Scrollup

CM Arvind Kejriwal lives up to his promise; BJP’s conspiracy of stopping Dilli Ki Yogshala through Delhi LG fails as CM facilitates handing over of salaries to Yoga teachers with the support of Delhiites

I was very sad when Delhi LG banned free yoga classes, but we were determined that we will not let yoga classes stop, whether money comes from the government or not: Arvind Kejriwal

Today the people of Delhi handed over salaries to all the yoga trainers, I will not let any project of Delhi stop: Arvind Kejriwal

We are not doing this for votes, but for the people of Delhi, vote for whomever you want, your health is my responsibility: Arvind Kejriwal

We run the government, it makes me the CM of every Delhiite, I am the CM of BJP and Congress people too: Arvind Kejriwal

Right now we are teaching yoga to 17,000 people, my target is to get 20 to 25 lakh people of Delhi do yoga: Arvind Kejriwal

Want Yoga Teachers to start taking more classes, don’t worry about money, we have many donors, more donors will come: Arvind Kejriwal

CM Arvind Kejriwal interacts with yoga instructors of “Delhi Ki Yogshala” program at Constitution Club; donors hand over salaries to instructors

Yoga teachers, donors and beneficiaries heap praises on CM Arvind Kejriwal, appreciate his spirit and dedication

NEW DELHI:

Despite Friday being the last day of campaigning for the MCD elections, AAP National Convenor and Delhi CM Shri Arvind Kejriwal did not fail in fulfilling his duty towards the Yoga teachers of Delhi. Sometime back, when the BJP got the Dilli Ki Yogshala programme stopped through its conspiracy, the Delhi CM came to the aid of the public and said he’ll bear responsibility of the finances and run the programme himself but won’t let the yoga classes stop. The CM had assured all yoga teachers of duly paying their salaries and gave them a commitment of remitting their salaries within the first week of the month itself. He received support from across the country in the initiative, and he even called upon local residents to contribute as per their will. Today, with just three days setting into the month, Shri Arvind Kejriwal lived up to his word and facilitated the handing over of salaries to all the Yoga teachers at an interaction held at the Constitution Club of India. He was accompanied by Delhi Dy CM Shri Manish Sisodia and Rajya Sabha MP from Punjab Shri Ashok Kumar Mittal.

Shri Arvind Kejriwal said, “I was very sad when Delhi LG banned free yoga classes, but we were determined that we will not let yoga classes stop, whether money comes from the government or not. Today the people of Delhi handed over salaries to all the yoga trainers, I will not let any project of Delhi stop. We are not doing this for votes, but for the people of Delhi, vote for whomever you want, your health is my responsibility. We run the government, it makes me the CM of every Delhiite, I am the CM of BJP and Congress people too. Right now we are teaching yoga to 17,000 people. My target is to get 20 to 25 lakh people in Delhi to do yoga. Want Yoga Teachers to start taking more classes, don’t worry about money, we have many donors, more donors will come.”

Greater deed to save than kill; one who protects is always mightier than the one who attacks: Arvind Kejriwal

Shri Arvind Kejriwal said, “Today, I am extremely happy to see that we have been able to keep our ‘yogshala’ functioning despite the problems some political forces tried to inflict upon us. During my childhood, we would often listen to this story about Siddhartha Gautam. It is said that when he was a young boy and was walking around in a park, he saw a swan fly nearby and fall down a little distance away from him. It had been struck by an arrow and it seemed to be in deep pain. Siddhartha removed the arrow from the swan’s body and nursed it. In the meantime, his cousin Devdutt came running towards him and upon seeing the swan with him, he asked Siddhartha to return the swan. He claimed that he had struck the swan with an arrow and wanted it back. But Siddhartha vehemently said, “The swan is now mine since I nursed it.” To resolve the fight, the two brothers were taken to the King. Upon understanding the situation the King asked the swan to be placed in the centre and said, “In whichever direction the swan flies, that person is the claimant of the swan.” So the swan was kept at the centre and it eventually flew towards Siddhartha. Since then, it is popularly said, it is a greater deed to save than to kill.”

It was a sin to stop free yoga classes for our citizens, was very unhappy with LG and BJP: Arvind Kejriwal

He said, “When the BJP decided to stop the yoga classes, we were determined that we would restart it. It was a sin to stop free yoga classes for our citizens. I spoke to many people during that time, and everyone said the same thing, that the politics between political parties can go on, but stopping yoga classes was a sin. So, we were very unhappy with the Lieutenant Governor of Delhi that the yoga classes had been stopped and we decided that we would do whatever it takes to restart these classes. At that time I also spoke to several of our yoga instructors and found out that many of our citizens had been suffering from post-Covid symptoms and were having health issues related to the lungs, and the yoga classes had been benefiting them. So, it was wrong to stop the free yoga classes for Delhi citizens at the time. But the power structure in Delhi is such that the LG has the power to shut whatever he wants. So, the people of Delhi and the Delhi Government decided that we would not stop these classes, irrespective of whether the money for the scheme came from the government or not. The people of Delhi are not so poor that they cannot provide the funds to organise free yoga classes for its people.”

Hope things get normal but until then, we will continue paying salaries to teachers ourselves: Arvind Kejriwal

He added, “We then firmly took the decision that whatever salary was required to run this initiative and to pay the yoga instructors, together we would find a way to give them their salaries. So, today I would like to heartily congratulate all these donors who stood up for our yoga instructors and the citizens of Delhi. I hope that soon this will come within the government system and the government will be able to pay the yoga instructors, but until that time, we will organise such functions and pay our yoga instructors through the assistance provided by our donors over here today. Yesterday I attended an RWA interaction meeting organised by our party at the Panchshila Club, and one of the participants there, a woman, told me: “When I heard your statement in the media saying that you are the brother of the people of Delhi and would do whatever it takes to restart the yoga classes, and when the next day the classes in the city had resumed, I was moved to tears. I had not thought that such good deeds could be done by a state government. I had never thought that the Delhi government could work like this for the people of its city.”

As the CM of Delhi, I am the CM of BJP-Congress people too, it is my duty to look after everyone; Yogashala programme beyond party politics: Arvind Kejriwal

He said, “Some people think that we have organised these yoga classes for the sake of ‘vote bank politics’. I can assure you that this is not done keeping politics in the mind. We are doing this for the sake of the people of Delhi. After forming the government here, when I took the oath of the Chief Minister of Delhi, I became every citizen’s Chief Minister. The citizen could be a follower of the BJP or the Congress ideology or the ideology of Aam Aadmi Party, I am still everyone’s CM. When a person in any household of the city falls sick, it is my duty as the CM of the state to do whatever I can to assist that person. Tomorrow morning when the yoga instructors here go and meet the people and conduct the yoga classes, I would urge you to have this discussion with the people and inform them that the classes will continue, and that the Delhi government will not let the classes end abruptly. Also, please tell them that the people who attend these classes are free to support and vote for whichever political party they associate themselves with. Just because the AAP-led Delhi government is organising these classes, there is no compulsion on the people attending these classes to vote for AAP. We do not believe in such petty politics. These free yoga classes are not being organised for the sake of vote bank politics, we are organising them for the benefit of the people.”

Have to take classes from 17,000 citizens to 20-25 lac citizens: Arvind Kejriwal

He concluded, “The workers of AAP are ordinary citizens who have been given the opportunity to work for the people of Delhi. I still don’t know what special work I have done in my lifetime to get this opportunity from God to serve the people of Delhi. We have the love and support of lakhs of our citizens and I’ll always be thankful to the people for that. I only pray that God keeps giving me such opportunities to give back to the people of Delhi. I would also like to tell the yoga instructors present here that we need to dream big. Currently we are organising yoga classes for 17,000 citizens, and we need to work hard to expand and get up to 20-25 lakh citizens to practise yoga with us on a daily basis. So, I would like to urge you all to not worry about the finances of the scheme and conduct as many yoga classes as you can. Those who are taking classes only in the mornings, please try and conduct classes in the evening as well. I have spoken to many women participants and they prefer to attend the evening classes as they have a little more spare time then. Their mornings are usually busy with their children going to school and other household chores.”

Although these people claim to be pro-yoga, but when it comes to make people do yoga, they try to stop it” Manish Sisodia

Dy CM Shri Manish Sisodia said, “Yoga should never have been stopped in Delhi. Chief Minister Shri Arvind Kejriwal had said that these people have so much enmity with yoga that they claim to be pro yoga, but in reality when it comes to make people do yoga, they make a lot of efforts to stop it. Chief Minister Arvind Kejriwal had said that despite their conspiracies, we will not let yoga classes stop. I am happy that yoga classes have not been allowed to stop throughout the last one month. The people of Delhi have contributed towards this.”

We want a Delhi-like yoga model to be implemented in Punjab as well: Ashok Mittal

Dr Ashok Mittal, Rajya Sabha MP from Punjab said, “Seeing the energy of this program, I feel like starting yoga now. Governments build hospitals but by what you people are doing, you are reducing the need for hospitals. There can be no greater contribution to humanity than this. Good or bad times came, but even in that you stood with the Delhi government and stood with the people of Delhi. I want to request the Chief Minister that we should implement this model in Punjab as well. I have one request, the trainers should be sent to Delhi for training. I hope that you people will also guide the people of Punjab.”

Donors present at the event hand over salary cheques to yoga instructors

Many donors from across Delhi and across the country have come forward to take responsibility for the salaries of the trainers of Delhi’s Yogshala programme. They attended this event and handed over the salary cheques to the yoga instructors on their own. Some of the donors who participated in the event are construction manager Shri Vijay Malangi, Shri Yashwant Muthiala, Smt Ruchi Gulati, Shri Vivek Pandey, Smt Priyanka Dev, Smt Alpana Gupta, Shri Juil Kalachand, Shri Rakesh Kumar, Shri Shahil Sethi, Shri Kartik Kilachand, Shri Harshit Duggal, Smt Kalpana Gupta, Shri Rahul Dhanuka, Shri Ravindra, Smt Rachna Aggarwal, Smt Mridula Ganguly Khanna, Ms Prakriti and Shri Manas Prateek Sahakar. These people were present on the occasion and gave the salary checks to the yoga teachers on their own.

Everyone should donate for a cause so that policies of the government can be implemented – Dr. Kalpana Gupta

Dr. Kalpana Gupta said, “I and my sister Alpana Gupta are daughters of freedom fighters. Today we are seeing that the politics that is taking place in most of the country is only taking us backwards. My desire is that whenever a government takes a good initiative, it should be supported by the people. Everyone should donate so that good policies of the government can be implemented. I have told the CM that I want to donate our house in CR Park.”

Chief Minister’s promise of not stopping yoga classes has made the yoga instructors more determined

The yoga instructors present at the event said that when the classes were stopped by the LG, they were all extremely disappointed. Most of them felt that the classes would not resume. But when Delhi CM Shri Arvind Kejriwal assured them that the classes would not be stopped at any cost, they felt even more determined to teach yoga to as many people as possible.

Yoga instructors taking classes late into the evening as well

The enthusiasm of the yoga teachers can be gauged from the fact that they are reaching their class as soon as it is dark. Many people have also become victims of accidents due to darkness. With the arrival of yoga instructors, people are also coming to take yoga classes. Yoga teachers are taking classes calmly and paying attention to each and every person.

We take a pledge that we will not let these classes be stopped

A yoga instructor said, “We have taken a pledge that we will not let yoga classes be stopped. We will not let our teacher and the CM’s head bow down. By giving us our salaries on time the Delhi Government has only encouraged us to work harder.

Yoga instructors speak about their experiences

Most members attending my yoga classes are BJP supporters- Devendra Kumar

Yoga instructor Devendra Kumar said that since the classes have restarted more people have been coming out to attend them. Everyone has praised the Chief Minister Shri Arvind Kejriwal for the resumption of classes and said that he is working for the betterment of Delhi’s citizens. No one quite knows why the yoga classes had been stopped by the LG. Most of the people who attend my classes are in fact supporters of the BJP.

People are very happy with yoga classes as they not only benefit mentally and physically, but also socially- Ruchita

Ruchita, an instructor who holds yoga classes in a village in Najafgarh, said that people were very disappointed when yoga classes were stopped. This is because they had been benefiting from these classes. Many people also told us that their medication had stopped because of the benefits of yoga. Especially people with post-Covid complications seemed to be benefiting the most. These people blessed us and said that yoga classes should not have been stopped. Yoga was making them very happy mentally and physically as well as socially.

People are thanking the Chief Minister for restarting yoga classes- Yashika

Yashika, who conducts yoga classes in GK 1, said that people are very happy with the resumption of yoga classes and thanked the Chief Minister for taking the initiative to start yoga classes again. The health of many people who attend our classes has improved in the last few months. People coming to our class want to thank CM Shri Arvind Kejriwal and want the yoga classes to be continued.

Yoga classes should not be stopped, we are willing to help, elderly people have told us- Reena

Reena, who conducts yoga classes in Yamuna Vihar, said that most participants in her class are women. She said that the women in her class were in tears when the classes had been stopped. They said that it has been 75 years since Independence but no other government has taken such an initiative for its people. When they found out that I would be interacting with the Delhi CM today, they asked me to personally thank him for this initiative and said that they were willing to help the Delhi government in any way possible to make sure that these classes are not stopped again.

PRESS RELEASE IN HINDI

सीएम अरविंद केजरीवाल ने निभाया अपना वादा, भाजपा की एलजी के माध्यम से ‘‘दिल्ली की योगशाला’’ बंद करने की साजिश हुई नाकाम, दिल्लीवालों ने दी योगा टीचर्स को सैलरी

जब एलजी साहब ने दिल्ली की योगा क्लासेज़ पर रोक लगाई तो बहुत दुख हुआ, लेकिन हमने ठान लिया था कि योगा तो बंद नहीं होने देंगे, चाहे सरकार से पैसा आए या न आए- अरविंद केजरीवाल

सभी योगा ट्रेनर्स को आज दिल्ली के लोगों ने ही सैलरी दी, दिल्ली के किसी काम को मैं रूकने नहीं दूंगा- अरविंद केजरीवाल

हम यह वोट के लिए नहीं कर रहे हैं, बल्कि दिल्लीवालों के लिए व पुण्य के लिए कर रहे हैं, आप जिसको मर्जी वोट दें, आपकी हेल्थ की ज़िम्मेदारी मेरी है- अरविंद केजरीवाल

हमारी सरकार है, तो मैं सबका मुख्यमंत्री हूं, मैं भाजपा वालों का भी मुख्यमंत्री हूं, मैं कांग्रेस वालों का भी मुख्यमंत्री हूं- अरविंद केजरीवाल

अभी हम 17 हजार लोगों को योगा करवा रहे हैं, मेरा लक्ष्य दिल्ली के 20 से 25 लाख लोगों को योगा करवाना है- अरविंद केजरीवाल

योगा टीचर्स और नए क्लासेज शुरू करें, पैसे की चिंता न करें, हमारे पास बहुत डोनर हैं, और डोनर आ जाएंगे- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांस्टीट्यूशन क्लब में ‘‘दिल्ली की योगशाला’’ प्रोग्राम के योगा प्रशिक्षकों के साथ किया संवाद, डोनर्स ने दी सैलरी

सीएम अरविंद केजरीवाल के इस जज्बे और पहल की दानदाताओं, प्रशिक्षकों और योग कर रहे लोगों ने की दिल खोलकर तारीफ

नई दिल्ली, 02 दिसंबर, 2022

मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल ने आज ‘‘दिल्ली की योगशाला’’ को बंद नहीं होने देने का अपना वादा पूरा करके दिखा दिया। भाजपा की एलजी के माध्यम से ‘‘दिल्ली की योगशाला’’ बंद करने की सारी साजिशों को नाकाम करते हुए दिल्लीवालों ने आज योगा टीचर्स को उनकी नवंबर महीने की सैलरी दी। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल के इस जज्बे और पहल की दानदाताओं, योगा टीचर्स और योग कर रहे लोगों ने दिल खोलकर तारीफ की। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में सैलरी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब एलजी साहब ने योगा क्लासेज़ पर रोक लगाई तो बहुत दुख हुआ, लेकिन हमने ठान लिया था कि योगा तो बंद नहीं होने देंगे। चाहे सरकार से पैसा आए या न आए। सभी योगा ट्रेनर्स को आज दिल्ली के लोगों ने ही सैलरी दी। दिल्ली के किसी काम को मैं रूकने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि हम यह वोट के लिए नहीं कर रहे हैं, बल्कि दिल्लीवालों के लिए कर रहे हैं। आप जिसको मर्जी वोट दें, आपकी हेल्थ की ज़िम्मेदारी मेरी है। हमारी सरकार है, तो मैं सबका मुख्यमंत्री हूं। अभी हम 17 हजार लोगों को योगा करवा रहे हैं। मेरा लक्ष्य दिल्ली के 20 से 25 लाख लोगों को योगा करवाना है। योगा टीचर्स और नए क्लासेज शुरू करें, पैसे की चिंता न करें। हमारे पास बहुत डोनर हैं, और डोनर आ जाएंगे। इस अवसर पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि एलजी ने दिल्ली सरकार द्वारा संचालित ‘‘दिल्ली की योगशाला’’ को बंद करा दी है। दिल्ली सरकार हर सुबह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में करीब 590 जगहों पर प्रशिक्षकों को भेजकर दिल्लीवालों को निःशुल्क योग करा रही थी, जिससे दिल्ली के 17 हजार से ज्यादा लोग लाभांवित हो रहे थे। इसमें काफी संख्या में लोग पोस्ट कोविड कांॅम्प्लीकेशंस से प्रभावित थे। एलजी द्वारा इसे रोके जाने के बाद योग कर रहे लोग काफी निराश हो गए। जिसके बाद, सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता के सहयोग से योगा क्लासेज को दोबारा शुरू करने का वीणा उठाया और दिल्लीवालों ने दिल खोल कर उनका साथ भी दिया। सीएम अरविंद केजरीवाल संभवतः देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने जनहित के लिए जनता से चंदा इकट्ठा कर इस तरह की सराहनीय पहल की है, जो सफल हो रहा है और इसकी चारों तरफ खूब प्रशंसा हो रही है।

मुझे बेहद खुशी है कि हम लोग अपनी ‘‘दिल्ली की योगशाला’’ को जारी रखने में कामयाब रहे- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आज आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि हम लोग अपनी ‘‘दिल्ली की योगशाला’’ को जारी रखने में कामयाब रहे। बचपन में एक कहानी पढ़ा करते थे कि सिद्धार्थ गौतम जब छोटे थे, तो वो बगीचे में घूम रहे थे। अचानक उन्होंने देखा कि एक हंस उनके सामने आकर गिरा। उसके पेट में तीर लगा था और वो छटपटा रहा था। उन्होंने जाकर हंस के पेट से तीर निकाला, उसकी मरहम पट्टी की। इतने में उनका चचेरा भाई देवदत दौड़ा-दौड़ा आया और बोला कि यह हंस मेरा है, इसे मुझे दे दो। इसे तीर मैंने मारा था। इसका शिकार मैंने किया है। सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि नहीं, इसकी जान मैंने बचाई है। इसको जिंदा मैंने किया है, तो हंस मेरा है। दोनों भाई लड़ते-लड़ते राजा के दरबार में गए। राजा ने कहा कि हंस को बीच में छोड़ दो और दोनों भाइयों को दूर खड़ा कर दो। हंस जिसके पास जाएगा, उसी का होगा। हंस को बीच में छोड़ दिया गया और दोनों भाई दूर खड़े हो गए। हंस धीरे-धीरे सिद्धार्थ गौतम के पास चला गया। तब से यह कहावत शुरू हो गई कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा है।

जब तब दिल्ली की योगशाला सरकारी सिस्टम के अंदर नहीं आती, तब तक हम इसी तरह डोनर्स के माध्यम से योगा टीचर्स को सैलरी देते रहेंगे- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने जब योग क्लासेज बंद कि तब हम लोगों ने ठान लिया था कि योगा बंद नहीं होने देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए। योगा बंद करना पाप है। जब एलजी साहब ने योग बंद किया, तो हम लोगों को बहुत दुख हुआ कि बाकी सारी राजनीति तो चलती रहती है, लेकिन योग बंद नहीं होना चाहिए। बहुत लोगों को बहुत पोस्ट कोविड कॉम्पलिकेशन भी है। फेफड़ों की भी कॉम्पलिकेशन है, जिसमें योगा टीचर उनकी बीमारी को दूर करने में बेहद मदद करते हैं। ऐसे में योगा बंद करना बहुत गलत था। लेकिन दिल्ली का पॉवर स्ट्रक्चर ऐसा है कि एलजी साहब कुछ भी कर देते हैं। हम सभी लोगों ने तय किया कि योग नहीं बंद होने देंगे। चाहे सरकार से पैसा आए या न आए। दिल्ली की जनता इतनी भी गरीब नहीं है कि अपने लोगों को मिलकर योगा नहीं करा सकती। तब हमने ठाना था कि योगा टीचर्स को मिलने वाली सैलरी हम सभी मिलकर देंगे। मैं सभी डोनर्स का तहेदिल से शुक्रिया करना चाहता हूं। आप लोगों ने सामने से आकर योगदान दिया और आज योग क्लासेज चल रही हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द ही दिल्ली की योगशाला सरकारी सिस्टम के अंदर आ जानी चाहिए। लेकिन जब तब यह सरकारी सिस्टम के अंदर नहीं आती है, तब तक हम हर महीने इसी तरह से डोनर्स के माध्यम से योग टीचर्स को सैलरी देते रहेंगे।

मैं दिल्लीवालों का भाई और बेटा हूं, मैं हर एक के परिवार का हिस्सा हूं, चाहे वो किसी भी पार्टी का हो, मुझे इससे कोई लेनादेना नहीं- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं कल आरडब्ल्यूए बैठक में गया था। वहां एक महिला खड़ी हुई और उन्होंने कहा कि जब आपका बयान आया था कि मैं आपका भाई हूं। आपकी योगा क्लासेज किसी भी हालत में बंद नहीं होने दूंगा और अगले दिन योगा क्लासेज शुरू भी हो गई। उस महिला ने कहा कि मेरी आंखें नम हो गई कि इस तरह के काम भी सरकार में हो सकते है। इस तरह के काम भी राजनीति के अंदर हो सकते है। कुछ लोगों को यह लगता है कि हमने योगा क्लासेज वोट के लिए किया है, पर हम यह वोट के लिए नहीं कर रहे है। हम योगा क्लासेज दिल्लीवालों के लिए कर रहे हैं। जब हमारी सरकार बन गई औऱ मैं मुख्यमंत्री बन गया, तो मैं सबका मुख्यमंत्री हूं। मैं बीजेपी वालों का भी मुख्यमंत्री हूं, आम आदमी पार्टी वालों और कांग्रेस वालों का भी मुख्यमंत्री हूं। अगर उनके घर में कोई बीमार होता है, तो उनकी भी जिम्मेदारी मेरी है। मैं बार-बार यह कहता हूं कि मैं दिल्ली वालों का भाई और बेटा हूं, तो मैं हर एक के परिवार का हिस्सा हूं। चाहे वो किसी भी पार्टी का हो, मुझे इससे कोई लेनादेना नहीं है। कल सुबह जब योगा टीचर्स अपनी अपनी-अपनी क्लासेज में जाएं तो यह मैसेज दे देना कि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आपकी क्लासेज कभी भी किसी हालत में बंद नहीं होने देंगे। दूसरा मैसेज यह देना कि आप सभी लोग जिसे वोट डालने चाहें, उसे वोट डालें, हम आपको वोट डालने के लिए मजबूर नहीं कर रहे कि हमारी क्लासेज में आओगे, तो हमें ही वोट देना है। आप जिसको वोट डालना चाहें, वोट डालें। यह काम हम वोट के लिए नहीं कर रहे है, बल्कि यह काम हम पुण्य के लिए कर रहे है।

हमारी इच्छा है कि भगवान इसी तरह से हमसे अच्छे, पुण्य व सेवा के काम करवाता रहे और दिल्लीवालों का आशीर्वाद मिलता रहे- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हमारे पास क्या है? हमारे पास तो कुछ भी नहीं है। हम बहुत मामूली लोग थे। ऊपरवाले ने न जाने क्या कारामात की कि हम सरकार में आ गए। ये हजारों- लाखों, करोड़ों लोगों की शुभकामनाएं-आशीर्वाद व पुण्य है कि आज हम लोगों को इन सभी काम के लिए निमित्त बनाया। हमारी केवल इतनी इच्छा है कि भगवान इसी तरह से हमारे से अच्छे, पुण्य व सेवा के काम करवाता रहे। आप सभी दिल्ली के लोगों का आशीर्वाद मिलता रहे। अभी हम 17 हजार लोगों को योगा क्लासेज करा रहे हैं। मेरा टारगेट दिल्ली में रोजाना 20-25 लाख लोगों को योगा करवाने का है। आप लोग पैसे की चिंता मत करना। जितनी नई-नई क्लासेज आप शुरू कर सकते हैं, वो नई-नई क्लासेज शुरू करते जाइए। आप जितने ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं, उतने ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचिए। जहां इवनिंग क्लासेज शुरू नहीं हुई है, वहां इवनिंग क्लासेज भी शुरू कराइए। खासकर महिलाओं को इवनिंग क्लासेज ज्यादा सूट करती हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की चिंता किजिए, पैसे की चिंता मत करना। हमारे पास इतने सारे डोनर्स हैं और भी कई सारे डोनर्स आ जाएंगे।

वैसे तो ये लोग योग-योग करते हैं, लेकिन जब जनता को योग कराने की बारी आती है, तो उसे रोकने की कोशिशें करते हैं- मनीष सिसोदिया

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि योग न कभी रूका है और रूकना भी नहीं चाहिए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने कहा था कि इन लोगों की योग से इतनी दुश्मनी है कि वैसे तो ये योग-योग करते हैं, लेकिन वास्तव में जब जनता को योग कराने की बारी आती है, तो उसे रोकने की बहुत कोशिशें करते हैं। मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल जी ने कहा था कि इन साजिशों के बावजूद योग क्लासेज रूकने नहीं देंगे। मुझे खुशी है कि पिछले एक महीने से योग क्लासेज रूकने नहीं दी है। इसमें आपका भी योगदान है। मुख्यमंत्री जी के आह्वान पर कई सारे साथी हमारे साथ आज मौजूद हैं। उन्होंने भी इसमें सहयोग दिया, ताकि यह पूरी प्रक्रिया चलती रहे।

हम चाहते हैं कि दिल्ली जैसा योगा मॉडल पंजाब में भी लागू किया जाए- अशोक मित्तल

इस अवसर पर पंजाब से राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल ने योगा प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के बीच में आकर मेरा उत्साह बढ़ता जा रहा है। मेरा दिल कर रहा है कि मैं अभी योगा करना शुरू कर दूं। सरकारें अस्पताल आदि बनवाती हैं, लेकिन जो आप लोग कर रहे हैं, उससे आप अस्पतालों की जरूरत को कम कर रहे हैं। मानवता के लिए इससे ज्यादा योगदान कुछ हो ही नहीं सकता। आपके साथ अच्छा या बुरा वक्त आया, लेकिन आप उसमें भी दिल्ली सरकार के साथ खड़ा रहे और दिल्ली के लोगों के साथ खड़े रहे। मैं मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करना चाहता हूं कि हम यही मॉडल पंजाब में भी लागू करें। मेरी एक विनती रहेगी, जो वहां ट्रेनर होंगे, उनको आपके पास पहले ट्रेनिंग करने के लिए भेजेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग पंजाब के लोगों का भी मार्ग दर्शन करेंगे। आप लोग वेतन के लिए काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि आप लोग दिल से काम कर रहे हैं। जो काम दिल से होता है, उसका कभी कोई मोल नहीं होता है।

दानदाताओं ने योगा टीचर्स को दिया सैलरी का चेक

दिल्ली की योगशाला प्रोग्राम के प्रशिक्षकों की सैलरी की जिम्मेदारी लेने के लिए दिल्ली और पूरे देश से काफी दानदाता आगे आए हैं। इस प्रोग्राम में उनको भी निमंत्रित किया गया था, ताकि वो अपने हाथों से योगा टीचर्स को सैलरी का चेक दे सकें। कंस्ट्रक्शन मैनेजर विजय मलंगी, यशवंत मुथियाला, रूचि गुलाटी, विवेक पांडेय, प्रियंका देव, अल्पना गुप्ता, जूइल कलाचंद, राकेश कुमार, शाहिल सेठी, कार्तिक किलाचंद, हर्षित व डुग्गल, कल्पना गुप्ता, राहुल धानुका मिसेज डुग्गल व रविंद्र, रचना अग्रवाल, मृदुला गांगुली खन्ना, प्रकृति व मनस प्रतीक सहकार आदि दानदाताओं ने योगा टीचर्स को सैलरी का चेक दिया।

सब लोग डोनेट करें, जिससे सरकार की अच्छी नीतियां चल सकें- डॉ. कल्पना गुप्ता

डॉक्टर कल्पना गुप्ता ने कहा कि मैं और मेरी बहन अल्पना गुप्ता स्वतंत्रा सेनानी की बेटी हूं। आज हम देख रहे हैं कि जो राजनीति हो रही है, वो हमारी आजादी को खत्म करने की तरफ ही जा रहे हैं। मैं यह चाहती हूं कि यह सरकार अच्छी है। सब लोग डोनेट करें, जिससे की सरकार की अच्छी नीतियां चल सकें। मैने सीएम साहब से कहा है कि सीआर पार्क में जो हमारा घर है, उसको मैं डोनेट करना चाहती हूं।

मुख्यमंत्री से योगा क्लासेज बंद नहीं होने के मिले वादे ने योगा टीचर्स को किया उत्साहित

योगा टीचर्स ने बताया कि जब एलजी द्वारा योगा क्लासेज बंद कर दी गई थी, तो वे निराश हो गए थे। उनको लगने लगा था कि अब योगा दोबारा नहीं शुरू हो सकेगी, लेकिन जब सीएम अरविंद केजरीवाल जी ने किसी भी कीम पर योगा क्लासेज नहीं बंद होने देने का आश्वासन दिया और कहा कि चाहे लोगों से भीख मांग कर सैलरी देनी पड़े, तब भी हम देंगे, तो सभी योगा टीचर्स उत्साह से भर गए। योग लोगों को जोड़ने का काम करता है। हम लोग लोगों की मांग के अनुसार उनको योग करना सीखा रहे हैं।

अंधेरा रहते क्लास में पहुंच जा रहे योगा टीचर्स

योगा टीचर्स के जोश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो अंधेरा रहते ही अपनी क्लास में पहुंच जा रहे हैं। अंधेरे की वजह से कई लोग दुर्घटना के भी शिकार हो चुके हैं। योगा प्रशिक्षकों के पहुंचने के साथ ही लोग भी योगा क्लास लेने के लिए आ जा रहे हैं। योगा टीचर तसल्ली के साथ क्लास ले रहे हैं और एक-एक व्यक्ति पर ध्यान भी दे रहे हैं। जिनको योग करना नहीं आता है, उनको सीखाते है।

‘‘हमने खाई है कसम, योग नहीं रूकने देंगे’’

एक योगा टीचर्स ने कहा, ‘‘हमने खाई है कसम, योग नहीं रूकने देंगे, अपने टीचर का और आपका सिर नहीं झुकने देंगे। आपने यह सैलरी देकर सोने पर सुहागा कर दिया, वरना लोग कहते कि कुछ लोगों ने योग को बंद कर दिल्ली को अभागा कर दिया।’’

योगा टीचर्स ने साझा किए अपने अनुभव

मेरी योगा क्लासेज में अधिकतर भाजपा वाले आ रहे- देवेंद्र कुमार

योगा टीचर देवेंद्र कुमार ने बताया कि जब से योग दोबारा शुरू हुआ है, तब से पहले से ज्यादा लोग योग करने आ रहे हैं। लोग मुख्यमंत्री जी की खूब तारीफ कर रहे हैं कि वे अच्छा काम कर रहे हैं। योग बंद क्यों हो गया? मेरी योगा क्लासेज में अधिकतर भाजपा वाले आ रहे हैं।

योग से लोग मानसिक-शारीरिक के साथ सामाजिक रूप से भी बहुत खुश हैं- रूचिता

नजफगढ़ के एक गांव में योगा क्लासेज ले रही एक प्रशिक्षक रूचिता ने कहा कि योगा क्लासेज बंद होने से लोग बहुत मायूस हो गए थे। क्योंकि योग से उनको बहुत फायदा हो रहा था। काफी लोग दवाइयों से मुक्त हुए हैं। खासकर पोस्ट कोविड कॉम्प्लीकेशंस वाले लोगों को बहुत फायदा हो रहा है। वो लोग हमें खूब आशीर्वाद देते हैं और कहते हैं कि योगा नहीं रूकना चाहिए। वो लोग मानसिक और शारीरिक के साथ सामाजिक रूप से भी बहुत खुश हैं।

दोबारा योग शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री जी का लोग कर रहे धन्यवाद- याशिका

जीके वन में योगा क्लासेज दे रहीं याशिका ने बताया कि दोबारा योग शुरू होने से लोग बहुत खुश हैं और मुख्यमंत्री जी को बहुत धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने खुद पहल करके दोबारा योग की क्लासेज शुरू कराई। लोग बहुत का स्वास्थ्य भी पहले से अच्छा हो रहा है। हमारी क्लास में आने वाले लोग सीएम अरविंद केजरीवाल जी को धन्यवाद करना चाहते हैं और चाहते हैं कि योगा क्लासेज इसी तरह चलती रहे।

बुजुर्गों का है कहना, योगा क्लासेज को कभी न बंद करें, मदद के लिए हम हैं तैयार- रीना

यमुना विहार एरिया में योगा क्लासेज ले रही रीना ने बताया कि मेरी क्लास में अधिकतर महिलाएं आती हैं। क्लास बंद होने पर उनकी वे रोने लगी थीं। महिलाओं का कहना है कि आजादी के 75 साल तक किसी ने नहीं सोचा था, केवल दिल्ली सरकार ने सोचा। इसके लिए सभी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को धन्यवाद करना चाहती हैं। जब उनको पता चला कि आज मैं इस कार्यक्रम में आ रही हूं तो सभी बुजुर्गों ने बोला कि मेरी तरह से मुख्यमंत्री और पूरी दिल्ली सरकार को धन्यवाद बोलना और कहना कि योगा क्लासेज इसी तरह चलती रहे, मदद के लिए हम तैयार हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता के सहयोग से दिल्लीवालों को योग कराने का लिया बड़ा फैसला

एलजी द्वारा ‘‘दिल्ली की योगशाला’’ पर प्रतिबंध लगाए जाने से निराश दिल्लीवासियों को तब खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद आगे बढ़कर जनता के सहयोग से योगा क्लासेज जारी रखने का बड़ा निर्णय लिया था। सीएम अरविंद केजरीवाल की अपील पर दिल्ली समेत देशभर से कई लोग आगे आए, जिन्होंने प्रशिक्षकों के वेतन का खर्चा उठाने का भरोसा दिया। इसके बाद दो नवंबर 2022 को सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा परिसर में सभी योगा प्रशिक्षकों के साथ संवाद कर उनमें जोश भरा। उन्होंने सभी योगा टीचर्स को अपनी-अपनी क्लास में जाने का आह्वान करते हुए हर महीने समय से सैलरी देने का आश्वासन दिया। सीएम अरविंद केजरीवाल के इस आश्वासन ने सभी योगा टीचर्स के साथ-साथ दिल्ली के लोगों में जोश भर दिया और अगले दिन से योगा क्लासेज पूरी दिल्ली में दोबारा शुरू हो गई।

डिप्टी सीएम की अपील के बावजूद एलजी साहब ने नहीं दी थी योगा क्लासेज की अनुमति

दिल्ली सरकार ने ‘‘दिल्ली की योगशाला’’ प्रोग्राम को जारी रखने को लेकर अपनी तरफ से एलजी साहब को मनाने का काफी प्रयास किया। बीते 28 अक्टूबर को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने खुद एलजी साहब से मुलाकात की और हाथ जोड़कर योगा क्लास को जारी रहने देने की अपील की। डिप्टी सीएम ने यह हवाला भी दिया कि योग कर रहे 17 हजार लोगों में से अधिकतर पोस्ट कोविड कॉम्प्लीकेशंस से प्रभावित हैं और उनको स्वस्थ रखना सरकार की जिम्मेदारी है। तब एलजी साहब ने आश्वासन अवश्व दिया था कि वे सारे पेपर को देखेंगे और कुछ भी गलत नहीं होने देंगे। इसके बावजूद उन्होंने योगशाला को बंद करा दी।

पिछले साल शुरू हुआ था ‘दिल्ली की योगशाला’ प्रोग्राम

दिल्ली सरकार ने दिल्ली के निवासियों को स्वस्थ्य रखने के उद्देश्य से पिछले साल ‘दिल्ली की योगशाला’ प्रोग्राम को शुरू किया था। इसके तहत दिल्ली के लोगों को निःशुल्क योग कराया जाता है। प्रशिक्षित टीचर लोगों को योग करना सिखाते हैं। दिल्ली सरकार योग और मेडिटेशन को एक जन आंदोलन में बदलकर दिल्ली में हर घर तक पहुंचाना चाहती है। यह पूरे देश में अपने किस्म का पहला कार्यक्रम है, जिसके तहत दिल्ली सरकार लोगों को फ्री में योग कराती है। आज भाग-दौड़ की जिंदगी में व्यक्ति का शरीर, मन और आत्मा स्वस्थ्य नहीं है। ऐसे में योग से उसको काफी फायदा हो सकता है।

पोस्ट कोविड बीमारियों से जूझ रहे हजारों लोगों को मिला लाभ

‘‘दिल्ली की योगशाला’’ प्रोग्राम से पोस्ट-कोविड बीमारियों से जूझ रहे करीब 11 हजार लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से उबरने में मदद मिली है। कोरोना काल में दिल्ली की योगशाला के तहत ऑनलाइन योगा क्लासेज का आयोजन किया गया। उस दौरान होम आइसोलेशन में रह रहे 4500 संक्रमितों को इससे फायदा हुआ। इनमें से 2,000 लोग तो ऐसे थे, जिन्हें बेहद गंभीर समस्याएं थी, लेकिन दिल्ली की योगशाला में क्लासेज लेने से इन लोगों को काफी फायदा हुआ। इन पर रिसर्च किया गया, जिसके नतीजे काफी उत्साह जनक रहे। रिसर्च में शामिल ज्यादातर मरीज 30 से 70 साल के बीच थे। इसमें से 92.3 फीसद मरीजों ने माना कि योग करने से कोरोना के लक्षणों में सुधार हुआ। ज्यादातर मरीजों ने माना कि उन्हें संक्रमण के दौरान योग करने से सांस फूलने जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। योग करने से अधिकांश मरीज 5 से 7 दिनों के भीतर कोरोना से ठीक हो गए। ज्यादातर संक्रमितों ने माना योग करने से उन्हें खांसी, सर्दी, शरीर में दर्द, नींद सांस फूलना आदि से जैसे लक्षण से राहत मिली।

दिल्ली में 590 से अधिक जगहों पर रोजाना लगती है योगा क्लासेज

दिल्ली सरकार के ‘‘दिल्ली की योगशाला’’ कार्यक्रम के तहत दिल्लीवालों से आह्वान किया गया है कि जो लोग रोजाना योग व ध्यान करना चाहते हैं, उनको सरकार निःशुल्क प्रशिक्षित योगा ट्रेनर उपलब्ध कराएगी। दिल्ली के लोगों द्वारा इस कार्यक्रम को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और दिल्ली भर में 590 से ज्यादा स्थानों पर 17 हजार से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। यह योगा क्लासेज दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में करीब 590 स्थानों पर रोजाना लगती है। यह कक्षाएं खुली जगहों पर होती हैं, जहां कोई भी आकर योग सीख सकता है। वहां पर अच्छे से प्रशिक्षित योगा ट्रेनर लोगों को योग व ध्यान का अभ्यास कराते हैं।

योग को जन आंदोलन में बदले का है दिल्ली सरकार का उद्देश्य

दिल्ली सरकार का उद्देश्य योग को एक जन आंदोलन में बदलना है। सरकार चाहती है कि योग घर-घर पहुंचाना चाहिए। इसका उद्देश्य लोगों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए योग और ध्यान के महत्व को उजागर करना है। सेंटर फॉर मेडिटेशन एंड योग साइंसेज (सीएमवाईएस) की स्थापना दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज और रिसर्च यूनिवर्सिटी के सहयोग से की गई थी। सीएमवाईएस ने डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए और इसके लिए 650 से अधिक छात्रों को नामांकित किया। इन छात्रों को योग प्रशिक्षक बनने के लिए प्रशिक्षित और प्रमाणित किया गया है।

दिल्ली सरकार योग के जरिए लोगों में पैदा कर रही सकारात्मक सोच

योगा प्रोग्राम के तहत दिल्ली के लोग सार्वजनिक पार्कों, आरडब्ल्यूए, सामुदायिक भवनों आदि में योग कर रहे। इस पहल से लोगों के अंदर योग और ध्यान की मदद से सकारात्मक सोच पैदा हो रहा है, जिससे लोगों को शरीर और दिमाग से स्वस्थ व एक खुशहाल व्यक्ति बनने में मदद मिल रही है। दिल्ली सरकार इच्छुक लोगों के ग्रुप को योग कराने के लिए प्रशिक्षक उपलब्ध कराती है। प्रत्येक समूह में कम से कम 25 सदस्य होते हैं। योग प्रशिक्षक प्रत्येक ग्रुप के एक सदस्य के साथ समन्वय करता है, जिसे ग्रुप समन्वयक कहा जाता है। ग्रुप समन्वयक प्रशिक्षक के साथ संवाद कर योगा क्लासेज के लिए समय और स्थान तय करता है।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia