Scrollup

AAP Government will ensure savings of Rs 30,000 per month for every household in Gujarat; appeal to the whole of Gujarat to vote for AAP: Arvind Kejriwal

AAP unleashes star-power for second leg of Gujarat Polls — AAP Convenor Arvind Kejriwal takes out massive roadshow in Ahmedabad with Punjab CM Bhagwant Mann, MP Harbhajan Singh & MP Raghav Chadha

No point voting for BJP unless you want another 5 years of harassment and humiliation: Arvind Kejriwal

We will give free electricity, Rs 1,000 per month to women, prevent fee hikes in private schools, ensure employment for all and allowance for the unemployed: Arvind Kejriwal

BJP has no plan for inflation and unemployment; if you ask them for an account of 27 years, they start hurling abuses at Kejriwal: Arvind Kejriwal

Will abusing Kejriwal bring employment? Will abusing Kejriwal feed hungry stomachs? The society will tread ahead only when the youth starts earning for themselves: Arvind Kejriwal

Till now Gujarat had to hopscotch between two parties; BJP-Congress work like one family, now the Lord has given Gujarat a chance, this is a divine call for change: Arvind Kejriwal

This election will change your fortunes, the whole of Gujarat has to vote for AAP by pressing the Jhaadu button this election: Arvind Kejriwal

For 27 years in Gujarat, politicians used to win and the public lost, but on December 8, the people of Gujarat will win and big politicians will lose: Bhagwant Mann

Kejriwal Model engine has come to the market; Gujarat does not need a double engine anymore: Bhagwant Mann

Only one slogan is heard in Gujarat now – “Kejriwal Aave Chhe – Badlaav Laave Chhe: Raghav Chadha

I got a lot of love from the public when I used to play cricket; it is now time for you to give us the same kind of love in Gujarat too: Harbhajan Singh

NEW DELHI/GUJARAT :

After a highly successful first phase of campaigning, the Aam Aadmi Party has unleashed its star-power for the second leg of Gujarat Polls. AAP National Convenor and Delhi CM Shri Arvind Kejriwal took out a massive roadshow in Ahmedabad on Thursday with Punjab CM Sardar Bhagwant Mann and AAP MPs Sardar Harbhajan Singh & Shri Raghav Chadha by his side. Leaving no stone unturned in its bid for the state assembly elections, Ahmedabad saw the party put in all its might in the campaign, with tens of thousands of citizens on the ground flanking the AAP cavalcade as it passed through the town. Shri Arvind Kejriwal said, “AAP Government will ensure savings of Rs 30,000 per month for every household in Gujarat; appeal to the whole of Gujarat to vote for AAP. No point voting for BJP unless you want another 5 years of harassment and humiliation. We will give free electricity, Rs 1,000 per month to women, prevent fee hikes in private schools, ensure employment for all and allowance for the unemployed. BJP has no plan for inflation and unemployment; if you ask them for an account of 27 years, they start hurling abuses at Kejriwal. Will abusing Kejriwal bring employment? Will abusing Kejriwal feed hungry stomachs? The society will tread ahead only when the youth starts earning for themselves. Till now Gujarat had to hopscotch between two parties; BJP-Congress work like one family, now the Lord has given Gujarat a chance, this a divine call for change.”

CM Arvind Kejriwal & CM Bhagwant Mann distribute zero-charge electricity bills of Punjab to public

Ahmedabad saw an overwhelming show of support by the local residents for the Aam Aadmi Party. Giving credence to his merit, AAP National Convenor and Delhi CM Shri Arvind Kejriwal brought along thousands of zero-charge electricity bills from Punjab to his roadshow. He distributed the bills among the locals and asked them to see the reality themselves. He said, “When I landed at the airport I met a man who said he won’t vote for BJP anymore. I asked why. He said that there is no point voting for them anymore, at least AAP will give free electricity. Then a woman walking here said she’ll vote for AAP because AAP will give women Rs 1000 every month. Then the father of a child said AAP won’t let private schools hike fees, so he’ll vote for us. Every family will save Rs 30,000 every month if you elect AAP to power. But on the contrary you’ll only spend more out of your pocket if you vote for the BJP. This election is a chance to push for a revolution. This election can change the future of Gujarat and the whole of India. Till now Gujarat had no option how to hopscotch between these two parties. Today you have a viable alternative in the form of AAP. This is nature’s calling, this the Lord’s way of inflicting change, come together and put the AAP into power.”

Will ensure women empowerment, give free electricity, Rs 1,000 per month to women & prevent fee hikes in private schools: Arvind Kejriwal

He added, “I have criss-crossed through the length and breadth of Gujarat. The whole of Gujarat is plagued by inflation and unemployment. In most of the families, the male goes out and earns money for the house. He then hands over the money for household expenses to the women of the house. In 15 days all the money runs out in expenses. It gets difficult to manage the household. This is why we have formulated three guarantees keeping women in the focus. We will give you free electricity. We will give women Rs 1,000 every month. If there are three women in the house it totals to 3,000 per month. We will not let any private schools hike their fees for the next five years. We did this in Delhi too. No private school has been allowed to hike fees for the last seven years.”

BJP won’t bring employment, it is time for change, press the Jhaadu button and embark on the AAP revolution: Arvind Kejriwal

He continued, “I see crowds of young men roaming aimlessly in Gujarat. They are all victims of paper leaks. These BJP people, their leaders don’t care for you. They are all equal culprits in the sale of leaked papers. Once we come to power we will not let a single paper get leaked and complete all government recruitments within one year. We will arrange employment for every youth. And till the time one remains unemployed they will get an allowance from the government. Today the BJP has no plan for Gujarat. When you ask the BJP what they did in the last 27 years, they start hurling abuses at me. Will abusing Kejriwal bring employment? Will abusing Kejriwal feed hungry stomachs? The society will tread ahead only when the youth starts earning for themselves. BJP won’t bring employment, it is time for change, press the Jhaadu button and embark on the AAP revolution.”

Kejriwal Model engine has come to the market; Gujarat does not need a double engine anymore: Bhagwant Mann

Punjab CM Sardar Bhagwant Mann said, “Wherever we went in Gujarat, our convoy kept on getting bigger day by day. A miracle will happen in Gujarat on December 8 and the Aam Aadmi Party government will be formed. For the last 27 years, the leaders used to win and the people of Gujarat used to lose, but on December 8, the people of Gujarat will win and all these big leaders will lose. We will build government schools. Electricity will be free from March 1. Government hospitals will be built and not a single paper will be allowed to leak. Only those youths who will come in merit, will get jobs. We don’t do jumlabaazi. We have proven our merit in Delhi and Punjab. I have given government jobs to 20,557 youths in Punjab in the last 8 months. Shri Arvind Kejriwal has given employment to 12 lakh youths in Delhi in the last 6 years. We do not sell fake promises like 15 lakh rupees will come in your account magically. I don’t know at all when ‘achhe din’ will come, but I know for sure that on 8th December, an honest government with Shri Arvind Kejriwal is going to come in Gujarat. They talk of a double engine government. Gujarat needs a new engine, not a double engine. The Kejriwal Model engine has come to the market. It is electric, it runs fast.”

Only one slogan is heard in Gujarat now – “Kejriwal Aave Chhe – Badlaav Laave Chhe: Raghav Chadha

AAP Rajya Sabha MP Shri Raghav Chadha said, “Wherever the Aam Aadmi Party is going in the whole of Gujarat, only one slogan is heard that is “Kejriwal Aave Chhe – Badlaav Laave Chhe”. Come vote for change this time. In Gujarat too, like Delhi and Punjab all families will get free electricity, everyone will get world class education, good treatment. Magnificent hospitals and Mohalla clinics will be built in Gujarat. The AAP Government of Gujarat will provide financial assistance of one thousand each to all women every month. We will give employment to all the youth of Gujarat and till there is no employment, they will get an unemployment allowance of Rs 3,000 each. Uproot the 27 year old arrogant and corrupt BJP government and form the Aam Aadmi Party government. I want to tell the youth of Gujarat that ever since you regained your senses, you have seen the government of only one party. There has only been one party government for 27 years. If you wear the same colour shirt for 27 years, then a person gets bored with that shirt too. Vote for the Aam Aadmi Party this time and form the Aam Aadmi Party government in Gujarat with a huge majority like Delhi-Punjab.”

I hope that we will be able to serve you and be of some use to you: Harbhajan Singh

At the same time, AAP Rajya Sabha MP Sardar Harbhajan Singh said, “What does Gujarat need? Gujarat needs “Parivartan”. The love you have given me while playing, I would like to get the same love again. Show us the same kind of love in the elections now. I hope that we will be able to serve you and be of some use to you.”

PRESS RELEASE IN HINDI

गुजरात की जनता से अपील, सभी लोग आम आदमी पार्टी को वोट दें, “आप” की सरकार बनाने से हर परिवार को हर महीने होगा 30 हजार रुपए का फायदा- अरविंद केजरीवाल

भाजपा को वोट देने से कोई फायदा नहीं, भाजपा को वोट देने से आपको सिर्फ गुंडागर्दी और गाली-गलौज मिलेगी- अरविंद केजरीवाल

-हम आपकी बिजली मुफ्त करेंगे, महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार देंगे, प्राइवेट स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने देंगे, एक साल में सारी सरकारी भर्तियां करा देंगे और बेरोजगारी भत्ता देंगे – अरविंद केजरीवाल

बीजेपी वालों के पास महंगाई और बेरोजगारी दूर करने का कोई प्लान नहीं है, उनसे पूछो कि 27 साल में क्या किया? तो वे केवल केजरीवाल को गालियां देते हैं- अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल को गाली देने से पेट तो नहीं भरेगा, पेट तभी भरेगा जब हाथ में दो पैसे आएंगे और हाथ में तो पैसे सिर्फ केजरीवाल ही देगा- अरविंद केजरीवाल

अभी तक अपने पास कोई विकल्प नहीं था, भाजपा-कांग्रेस आपस में मिली हुई थी, इस बार ऊपर वाले ने विकल्प भेजा है, ऊपर वालों का यह इशारा समझिए- अरविंद केजरीवाल

यह चुनाव आपका भविष्य बदल सकता है, सारे लोग मिलकर इस बार अपने और अपने परिवार के अच्छे भविष्य के लिए झाड़ू का बटन दबाना – अरविंद केजरीवाल

गुजरात में 27 साल से नेता जीत जाते थे और जनता हार जाती थी, लेकिन 8 दिसंबर को गुजरात की जनता जीतेगी और बड़े-बड़े नेता हारेंगे- भगवंत मान

गुजरात को डबल इंजन की नहीं, नए इंजन की जरूरत है, बाजार में केजरीवाल मॉडल नया इंजन आ गया है, कोयले वाले इंजन पुराने हो गए हैं, इनको बदल दो- भगवंत मान

जैसा प्यार आपने मुझे खेल में दिया, वैसा ही प्यार आप मुझे अब दीजिए, जब मैं गुजरात में आया हूं- हरभजन सिंह

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा व हरभजन सिंह के साथ गुजरात के अहमदाबाद में किया ग्रैंड रोड शो

नई दिल्ली/गुजरात, 01 दिसंबर 2022

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा व हरभजन सिंह के साथ गुजरात के अहमदाबाद में ग्रैंड रोड शो किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार सभी लोग आम आदमी पार्टी को वोट दें। “आप” की सरकार बनाने से हर परिवार को हर महीने 30 हजार रुपए का फायदा होगा। भाजपा को वोट देने से कोई फायदा नहीं है, आपको सिर्फ गुंडागर्दी और गाली-गलौज मिलेगी। हम आपकी बिजली मुफ्त करेंगे, महिलाओं को एक-एक हजार देंगे, पांच साल तक प्राइवेट स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने देंगे, एक साल में सारी सरकारी भर्तियां करा देंगे और बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे। बीजेपी वालों के पास महंगाई और बेरोजगारी दूर करने का कोई प्लान नहीं है। उनसे पूछो कि 27 साल में क्या किया? तो वे केवल केजरीवाल को गालियां देते हैं। केजरीवाल को गाली देने से पेट तो नहीं भरेगा, पेट तभी भरेगा जब हाथ में दो पैसे आएंगे और हाथ में तो पैसे सिर्फ केजरीवाल ही देगा। उन्होंने कहा कि अभी तक अपने पास कोई विकल्प नहीं था। भाजपा-कांग्रेस आपस में मिली हुई थी, लेकिन इस बार ऊपर वाले ने विकल्प भेजा है। ऊपर वाले का यह इशारा समझिए। यह चुनाव आपका भविष्य बदल सकता है। सारे लोग मिलकर इस बार अपने और अपने परिवार के अच्छे भविष्य के लिए झाड़ू का बटन दबाना।

गुजरात से बीजेपी जा रही है और आम आदमी पार्टी आ रही है- अरविंद केजरीवाल

गुजरात के अहमदाबाद में आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ग्रैंड रोड शो कर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगा। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान, “आप” के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह भी मौजूद रहे। इस रोड शो में भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति भारी उत्साह था जो गुजरात में परिवर्तन का साफ संकेत दे रहा था। हाथों में आम आदमी पार्टी का झंडा और सिर पर टोपी पहने लोग झूम रहे थे। “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रोड शो को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अभी एयरपोर्ट पर उतरा। वहां एक आदमी मिला। मैंने उससे पूछा कि किसको वोट दोगे, तो उसने बोला कि झाड़ू को देंगे। मैंने उससे पूछा कि क्यों? तो उसने बोला कि भाजपा को वोट देने से कोई फायदा नहीं है। आम आदमी पार्टी को वोट देंगे, तो बिजली मुक्त हो जाएगी। मुझे एक महिला मिली। मैंने उससे पूछा कि किसको वोट देंगी तो उसने बोला कि मैं “आप” को दूंगी। मैंने पूछा क्यों? वो कहीं कि आप एक एक हजार रुपए महीना हर महिला को देंगे। मुझे एक और आदमी मिला। उसने भी बोला कि आम आदमी पार्टी को वोट देंगे। उसने बोला कि मैंने इंटरनेट पर पढ़ा था कि आपने दिल्ली में प्राइवेट स्कूल वालों को ठीक कर दिया है और उनको फीस नहीं बढ़ाने दी है। गुजरात में भी फीस मत बढ़ाने देना। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि आम आदमी पार्टी को वोट देना। आम आदमी पार्टी को वोट देने से हर महीने हर परिवार को 30 हजार रुपए का फायदा होगा। भाजपा को वोट देने से कोई फायदा नहीं होगा। भाजपा को वोट देने से सिर्फ गुंडागर्दी और गाली-गलौज मिलेगी। यह चुनाव आपका भविष्य बना सकता है, गुजरात का भविष्य बदल सकता है। अभी तक अपने पास कोई विकल्प नहीं था। यह दोनों पार्टियां आपस में मिली हुई थी। इस बार ऊपर वाले ने विकल्प भेजा है। ऊपर वाले ने झाड़ू चलाई है। ऊपर वाले का यह इशारा समझिए और सारे लोग मिलकर इस बार अपने और अपने परिवार के अच्छे भविष्य के लिए झाड़ू का बटन दबाना। उन्होंने पंजाब में लोगों के आ रहे बिजली के जीरो बिल की कॉपी दिखाते हुए कहा कि पंजाब में लोगों के बिजली के बिल जीरो आ रहे हैं। यह हमारी पक्की गारंटी है कि एक मार्च के बाद गुजरात में भी आपका जीरो बिजली का बिल आएगा। जिसको बिजली का बिल जीरो चाहिए, वो लोग झाड़ू का बटन दबा देना। अब सारे सर्वे में भी आ रहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। बीजेपी जा रही है और आम आदमी पार्टी आ रही है।

हम एक भी पेपर लीक नहीं होने देंगे और सारी सरकारी भर्तियां एक साल के अंदर पूरी कर देंगे- अरविंद केजरीवाल

“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह चुनाव अपने लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अभी हम 27 साल से रोते रहे। अपने पास कोई विकल्प नहीं था। मैं गुजरात में बहुत घुमा हूं। गुजरात की पूरी जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। महंगाई सबसे ज्यादा महिलाओं को बर्दाश्त करनी पड़ती है। आदमी हर महीने तनख्वाह लाकर पत्नी के हाथ में रख देता है और 15 दिन में पैसे खत्म हो जाते हैं। फिर समझ नहीं आता है कि घर का खर्चा कैसे चलाएं? सभी महिलाओं को मैं तीन गारंटी देता हूं। पहली, आपके घर की बिजली मुक्त कर दूंगा और आपको बिजली का बिल नहीं देने होंगे। इससे दो तीन हजार रुपए महीना बच जाएंगे। दूसरी, हर महिला को हर महीने एक एक हजार रुपए उसके अकाउंट में डलवाएंगे। अगर घर में दो या तीन महिलाएं हैं, तो तीनों को अलग-अलग एक एक हजार रुपए मिलेंगे। तीसरी, आपके बच्चे जिस स्कूल में पढ़ते हैं, वो स्कूल वाले मनमाने तरीके से फीस बढ़ा देते हैं। मैं गारंटी देता हूं कि हमारी सरकार बनेगी तो पांच साल किसी प्राइवेट स्कूल वाले को जिस नहीं बढ़ाने दूंगा। दिल्ली में मैंने पिछले 7 साल से फीस नहीं बढ़ाने दी। प्राइवेट स्कूल वालों की गुंडागर्दी बंद कर दी। गुजरात में भी इनकी गुंडागर्दी बंद कर देंगे। हमारे युवा जब भी पेपर देने जाते हैं तो पेपर लीक हो जाता है। बीजेपी वाले और इनके मंत्री सारे पेपर बेचने में शामिल हैं। हमारी सरकार बनेगी, तो हम एक भी पेपर लीक नहीं होने देंगे और सारी सरकारी भर्तियां एक साल के अंदर पूरी करा देंगे। इसके अलावा, युवाओं के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे। जब तक रोजगार का इंतजार नहीं होता, तब तक हर बेरोजगार युवा को हर महीने तीन हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। बीजेपी वालों के पास महंगाई और बेरोजगारी दूर करने का कोई प्लान नहीं है। उनसे पूछो कि 27 साल में क्या किया? तो वे केवल केजरीवाल को गालियां देते हैं। केजरीवाल को गाली देने से पेट तो नहीं भरता। पेट तभी भरेगा जब हाथ में दो पैसे आएंगे और हाथ में तो पैसे सिर्फ केजरीवाल ही देगा। बीजेपी वाले तो नहीं देने वाले हैं। यह परिवर्तन का समय है। ऊपर वाले ने आम आदमी पार्टी भेजी है। सभी लोग मिलकर इस बार झाड़ू का बटन दबाओ।

आठ दिसंबर को गुजरात में चमत्कार होगा और आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी- भगवंत मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम गुजरात में जहां भी गए, वही हमारा काफिला बढ़ता ही गया। 8 दिसंबर को गुजरात में चमत्कार होगा और आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। पिछले 27 साल से नेता जीत जाते थे और गुजरात की जनता हार जाती थी, लेकिन 8 दिसंबर को गुजरात की जनता जीतेगी और बड़े-बड़े नेता हारेंगे। यह लोग सब कुछ खा गए। लेकिन हम सरकारी स्कूल बनाएंगे। एक मार्च से बिजली फ्री हो जाएगी। सरकारी अस्पताल बनाएंगे और एक भी पेपर लीक नहीं होने देंगे। जो युवा मेरिट में आएंगे, उन्हीं को नौकरी मिलेगी। हम लोग हवा में बात नहीं करते हैं। हम दिल्ली और पंजाब में करके आए हैं। मैंने पिछले 8 महीने में पंजाब में 20557 युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। अरविंद केजरीवाल जी ने पिछले 6 साल में दिल्ली में 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया है। हम जुमले नहीं सुनाते हैं कि आपके खाते में 15 लाख रुपए आ जाएंगे। मुझे बिल्कुल भी नहीं पता कि अच्छे दिन कब आएंगे, लेकिन मुझे यह पक्का पता है कि 8 दिसंबर को गुजरात में अरविंद केजरीवाल जी वाली ईमानदार सरकार आने वाली है। ये डबल इंजन की सरकार बोलते हैं। गुजरात को डबल इंजन की नहीं, नए इंजन की जरूरत है। बाजार में केजरीवाल मॉडल नया इंजन आ गया है। इलेक्ट्रिक से फर्राटेदार चलता है। ईमानदारी का इंजन है। इस इंजन की स्पीड भी अच्छी है। कोयले वाले इंजन पुराने हो गए हैं। इनको बदल दो।

इस बार सभी लोग 27 साल पुरानी अहंकारी और भ्रष्ट भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाना- राघव चड्ढा

वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे गुजरात में जहां जहां जा रही है, वहां बस एक ही नारा सुनाई देता है कि केजरीवाल आ रहे हैं- परिवर्तन ला रहे हैं। सभी लोग इस बार परिवर्तन के लिए वोट देना। गुजरात में भी दिल्ली और पंजाब की तरह सभी परिवारों को मुफ्त बिजली मिलेगी, सबको विश्वस्तरीय शिक्षा, बढ़िया इलाज मिलेगा। गुजरात में शानदार अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे। गुजरात की केजरीवाल सरकार सभी महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार की आर्थिक मदद देगी। गुजरात के सभी युवाओं को रोजगार देगी और जब तक रोजगार नहीं, तब तक तीन-तीन हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। इस बार सभी लोग मिलकर 27 साल पुरानी अहंकारी और भ्रष्ट भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाना। गुजरात के युवाओं से कहना चाहता हूं कि आपने जब से होश संभाला है, तब से एक ही पार्टी की सरकार देखी है। 27 साल से एक ही पार्टी की सरकार है। अगर 27 साल से एक ही रंग की शर्ट पहनो तो उस शर्ट से भी इंसान बोर हो जाता है। सभी लोग इस बार परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी को वोट देना और दिल्ली-पंजाब की तरह गुजरात में भी प्रचंड बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनाना।

मैं उम्मीद करता हूं कि हम आपकी सेवा के काबिल बनें और आपके किसी काम आ सकें- हरभजन सिंह

वहीं, रोड शो को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह ने कहा कि गुजरात केम छो? गुजरात को क्या चाहिए? गुजरात को ”परिर्वतन’ चाहिए। आपने मुझे खेलने के दौरान जो प्यार दिया है, मैं चाहूंगा कि वैसा ही प्यार मुझे दोबारा भी मिले। मैं उम्मीद करता हूं कि हम आपकी सेवा के काबिल बने और आपके किसी काम आ सकें।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia