
सोमवार को दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ़ से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उन स्कूलों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने अपने विद्यालय परिसर में साफ़-सफ़ाई को लेकर विशेष ध्यान दिया। दिल्ली सरकार इस आयोजन में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरक़त की।
.@Minister_Edu @msisodia Chief Guest at Swachh Vidyalaya Puraskar – organized by AAP's Delhi Govt.
Cleanliness being incentivized by AAP pic.twitter.com/D5jhyUdAEm
— Delhi Education (@education_delhi) September 11, 2017
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में स्कूल प्रशासन साफ़-सफ़ाई को लेकर सजग रहता है और सभी स्कूलों में सफ़ाई को लेकर एक प्रतिस्पर्धा रहती है। जिन स्कूल ने इस प्रतिस्पर्धा में बेतर प्रदर्शन किया उन्हें सरकार की तरफ़ से पुरस्कृत किया गया।