Scrollup

“Vote for doers, not stallers”, CM Arvind Kejriwal turns to groundwork himself as MCD elections inch closer; holds ‘Jansamvad’ in Paharganj

Massive crowd outpour in Paharganj to meet CM Arvind Kejriwal; streets decked in blue & yellow to support AAP

AAP Government transformed schools-hospitals and provided water & electricity; Appeal to everyone – give a chance to AAP if you want Delhi to be cleaned: Arvind Kejriwal

AAP is running Delhi’s state government, it is now time to bring AAP’s councillors to power; I will ensure cleanliness, revamp streets and arrange for water: Arvind Kejriwal

Delhiites gave 67 out of 70 seats to AAP in assembly elections; now give us 230 out of 250 seats in MCD as well: Arvind Kejriwal

If you vote for BJP, there will be more garbage mountains in Delhi; I will not let them create more garbage mountains in Delhi at any cost: Arvind Kejriwal

Voting for a BJP candidate will be a costly mistake; they will stall development work in your ward: Arvind Kejriwal

I have to fight with them daily as these people impede my work daily: Arvind Kejriwal

BJP wants to stop supply of free electricity in Delhi but you need not worry; as long as your brother is alive, you will continue to get free electricity: Arvind Kejriwal

BJP has troubled the traders as well; we will resolve all the issues of traders once we come to power in MCD: Arvind Kejriwal

NEW DELHI:

The Aam Aadmi Party continues to tighten its grip en route to MCD elections with a well-laid campaign to effectively interact with the citizens of Delhi on civic issues. The party under the leadership of AAP National Convenor and Delhi CM Shri Arvind Kejriwal is leaving no stone unturned to reach out to every doorstep. Delhiites are staunchly backing the AAP to bring a Parivartan in MCD and are taking an active part in party’s events. Taking charge of the campaign, Shri Arvind Kejriwal held a ‘Jansamvad’ in Paharganj on Sunday. People were extremely jubilant after seeing their favourite CM among them. They took active part in ‘Jansamvad’ to make sure that their issues get heard by Shri Arvind Kejriwal, who is marching towards a massive victory in the elections. The crowd raised slogans like ‘Sarkar Kejriwal ki, Paarshad Kejriwal ka’ throughout the event. Dy CM Shri Manish Sisodia, AAP MCD in-charge and MLA Shri Durgesh Pathak, MLA from Karol Bagh Shri Vishesh Ravi were also present during the ‘Jansamvad’ to effectively reach out to people of Delhi. BJP workers made a failed attempt to gatecrash the ‘Jansamvad’ as they were shunned by the public itself. People unanimously raised their voice that they will take it upon themselves to ensure that AAP gets 240 seats in MCD elections. Shri Arvind Kejriwal said, “AAP Government transformed schools-hospitals and provided water & electricity. My Appeal to everyone – give a chance to AAP if you want Delhi to be cleaned. AAP is running Delhi’s state government, it is now time to bring AAP’s councillors to power. I will ensure cleanliness, revamp streets and arrange for water. Delhiites gave 67 out of 70 seats to AAP in assembly elections; now give us 230 out of 250 seats in MCD as well. If you vote for BJP, there will be more garbage mountains in Delhi. I will not let them create more garbage mountains in Delhi at any cost.”

AAP National Convenor and Delhi CM Shri Avrind Kejriwal said, “A democracy runs on discussions and deliberations. We are here to hold a ‘Jansamvad’ with people. If those people actually wanted to talk, they could have talked peacefully. A democracy does not run on hooliganism or hurling abuses in someone else’s Sabha. This is not good behaviour. I always say that if you want hooliganism, go to them. I do not know hooliganism. If you want to put your point, raise your hand and we will give you a mic. I am here to interact and not to give a speech.”

He added, “MCD elections will take place on December 4th. It is an extremely crucial election. I am here to know your viewpoints. BJP has been in power in MCD for the past 15 years. So many people are gathered here. Can anyone tell if BJP has done any work in 15 years? They have not done even a single work. Aam Aadmi Party has been running the Delhi Government for the past 7 years. We have transformed schools, built Mohalla clinics across Delhi and revamped healthcare. We provide free water and electricity. Women can travel from government buses for free.

The Delhi CM continued, “BJP did not do any work in the past 15 years and on the other hand, AAP transformed schools and hospitals. Citizens get free water and electricity. We also built Mohalla clinics and installed CCTV cameras. People have the misconception that it is AAP’s responsibility. Several people have asked me during interaction that why could not I make Delhi clean just like I have transformed schools and hospitals, built mohalla clinics, made electricity, water, travel for women in government buses free? I tell them that even I feel sad when I roam across Delhi and see dirt and filth everywhere. Piles of garbage are lying in all corners. I tell them that it is not in my hand. It is the BJP which should clean garbage but they are not competent. Now which is the only party which can clean garbage in Delhi? Only AAP can do that. All of you have to come together this time and give a chance to AAP. We will pick up garbage regularly, remove garbage mountains and make Delhi neat and clean. Delhi is our own and we love it so much.”

He added, “I have got to know that BJP is gearing up to create another garbage mountain on Basant Road. They will collect garbage from Karol Bagh and throw garbage on Basant Road. There will be a garbage mountain within a year. There will be a foul smell in the entire area. Mosquitoes and flies will breed on the landfill site. The air will turn carcinogenic. The residents do not want a garbage mountain in their area. If you vote for them, you will have a garbage mountain within a year. I am guaranteeing you that we will not let them create a garbage mountain at any cost.”

Shri Arvind Kejriwal said, “A lot of residents get free electricity and they are happy with that. They want free electricity but these people call it free ki rewari. They talk as if they are doing any favour or if we are beggars. Free electricity is your right and not free ki rewari. They make a fuss about it and call it free ki rewari because they do want people to get free electricity. BJP has plotted a conspiracy to stop people from getting free electricity. But you need not worry. As long as I am alive, your son, your brother is alive, you will continue to get free electricity.”

He added, “But you have to strengthen my hands. I have to fight with these people everyday. They have stalled all our work. BJP has put LG in Delhi to stall our work. Do not vote for stallers, Vote for doers. Vote for the one who runs Delhi and brings progress and not the one who impedes its progress. There is a saying in Hindu religion that a lifesaver is much better than a lifetaker. Just like that, a doer is better than a staller. You have to support the ones who do the work and develop Delhi.”

He continued, “Elections are about to take place. We are at the helm of affairs in Delhi Government and now, we are about to form a government in MCD as well. Only thing which remains to be seen is how many seats will we get? We want 230 seats. People of Delhi gave us 67 out of 70 seats. I have developed a taste of such high numbers and anything less than that would not work.”

The AAP National Convenor said, “We are in power in Delhi Government and we will form a government in MCD as well. It is only us who will solve all your issues and bring development in your area. But if you bring BJP councillors to power by any mistake, progress work in your area will get stalled because they will fight with us all day long. They will sit on dharna and cause disturbance the way they did today. They will make your life miserable. Do you want this hooliganism to continue for five more years? You want development. We will have a government in the State as well as MCD. Only Kejriwal will bring development in Delhi.”

He concluded, “Kejriwal holds the reins of Delhi Government and now you have to bring Kejriwal’s councillor to power. We will resolve all your issues and bring development to Delhi. There will be regular cleaning in your area. Your area will be neat and clean. The councillors will revamp all the roads and streets. We will provide water. We have already fixed electricity. We will transform MCD schools as well. BJP has troubled the traders a lot. We will end corruption and bribery by overhauling the licence granting system. Your brother is coming to power in MCD elections. We will bring progress at an unprecedented rate. We will make Delhi the best city in the world and the entire country will be proud of it.”

Dy CM Shri Manish Sisodia said, “When I was coming to the venue, there was garbage loitering across all the roads. The time has come to clean it. MCD elections will take place on November 4th. MCD’s main responsibility is to pick up the garbage and keep Delhi clean but BJP failed at it.”

During interaction with the public, AAP National Convenor and Delhi CM Shri Arvind Kejriwal asked if BJP did even a single positive work in its 15 years of rule in MCD to which people responded that BJP have done several things with great finesse which are corruption and raising piles of garbage in Delhi. They also said that they ruined the government schools run by MCD. Schools do not have drinking water facilities and cleanliness. They are of very small size and do not have playgrounds. Drains of schools are also choking.

When he asked if the AAP government has done any positive work in 7 years of its rule? People replied in a unanimous voice that the AAP government has brought massive development in Delhi. The government has transformed government schools by overhauling education and cleanliness in schools. It has fixed issues related to electricity and water & citizens get electricity and water free-of-cost. The government also built mohalla clinics and transformed healthcare facilities. Women can travel from government buses for free.

PRESS RELEASE IN HINDI

“आप” की सरकार ने स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली ठीक कर दी, अब दिल्ली की सफाई भी करेंगे, इस बार सबलोग मिलकर “आप” को एक मौका दे दो- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है, अब केजरीवाल का पार्षद भी बना दो, मैं साफ-सफाई करवा दूंगा, गली बनवा दूंगा और पानी का इंतजाम कर दूंगा- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली वालों ने विधानसभा चुनाव में जैसे आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें दी थी, वैसे ही एमसीडी में हमें 250 में से 230 सीट दे देना- अरविंद केजरीवाल

अगर आपने भाजपा को वोट दे दिया, तो दिल्ली में और कूड़े का पहाड़ बन जाएंगे, लेकिन मैं किसी भी हालत में कूड़े का पहाड़ नहीं बनने दूंगा- अरविंद केजरीवाल

अगर आपने गलती से भी भाजपा वाले को जीता दिया तो सारे काम बंद हो जाएंगे- अरविंद केजरीवाल

मैं इनसे रोज लड़ता हूं, ये लोग रोज मेरे काम रोकते हैं, इसलिए काम रोकने वालों को वोट मत देना, काम करने वालों को वोट देना- अरविंद केजरीवाल

भाजपा वाले दिल्ली में फ्री बिजली बंद करना चाहते हैं, लेकिन चिंता मत करना, जब तक आपका बेटा-आपका भाई जिंदा है, आपको फ्री बिजली मिलती रहेगी- अरविंद केजरीवाल

भाजपा वालों ने व्यापारियों को बहुत दुखी कर रखा है, एमसीडी में सरकार बनने पर हम व्यापारियों के सारे मसले हल कर देंगे- अरविंद केजरीवाल

क़रोल बाग़ विधानसभा क्षेत्र के पहाड़गंज में नुक्कड़ सभा कर सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों के साथ किया जनसंवाद

नई दिल्ली, 20 नवंबर, 2022

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव को लेकर आज करोलबाग विधानसभा क्षेत्र के पहाड़गंज में नुक्कड़ सभा कर लोगों से जन संवाद करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली ठीक कर दी। अब दिल्ली की सफाई भी करेंगे। इस बार सब लोग मिलकर “आप” को एक मौका दे दो। दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है, अब केजरीवाल का पार्षद भी बना दो। मैं साफ सफाई करवा दूंगा, गली बनवा दूंगा और पानी का इंतजाम कर दूंगा। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली वालों ने विधानसभा चुनाव में जैसे हमें 70 में से 67 सीटें दी थी, वैसे ही एमसीडी में 250 में से 230 सीट चाहिए। अगर आपने गलती से भी भाजपा वाले को जीता दिया तो सारे काम बंद हो जाएंगे। वो हम से लड़ेगा और डिस्टर्ब करेगा। मैं इनसे रोज लड़ता हूं। ये लोग रोज मेरे काम रोकते हैं। इसलिए काम रोकने वालों को वोट मत देना, काम करने वालों को वोट देना।

गुंडागर्दी से लोकतंत्र नहीं चलता – अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एमसीडी चुनाव को लेकर करोलबाग विधानसभा क्षेत्र के पहाड़गंज में जनता से जनसंवाद किया। इस दौरान “आप” के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, एमसीडी के प्रभारी एवं विधायक दुर्गेश पाठक और “आप” के विधायक विशेष रवि समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस जनसभा में माहौल खराब करने के इरादे से भाजपा के कुछ कार्यकर्ता आ गए और उन्होंने हंगामा करने की कोशिश की। इस पर “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनतंत्र बातचीत से चलता है। हम जनता से बातचीत करने आए हैं। उनको अगर बातचीत करनी थी, तो शांति से खड़े होकर बातचीत करनी चाहिए थी। गुंडागर्दी से लोकतंत्र नहीं चलता है। इस तरह से दूसरे की सभा में आकर गुंडागर्दी, लफंगई और गाली गलौज करना अच्छी बात नहीं है। मैं हमेशा कहता हूं कि अगर आपको गुंडागर्दी चाहिए तो उनके पास चले जाना। मेरे को गुंडागर्दी करनी नहीं आती है। गुंडागर्दी, लफंगई और गाली गलौज अच्छी बात नहीं है। अगर बात करनी है, तो आप खड़े हो। हम माइक देंगे, आप भी बोलना। मैं तो बात करने आया हूं, भाषण देने नहीं आया हूं।

15 साल से एमसीडी में भाजपा का शासन है, लेकिन उसने इन 15 सालों में एक भी अच्छा काम नहीं किया- अरविंद केजरीवाल

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चार दिसंबर को एमसीडी का चुनाव है। यह बड़ा महत्वपूर्ण चुनाव है। आज मैं भाषण देने नहीं आया हूं, आप लोगों से बातचीत करने और आपके विचार जानने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि 15 साल से एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी का शासन है। भाजपा ने 15 साल में एमसीडी में एक भी अच्छा काम नहीं किया, जबकि 7 साल में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के अंदर सरकारी स्कूल ठीक कर दिए, सरकारी अस्पताल ठीक कर दिए, पानी मुक्त कर दिया, बिजली मुक्त कर दी, मोहल्ला क्लीनिक बना दिए, सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कूड़ा उठाने और दिल्ली की साफ सफाई करने की जिम्मेदारी भाजपा शासित एमसीडी की है, लेकिन कई लोगों को गलतफहमी है। मैं कई लोगों से बात करता हूं तो वे कहते हैं कि केजरीवाल जी आपने बिजली ठीक कर दी, आपने स्कूल ठीक कर दिए, आपने अस्पताल ठीक कर दिए, मोहल्ला क्लीनिक बना दिए, ये कूड़ा क्यों नहीं ठीक करते? मैं उनसे यही कहता हूं कि मुझे भी यह देखकर बहुत दुख होता है। मैं पूरी दिल्ली में घूम घूमता हूं, चारों तरफ कूड़े का ढेर देखता हूं। मैं उनको बताता हूं कि दिल्ली में कूड़ा साफ करने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की नहीं है, बल्कि दिल्ली नगर निगम की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कूड़े की सफाई केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है। इस बार सभी लोग मिलकर एक मौका आम आदमी पार्टी को दो। जैसे “आप” की सरकार ने स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली ठीक कर दी, सीसीटीवी कैमरे लगा दिए, महिलाओं के लिए बसों में किराया मुक्त कर दिए, वैसे ही दिल्ली की सफाई भी करेंगे। दिल्ली अपनी है। दिल्ली से हम प्यार करते हैं। हम दिल्ली को चमकाएंगे।

भाजपा वाले बसंत रोड पर एक नया कूड़े का पहाड़ बनाने जा रहे हैं, जहां करोग बाग का कूड़ा डाला जाएगा – अरविंद केजरीवाल

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने सुना है कि यहां पर कोई कूड़े का पहाड़ बनने वाला है। इन्होंने प्लानिंग की है। ये लोग बसंत रोड पर अब एक नया कूड़े का पहाड़ बनाने जा रहे हैं। करोल बाग का जितना कूड़ा है, वो सारा कूड़ा इकट्ठा करके रोज ये बसंत रोड पर डाला करेंगे और साल भर में यह कूड़े का पहाड़ बन जाएगा। उसके बाद यहां से बदबू आया करेगी, मच्छर-मक्खी आएंगे। कूड़े के पहाड़ से जो हवा आती है, उससे कैंसर होता है। अगर आपने भाजपा को वोट दे दिया, तो अगले एक साल के अंदर और कूड़े का पहाड़ बन जाएंगे। मैं आपको गारंटी दे रहा हूं कि हमारी सरकार आती है तो मैं किसी भी हालत में कूड़े का पहाड़ नहीं बनने दूंगा।

भाजपा वाले फ्री बिजली को फ्री की रेवड़ी कहते हैं, जबकि फ्री बिजली आपका हक है, फ्री की रेवड़ी नहीं है- अरविंद केजरीवाल

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग फ्री बिजली को फ्री की रेवड़ी कहते हैं। ऐसे करते हैं, जैसे हमारे ऊपर कोई एहसान कर रहे हैं। ऐसे करते हैं, जैसे हम लोग कोई भिखारी हैं। फ्री बिजली आपका हक है, फ्री की रेवड़ी नहीं है। ये लोग फ्री की रेवड़ी इसलिए चिल्लाते हैं, क्योंकि ये लोग दिल्ली में फ्री की बिजली बंद करना चाहते हैं। भाजपा वालों ने षड्यंत्र रच रखा है। ये दिल्ली में फ्री की बिजली बंद करना चाहते हैं, लेकिन चिंता मत करना। जब तक केजरीवाल जिंदा है, तब तक बिजली फ्री रहेगी। जब तक आपका बेटा- आपका भाई जिंदा है, आपको फ्री बिजली मिलती रहेगी, लेकिन आपको मेरे हाथ मजबूत करने पड़ेंगे। मैं इनसे रोज लड़ता हूं। ये लोग रोज मेरे काम रोकते हैं। आप लोग देख रहे हो कि ये लोग कितना काम रोकता हैं। इन्होंने एक एलजी साहब को बिठा रखा है। आप सभी से अपील है कि काम रोकने वालों को वोट मत देना, काम करने वालों को वोट देना। जो दिल्ली के काम को रोकता है, उसको वोट मत देना। जो दिल्ली वालों के काम करता है, उसको वोट देना। जो दिल्ली चलाता है, उसको वोट देना, जो दिल्ली को रोकता है, उसको वोट मत देना। हमारे हिंदू धर्म में भी कहते हैं कि जान लेने वाले से जान बचाने वाला अच्छा होता है। काम रोकने वाले से काम करने वाला ज्यादा अच्छा होता है। इसलिए आप लोग काम करने वाले का साथ देना।

हमें अपनी दिल्ली के ऊपर नाज होगा, हम सब मिलकर दिल्ली को चमकाएंगे और दिल्ली को दुनिया का सबसे अच्छा शहर बनाएंगे- अरविंद केजरीवाल

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार है और एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। बस अब यह देखना है कि कितनी सीट आएगी। आप लोगों ने विधानसभा चुनाव में हमें 70 में से 67 सीटें दी थी, वैसे ही एमसीडी में 250 में से 230 सीट चाहिए। दिल्ली में हमारी सरकार है और एमसीडी में भी हमारी सरकार बनने जा रही है। इसलिए दिल्ली में काम तो हम ही कराएंगे। आपने गलती से भी अगर भाजपा वाले को जीता दिया, तो काम सारे बंद हो जाएंगे, क्योंकि वो तो हमसे लड़ेगा। अगर गलती से भी आपने भाजपा वाले को जीता दिया तो काम सारे बंद हो जाएंगे। वो हम से लड़ेगा, धरना देगा और डिस्टर्ब करेगा। दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है, अब केजरीवाल का पार्षद भी बना देना, मैं आपके सारे काम करवा दूंगा। आपके कूड़े उठवा दूंगा, साफ सफाई करवा दूंगा, गली बनवा दूंगा, पानी का इंतजाम कर दूंगा, बिजली तो ठीक कर ही दिया है। एमसीडी के स्कूल भी ठीक करने हैं। भाजपा वालों ने व्यापारियों को बहुत दुखी कर रखा है। एमसीडी में आने पर हम सारा रिश्वतखोरी बंद कर देंगे। लाइसेंस के प्रक्रिया ठीक कर देंगे। व्यापारियों के सारे मसले हल कर देंगे। आप लोग अपने-अपने इलाके में बोल देना कि ऊपर भी केजरीवाल है, नीचे भी केजरीवाल है, काम केजरीवाल करेगा। गलती से भी बीजेपी वालों को मत ले आना, नहीं तो 5 साल तुम्हारी जिंदगी नरक बना देंगे। हम सब लोगों को दिल्ली से बहुत प्यार है। हम सब मिलकर दिल्ली को चमकाएंगे और दिल्ली को दुनिया का सबसे अच्छा शहर बनाएंगे। हमें अपनी दिल्ली के ऊपर नाज होगा। हम दिल्ली को ऐसा बनाएंगे कि पूरी दुनिया दिल्ली देखने आएगी।

वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप सभी लोग जानते हैं कि 4 दिसंबर को नगर निगम का चुनाव होने वाला है। एमसीडी का सबसे मुख्य काम दिल्ली की साफ सफाई है। लेकिन पिछले 15 साल से एमसीडी की सत्ता पर काबिज भाजपा साफ सफाई में असफल रही है।

जनता बोली – भाजपा ने 15 साल में दिल्ली को कूड़े का पहाड़ और भ्रष्टाचार दिया

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जब जनता से पूछा कि इन 15 साल में भाजपा ने कोई एक अच्छा काम किया है। इसके जवाब में जनता ने एक सुर में कहा कि भाजपा ने एक भी अच्छा काम नहीं किया है। जनता ने कहा कि भाजपा ने 15 साल में दिल्ली को कूड़े के पहाड़ दिया और भ्रष्टाचार किया है। दिल्ली में चारों तरफ कूड़ा कूड़ा कर दिया है। जनता ने आगे कहा कि भाजपा ने इन 15 सालों में एमसीडी के प्राइमरी स्कूलों को बेकार कर दिया। हमारे भाई बहन इन स्कूलों में पढ़ते हैं। छोटा सा स्कूल है, वहां पर न सफाई है, न पानी है और बच्चों के लिए खेलने का मैदान भी नहीं है।

जनता बोली- “आप” की सरकार ने 7 साल में हर सुविधा देकर जीता सबका दिल

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक एवं सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता से पूछा कि पिछले 7 साल से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। इन 7 सालों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कोई अच्छा काम किया है? इस पर वहां मौजूद सारी जनता ने एक स्वर में कहा कि “आप” की सरकार बहुत से अच्छे काम किए हैं। जनता ने कहा कि सभी काम बहुत अच्छे किए हैं। “आप” की सरकार ने सरकारी स्कूलों को अच्छा किया। स्कूलों में शिक्षा, सफाई बहुत अच्छा कर दिया। बिजली अच्छी कर दी, बिजली फ्री कर दी। मोहल्ला क्लीनिक बना दिए। पानी फ्री और अच्छा कर दिया। स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी कर दी। महिलाओं के लिए बसों में यात्रा फ्री कर दी।

“सरकार केजरीवाल की, पार्षद केजरीवाल का”

इस दौरान अपने प्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों के अंदर बहुत उत्साह था। लोग हाथ में झाड़ू लिए “एमसीडी में भी केजरीवाल” के नारे लगा रहे थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जैसे ही बोलना शुरू किया, लोगों ने झाड़ू-झाड़ूके नारे लगाने शुरू कर दिए। वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने नारा लगाया कि दिल्ली में सरकार केजरीवाल की, पार्षद केजरीवाल का। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया द्वारा लगाए गए इस नारे को पूरी गर्मजोशी के साथ वहां मौजूद जनता ने दोहराया। जनता कई बार इस नारे को बुलंद आवाज में दोहराते हुए एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने की बात कही। लोगों ने जनसंवाद के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल को बताया कि आम आदमी पार्टी की 240 सीटें आ रही हैं।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia