और जीरो बिल आता है, अब एक मार्च से गुजरात में भी 24 घंटे बिजली और जीरो बिल आएगा- अरविंद केजरीवाल

भाजपा-कांग्रेस वाले हर बार कहते हैं कि हमें एक मौका और दे दो, आपने इनको कई मौके दिए भी, ये और कितने मौके मांगेंगे – अरविंद केजरीवाल

आपने इनको 27 साल दे दिए, मैं आपसे सिर्फ पांच साल मांग रहा हूं, आपसे मैने जितने वादे किए हैं, एक एक वादा पूरा करके दिखाऊंगा- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली/गुजरात, 08 नवंबर 2022

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के जूनागढ़, केशोद, मांगरोल में रोड शो कर कहा कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने से ही देश की गरीबी दूर होगी। मैं दिल्ली की तरह गुजरात में भी शानदार स्कूल बनवाऊंगा और आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा दूंगा। दिल्ली में हमने शानदार स्कूल बनवा दिए हैं और अब गरीबों के बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर और वकील बन रहे हैं। ऐसे ही तो देश की गरीबी दूर होगी। उन्होंने मछुआरों को गारंटी देते हुए कहा कि हमारी सरकार मछुआरों को डीजल के मौजूदा रेट पर 25 फीसद सब्सिडी देगी और भ्रष्टाचार खत्म कर सब्सिडी का पैसा सीधे उनके खाते में डालेगी। मछुआरों को बिना ब्याज के लोन और मछली पर एमएसपी देंगे। साथ ही, हादसे में मौत पर आर्थिक मदद के लिए योजना बनाएंगे। “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही स्कूल-अस्पताल, बिजली-पानी, सड़क, रोजगार और महंगाई पर बात करती है, भाजपा -कांग्रेस वाले कभी नहीं करते। भाजपा-कांग्रेस वाले हर बार कहते हैं कि हमें एक मौका और दे दो। आपने इनको कई मौके दिए भी। मैं आपसे सिर्फ पांच साल मांग रहा हूं। मैने जितने वादे किए हैं, एक-एक वादा पूरा करके दिखाऊंगा।

पूरी दुनिया में केवल दिल्ली-पंजाब में ही 24 घंटे बिजली और जीरो बिल आता है, अब एक मार्च से गुजरात में भी आएगा- अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के जूनागढ़, केशोद, मांगरोल में रोड शो कर “आप” के प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट मांगा। जूनागढ़ में अपने प्रत्याशी चेतन के समर्थन में रोड शो को संबोधित करते हुए “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ महीने से मैं गुजरात आ रहा हूं और मुझे गुजरात के लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है। कोई मुझे भाई बोलता है तो कोई मुझे बेटा बोलता है। अब मै गुजरात का भाई और बेटा बन गया हूं। हर परिवार का हिस्सा बन गया हूं। मैं आपको वचन देता हूं कि गुजरात चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और मैं आपका भाई और बेटा बनकर आपके परिवार की जिम्मेदारी संभालूंगा। गुजरात में बहुत ज्यादा महंगाई हो गई है। लोगों के घर का खर्चा नहीं चल पा रहा है। बच्चे पालना मुश्किल हो गया है। हर चीज के दाम बढ़ गए हैं। मैं सबसे पहले महंगाई दूर करूंगा। एक मार्च के बाद आपको अपने घर के बिजली का बिल भरने की जरूरत नहीं है, मैं आपके बिजली का बिल भरूंगा। दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है, लेकिन बिजली का बिल जीरो आता है। पंजाब में भी अब हमारी सरकार है। पंजाब में भी अब 24 घंटे बिजली आती है, लेकिन बिजली का बिल जीरो आता है। गुजरात में भी 1 मार्च के बाद 24 घंटे बिजली आएगी, लेकिन बिजली का बिल जीरो आएगा। यह जादू है। 24 घंटे बिजली और बिजली का बिल जीरो पूरी दुनिया में केवल दिल्ली और पंजाब में है और अब गुजरात में भी होगा। यह जादू केवल केजरीवाल को करना आता है और किसी को नहीं आता है। मुझे ऊपर वाले से वरदान मिला है।

आपके घर में अगर कोई बीमार होता है, तो आपका यह भाई उसका खर्चा उठाएगा, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं- अरविंद केजरीवाल

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपके बच्चों के लिए बहुत अच्छे-अच्छे स्कूल बनवाऊंगा। आप लोगों ने सोशल मीडिया पर देखा होगा कि दिल्ली में हमने शानदार स्कूल बनवा दिए हैं। उसमें गरीबों और अमीरों के बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ते हैं। एक ही डेस्क पर जज, रिक्शेवाला और आईएएस का बच्चा एक साथ बैठकर पढ़ता है। दिल्ली में अब गरीबों के बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर और वकील बन रहे हैं। ऐसे ही तो देश की गरीबी दूर होगी। जब हम अच्छी शिक्षा देंगे तभी तो देश की गरीबी दूर होगी। दिल्ली की तरह गुजरात में भी चारों तरफ शानदार स्कूल बनवाऊंगा और आपको प्राइवेट स्कूलों की ज्यादा फीस नहीं देनी पड़ेगी। आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा दूंगा और उनको अच्छा भविष्य दूंगा। आपके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी मेरी है। दिल्ली में हमने शानदार अस्पताल बनवाया है। प्राइवेट से भी अच्छे सरकारी अस्पताल बनाए हैं। इसके अलावा खूब मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं। गुजरात में भी शानदार अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। पूरे गुजरात में 20 हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। दिल्ली में हमने सबका इलाज मुक्त मुक्त कर दिया है। पांच रुपए की गोली हो या 10-15 लाख रुपए का ऑपरेशन हो सारा मुफ्त है। मैं आपके परिवार के इलाज की जिम्मेदारी लूंगा। भगवान न करे कि आपके घर में कोई बीमार हो, लेकिन अगर कोई बीमार होता है, तो आपका भाई उसका खर्चा उठाएगा, आपको उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। गुजरात में बेरोजगारी बहुत हो गई है। दिल्ली में मैंने पांच साल में 12 लाख युवाओं के लिए रोजगार तैयार किया हैं। गुजरात में युवाओं को रोजगार देंगे और जब तक रोजगार नहीं मिल जाता, तब तक बेरोजगार युवा को हर महीने तीन हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। ऐसे ही हमें बहुत सारे काम करने हैं।

मेरे खिलाफ नारेबाजी करने वाले भी मेरे ही हैं और एक दिन आएगा, जब मैं उनको भी अपनी पार्टी में शामिल करूंगा- अरविंद केजरीवाल

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं सीधा-साधा पढ़ा-लिखा शरीफ और देशभक्त आदमी हूं। उन लोगों की तरह मुझे मारपीट, गाली-गलौज, गुंडागर्दी करनी नहीं आती है। मैं इंजीनियर हूं और मुझे स्कूल-अस्पताल बनवाने आता है। अगर आपको स्कूल – अस्पताल बनवाने हैं, तो मेरे पास आ जाना और अगर आपको गाली-गलौज, भ्रष्टाचार चाहिए तो उनके पास चले जाना। मैं आपकी सड़के बनवा दूंगा, बिजली, पानी दे दूंगा, ये सब मुझे करने आता है। लेकिन मुझे राजनीति करनी नहीं आती। अभी मैं आ रहा था, तो रास्ते में कुछ लड़के मोदी – मोदी चिल्ला रहे थे। मैं उनको भी कहना चाहता हूं कि उनसे मेरा कोई द्वेष नहीं है। वो जिसका नाम लेना चाहें लें, वो जिसको वोट देना चाहें दें, लेकिन उनके बच्चों के लिए भी स्कूल मैं ही बनाऊंगा। उनके घर के लोगों का इलाज भी मैं करवाऊंगा, उनके घर की बिजली भी मैं ही मुफ्त करूंगा। वे सभी मेरे हैं और एक दिन आएगा, जब मैं उनको अपनी पार्टी में शामिल करूंगा। हम उनका दिल जीतेंगे। मैं उनसे यह कहना चाहता हूं कि 27 साल मैं आपको क्या मिला? इन लोगों ने 27 साल में आपको क्या दिया? क्या 27 साल में इन्होंने स्कूल और अस्पताल बनवाए। राजनीति में कोई स्कूल और अस्पताल की बात ही नहीं करता है, ना भाजपा वाले करते हैं और ना कांग्रेस वाले करते हैं। आम आदमी पार्टी सिर्फ बिजली-पानी, स्कूल-अस्पताल, सड़कें, रोजगार और महंगाई पर बात करती है। भाजपा और कांग्रेस वाले आते हैं और वोट मांग कर चले जाते हैं। वे कहते हैं कि हमें एक मौका और दे दो। आपने इन लोगों को कई मौके तो दे दिए, ये और कितने मौके मांगेंगे।

हम लोग ईमानदारी से दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रहे हैं, मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं – अरविंद केजरीवाल

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप लोगों ने 27 साल उनको दिए, मैं केवल एक मौका मांग रहा हूं। आप मुझे सिर्फ एक बार 5 साल का मौका दे दो। अगर काम ना करूं तो अगली बार मुझे वोट मत देना। मैं वोट मांगने आपके बीच में नहीं आऊंगा। मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है। हम लोगों ने ईमानदारी से दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रहे हैं। मैं 7 साल से दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं। मैं चाहता तो हजारों करोड़ रुपए कमा लेता, लेकिन मेरा और मेरी पार्टी का बैंक अकाउंट खाली है। आप लोगों का मुझे सपोर्ट चाहिए। आप लोगों ने कभी किसी मुख्यमंत्री को इस तरह सड़कों के ऊपर पसीने बहाते हुए नहीं देखा है, लेकिन मैं पूरे गुजरात में सड़कों के ऊपर घूम रहा हूं और धूप में पसीने बहा रहा हूं। मुझे आप लोगों का साथ चाहिए। सभी लोग अपने फोन से व्हाट्सएप के जरिए अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज भेजें कि एक मौका इस बार केजरीवाल को देते हैं।

भाजपा और कांग्रेस के बीच प्यार का रिश्ता हैं, पहले तो ये छुप-छुप कर मिला करते थे, अब दोनों ने शादी कर ली है- अरविंद केजरीवाल

केशोद में अपने प्रत्याशी राम जी भाई के समर्थन में रोड शो कर “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपने इनको 27 साल दे दिए, मैं आपसे सिर्फ पांच साल मांग रहा हूं। आपसे मैने जितने वादे किए हैं, एक एक वादा पूरा करूंगा। मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है। मैं गुजरात की गली-गली में जा रहा हूं और पसीना बहा रहा हूं। आपने कभी किसी मुख्यमंत्री को इस तरह सड़कों के ऊपर पसीना बहाते हुए नहीं देखा होगा। मुझे आप सबका साथ चाहिए। वहीं मांगरोल में प्रत्याशी पियूष के समर्थन में रोड शो कर “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं भाजपा के कई कार्यकर्ताओं से मिलता हूं। कई कार्यकर्ता ऐसे हैं, जो भाजपा से बहुत नाराज हैं। उनका कहना है कि कोरोना के समय हमारे घर में बच्चे मर रहे थे, मां-बाप मर रहे थे। हमने अपने नेताओं को फोन किया लेकिन किसी ने फोन तक नहीं उठाया। इस बार सारे भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा को हराने में लगे हुए हैं। भाजपा के समर्थकों से कहना चाहता हूं कि आप लोग एक बार केजरीवाल को मौका देकर देखिए। अगर मैं काम ना करूं तो अगली बार वोट मांगने नहीं आऊंगा। भाजपा और कांग्रेस के बीच प्यार का रिश्ता हैं। पहले तो ये छुप-छुप कर मिला करते थे, अब दोनों ने शादी कर ली है। इस बार इन दोनों पार्टियों को हराओ और अपने बच्चों व अपने परिवार की सोचो। पार्टियों के पीछे पड़ कर अपने को क्या मिला?

मछुआरों के लिए घर का कोई इंतजाम नहीं है, हमारी सरकार उनके लिए घर का इंतजाम करेगी – अरविंद केजरीवाल

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि यहां बहुत सारे मछुआरे रहते हैं। मुझे पता चला है कि मछुआरों को जो सब्सिडी मिलती है, उसमें बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार होता है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो हम भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे। मछुआरों की जो सब्सिडी होगी, वो सीधे मछुआरों को उनके खाते में दी जाएगी। बीच में कोई दलाल नहीं होगा और मछुआरों को 100 फ़ीसदी सब्सिडी मिलेगी। किसी दलाल को पैसे देने की जरूरत नहीं होगी । मछुआरों को डीजल पर जो सब्सिडी मिलती है, हम उस पर 25 फ़ीसदी सब्सिडी देंगे। अभी शायद 10 से 12 फीसद सब्सिडी मिलती है। जब डीजल का रेट बढ़ जाता है, तो सब्सिडी कम हो जाती है। हमारी सरकार में वर्तमान में डीजल का जो रेट होगा, उस पर 25 फ़ीसदी सब्सिडी दी जाएगी। मछुआरों को बिना ब्याज के लोन देंगे और किसानों की फसल की तरह ही मछुआरों को भी मछली के ऊपर सब्सिडी के रेट तय किए जायेंगे। मछुआरों के लिए घर का कोई इंतजाम नहीं है। उनके लिए घर का भी इंतजाम किया जाएगा। कई बार उनका समुद्र में हादसा हो जाता है और फिर उनका घर देखने वाला कोई नहीं होता है। हादसे में जिन मछुआरों की मौत होगी उनकी मदद के लिए सरकार की तरफ से योजना बनाई जाएगी। यह मेरी तरफ से सभी मछुआरों को गारंटी है।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia